विक्रांत मेसी की जीवनी, मूवी Vikrant Massey Wife, Web Series, Net worth

विक्रांत मेसी (मेस्सी) (मैसी) का जीवन परिचय, जीवनी, जन्म, परिवार, गर्लफ्रेंड, उम्र, करियर (Vikrant Massey Biography in Hindi) (Birth, Family, Wife, Girlfriend, Age, Career, Movies, TV Serial, New Movie, Web Series, Net Worth)

विक्रांत मेसी भारतीय टेलीविजन और फिल्म इंडस्ट्री के एक बहुत ही हैंडसम अभिनेता हैं. यहां जानकारी के लिए बता दें कि उन्होंने अब तक बहुत सारे टीवी सीरियल में काम करने के अलावा कई बॉलीवुड फिल्मों में भी अपने अभिनय की प्रतिभा को दिखाया है. इसके साथ-साथ विक्रांत कई वेब सीरीज में भी काफी सफल किरदार निभा चुके हैं जिनमें से एक अमेजॉन प्राइम वेब सीरीज मिर्जापुर में निभाया गया बबलू पंडित का रोल है जिसे लोगों ने बहुत ज्यादा पसंद किया था.

vikrant massey biography in hindi

पंकज त्रिपाठी : फिल्म के साथ वेब सीरीज में भी काम करते हुए लाखों दिलों में जगह बनाई, जानिये इनके जीवन के बारे में

Table of Contents

विक्रांत मेसी का जन्म, उम्र एवं परिचय (Vikrant Massey Birth, Age, Introduction)

पूरा नाम (Full Name) विक्रांत मेसी
निक नेम (Nick Name) सोनू
पेशा (Profession) अभिनेता
जन्म (Birth) 3 अप्रैल 1987
जन्म स्थान (Birth Place) मुंबई, महाराष्ट्र
आयु (Age) 32 वर्ष
जोडियक साइन (Zodiac Sign) मेष
राष्ट्रीयता (Nationality) भारतीय
होमटाउन (Hometown) मुंबई महाराष्ट्र
धर्म (Religion) रोमन कैथोलिक (ईसाई)
शौक (Hobbies) डांस, घूमना, क्रिकेट, परफ्यूम, शूज और सनग्लासेस जमा करना
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) इंगेज्ड
Net Worth $1 million 

विक्रांत मेसी का परिवार एवं पत्नी (Vikrant Massey Family and Wife)

विक्रांत मेसी का जन्म मुंबई के एक मध्यवर्गीय परिवार में हुआ था. यहां बता दें कि विक्रांत मुंबई में ही पले बढ़े हैं और अपनी शिक्षा भी उन्होंने मुंबई में ही हासिल की है. विक्रांत मेसी एक ईसाई परिवार से संबंध रखते हैं और इनके परिवार में इनके माता-पिता और इनका एक बड़ा भाई है. इनकी कोई बहन नहीं है. इनकी शादी अभी नहीं हुई हैं लेकिन अभिनेत्री शीतल ठाकुर के साथ इनकी सगाई हो चुके हैं जल्द ही ये शादी करने वाले हैं.

पिता का नाम (Father’s Name) जॉली मेसी
माता का नाम (Mother’s Name) आमना
भाई का नाम (Brother’s Name) मोहसिन
पत्नी (फिअंसे) (Fiancee) शीतल ठाकुर (अभिनेत्री)

मिर्जापुर वेब सीरीज में काम करने वाले अली फजल के जीवन के बारे में विस्तार से जानिए.

विक्रांत मेसी शिक्षा और शुरूआती जीवन (Education and Early Life)

जानकारी के लिए बता दें कि विक्रांत मेसी ने मुंबई के सेंट एंथोनी स्कूल से 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई की है और उसके बाद उन्होंने आरडी नेशनल कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस से ग्रेजुएशन किया है. इन्हें शुरू से ही एक्टिंग और डांस करने का बहुत ज्यादा शौक रहा है. बता दें कि जिस समय यह अपना ग्रेजुएशन कर रहे थे उस समय इन्होंने शामक डावर के साथ कोरियोग्राफी भी शुरू कर दी थी.

विक्रांत मेसी शारीरिक रूप और माप (Vikrant Massey Look)

लंबाई (height) 5 फुट 9 इंच
वजन (Weight) 72 किलोग्राम
आंखों का रंग (Eye Colour) ब्राउन
बालों का रंग (Hair Colour) काला

अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह के जीवन के रोचक तथ्यों एवं उनके बॉयफ्रेंड के बारे में जानिये विस्तार से.

