बारिश पर हिंदी शायरी कविता| Rain Barish Hindi Shayari Kavita

Rain Barish Hindi Shayari बारिश पर हिंदी शायरी का लुफ्त उठायें बारिश का मौसम बहुत सुहाना होता हैं इसका एक अलग ही मजा और मद्धम मद्धम सा अहसास होता हैं

हमारा देश बहुत सुहाना हैं यहाँ जितने तरह- तरह के लोग हैं उतने ही सुहाने मौसम हैं हर सुहाने मौसम के हैं विशेष त्यौहार, जैसे बारिश में हैं श्रावण की बौछारे खास इसी तरह ही कई बारिश पर हिंदी शायरी हमारे ब्लॉग में लिखी गई हैं जिन्हें पढ़कर आप बारिश के इस मौसम में और अधिक खो जायेंगे

बारिश पर हिंदी शायरी

Rain Barish Hindi Shayari For Lover

ज़ुल्फ़ों से टपकती ये बारिश की बुँदे
तेरे बदन से महके सौंधी मिट्टी की सुगंधे
गरजते बादलों की बिजली हैं तुझमे
हर बारिश में नाचते मौर की छवि हैं तुझमे

Rain Barish Hindi Shayari For Lover

Rain Barish Sad Hindi Shayari For Friends

ये बारिश ही तो साथ निभाती हैं
मेरे बहते आंसुओ को छिपा जाती हैं
कराती हैं धड़कन के चलने का अहसास
छेड़ जाती हैं बीते लम्हों का साज

Rain Barish Hindi Shayari For Memory

प्यार जब परवान चड़ता हैं तो ये बारिश एक मोहब्बत लगती हैं
जब जुदाई का आलम साथ होता हैं तो ये बारिश हमदर्द लगती हैं

कितने अहसास छिपे हैं इन बारिश की बूंदों के साथ
कभी आशिकी, कभी बेवफाई तो कभी बचपन का पुराना साथ लगती हैं

Rain Barish Hindi Shayari For Memory

पहले छप-छप से आती थी बारिश
बिना छाते के निहलाती थी बारिश
अब ऑफिस की खिड़की से झाकती हैं
हँस कर मुझ पे, जोरो से चिढाती हैं बारिश

Rain Barish Hindi Shayari For Kids

टिप टिप करके आई बारिश
हैं पिंकी को नहाने की ख्वाइश
मम्मी जमकर डाट लगाएगी
जब पिंकी कीचड़ में नहायेगी

फिर भी सबको लुभाती बारिश
खेतों के बोनी करवाती बारिश
बिन बारिश सब सून हैं भैया
कहते हैं हमेशा कृष्ण कन्हैया
बारिश की हैं अजब कहानी
ना आये तो सुखा, बहुत आये तो सुनामी

Rain Barish Hindi Shayari For Whatsapp

गरमा गरम भजिया बनवाते पापा
गरम- गरम चाय पी जाते पापा
बरसात का होता अलग नज़ारा
चारों तरफ हरियाली का उजाला
============================================

Rain Barish Hindi Shayari For Him

कभी ख़ुशी कभी गम
कभी विस्की कभी रम
ये हैं मॉडर्न बारिश की सरगम
===========================================

Rain Barish Hindi Shayari For Girlfriend

गरजते बादल याद दिलाते हैं तेरे साथ को
ऐसा टुटा था मेरा दिल जब छोड़ा था तूने मुझको
हर बारिश कसम खाते हैं हम तेरी सनम
ना करेंगे याद अब वो पुराने गम

===========================================

        Rain Barish Shayari For Girlfriend In Hindi

जब भी कड़कती हैं बिजली
मेरा रोम रोम याद करता हैं तुझे  
कैसे लिपट जाती थी तू मुझसे
जब बादल फटता था जोरो से

============================================

         Rain Barish Hindi Shayari For Facebook

सावन की हर बौछार सुहानी लगती हैं
क्यूंकि उसने तेरे होठों को छुआ था
आज हम उन्हीं बूंदों को ढूंढ रहे हैं
जो कभी तेरे लबो पर गिरा था

Rain Barish Hindi Shayari For Facebook

टिप टिप बूंदों में भीगू तेरे संग ऐसा ख्वाब देखा हैं
यूँ सीने से लगाकर तुझे खामोश हो जाऊं ऐसा ख्वाब देखा हैं
सावन के झूलों में झुलाऊं तुझे ऐसा ख़्वाब देखा हैं
बस ऐ बारिश तू ये संदेशा देदे उसे जो आज रूठ कर नाराज हुआ बैठा हैं


Rain Barish Hindi Shayari बारिश पर हिंदी शायरी आपको कैसी लगी ? क्या आप अपनी शायरी हमसे बाटना चाहते हैं तो कमेंट अवश्य करे | अगर आपको यह बारिश पर शायरी अच्छी लगी हैं तो अपने दोस्ती से जरुर शेयर करें | आप फेस बूक ट्वीटर पर इसे शेयर कर सकते हैं |

होम पेजयहाँ क्लिक करें

अन्य पढ़ें –

Karnika
कर्णिका दीपावली की एडिटर हैं इनकी रूचि हिंदी भाषा में हैं| यह दीपावली के लिए बहुत से विषयों पर लिखती हैं | यह दीपावली की SEO एक्सपर्ट हैं,इनके प्रयासों के कारण दीपावली एक सफल हिंदी वेबसाइट बनी हैं

More on Deepawali

Similar articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here