घर बैठे पैसे कैसे कमायें | Ghar baithe paise kaise kamaye 2022

घर बैठे कमाई और पैसे कैसे कमायें  ghar baithe paise kaise kamaye 2021

आज के वक्त में सबसे बड़ी परेशानी पैसा हैं . पैसा ना हो तो जिन्दगी रुक सी जाती हैं और अक्सर ही हम सुनते हैं, पैसा कमाना आसान नहीं हैं लेकिन क्या यह सच हैं . हाँ माना, आसान नहीं हैं पर क्या यह नामुमकिन हैं . नामुमकिन कुछ भी नहीं, कठिन जरुर हैं लेकिन आसानी से मिल जाए वो चीज़ ही क्या .

स्वदेशी बिज़नस आइडियाज अपनाकर शुरू करें खुद का व्यवसाय, लिंक पर करके साडी जानकारी पढ़े

2021 घर बैठे पैसे कैसे कमायें

वैसे ये बात सही हैं पैसा कमाने के लिए छोटे शहरों के लोगो को अपना घर छोड़ना पड़ता हैं और कभी – कभी कुछ लोगो के लिए यह बहुत कठिन हो जाता हैं क्यूंकि उनके बिना घर चलना मुश्किल हो जाता हैं ना वो घर के लोगो को छोड़ सकते हैं और ना उन्हें घर से ले जा सकते हैं और ना ही बिना पैसे के जी सकते हैं . ऐसे में घर बैठे पैसा कैसे कमायें यह प्रश्न दिमाग में आता हैं ऐसे सवालो के जवाब आपको इंटरनेट पर ही मिलेंगे इसलिए आपके लिए यह ब्लॉग “घर बैठे पैसा कैसे कमायें ” हिंदी में लिखा हैं .खासकर यह ब्लॉग उन गृहणी के काम का हैं जो घर में रहकर अपने परिवार को आर्थिक मदद देना चाहती हैं .और शायद यह महिलाओं के लिए अच्छा भी हैं क्यूंकि महिला घर में ना रहे तो घर में खुशहाली नहीं होती और आज के दौर में पति-पत्नी दोनों का कमाना भी जरुरी हैं .

यह एक बड़ा सवाल हैं और मेरा जॉब है आपकी मदद करना इसलिए कुछ आसान काम बता रही हूँ जिसके जरिये आप घर बैठे पैसा कमा सकते हैं और यह सभी काम कम इन्वेस्ट पर शुरू किये जाने वाले काम हैं .

How Can We Earn Money Sitting At Home In Hindi

अपनी वेबसाइट बनाये (Start your own website):

अगर आप लिखना जानते हैं और अच्छे लेख लिख सकते हैं तो आप अपनी वेबसाइट आसानी से बना सकते हैं. आजकल वेबसाइट बनाने के लिए बहुत ज्यादा टेक्निकल ज्ञान होने की अवसकता नहीं होती है और वेबसाइट बहुत ही आसानी से बन जाती है. आप हमारा लेख वेबसाइट बनाने का तरीका पड़ सकते हैं और आसानी से बना सकते है.

वेब डिज़ाइनर (Web Design) :

अगर आपने इंजीनियरिंग किया हैं लेकिन घर से बाहर जॉब के लिए नहीं जा सकते या आपको वेब डिजाइनिंग का नॉलेज हैं और ये काम करना चाहते हैं तो आप घर बैठे भी यह काम कर सकते हैं . जिसके लिए आप इन्टरनेट पर एक फ्रीलांसर के तौर पर अपनी प्रोफाइल बना सकते हैं और वेब डिजाइनिंग का पूरा नॉलेज भी आप इन्टरनेट से ही ले सकते हैं . इस तरह आप घर बैठे पैसा कमा सकते हैं .

एप्लीकेशन डेवलपर (Application Development) :

अगर आप एप्लीकेशन बनाना जानते हैं तो आप एक फ्रीलांसर की तरह यह काम इंटरनेट के जरिये भी करते हैं आज कल एंड्राइड एप की मांग बहुत ज्यादा हैं इसलिए आप इसमें भी घर बैठे पैसा कम सकते हैं .

