रंग पंचमी 2024 हिंदी मेसेज शुभकामनाये शायरी (Rang Panchami 2024 SMS, Shayari In Hindi)
रंग पंचमी का त्यौहार होली त्यौहार के पांचवे दिन मनाया जाता हैं, इस दिन रंग, गुलाल और पानी से होली खेलते हैं. रंगों का यह त्यौहार खासतौर पर उत्तर एवम मध्य भारत में खेला जाता हैं. यहाँ की संस्कृति में इन त्यौहारों की छवि दिखाई देती हैं. उत्तरभारत में रंगों की धूम फुलेरादुज से ही शुरू हो जाती हैं, जो कि रंगपंचमी तक चलती हैं. रंगों के इस त्यौहार को भी बुराई पर जीत के रूप में देखा जाता हैं और उत्साह से मनाया जाता हैं. यह जगह होली और रंगपंचमी अनूठे अंदाज में मनाई जाती हैं, जैसे लट्ठ मार होली. वैसे ही मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में होली से ज्यादा रंगपंचमी का महत्त्व हैं. यहाँ यह माना जाता हैं, कि होली के दिन लोग एक दुसरे से मिलते और गुलाल लगाकर बधाई देते हैं, लेकिन असल होली की धूम रंगपंचमी के दिन होती हैं, जब लोग पानी के रंगो से एक दुसरे के साथ इस त्यौहार को मनाते हैं.
रंगपंचमी 2024 में कब मनाई जाएगी (Rang Panchami 2024 Date)
यह फाल्गुन कृष्ण पक्ष की पंचमी को मनाया जाता हैं, जिसे लोग होली के पांच दिनों के बाद मनाते हैं. इसे रंगपंचमी कहा जाता हैं. रंगपंचमी देश के कुछ हिस्सों में ही मनाई जाती हैं.यह अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार फरवरी-मार्च में आती हैं. इन दिनों से मौसम में गर्मी का आलम छाने लगता हैं.
इस वर्ष 2024 में रंगपंचमी 30 मार्च को मनाया जायेगा.
रंग पंचमी की शुभकामनाये शायरी (Rang Panchami SMS Shayari In Hindi)
रंगो की बौछार से चेहरे पर मुस्कान आ जाती हैं
रंगो की खूबियाँ हाल-ए-दिल बयाँ कर जाती हैं
ये रंगो के त्यौहार ही तो यादों का हिस्सा हैं
जो हर साल बीते लम्हों को जवां कर जाते हैं
_________________________________________
रंग भरा पैगाम भेजा हैं तुम्हे,
इसे महज़ गुलाल ना समझना.
ये रंग खुशियों को बयाँ करते हैं,
इन्हें दिल की गहराईयों से कुबूल करना.
_________________________________________
रंग पंचमी जैसे इन्द्रधनुष का प्यार,
चारो तरफ है रंगों की बौछर.
शुभकामनाये हैं तुम्हे हमारी,
लो झेलो मेरी रंग भरी पिचकारी.