विक्रांत मेसी कैरियर (Career)

विक्रांत मेसी जैसे शानदार अभिनेता ने अपने कैरियर की शुरुआत एक टीवी धारावाहिक बालिका वधू से की थी. यह टीवी सीरियल कलर्स पर आता था और उसमें उन्होंने मदन की भूमिका निभाई थी. बता दें कि लोगों के बीच यह धारावाहिक बहुत अधिक पॉपुलर हुआ था. बालिका वधू टीवी सीरियल के बाद विक्रांत ने फिर और भी दूसरे कई टीवी सीरियल में काम किया जैसे बाबा ऐसा वर ढूंढयो, कबूल है आदि. साथ ही बताते चलें कि उन्होंने कई वेब सीरीज में भी काम किया है. उन्होंने 2013 में पहली बार किसी फिल्म में काम किया था और उस फिल्म का नाम लुटेरा था. दर्शकों ने इस फिल्म को काफी पसंद किया था. उसके बाद उन्होंने बहुत सारी फिल्मों में भी काम किया है और अभी भी उनकी कई फिल्में आने वाली हैं.

विक्रांत मेसी की पहली फिल्म (First Movie)

विक्रांत मेसी की पहली फिल्म साल 2013 में आई थी जिसका नाम लुटेरा था. इस फिल्म में उन्होंने रणवीर सिंह और सोनाक्षी सिन्हा जैसे बड़े कलाकारों के साथ काम किया था. साथ ही बता दें कि लुटेरा फिल्म अच्छी चली थी और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी कमाई भी की थी.

फिल्म का नाम सह-कलाकार
लूटेरा (2013) रणवीर सिंह, सोनाक्षी सिन्हा

जानिए ऋतिक रोशन ने कैसे अपने डांस को पैशन बनाया.

विक्रांत मेसी टॉप मूवीज (Top Movies)

फिल्म का नाम सह कलाकार
लुटेरा (2013) रनवीर सिंह, सोनाक्षी सिन्हा
कांची द अनब्रेकेबल (2014) मिष्ठी, मिथुन चक्रवर्ती, ऋषि कपूर
दिल धड़कने दो (2015) अनिल कपूर, शेफाली शाह, प्रियंका चोपड़ा, रणवीर सिंह, अनुष्का शर्मा, फरहान अख्तर
ए डेथ इन द गंज (2016) कालकी कोचलिन, रणवीर शौरी, ओम पुरी, तनुजा
हाफ गर्लफ्रेंड (2017) अर्जुन कपूर, श्रद्धा कपूर
कार्गो (2019) श्वेता  त्रिपाठी, नंदू माधव, कोनकोना सेन शर्मा, रोहन शाह
छपाक (2020) दीपिका पादुकोण, मधुरजीत सरगी, आनंद तिवारी

विक्रांत मेसी की सबसे फेमस मूवी (Superhit Movie)

ए डेथ इन द गंज विक्रांत मेसी की एक बहुत ही फेमस फिल्म है जिसमें उनकी शानदार एक्टिंग की सभी ने तारीफ की थी. बल्कि उन्हें इस मूवी में शानदार अभिनय करने के कारण कैलिडोस्कोप इंडियन फेस्टिवल अवार्ड भी मिला था. बता दें कि उन्हें उनकी बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए यह अवार्ड दिया गया था.  

कार्तिक आर्यन ने कैसे कुछ फिल्मों से लाखों लोगों के दिलों में जगह बनाई जानिए.

विक्रांत मेसी वेब सीरीज में (Web Series)

विक्रांत मेसी हालही में सबसे ज्यादा चर्चित वेब सीरीज मिर्जापुर में बबलू पंडित का किरदार निभाते नजर आये हैं, जिसे लोगों में काफी पसंद भी किया है. आगे विक्रांत और भी कई वेब सीरीज में नजर आने वाले हैं.

विक्रांत मेसी की आने वाली फ़िल्म (Upcoming Film)

फिल्म का नाम सह-कलाकार
14 फेरे (2021)   कीर्ति खरबंदा
हसीं दिलरूबा (2021) तापसी पन्नू, हर्षवर्धन राने

विक्रांत मेसी को मिलने वाले अवॉर्ड (Award)

सीरियल/ मूवी   अवार्ड कैटेगरी
N/A इंडियन टेली अवॉर्ड्स (2008) ग्रेट फेस ऑफ द ईयर- मेल
कबूल है ज़ी रिश्ते अवॉर्ड्स (2013) फेवरेट भाई
ए डेथ इन द गंज कैलिडोस्कोप  इंडियन फिल्म फेस्टिवल अवार्ड (2017) बेस्ट परफॉर्मेंस मेल एक्टर

अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के हालही में विवादों में घिरे रहने की कहानी जानिए.

