हिंदी शायरी (Shayari in hindi) एक ऐसी विधा हैं जो चंद शब्दों में अथाह ज्ञान को अपने में समेट लेती हैं . काव्य के रूप में कही बाते दिल और दिमाग के उस हिस्से में जाकर बैठ जाती हैं जहाँ सीधे शब्द नहीं पहुँचते . भारत देश कई कलाओं को अपने में लिए हुए हैं जिसमे काव्य एक ऐसी कला हैं जो कवी की भावनाओं को ताल के रूप में बयाँ करती हैं .
भारत में कई संस्कृति का मेल हैं और सभी संस्कृति की कलायें हमारे देश में समाहित हैं . शायरी मुग़ल संस्कृति की देन हैं जिसे भारत में बहुत अधिक सराहना मिली हैं . यह कविता का ही एक रूप हैं लेकिन इसे पढ़ने का अंदाजा बहुत ही मन को लुभाने वाला हैं . प्राचीन समय में इसमें उर्दू के शब्दों का जो समावेश होता हैं वो हमें भाषा में छिपी गहराई को बताता हैं . वो इतना भाव विभोर होता हैं कि श्रोता उसमें खोता ही चला जाता हैं . काव्य हमारी संस्कृति की देन हैं इसमें प्राचीन सभ्यता की झलक दिखाई देती हैं . काव्य के कई रूप हैं जैसे प्यार, नफ़रत, बेवफाई, उदासी, हँसी, व्यंग और बधाई आदि .
शायरी के माध्यम से किसी भी त्यौहार या दिवस की बधाई देना बहुत ही सुन्दर लगता हैं . इससे आपकी भावनाओ का श्रृंगार होता हैं . हिंदी कविता (Hindi Kavita) का संगृह हमने अपने हिंदी पाठको एवम श्रोताओं के लिए किया हैं . हमारी साईट पर आपको कई हिंदी रचनायें मिलेंगी जिनके जरिये, आप अपने भाव अपने किसी खास को शायरना अंदाज में भेज सकते हैं . यकीन मानियें काव्य के जरिये कही बाते दिल और दिमाग में नयी स्फूर्ति और उर्जा का संचार करती हैं . प्यार का इज़हार करने के लिए काव्य को हमेशा ही सबसे अच्छा ज़रिया माना गया हैं लेकिन सभी के लिए इन्हें लिख पाना आसान नहीं , इसलिए हम आपसे प्यार भरी शेरो शायरी शेयर कर रहे हैं जिनसे आप अपने दिल की बात आसानी से अपने प्यार से कह सकते हैं .
प्यार का इज़हार ही क्यूँ आप अपने टूटे दिल का अहसास भी चंद पंक्तियों में बयाँ कर सकते हैं . अपना गुस्सा, अपनी नफरत हर वो अहसास जो भावनाओं से जुड़ा हैं उसे शायरी में बयां किया जा सकता हैं . बस जरुरत हैं एक साफ़ दिल की क्यूंकि कला वही बसती हैं जहाँ दिल साफ़ होता हैं . कलाकार कभी मतलबी नहीं होता . और जो काव्य का रचियता हैं वो तो दिल का बहुत ही कमज़ोर होता हैं . वो कभी किसी का दुःख देख नहीं सकता और जब ऐसे दिल वाला शब्दों को काव्य में पिरोता हैं तो भावना सभी के दिल को छू जाती हैं .
शायर एवम कवियों से कई हिंदी रचनाये पाठको के लिए लिखी हैं . अगर आपको अच्छी लगे तो कमेंट जरुर करे . अगर आप इन्हें शेयर करते हैं तो उन्हें प्रोत्साहन मिलगे . ऐसी कई कविताओं का समावेश हमने यहाँ किया हैं और निरंतर इस दिशा में कार्यरत हैं .
शायरी कविता संकलन
- त्यौहारों पर शायरी
- भावपूर्ण शायरी Emotional Shayari
- भावनात्मक कविता संकलन Emotional Poem Kavita
- रिश्तो पर शायरी
1 | दोस्ती मित्रता / Dosti Mitrata/ Friendship |
2 | नारी/ Nari |
3 | गुरु/ Guru |
4 | सास के बदलते रूप/ Saas Ke badlte Roop |
5 | नेताजी/ Netaji |
6 | माँ / Maa |
7 | ममता / Mamata |
8 | भाई / Bhai |
- दिवस पर शायरी कविता Diwas Shayari Kavita
- सामाजिक तथ्यों पर शायरी Social Issues Shayari Kavita
- मौसम पर शायरी कविता
- महापुरुष पर कविता
- शादी स्पेशल
यह कलेक्शन आपको कैसा लगा ? कमेंट जरुर करें , साथ ही यह पेज अपने दोस्तों से शेयर करे . धन्यवाद