छठ पूजा हिंदी कविता | Chhath Puja Poem In Hindi

छठ पूजा हिंदी कविता ( Chhath Puja Kavita Poem In Hindi)

भारत देश त्यौहारों का देश हैं जहाँ धर्म का अपना ही महत्व हैं. छठ पूजा में सूर्य देवता की उपासना कर उनका अभिवादन किया जाता हैं. उर्जा का सबसे बड़ा स्त्रोत सूर्य हैं जिसका हमारे जीवन में विशेष महत्व हैं. हमारे देश में कृतज्ञ होना सिखाया जाता हैं जिसमे हम हर उस चीज़ के प्रति कृतज्ञ हैं जिसने हमारे जीवन में अपना योगदान दिया उसी तरह छठ पूजा के जरिये हम सूर्य देवता को धन्यवाद देते हैं. यही एक कारण हैं कि हम भारत वासी भावुक होते हैं हमें हमारे धर्म से ही कोमलता का भाव मिलता हैं और यही भाव हमें दिल से एक दुसरे का बनाता हैं और यही भाव हमें जीवन से जुड़ी हर सजीव और निर्जीव वस्तु का महत्व बताता हैं. 

chhat Puja Hindi Kavita

छठ पूजा हिंदी कविता (Chhath Puja Poem In Hindi)

सूर्य देवता का हैं अर्चन,
जो करता जीवन का अर्जन.

जिसके प्रकाश में सुख शांति मिले,
जिसकी ऊर्जा से कण-कण खिले.

हैं उसको शत-शत नमन,  
जो दे हमें स्वस्थ जीवन.

छठ पूजा हैं इसका सत्कार,
सभी को शुभकामनाये हैं अपरम्पार.

होम पेजयहाँ क्लिक करें

अन्य पढ़े:

Leave a Comment