विक्रांत मेसी की नेटवर्थ (Net Worth)

विक्रांत मेसी कि नेटवर्क 2020 तक एक मिलियन डॉलर है. ऐसा अनुमान है कि इनकी पिछले दो-तीन सालों में कमाई में काफी बढ़ोतरी हुई है.

विक्रांत मेसी से जुड़े कुछ रोचक बातें (Facts)

  • विक्रांत मेसी एक बहुत ही साधारण मध्यमवर्गीय परिवार से हैं.
  • इन्हें इनके बचपन से ही एक्टिंग और डांस का बहुत ज्यादा शौक था.
  • इन्होंने कॉलेज के समय से ही कोरियोग्राफर के तौर पर शामक डावर के साथ काम करना शुरू कर दिया था.
  • डांस और घूमने फिरने के अलावा इन्हें सनग्लासेस, जूते, परफ्यूम बेहद पसंद हैं बल्कि यह इन के दीवाने हैं.
  • विक्रांत एक ट्रेंड बैले डांसर हैं.
  • यह पूरी तरह से शाकाहारी भोजन खाना पसंद करते हैं.
  • इन्हें कुत्तों से बहुत ज्यादा प्यार है पर अकसर सोशल मीडिया पर यह उनके साथ अपनी पिक्चर्स शेयर करते रहते हैं.

जानें बिहार के अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के बारे में कैसे उन्होंने आत्महत्या कर अपने जीवन खत्म कर लिया.

विक्रांत मेसी की पसंद ना पसंद (Likes and Dislikes)

पसंदीदा खाना (Favourite Food) पालक पनीर, राजमा चावल
पसंदीदा एक्टर (Favourite Actor) अजय देवगन, इरफान खान, केके मैनन, पंकज कपूर
पसंदीदा हीरोइन (Favourite Actress) तब्बू
पसंदीदा फिल्म (Favourite Film) हम दिल दे चुके सनम, वास्तव
पसंदीदा खेल (Favourite Sports) क्रिकेट

विक्रांत मेसी अफेयर एवं निजी जीवन (Affairs and Personal Life)

विक्रांत मेसी की शीतल ठाकुर पुरानी गर्लफ्रेंड है और दोनों काफी दिनों से एक दूसरे के साथ लव रिलेशन में हैं. विक्रांत ने 2019 में शीतल के साथ इंगेजमेंट कर ली है. ‌

जानिए अभिनेता इरफ़ान खान ने कैंसर की वजह से दम तोड़ दिया.

विक्रांत मेसी एक बहुत ही बेहतरीन और शानदार अभिनेता हैं. उन्होंने अब तक जितने भी फिल्मों और धारावाहिकों में काम किया है, उससे उन्होंने यह साबित कर दिया है कि अभिनय के मामले में वह किसी से पीछे नहीं है. ‌आने वाले समय में हमें उनसे ऐसी उम्मीद है कि वह और भी अच्छी-अच्छी फिल्में करेंगे और अपने दर्शकों का मनोरंजन करते रहेंगे.

FAQ

Q- विक्रांत मेसीका जन्म कब और कहां हुआ?

Ans- विक्रांत मेसी का जन्म 3 अप्रैल 1987 को मुंबई में हुआ।

Q- विक्रांत मेसी के करियर की शुरूआत कैसे हुई?

Ans- विक्रांत मेसी के करियर की शुरूआत टीवी सीरियल बालिका वधू से हुई।

Q- विक्रांत मेसी की पहली फिल्म कौन सी है?

Ans- विक्रांत मेसी कि पहली फिल्म लुटेरा है जो साल 2013 में रिलीज हुई थी।

Q- विक्रांत मेसी की शादी कब हुई?

Ans- विक्रांत मेसी की शादी साल 2021 में हुई।

Q- विक्रांत मेसी का नेटवर्थ कितना है?

Ans- विक्रांत मेसी का नेटवर्थ एक मिलियन है।

होम पेजयहाँ क्लिक करें

अन्य पढ़ें –

Karnika
कर्णिका दीपावली की एडिटर हैं इनकी रूचि हिंदी भाषा में हैं| यह दीपावली के लिए बहुत से विषयों पर लिखती हैं | यह दीपावली की SEO एक्सपर्ट हैं,इनके प्रयासों के कारण दीपावली एक सफल हिंदी वेबसाइट बनी हैं

More on Deepawali

Similar articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here