डेवलपर :

कई छोटे बिज़नेसमैन जिन्हें अपने बिज़नेस के लिए सोफ्टवेर या एप्लीकेशन की जरुरत होती हैं लेकिन वो बड़ी कंपनियों को ज्यादा पैसा नहीं दे सकते उन्हें डेवलपर की जरुरत होती हैं अगर आप यह काम जानते हैं यह कुछ दिन की ट्रेनिंग करके आप चाहे तो इससे घर में बैठ कर एक फ्रीलांसर की तरह काम कर सकते हैं .

कंटेंट राइटर (Content Writer):

अगर आपको लिखने में रूचि हैं तो आप इन्टरनेट पर सर्च करे अगर आपकी इंग्लिश अच्छी हैं तो फिर आप बहुत पैसा कम सकते हैं आज कल कंटेंट राइटिंग वर्क बहुत जोरो पर हैं लोग घर बैठे ब्लॉग लिखकर पैसे कम रहे हैं इसलिए आप भी अपनी प्रोफाइल एक फ्रीलांसर राइटर के तौर पर डाल सकते हैं .और आसानी से ब्लॉग लिखकर घर बैठे पैसे कम सकते हैं .

कंटेंट राइटिंग बिज़नेस (Content Writing Business):

अगर आप कुछ पैसा लगाकर एक बिजनेस मेन की तरह काम करना चाहते हैं और उसकी काबिलियत भी रखते हैं तो गहर बैठे कंटेंट राइटिंग बिज़नेस बहुत अच्छा हैं . इसकी पूरी जानकारी आप इन्टरनेट पर ही प्राप्त कर सकते हैं .इसके बाद घर बैठे यह काम कर सकते हैं .

ऑनलाइन कोचिंग (Online Coaching)

आज कल ऑनलाइन पढ़ाने की पद्धति बढ़ती जा रही हैं आप ऑनलाइन क्लासेस के जरिये स्टूडेंट को पढ़ा सकते हैं जिसके लिए आपको प्रॉपर ट्रेनिंग इन्टरनेट से मिल जायेगी . इस बारे में पता करे और घर बठे ऑनलाइन पढ़ाकर पैसा कमायें .

टिफिन सेण्टर (Tiphin Center):

अगर आप खाना बनाने का शौक रखते हैं तो आज के टाइम में यह एक बहुत अच्छा बिज़नेस हैं . इससे आपके साथ कई लोगो का भला होता हैं क्यूंकि व्यक्ति पेट के लिए ही तो पढ़ता और कमाता हैं . इसलिए वो दिन भर थकने के बाद अच्छे स्वादिष्ट खाने की इच्छा रखता हैं और आपमें अगर वे गुण हैं तो आप उनके लिए ऐसा करके खुद भी कमा सकते हो . यह काम पहले छोटे स्तर पर शुरू किया जा सकता हैं जिससे आपको ज्यादा लागत भी नहीं लगेगी आप अपने घर के भोजन के साथ ही कुछ टिफिन बना कर दे इससे आपको काम शुरू करने में आसानी होगी और धीरे से इसे बढाये.

कुकिंग क्लासेस (Cooking classes)

अगर आपने खाना बनाने का गुण बहुत अच्छा हैं तो कोशिश करे उसे आप दूसरों को भी सिखा पाये आप घर में ही यह काम शुरू कर सकते हैं . हमारे पड़ोस में एक शाह कुकिंग क्लासेस हैं वे रोज दोपहर में कुकिंग सिखाती हैं और बदले में स्टूडेंट से फ़ीस के साथ अपना रात का भोजन भी लेलेती हैं इससे वो स्टूडेंट के बनायें खाने के स्वाद का स्वाद भी ले लेती हैं और उन्हें फीडबैक दे पाती हैं और उन्हें घर के लिए खाना भी बनाना नहीं पड़ता .सुनने में अजीब हैं पर यह एक टिप्स हैं आपको ठीक लगे तो अपनायें. पर कुकिंग क्लासेस भी घर बैठे कमाने का एक अच्छा जरिया हैं .

