लेटेस्ट गुड नाईट (शुभ रात्रि) हिंदी शायरी

Latest Good Night SMS Shayari In Hindi लेटेस्ट गुड नाईट शायरी के साथ अपने खास को दे शुभरात्रि संदेश

आज के मोबाइल फोन में दौर में SMS का जमाना आ गया हैं संदेशा टेक्स्ट मेसेज में हो या फेस बुक या व्हाट्स एप पर देख कर अपनों की याद आ ही जाती हैं इसलिए अपने खास को शायरना अंदाज में याद करे आपके लिए लेटेस्ट गुड नाईट शायरी लिखी गई है

लेटेस्ट गुड माँर्निंग शायरी के लिए क्लिक करे 

Latest Good Night SMS Shayari In Hindi

लेटेस्ट गुड नाईट (शुभ रात्रि) हिंदी शायरी (Latest Good Night SMS Shayari For Love In Hindi)

Latest Good Night SMS Shayari For Close Friends 1

दिल की गहराइयों से संदेश भेजा हैं
इसे मुस्कान के साथ कुबूल फरमाईयें  
रात का हर तारा इंतजार कर रहा हैं
उन्हें रात्रि का तौहफा देते जाइए

शुभ रात्रि

Latest Good Night SMS Shayari For Close Friends 2

नन्हे फ़रिश्ते सो गये
काली घटायें छा गई
सुकून से आये निंदियाँ तुझे
मीठे स्वप्नों की दुनियाँ सजे

Good Night

Latest Good Night SMS Shayari For Girl Friend 3

तेरे साथ का हैं मुझे इंतजार
कभी तो सजेगी हमारी भी रात
लेकर आऊंगा मैं तारो की बारात
खुशियों से भरा होगा रात का हर एक साज़

Good Night

Latest Good Night SMS Shayari For Boy Friend 4

सुबह से लेकर रात तक तेरे इंतजार में बैठे हैं

चाँद तारों से हाल-ए-दिल कह रहे हैं
दरख्वास करते हैं तुझसे हम
सपने में ही सही झलक दिखा जा सनम

 Good Night

Latest Good Night SMS Shayari For Brother 5

चाँद आसमां में छा गया
पंछी घोसले में सो गया
आप भी सो जाइए भाई साहब
अब तो भाभी का सन्देशा भी आ गया

Good Night

Latest Good Night SMS Shayari For Friends 6

दिन की भागदौड़ ख़त्म हुई
अब रात की चंचलता की हैं शुरुवात
सो जाइए हैं फटाफट जनाब
आज नहीं से शनिवार की रात

Good Night

Latest Good Night SMS Shayari For all 7

ख्वाबों का मंज़र देहलीज़ पर खड़ा हैं
पलकों के बंद होने का इंतज़ार कर रहा हैं
भीनी सी नींद के नशे में
यादों का संगीत लोरी गाकर सुला रहा हैं

शुभ रात्रि

Latest Good Night SMS Shayari For All 8

हर पल कैद कर इन आँखों में
रात की ख़ामोशी का इंतज़ार था हमें
जैसे ही जाये ये दिन का उजाला
रात की गहराई में इस सुकूं का इंतज़ार था हमें

शुभरात्रि

Latest Good Night SMS Shayari For Girl Friend 9

पक्षी घोसलों में सो चुके हैं 
काले बादलों में चाँद तारे छा गये हैं
तू आँखे बंद कर हम लौरी गा रहे हैं
तेरे मीठे स्वप्नों में हम वापस आ रहे हैं
कह दे अब थकान को अलविदा 
तेरे लिए मलमल की चादर भिजवा रहे हैं

Good Night

Latest Funny Good Night SMS Shayari 10

रात की अन्धेयारी गहरा रही हैं
अब तक तेरे फोन की बत्ती टीमटिमा रही हैं
अब तो सो जाइए जनाब
मम्मी इसी ओर आ रही हैं |

Good Night

Latest Good Night SMS Shayari 11

माँ की गोद याद आती हैं
वो सुरीली लोरी याद आती हैं
चैन की वो नींद कहीं खो गई
अब बस थकान भरी नींद आती हैं
Good Night

Latest Good Night SMS Shayari 12

चंदा ओ चंदा,काहे दूर खड़ा हैं
तारो के साथ क्यूँ तू इठला रहा हैं
जरा आकर मेरी माँ की लोरी तो सुन
देख मेरा रोम रोम कैसे गुनगुना रहा हैं
तू भूल जायेगा अप्सराओं को भी
जब सर रखेगा माँ की गोद में कभी

शुभ रात्रि

Latest Good Night SMS Shayari 13

टिमटिम करते तारे
आँसमां में छा गये सारे
सब आये हैं मेरे यार के दीदार को
खड़े रहो कतार में शोर ना मचाओ
अपना संदेशा सिरहाने छोड़ जाओं

होम पेजयहाँ क्लिक करें

अन्य पढ़े :

Karnika
कर्णिका दीपावली की एडिटर हैं इनकी रूचि हिंदी भाषा में हैं| यह दीपावली के लिए बहुत से विषयों पर लिखती हैं | यह दीपावली की SEO एक्सपर्ट हैं,इनके प्रयासों के कारण दीपावली एक सफल हिंदी वेबसाइट बनी हैं

More on Deepawali

Similar articles