दोपहर की शायरी हिंदी शायरी Good afternoon Dopahar hindi shayari

Good afternoon Dopahar hindi shayari दोपहर की शायरी हिंदी शायरी एवम जोक्स लिखे गए हैं जिनके जरिये आप अपनों को संदेशा भेज हंसा सकते हैं अपनी याद दिला सकते हैं कई तरह की हिंदी शायरी हैं हमारी इस साईट पर जिसके लिए आप इस Hindi Shayari पर क्लिक करें

दिन के हर पल अपनों को अपने आप के होने का आभास कराने में सबसे ज्यादा संदेश ही काम आते हैं इसलिए हम आपके लिए लेटेस्ट शायरी का कलेक्शन लाये हैं |

Good afternoon Dopahar hindi shayari

Good afternoon Dopahar hindi shayari

गुड आफ्टर नून दोपहर की हिंदी शायरी

  • चिलचिलाती धुप में क्या मोहब्बत का पैगाम भेजे
    गुलाब के रूप में ये पसीने से महकती हवायें भेजे

गुड आफ्टर नून

*****************************************

  • ये दोपहर का आलम भी अजीब हैं
    तन में भरी सुस्ती भी क्या चीज हैं
    एक तरफ काम का बोझ सताता हैं
    दूसरी तरफ मूँछो वाला खडूस बॉस याद आता हैं

*****************************************

  • AC कूलर का मजा तो गाँव की गर्मी में हैं
    लेकिन कमबख्त यहाँ बिजली ही नही
    दोपहर एक युग सी लगती हैं
    गरम हवाओं में ये जिन्दगी ना कटती हैं

*****************************************

  • चाहे दिन हो या रात
    या दोपहर की बात
    हम याद करते हैं तुम्हे हर पल
    तुम मुस्काते रहो बनकर सुंदर फूल

***********************

  • सूरज चाचा चढ़ पड़े हैं
    धधक धधक हमें तड़पा रहे हैं
    दोपहर की ये बैला बहुत सताती हैं
    मुझे तो हर पल तकिये की याद दिलाती हैं

*************************

  • गुड आफ्टर नून कह रहे हैं
    इसलिए ही पैगाम दे रहे हैं
    क्यूँ रूठती हो हमसे ऐसे
    वैसे ही इस गर्मी में हम जल रहे हैं

*************************

  • चिंता फिकर छोड़ो
    अपनों से नाता जोड़ो
    कब काम आयेगा यह व्हाट्स एप
    उठाओं और गुड आफ्टर नून बोलो

*************************

  • क्या समझ रखा हैं हमें
    कोई आशिक आवारा
    हमारी शायरी पर मत जाना
    यह केवल काम हैं हमारा

*************************

  • दिन के हर पहर याद आते हो तुम
    शुक्र हैं शायर की शायरी हैं इंटरनेट पर
    वरना हमारे लब्ज तुम समझ ना पाते
    और हम यूँही तन्हा मजनू रह जाते

*************************

  • आज गुस्सा चढ़ा हुआ हैं नाक पर
    किसे बनाये शिकार समझ नहीं पाते
    लेकिन धन्यवाद हैं इंटरनेट का यारों
    आजकल फालतू फालतू जोक्स हर पल हैं आते

*************************

  • ना जाने कहा गये वो दिन
    जब सब हमें शायर कहते थे
    अब जब भी कोई लाइन सुनाते महफिल में
    लोग हमसे इंटरनेट URL माँगने आ जाते हैं

*************************

  • हमें पता हैं हम तुम्हारी यादों में कैद हैं
    तभी तो हर पल हमारे दिल में चैन हैं
    फिर भी भेजते हैं संदेशा इस ओर से
    मिलते ही रिप्लाई करना
    वरना हिचकी आयेगी जोर से

 🙂  Good After Noon

*************************

समय की व्यस्तता के कारण अपनों से दूर होना सही नहीं हैं | हमेशा अपनों को याद करते रहना चाहिए | भले मिल ना पाओ लेकिन इस मोबाइल,सोशल वेबसाइट, फेसबुक (Facebook), व्हाट्स एप (Whatsapp)और ट्विटर के जरिये अपनों को संदेशा जरुर भेजना इससे आपसी प्रेम बढ़ता हैं और जाने अनजाने हुआ मन मुटाव भी दूर हो जाता हैं | इससे जीवन में एक पल ही सही लेकिन किसी को आपके कारण हँसी जरुर आती हैं |इसलिए अपनों को मेसेज और व्हाट्स एप जरुर करें |

अन्य पढ़े :

  1. गुड मॉर्निंग सुप्रभात शायरी
  2. गुड नाईट शुभ रात्रि शायरी
  3. गुड इवनिंग शाम की शायरी
Karnika
कर्णिका दीपावली की एडिटर हैं इनकी रूचि हिंदी भाषा में हैं| यह दीपावली के लिए बहुत से विषयों पर लिखती हैं | यह दीपावली की SEO एक्सपर्ट हैं,इनके प्रयासों के कारण दीपावली एक सफल हिंदी वेबसाइट बनी हैं

More on Deepawali

Similar articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here