सॉरी माफ़ी हिंदी शायरी | Sorry Shayari In Hindi

Sorry Shayari Whatsapp In Hindi सॉरी माफ़ी पर शायरी आपके लिए लिखी गयी  हैं | सॉरी या माफ़ी मांगने में यह Sorry Shayari आपके बहुत काम आयेंगी | और इस तरह माफ़ी मांगने से रूठा हुआ ज्यादा देर तक रूठा नहीं रह पायेगा | आजमा कर जरुर देखिएगा प्यार में रूठना मनाना तो लगा ही रहता हैं कहते हैं यही रूठना मनाना तो प्यार को मजबूत करता हैं | अपने प्यार को Sorry कहने का अंदाज बदलिए और देखियें वो झट से मान जायेगा | 

Sorry Hindi Shayari , Whatsappp Status, SMS सॉरी माफ़ी पर हिंदी शायरी, व्हाट्स एप मेसेज 

Sorry Hindi Shayari

इस कदर हमसे रूठ ना जाइये

माना गलती हुई हैं हमसे

पर ऐसे खामोश ना हो जाइये

जो दोगे सजा होगी क़ुबूल हमें

बस एक बार मुस्कुरा जाइये

Sorry Hindi Shayari

——————————————————————-

Sorry Whatsapp SMS In Hindi

रूठ कर हमसे यूँ दूर जा बैठे हैं कहीं

उनकी यादें सता रही हैं हमें हर वक्त यहीं

कोई उनसे हमारी खता तो पूछ आइये

हम सर झुकाये इंतजार में बैठे हैं यही

Sorry Hindi Shayari Whatsapp

———————————————————————-

Sorry SMS In Hindi

वो गुस्से में दूर से ही निहारा करते हैं

क्या बात हैं जाने क्यूँ इतने खफ़ा लगते हैं

कोई खता हुई हमसे तो बख्श दीजिये

हम तो हर वक्त आप ही को याद किया करते हैं

Sorry Hindi Whatsapp status

———————-————————————————

Sorry Shayari In Hindi

दिल उदास हैं तेरे चले जाने से

हो सके तो मुसाफ़िर तू लौट आ

तेरे क़दमों में सर झुकाये खड़े हैं हम

तू बस एक बार सजा तो सुना जा

Sorry Hindi Shayari Whatsapp sms

—————————————————————————–

Sorry Hindi Shayari For Wife

माना भूल हो गई हैं हमसे

पर इस तरह रूठों ना मेरे सनम

एक बार नज़रे उठा कर देखों हमें

हम दौबारा ना करेंगे, ये खता, हैं कसम

sorry sms hindi

—————————————————————————–

Sorry Shayari For Friend

उसकी खुशियों के लिए लड़ें थे दुनियाँ से

आज वो ही हमसे खफ़ा बैठे हैं

क्या गुनाह हो गया हैं हमसे

हम सर झुकायें सजा पाने बैठे हैं

सॉरी शायरी

————————————————————————-

Sorry Hindi SMS For Girl Friends

चाँद तो हमसे दूर हैं

हम तो तेरे नूर पर फ़िदा हैं

ना जाने तू रूठा क्यूँ हैं हमसे

फिर भी सजा पाने खड़े हैं कबसे

sorry sms hindi

—————————————————————————-

Sorry Hindi Shayari

संध्या की बैचेनी हैं तू

तेरी यादें इस कदर सताती हैं

दौड़ कर चले आते जहाँ हैं तू

काश हम पता जान पाते

Sorry Hindi Shayari

——————————————————————————-

Sorry Hindi Shayari For Boyfriends

शब्दों का जाल कुछ गलत बुन लिया

पर मेरे दिल में वैसी बात ना थी

शर्मिंदा हूँ खुद अपने अल्फाजों के लिए

क्यूंकि खुद से ऐसी उम्मीद ना थी

Sorry Hindi Shayari For Boyfriends

—————————————————————————-

Sorry Hindi SMS For Boyfriends

दिन चढ़ा, दिन ढला

पर मेरा दिल उदास ही था

मुझसे कोई बहुत नाराज हैं

इसलिए आज हर पंछी उदास था

Sorry Hindi SMS For Boyfriends

——————————————————————————-

Sorry Shayari Whatsapp In Hindi सॉरी माफ़ी पर शायरी आपके लिए लिखी गयी हैं अगर आप कुछ हमसे शेयर करना चाहते हैं तो हमे लिखे |

होम पेजयहाँ क्लिक करें

अन्य पढ़े :

Karnika
कर्णिका दीपावली की एडिटर हैं इनकी रूचि हिंदी भाषा में हैं| यह दीपावली के लिए बहुत से विषयों पर लिखती हैं | यह दीपावली की SEO एक्सपर्ट हैं,इनके प्रयासों के कारण दीपावली एक सफल हिंदी वेबसाइट बनी हैं

More on Deepawali

Similar articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here