घरेलू महिलाओं के लिए बिजनेस आइडिया 2023: Housewife Business Ideas

महिलाओं के लिए घरेलु बिजनेस आईडिया : घर बैठे लाखों कमायें (Top 10 Business Ideas for Housewives/Ladies in hindi,mahilao Womens home based gharelu udyog)

वैसे तो महिलाएं किसी भी फील्ड में आदमियों से आगे निकलने में माहिर हैं। अब वह चाहे देश चलाने की बात हो या घर चलाने की दोनों ही काम में निपुण होने के बाद भी महिलाएं कभी हार नहीं मानती हैं। आज हम बात करेंगे उन महिलाओं कि जो घर बैठे अपना एक व्यवसाय आरंभ करने की सोच रही हैं परंतु उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि उन्हें किस फील्ड में जाना चाहिए। उन महिलाओं की मदद के लिए ही आज हमने यह पोस्ट तैयार की है ताकि उन्हें कुछ मदद मिल सके और वह भी घर बैठे एक अच्छी आमदनी प्राप्त कर सकें। तो चलिए बिना देर किए आरंभ करते हैं देश की आधार शक्ति महिलाओं की कमाई करने वाले बिजनेस की….

top business ideas housewives mahilao gharelu hindi

स्वदेशी बिज़नस आइडियाज अपनाकर कमायें लाखो, जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

महिलाओं के लिए टॉप 10 बिजनेस आईडियाज

भोजन ब्लॉग शुरू करे:-

मां के हाथ का खाना हमेशा ही सभी को स्वादिष्ट लगता है ऐसे में यदि उसे खाने से आप कमाई का एक जरिया बना सके तो इससे बेहतर बिजनेस आराम करने का और कौन सा जरिया हो सकता है। आपको बता दें कि यदि आप खाना पकाने की बेहद शौकीन हैं और विभिन्न प्रकार की रेसिपी का इस्तेमाल करके विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाती है तो आप आसानी से अपना एक भोजन ब्लॉग आरंभ कर सकती हैं जिस पर आप अपनी रेसिपी शेयर करके लोगों तक अपने विचार पहुंचा सकते हैं। इससे आसानी से आप घर बैठे ब्लॉग लिखकर उन्हें शेयर भी कर सकती हैं ताकि जल्द ही आपका कमाई का जरिया आरंभ हो जाए।

ऑनलाइन सर्वेक्षण:-

यदि आप जानकार हैं और काफी सारे फील्ड में अपने विचार विमर्श प्रकट कर सकते हैं। तो आपको ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ऐसे बहुत से साइट मिल जाएंगे जो सर्वेक्षण के लिए विभिन्न विशेषज्ञ रखते हैं ताकि उन विचारों से लोगों की मदद की जा सके। इसके बदले आपको एक सैलरी भी प्राप्त होती है जो आप घर बैठे आराम से कमा सकते हैं।

एफिलेटेड मार्केटिंग:-

यदि आपको सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का अच्छा ज्ञान है तो आप आसानी से एफिलिएटेड मार्केटिंग का काम भी कर सकती हैं। इसके जरिए आप विभिन्न विभिन्न प्रोडक्ट उपभोक्ताओं को बेचकर आप आसानी से घर बैठे कमीशन प्राप्त कर सकते हैं। आप ऑनलाइन अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसी वेबसाइट के साथ जोड़कर भी अपना स्टोर बना सकते हैं और अपना सामान आसानी से बैठ सकते है।

ब्लॉग राइटिंग:-

यदि आपको लेखन का शौक है तो आप आसानी से ब्लॉग राइटिंग करके घर बैठे ही एक अच्छी आमदनी चंद दिनों में प्राप्त कर सकते हैं।

अगरबत्ती व्यवसाय:-

यदि आप पढ़ाई लिखाई में कुछ ज्यादा रुचि नहीं रखती हैं जिसकी वजह से आपको ऑनलाइन किसी भी प्रकार का काम करना नहीं आता है तो आप आसानी से घर पर थोड़ा सा प्रशिक्षण लेने के बाद अगरबत्ती बनाने का काम कर सकती हैं।