ट्यूशन (Tution):

अगर आपमें पढ़ने और पढ़ाने की ललक हैं तो आप घर बैठे बच्चो को पढ़ा सकते हैं छोटे से लेकर बड़ो तक के लिए आप क्लासेस रख सकते हैं जिनमे स्कूल के अलावा कॉलेज के बच्चे हो सकते हैं या फिर वो बच्चे जो रेगुलर स्कूल नहीं जाते उन्हें भी कम रुपये में आप पढ़ा सकते हैं जिससे आपके साथ उनकी भी मदद हो .

इंग्लिश स्पीकिंग क्लास (English Speaking Classes):

अगर आपकी इंग्लिश अच्छी हैं और आप में सिखाने का हुनर हैं तो आप इंग्लिश स्पोकन क्लासेस शुरू कर सकते हैं .इंग्लिश कैसे सिखायें इस बारे में आप इन्टरनेट पर सर्च कर सकते हैं .और आसानी से नोट्स तैयार कर अपने स्टूडेंट को सिखा सकते हैं .

बुजुर्गो के लिए क्लासेस

यह पढ़ने में अजीब लगेगा पर आजकल सभी बच्चे घर के बाहर नौकरी के लिए चले जाते हैं और बुजुर्ग  घर में रह जाते हैं . ऐसे में आज कल बच्चे मोबाइल और इन्टरनेट के जरियें अपने  माता-पिता से जुड़े रहते हैं लेकिन माता-पिता मोबाइल और लैपटॉप जैसी चीजे नहीं यूज कर पाते . अगर ऐसे में आप इस तरह की क्लासेस शुरू करे तो आपसे ज्यादा बुजुर्गो को फायदा होगा इसके लिए आप घंटे के हिसाब से चार्ज कर सकते हैं . ऐसे कई टॉपिक होंगे जिसमे बुजुर्ग आपकी मदद चाहते हैं तो आप यह काम करके पैसा कमा सकते हैं .यह काम करके आपको भी अच्छा लगेगा क्यूंकि यह काम मैंने किया हैं सच में बहुत अच्छा लगता हैं जब बुजुर्गों को आज के परिवेश की चीजे सिखाते हैं और वो खुश होते हैं वो ख़ुशी बहुत ज्यादा शांति देते हैं .

काउंसलर ( Counselor):

आप लोगो की परेशानी का हल दे सकते हैं जैसे कोई क़ानूनी सलाह, प्रॉपर्टी के बारे में सही हैं या गलत हैं की राय, शादी की राय, बिजनेस की राय, पैसा इन्वेस्ट करने के बारे में राय ऐसी कई बाते होती हैं जिनके बारे में आप नॉलेज लेकर लोगो की मदद कर सकते हैं .आप इसमें लोगो को महतवपूर्ण एप्लीकेशन, रिज्यूम और सीवी जैसी चीजे भी बनाकर दे सकते हैं यह भी ऐसी चीजे हैं जिसमे लोगो को बहुत प्रॉब्लम होता हैं .

शादी के फंक्शन या किसी और पार्टी की प्लानिंग :

आप घर में रहकर भी किसी की शादी या किसी फंक्शन का प्लान तैयार करके दे सकते हैं जैसे कब कौनसी रस्म होती हैं क्यूंकि आज कल लोगो का ध्यान केवल शादी की पार्टी, खाने और पहनने के तरफ होता हैं और लोग रस्मो रीति रिवाजो को भूल ही गये हैं . ऐसे में आप उन्हें गाइड कर सकते हैं और इसके लिए आप ऑनलाइन इनफार्मेशन कलेक्ट कर सकते है .

योगा क्लासेस (Yoga Classes):

आप एक बार ट्रेनिंग लेकर योग क्लासेस भी शुरू कर सकते हैं एक बार बेसिक्स जानने के बाद आप अपने आपको इंटरनेट और योग की किताबो एवम कई फेमस योगा एक्सपर्ट लोगो की सीडी के जरिये भी अपने आपको को अपडेट कर सकते हैं . आज कल लोग फिटनेस की तरफ बहुत ध्यान देने लगे हैं . ऐसे में उनकी मदद करके आप भी घर बैठे पैसा कम सकते हैं .लेकिन एक बार किसी एक्सपर्ट से ट्रेनिंग जरुर ले .

