संगीत एवम शादी समारोह के लिए शायरी | Wedding or engagement Shayari in hindi

संगीत एवम शादी समारोह के लिए हिंदी शायरी (Wedding or engagement ring ceremony or ladies Sangeet Special Shayari in hindi)

शादी मे संगीत की धूम आज के वक्त में सबसे ज्यादा चमक दिखाती हैं. बिना गानों और कविता के कभी संगीत निशा पूरी नहीं होती. शादी मे बिदाई के गीत सभी की आँखों को भिगो देते हैं, ऐसे ही कुछ काव्य रचना आपके सामने पैश हैं.

बुजुर्गो का आशीर्वाद

सात सूरों का संगम संगीत को है बनाता,
दो दिलो का बंधन शादी को है रचाता |

कई परिवारों का मिलन महफ़िल को है सजाता,
बुजुर्गो का आशीर्वाद, खुशियों में चार चाँद लगाता,
                                             चार चाँद लगाता ||  

दूल्हे के लिए शायरी  (Hindi Shayari For Groom)

आया बिटिया का राजकुमार

कल की ही तो बात है, इक नन्ही कली आँगन में खिली थी |
अपनी गुड़िया को दुल्हन बनाकर, वो सपनो में खेला करती थी |

उसकी हंसी ठिठोली से, गुंजायमान था मेरा आँगन|

उसकी नन्ही शरारतों से, भरा हुआ था मेरा आँचल|

आज मेरे द्वार पर एक राजकुमार आया है,

ढोल ढमाकों के साथ बारात घर लाया है |

दुल्हन बनी मेरी बिटिया को, डोली में वो ले जायेगा |

मेरी राजकुमारी को,अपने घर की लक्ष्मी वो बनाएगा ||

दुल्हन के लिए शायरी  (Hindi Shayari For Bride)

बहना की बिदाई

तू है कोमल गुलाब की कली,
सूर्य की तीखी किरणों से बनी |
तू चांदनी सुनहरी, प्यारी बहना मेरी,

जब तू चली जायेगी,तेरी याद बहुत सताएगी|

तेरी आने की आस,दिल में ख़ुशी जगाएगी |

कौन मेरी बात सुनेगा, कौन मुझे डाट लगाएगा|
अब तो ये मन तुझे बार बार फोन लगाएगा |

तू मिलने मुझसे चली आना वरना फोन का बिल बहुत आएगा

         बिल बहुत आएगा ||

अन्य पढ़े :

Karnika
कर्णिका दीपावली की एडिटर हैं इनकी रूचि हिंदी भाषा में हैं| यह दीपावली के लिए बहुत से विषयों पर लिखती हैं | यह दीपावली की SEO एक्सपर्ट हैं,इनके प्रयासों के कारण दीपावली एक सफल हिंदी वेबसाइट बनी हैं

More on Deepawali

Similar articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here