_________________________________________
कोई ने मारी पिचकारी,कोई ने लगाया गुलाल,
ये तो हैं रंगो का त्यौहार, हरा पीला या लाल
पर संदेश देता हैं बस खुशियों का
जम कर मनाओ त्यौहार रंगो का
_________________________________________
सत रंगी रंगों की लिए बरसात
है आई रंग पंचमी की सौगात
चलो चलाये मिलकर पिचकारी
न बच पाये कोई भी नर नारि
_________________________________________
गोकुल की गलियों में दौड़े किशन कन्हैया
गोपियाँ हैं पीछे आगे किशन कन्हैया
भर भर कर गुलाल मारे मोड़े कलाई
वृन्दावन में रंग उड़े कैसे गोपी किशन की याद ना आये
_________________________________________
भंग के नशे में झूमे सारी दुनियाँ
कौन मेरा कौन तेरा भूले सारी दुनियाँ
यही तो हैं मेरे देश की खूबियाँ
त्यौहारों के संग झूमे पूरी दुनियां
_________________________________________
रंगो से सजे सभी का द्वार
किशन कन्हैया बंसी बजाये
हो जगत उद्धार
शुभ हो रंगपंचमी का त्यौहार
_________________________________________
जीवन में हैं अनेक रंग
मिलते हैं जो हर तरंग
भर दे जो प्रेम के रंग
वही हैं त्यौहरो के सच्चे रंग
_________________________________________
रंगों के त्यौहार में नाच रहा हैं मन
आस लगाये राह तक रहा हैं मन
हे ईश्वर कर ऐसी रंगो की बौछार
खुशियाँ ही खुशियाँ हो आज मेरे द्वार
_________________________________________
अपनों के प्रेम में सराबोर हैं मन
सदा बना रहे यह प्रेम
बस यही हैं अभिनन्दन
हैप्पी रंगपंचमी
________________________________________
तरह- तरह के रंगों का मेला
चारों तरफ हैं शौर शराबा
घरों में महके पकवानों की खुशबू
मिलेंगे पुराने यार बस यही हैं आरज़ू
_________________________________________
इस बार रंगों का नया हैं रंग
साथ हैं मेरी नयी नवेली दुल्हन
मनायेंगे ऐसी होली
खुश हो जायेगी घरवाली
_________________________________________
चलो खेले ऐसे रंग
ना कर पाये कोई भेद
मिल जाए जब दिल से दिल
तब सजे ख़ुशियाँ हर एक दिन
_________________________________________
ना रंगों का रहा मुझे कोई जोश
न पकवानों का कोई शोक
मुझे बुलाता हैं बस अपनों का प्यार
जब मनाते थे होली मिलकर सभी यार
_________________________________________
रंग पंचमी के वो दिन याद आते मुझे
जब भाई सब सताते मुझे
अब वो बचपन की होली कभी ना सजे
बस अपनों की यादे मेरे कानों में बजे
_________________________________________
कैसा अनूठा हैं यह त्यौहार
पहने जिसमे फटे पुराने कपड़े यार
ना हो नहाने की कोई जल्दी
आलसियों के लिए हैं सबसे अच्छी होली
_________________________________________
आया हैं रंगों का त्यौहार
भर रखे हैं रंग बेशुमार
बस आजाये गली में यार
तो देखना नहीं छोड़ेंगे इस बार
_________________________________________
बस इतना ही कहा था
तेरे साथ होली खेलने को बेक़रार हूँ
कमबख्त वो इतना सेंटी हो गई
कि टेंकर में भर रंग, मुझे फव्वारे सा उड़ा गई
_________________________________________
किसी को रंग लगाने की ख़ुशी तो बस दो पल रहेगी
कभी दुश्मन को गले लगाओ,खिली हुई मुस्कान सदा साथ रहेगी……
_________________________________________
वो बचपन की होली याद बन गई
वो प्लास्टिक की पिचकारी कही गुम हो गई
अब तो यादों में ही हैं सारे अपने
त्यौहार मनाते हुए दीखते हैं सपने
_________________________________________
डर जाती थी मैं रंगों के गोले देख
छिप जाती थी मैं रंगों को खेलते देख
आज याद आती हैं मुझे मेरे अपनों की
जब सुनी रह जाती हैं मेरी होली
_________________________________________
रंगो का हैं अपना मिजाज
सुनाते हैं खुशियों का साज
त्यौहारों में हैं खास मेरी होली
दिल से दिल मिलाओ और बोलो मीठी बोली
_________________________________________
कान्हा खेले रंग हर एक आंगन
गोपियाँ नाचे मिले आनंद
ऐसी थी ब्रज की होली
प्यार से भरी लट्ठ मार होली
_________________________________________
हर होली तेरी याद आती हैं
गुलाल की बौछार में बस तू दिखती हैं
तुझे कैसे भिगौता था मैं
कैसे रहती हैं तू मेरे बगैर
_________________________________________
रंगों में हैं बस प्यार का संदेश
फैलाओं इसे हर देश परदेश
ना कोई हैं छोटा बड़ा
हम सब में बसा हैं देश रंगीला
होमपेज | यहाँ क्लिक करें |
FAQ
Ans : होली के बाद वाली पंचमी को रंग पंचमी होती है.
Ans : 30 मार्च को
Ans : देवताओं की होली होती है.
Ans : 29 मार्च को रात 22:10 से 30 मार्च को सुबह 22:05 तक
Ans : कृष्ण पंचमी
अन्य पढ़े :