Gharelu nuskhe (home remedies) upay in hindi घरेलु नुस्खे हमेशा काम आते है, पहले की दादी नानी ये नुस्खे हमें बताती थी, जिससे लोग घर पर ही किसी बीमारी या स्वास्थ्य संबधी परेशानी का समाधान निकाल लेते थे| अब की आपा धापी वाली ज़िन्दगी में पहले के ज़माने के लोगों की बातों पर ध्यान ही नहीं दिया जाता है, या अगर हम ध्यान भी देना चाहें लेकिन हमें कोई सही बताने वाला नहीं होता| हम आपको यहाँ वो सारे घरेलु नुस्खे बताएँगे, जो आप आसानी से घर पर उपयोग कर सकते है| ये नुस्खे से छोटी मोटी बीमारी जैसे सर्दी खासी, बुखार, पिम्पल, हाथ पैर में जलन, गले की परेशानी, दांत दर्द, आँखों में जलन और भी बहुत सी परेशानी का हल कम खर्च में आसानी से दैनिक जीवन में मिल जायेगा| घरेलु नुस्खों के कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं होते है, ये अगर आपके शरीर में कोई फायदा नहीं दे रहे हो तो भी कोई नुकसान नहीं देंगें| बच्चों से लेकर बड़ो तक कि सब किसी की परेशानी का हल हमारे घर में ही मौजूद होता है|
उपयोगी लाभकारी घरेलु नुस्खे और उपाय
Gharelu nuskhe home remedies in hindi
कुछ घरेलु नुस्खे हमारे पास भी है, जिसे आप घर पर आसानी से उपयोग कर सकते है, नीचे दिए गए नुस्खे अपनी परेशानी के हिसाब से चुने –
टिप – ये घरेलु नुस्खे का उपयोग आप अपनी बीमारी व शरीर की क्षमता के अनुसार करें| अगर इसका उपयोग करके आपको किसी तरह की एलर्जी या कोई परेशानी होती है तो इसके लिए हमारी वेबसाइट deepawali.co.in जिम्मेदार नहीं होगी|