संता क्लास क्रिसमस डे या मेरी क्रिसमस पर कविता ( Merry Christmas or Christmas Day Kavita for Kids in hindi)
क्रिसमस पूरी दुनियाँ में सबसे ज्यादा सेलिब्रेट होने वाला त्यौहार हैं. इसमें संता क्लॉज़ से जुड़ी कई कहानियाँ हैं जो हैं तो काल्पनिक, लेकिन बच्चो के लिए खास हैं. बच्चे आज के दिन अपने मन की सारी मनोकामना एक पेज पर लिखते और उसे पाने की चाह रखते और बच्चो की वो मनोकामना उनके माँ पा पूरी कर देते. इस तरह की कई कहानियाँ हमने सुनी हैं. अपने बचपन को पीछे मुड़कर देखती हूँ तो बहुत सी यादे सामने आ जाती कैसे क्रिसमस डेरी कहानियाँ सच्ची लगा करती थी और आज ये सब सोच कर हँसी आती हैं. फिर भी क्रिसमस डे खास होता हैं इसमें अपनों का साथ होता हैं. हर वर्ष 25 दिसम्बर को क्रिसमस डे मनाया जाता हैं. और कई खास यादें हमारे साथ जोड़ जाता हैं.
क्रिसमस डे कविता ( Christmas Day Poem for Kids in hindi)
ठंडी-ठंडी हवाओं में
कोई मेरी क्रिसमस गाता हैं
हर बार एक थैला भरकर
वो गिफ्ट लेकर आता हैं
माँ हमसे कहती हैं
वो बच्चो को प्यार हैं करता
हरे भरे क्रिसमस ट्री को
वो सुन्दर सजा के देता
दिसंबर 25 को आता वो
सांता-सांता कहलाता जो||
संता क्लॉज़ क्रिसमस हिंदी कविता (Merry Christmas Poem )
पापा घर पर आयेंगे,सांता वो बन जायेंगे |
खूब खिलोने लायेंगे,हम जोर-जोर से गायेंगे|
सांता आया,सांता आया, गिफ्ट लाया,गिफ्ट लाया|
हमको चाहिए बार्बी डॉल,मम्मा के लिए प्य्रारी शॉल|
रात को जब बजेगी बारा, मेरी क्रिसमस का लगायेंगे नारा |
जोर जोर से गायेंगे, मौहल्ले को जगायेंगे |
जिंगल बेल , जिंगल बेल ||
होम पेज | यहाँ क्लिक करें |
अन्य पढ़े :