डांस क्लासेस (Dance Classes):

अगर आपमें डांस का हुनर हैं तो आप डांस क्लास स्टार्ट कर सकते हैं इसके लिए आपको लागत भी नहीं लगेगी और आपकी कला भी उभर कर सामने आएगी और आपकी भी घर में प्रेक्टिस हो जायेगी जिससे आपकी कला से आप भी रोज रूबरू हो पायेंगे . साथ ही घर बैठे पैसा भी कमा लेंगे .डांस क्लास के साथ भी आप योगा, एरोबिक्स सीखा सकते है .

संगीत क्लास (Music Classes) :

अगर आप में संगीत की कला हैं . आपमें उसकी महारत हैं तो आप संगीत क्लास भी शुरू कर सकते हैं . इससे आपका रियाज़ भी होगा और आपकी कला से दुसरो को भी म्यूजिक का ज्ञान होगा और आप घर में बैठ कर पैसा कमा पायेंगे .

बुनाई क्लास :

आपमें अगर बुनने के कला हैं जैसे क्रोशिया या ऊन के कपड़े बनाने का हुनर हैं तो आप उसे दुसरो को सिखा भी सकते हैं . इससे आपकी कला से कोई और भी पारंगत होगा और आपको इससे पैसे भी मिलेंगे

ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल(Online Shopping Portal)

अगर आप खुद से कुछ सुन्दर चीज़े बनाना जानते  हैं या किसी से बनवाकर या किसी ब्रांड से बात करके आप अपना खुद का शॉपिंग पोर्टल शुरू कर सकते हैं इसमें कपड़ो के अलावा कोई भी चीजे हो सकती हैं . इसकी जानकारी भी आपको इन्टरनेट पर मिल जाएगी .

घर बैठे पैसा कमाने के लिए यह सभी टिप्स मैंने अपने अनुभव से आपके लिए तैयार किये हैं . मैं भी घर बैठे काम करती हूँ और खुश हूँ क्यूंकि किन्ही पर्सनल कारणों के चलते मैं कभी घर से बाहर नहीं जा पाई पर हमेशा से काम करके कुछ कमाने का मन था लेकिन ना करने के कारण मेरा मन बहुत उदास था लेकिन मुझे हिंदी कविता लिखने का शौक था जिसके कारण मेरी दोस्त ने मुझे राइटिंग के काम में डाला और कुछ ऐसे लोगो से मिलवाया जिन्होंने कंटेंट राइटिंग का काम शुरू किया था और उन्हें राइटर की जरुरत थी . उन्होंने मुझे मेरी कमियों के साथ एक्सेप्ट किया हैं और मुझे प्यार से कभी डाट कर काम सिखाया और आज मैं पिछले 1.6 इयर्स से उनके लिए काम कर रही हूँ . और बहुत ज्यादा खुश हूँ पहली बार मुझे ऐसा लगा हैं कि मैं किसी चीज़ के लायक हूँ और घर बैठे पैसा कमा सकती हूँ .

यह सभी ऐसे तरीके हैं जिनके जरिये आप घर बैठे पैसा कमा सकते हैं . और यह सभी टिप्स उन ग्रहणियों के लिए बहुत अच्छे हैं जो कुछ करना चाहती हैं पर घर छोड़ कर नहीं जा सकती और ऐसे लोग जो किन्ही शारीरिक कारणों के चलते घर से बाहर नहीं जा सकते वो इस ब्लॉग में लिखी टिप्स अनुसार काम चुन सकते हैं .

आज के समय में सभी जानकारी इंटरनेट पर मौजूद हैं दुनियाँ भले ही बहुत बड़ी हो चुकी हैं लेकिन इन्टरनेट ने उसे एक बक्से में कैद कर दिया हैं . आज आप जो सीखना चाहते हैं वो इन्टरनेट से सीख सकते हैं जिसके लिए जरुरी हैं लैपटॉप, कंप्यूटर या मोबाइल फोन में से किसी एक की और एक इंटरनेट कनेक्शन की .

अन्य पढ़े :

Leave a Comment