कैंडल बनाना:-

यदि आप क्रिएटिविटी में विश्वास रखती हैं तो आप आसानी से घर बैठे कैंडल बनाने का काम भी कर सकती हैं। उन कैंडल्स को बनाकर आप उनकी ऑनलाइन मार्केटिंग भी कर सकती हैं और चाहे तो कुछ व्यक्तियों के द्वारा उन्हें मार्केट में डायरेक्ट भी भेज सकते हैं।

चॉकलेट बनाना:-

चॉकलेट खाने का शौक तो आज के समय में हर किसी व्यक्ति को है इस बात की जानकारी तो आपको भी होगी। थोड़े से प्रशिक्षण के बाद ही आप अपना चॉकलेट व्यवसाय घर बैठे ही आराम कर सकते हैं जहां आप घर का भी काम संभाल सकती हैं और आसानी से चॉकलेट बनाकर उसकी मार्केटिंग कर सकते हैं।

बेकरी आइटम्स बनाना:-

बेकरी से जुड़ी आइटम आज के समय में हर व्यक्ति को नाश्ते में अवश्य चाहिए होती है। जिन में नमकीन बिस्किट, केक, कूकीज, पेस्ट्री और बहुत सारे अलग-अलग प्रोडक्ट्स शामिल किए जाते हैं। यदि आप विभिन्न प्रकार के व्यंजन आसानी से बना सकती हैं और नमकीन और बिस्कुट बनाने का शौक भी आपको है तो आप आसानी से घर बैठे एक बेकरी आरंभ कर सकती हैं।

यूट्यूब वीडियोस के जरिए पैसा:

यदि आपको कला में विश्वास है और कला को व्यवसाय बनाना चाहती हैं। यदि आप एक मोटिवेशनल स्पीकर बनना चाहती हैं तो आप आसानी से अपनी यूट्यूब वीडियोस आरंभ कर सकते हैं। इसके अलावा यदि आप डांस का शौक रखती हैं तो आराम से अपनी डांसिंग वीडियोस भी यूट्यूब के जरिए अपलोड कर सकती है या फिर डांस भी सिखा सकते हैं। यूट्यूब पर जितने भी दर्शक आपको मिलते जाएंगे उसी हिसाब से आपको दिन-प्रतिदिन कमाई भी होती रहेगी।

फ्रीलांसर:-

कोरोनावायरस इस दौर में जहां लोग घर बैठे अपना पूरा ऑफिस संभाल रहे हैं तो ऐसे में आप आसानी से फ्रीलांसर की जॉब भी कर सकते। इसमें आप अपने प्रशिक्षण से जुड़े व्यवसाय को ज्वाइन कर सकती हैं जिनके साथ जुड़कर आप घर बैठे ही उनके सभी काम पूरे करके उन्हें दे सकते हैं। उसके बदले आसानी से आपको एक मासिक आय प्राप्त हो सकती है।

कम खर्च मे नये बिज़नस की शुरवात करने का बेहतरीन आईडिया, अधिक जानकारी के लिए यहाँ पढ़ें

हमें उम्मीद है आपको हमारे दिए गए सभी आईडिया बेहद पसंद आएंगे। ऊपर बताए गए कुछ ऐसे आईडियाज हैं जो हम अनुभव कर चुके हैं। अनुभव करने के बाद यदि बताया जाए तो घर संभालते हुए व्यवसाय करना एक महिला के लिए गर्व की बात है और साथ ही जब वह घर बैठे एक आमदनी प्राप्त करती है तो परिवार और दोस्तों के बीच भी उसकी अहमियत और इज्जत कई मायने में बढ़ जाती है। इसलिए यदि आप भी घर बैठे पैसा कमाने की सोच रही है तो तुरंत इनमें से एक आइडिया अपनाकर अपना बेहतर प्रदर्शन दिखाकर एक अच्छी मासिक आय अवश्य प्राप्त करें।

होम पेजयहाँ क्लिक करें

अन्य पढ़ें –

Anubhuti
यह मध्यप्रदेश के छोटे से शहर से है. ये पोस्ट ग्रेजुएट है, जिनको डांस, कुकिंग, घुमने एवम लिखने का शौक है. लिखने की कला को इन्होने अपना प्रोफेशन बनाया और घर बैठे काम करना शुरू किया. ये ज्यादातर कुकिंग, मोटिवेशनल कहानी, करंट अफेयर्स, फेमस लोगों के बारे में लिखती है.

More on Deepawali

Similar articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here