अकेलापन पर हिंदी शायरी

Alone Akelapan Hindi Shayari अकेलापन हिंदी शायरी |Latest Hindi Shayari कलेक्शन हैं आपके लिए | अकेलापन एक ऐसा भाव हैं जो जीवन में कभी न कभी दस्तक देता ही हैं आज की भीड़ में मनुष्य बहुत अकेला हैं | फेशन के दौर में हर कोई अपनी भावनाओं से खेल रहा हैं | और ऐसे में जब वो कही ठहरता हैं तब अपने आपको अकेला पाता हैं |

आपके लिए ही अकेलापन पर कुछ शायरी लिखी हैं | जिन्हें पढ़कर आप अपने आपको सामने खड़ा पायेंगे | आपको पता चलेगा इस दूनियाँ में कई लोग हैं जो अकेले हैं जो खुद से लड़ रहे हैं | इस शायरियों के कारण आप खुद को अकेला महसूस नहीं करेंगे आपको आपके जैसे कई हैं इस बात का अनुभव होगा |

Alone Akelapan Hindi Shayari

अकेलापन हिंदी शायरी

  1. Alone Akelapan Hindi Shayari

आज फिर मिल बैठी मैं तन्हाई से
वो आज भी उसे ही याद करती हैं
जो जिंदगी के किसी मोड़ पर छूट गया
पर मुझे कमजोर नहीं बनाती अब वो यादें
वक्त के साथ बढ़ चुकी हूँ मैं
पीछे छूट गई वो तन्हाई भरी राते

Alone Akelapan Hindi Shayari
  1. Alone Akelapan Hindi Shayari

वो यादें, वो मुलाकाते
वो गपशप, वो ठहाके
जब भी मिलते थे यारों से
ज़िन्दगी जी उठती थी
आज भी वही नज़ारे हैं
बस सारे अफसाने यादों के हवाले हैं

Alone Akelapan Hindi Shayari
  1. Alone Akelapan Hindi Shayari

यादे मुझे तुझसे प्यार हैं
तेरा हर एक लम्हा मेरा हमराज़ हैं

तन्हाई दिखती हैं अकेली
पर बीते लम्हे आज भी बरक़रार हैं

बेक़रार हैं हम उसे पाने के लिए
आहटे आज भी आती हैं हमे बुलाने के लिए

ये कैसा फासला हो गया दरमियाँ
सामने होकर भी वो अलविदा कह गया

Alone Akelapan Hindi Shayari 3
  1. Alone Akelapan Hindi Shayari

क्त की रफ़्तार तेज हैं हर गम भुला देती हैं
हमें डर इसी बात का तो सताता हैं
कि किसी दिन उसका चेहरा याद ना आया
तो वो गम कैसे सह पायेंगे हम

Alone Akelapan Hindi Shayari
  1. Alone Akelapan Hindi Shayari

ख़ुशी से झूम रही थी मैं जब उन पलो को जिया
जिन पलो ने साथ कबका था छोड़ दिया
सारी नज़रे मुझ पर ही आ टिकी थी
मैं एक परी की तरह नाच रही थी
बहुत खुश थी जब तक मेरी आँखे बंद थी
आँख खुलते ही सन्नाटे की ज़िंदगी संग थी
टूट चूका था वो सपना
जिसे मैंने उस रात देखा था
रो रही थी आँखे अपनी बेबसी पर
मैं कितनी खुश थी ख्वाबो की दहलीज़ पर

Alone Akelapan Hindi Shayari
  1. Alone Akelapan Hindi Shayari

भीगी आँखे पता नहीं किन यादों में थी खोयी
अचानक ही एक दस्तक सी महसूस हुई
दो पल के लिए चेहरे पर ख़ुशी आ गई
न जाने आज किसे मेरी याद आ गई
बिन आँखे खोले ही मुझे अहसास हो गया
कोई और नहीं हवा हैं
जिसे मेरी तन्हाई पर तरस आ गया

Alone Akelapan Hindi Shayari
  1. Alone Akelapan Hindi Shayari

मुलाकातों का एक दौर था
दिल चुराने बैठा एक चौर था
चौर ले गया वो जिंदगी मुझे मेरी
दे गया तन्हाई और यादों से भरी गठरी

Alone Akelapan Hindi Shayari
  1. Alone Akelapan Hindi Shayari

मेरी मुस्कान हर दर्द छिपा जाती हैं
हर वक्त वो मेरे इशारो पर छा जाती हैं
कमबख्त आंखे ये हुनर ना सीख पाई
उसने फिर मेरे दर्द की दिखा दी गहराई

Alone Akelapan Hindi Shayari
  1. Alone Akelapan Hindi Shayari

हर शख्स के लिए एक ज़िम्मेदारी हूँ मै
बिन शादी के एक अधूरी कहानी हूँ मै
कोई मुझसे पूछे मुझे इस तन्हाई से कितना प्यार हैं
जहाँ भी जाती हूँ हर पल वो मेरे साथ हैं

Alone Akelapan Hindi Shayari

                                      साथ ही अगर आप हिंदी शायरी पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें |

         हिंदी शायरी संग्रह Hindi Shayari          

अगर आप हिंदी कहानियाँ पढ़ने के शौक़ीन हैं नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें |

        प्रेरणादायक हिंदी कहानियों का संग्रह Hindi Story          

Karnika
कर्णिका दीपावली की एडिटर हैं इनकी रूचि हिंदी भाषा में हैं| यह दीपावली के लिए बहुत से विषयों पर लिखती हैं | यह दीपावली की SEO एक्सपर्ट हैं,इनके प्रयासों के कारण दीपावली एक सफल हिंदी वेबसाइट बनी हैं

More on Deepawali

Similar articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here