बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ नारे (Beti bachao beti padhao (save girl) slogan in hindi)
आज देश के सामने विकट समस्या हैं लड़कियों का अनुपात लड़को की अपेक्षा कम होता जा रहा हैं | इस दिशा में काम करने हेतु गुजरात अवम मध्यप्रदेश सरकार से बेटी बचाओ अभियान चलाया था जिसके अनुकूल परिणाम सामने हैं इन दोनों राज्यों में 1000 लड़को की संख्या के साथ 880 लडकियाँ भी हैं | और अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसे देशव्यापी स्तर पर शुरू किया हैं इस योजना का नाम बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ किया गया हैं क्यूंकि केवल बेटी को जन्म देना ही पर्याप्त नहीं उसे इस दुनियां मैं जीने के लिए काबिल बनाना भी माता पिता का कर्तव्य हैं अगर बेटी पढ़ी लिखी होगी तो दो परिवार को संस्कारित बना सकेगी | बेटी केवल एक परिवार का दीपक नहीं होती वह दो परिवार का नाम रोशन करती हैं | बेटियों को कम आंकने वाले जरा अपनी माँ की तरफ देखो यह वही हैं जिसने तुम जैसो को जन्म देकर इतना बड़ा बनाया और आज तुम्ही उसके अस्तित्व को मिटाने चले हो| कन्या भ्रूण हत्या एक बड़ा घिनौना अपराध हैं यह करके मनुष्य आज और कल दोनों को अंधकारमाय बना रहा हैं |
Table of Contents
बेटी बचाओ बेटो पढाओं क्या है (Beti Bachao Beti Padhao in Hindi)
बेटी बचाओ बेटो पढाओं एक ऐसी योजना हैं जिसके जरिये देश के बेटियों की स्थिती मजबूत होगी | बेटा – बेटी के बीच का भेद मिटेगा |और मनुष्य जाति को आभास होगा कि एक बेटी में भी वही गुण हैं जो बेटे में हैं | फर्क परवरिश एवम दृष्टिकोण का हैं | अतः बेटी बचाओ बेटी पढाओं योजना का सहयोग करे और बेटी के अनुपात को बढायें |विस्तार से जाने बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ योजना
सुकन्या समृद्धी खाता योजना (Sukanya Samriddhi Yojana)
सुकन्या समृद्धी योजना, बेटी बचाओ बेटी पढाओं योजना के अंतर्गत शुरू की गई ऐसी योजना हैं जिसमे बेटियों के जीवन को सुधारने एवम भविष्य को सुरक्षति करने हेतु अहम् कदम लिये गये हैं |सुकन्या समृद्धी एक प्रकार का PPF Account हैं जिसमे टैक्स एवम इंटरेस्ट की विशेष सुविधायें दी गई हैं | सभी बाते विस्तार से पढ़े सुकन्या समृद्धी खाता योजना |
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ नारे (Beti Bachao Beti Padhao Slogan)
Beti Bachao, Beti Padhao Slogan 1
हर जंग में हार जाओगे
अगर बेटी को ना अपनाओगे
Beti Bachao, Beti Padhao Slogan 2
इंद्र धनुष से सजेंगे रंग
जब संग होगी बेटी की तरंग
save girl Slogan 3
ना देना सोना चाँदी, ना ही हीरे जवाहरात
शिक्षा हैं अनमोल बस देना यही जीवन सौगात
Beti Bachao, Beti Padhao Slogan 4
बेटी भार नहीं, है आधार
जीवन पर हैं उसका अधिकार
शिक्षा हैं उसका हथियार
बढ़ाओ कदम और करो विचार
Beti Bachao, Beti Padhao Slogan 5
कपड़े नहीं हैं नये दौर की पहचान
बेटी को अपनाओ और बदलो अपने विचार
Beti Bachao, Beti Padhao Slogan 6
जब माँ हैं प्यारी,बहन दुलारी
और बीवी हैं पटरानी
तो क्यूं करते हो बेटी से मक्कारी
जीवन हैं बेटी का अधिकार
शिक्षा हैं उसका आधार
बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ
अपनी सोच को आगे बढ़ाओ
Beti Bachao, Beti Padhao Slogan 7
नए दौर को अपनाओ
अपनी सोच पर पंख लगाओ
बेटी हैं खुशियों की चाबी
नहीं हैं किसी की बर्बादी
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ
उच्च विचार में कदम बढ़ाओ
save girl Slogan 8
कैसा हैं यह अजब बर्ताव
बेटा बेटी के बीच भेदभाव
पालन पोषण से पनपते हैं विचार
बेटी भी बन सकती हैं बुढ़ापे का आधार
Beti Bachao, Beti Padhao Slogan 9
बेटी बचाओ और जीवन सजाओ
बेटी पढ़ाओ और ख़ुशहाली बढ़ाओ
Beti Bachao, Beti Padhao Slogan 10
बेटी बिना नहीं सजता घरौंदा
बेटी ही हैं संस्कारों का परिंदा
अगर दोगे खुला आसमान
तो बेटी भी बढ़ायेगी परिवार का नाम
बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ सभी देशवासियों की जिम्मेदारी हैं सभी को अपने आस पास के सभी को इस बारे में समझाना होगा |
होम पेज | यहाँ क्लिक करें |
पढ़े :