दीपिका पादुकोण जीवन परिचय | Deepika Padukone Biography, Upcoming Movies in Hindi

दीपिका पादुकोण का जीवन परिचय (आने वाली फ़िल्में, आयु, जाति, परिवार, हसबैंड, पति, हाईट, शादी, विवाद, फर्स्ट मूवी, कॉफ़ी विथ करण) (Deepika Padukone biography, Fitness, Upcoming Movies  in hindi, Age, Husband, Net worth, Family, Coffee With Karan)

दीपिका पादुकोण बेहद ही उम्दा अभिनेत्री हैं और इन्होंने कई हिट फिल्मों में कार्य कर रखा है. इन्होंने साल 2007 में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था और अभी तक इन्होंने तीस से भी अधिक फिल्में कर रखी हैं. इन्होंने फिल्मों में आने से पहले मॉडलिंग भी कर रखी है और ये एक सफल मॉडल हुआ करती थी.

Deepika Padukone

Table of Contents

दीपिका पादुकोण जीवन परिचय (Deepika Padukone Biography in Hindi)

पूरा नामदीपिका पादुकोण सिंह
निक नेमदीपी, दीप्ज़
पेशाअभिनेत्री
जन्म5 जनवरी, 1986
जन्म स्थानकोपेनहेगन, डेनमार्क
उम्र37 साल
राष्ट्रीयताभारतीय
गृहनगरबैंगलूरू, कर्नाटका, भारत
जातिब्राह्मण (चित्रपुर सरस्वत)
धर्महिन्दू
राशिमकर
शैक्षणिक योग्यताकॉलेज ड्रॉपआउट
घर का पताबी विंग, कोजिहोम, पाली हिल, बांद्रा पश्चिम, मुंबई, महाराष्ट्र
भाषा का ज्ञान हिंदी और अंग्रेजी
शौकडांस करना और बैडमिंटन खेलना
वैवाहिक स्थितिविवाहित

दीपिका पादुकोण की आने वाली फिल्म (Deepika Padukone Upcoming Movies)

दीपिका पादुकोण ने कई फिल्मों को साइन कर रखा है जो कि आने वाले समय में रिलीज होगी.  इन्हीं फिल्मों में से इनकी कुछ फिल्मों के नाम इस प्रकार हैं, किक 2, राणा, सपना दीदी बायोपिक इत्यादि.

दीपिका पादुकोण लेटेस्ट अपडेट –

अभी-अभी खरबर मिली है कि दीपिका पादुकोण ड्रग्स केस में फंस गई है. सुशांत सिंह मर्डर केस में अब बॉलीवुड की कई हेरोइन फंसती जा रही है. सुशांत सिंह केस में रिया चक्रवर्ती की गिरफ़्तारी के बाद उन्होंने कई लोगों के नाम लिए है, जिसमें सारा अली खान, रकुल प्रीत, श्रद्धा कपूर साथ ही दीपिका पादुकोण. अधिकारीयों ने इसमें पूछताछ के लिए इन सभी को नोटिस भेज दिया है. दीपिका पादुकोण को नोटिस मिलने के बाद वे गोवा से मुंबई अपने पति रणवीर सिंह के साथ आ गई है. दीपिका गोवा में अपनी फिल्म की शूटिंग कर रही थी, जिसे वो छोड़ कर आ गई है. रणवीर ने अधिकारीयों से गुजारिश की है कि वो भी दीपिका के साथ पूछताछ में रहना चाहते है. दीपिका पादुकोण का केस कैसे जुडी हुई है, ये देखना दिलचस्प होगा.

दीपिका पादुकोण कॉफ़ी विथ करण (Deepika Padukone Coffee with Karan)

कॉफ़ी विथ करण शो का आठवां सीजन आ गया है. और इस चैट शो के पहले एपिसोड में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बतौर गेस्ट शामिल हुए. दीपिका और रणवीर ने इस शो में अपने वेडिंग का वीडियो रिवील किया साथ ही अपने लव लाइफ एवं निजी जिंदगी के बारे में बात की. आपको बता दें कि इस एपिसोड के बाद से दीपिका एवं रणवीर सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रहे हैं. दीपिका एवं रणवीर की ट्रोलिंग पर करण जोहर का पारा बहुत हाई हो गया था. उन्होंने इस पर कहा कि तुन्हें जो करना है करो, कोई तुन्हें नहीं देख रहा है और न ही कोई तुम्हारी बात सुन रहा है.

दीपिका पादुकोण का जन्म और परिवार (Birth Details And Family Details)

पिता का नाम (Father’s Name)प्रकाश पादुकोण
माता का नाम (Mother’s Name)उज्जला पादुकोण
बहन का नाम  (Sister’s Name)अनीशा पादुकोण
पति (husband’s Name)रणवीर सिंह

दीपिका पादुकोण का जन्म सन् 1986 में कोपेनहेगन में हुआ था और इनका नाता भारत के  बेंगलुरु शहर से हैं. इनके पिता और बहन दोनों ही खिलाड़ी है, वहीं इनकी माँ भी एक गृहणी ना होते हुये एक ट्रेवल एजेंट थी.

दीपिका पादुकोण की शिक्षा (Education)-

दीपिका पादुकोण ने अपनी शिक्षा अपने गृह नगर के स्कूल से ही हासिल कर रखी है और ये बेंगलुरु के माउंट कार्मल और सोफिया हाई स्कूल की छात्रा रह चुकी हैं. इन्होंने कॉलेज स्तर की पढ़ाई करने के लिए इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय में दाखिला लिया था. लेकिन बीच में ही इन्होंने अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी और ये एक कॉलेजी ड्रॉप आउट हैं.

दीपिका पादुकोण से जुड़ी निजी जानकारी (Personal Details)-

  • इन्हें अपने पिता की तरह बैडमिंटन खेलना काफी अच्छा लगता है और ये राष्ट्रीय स्तर पर कई बैडमिंटन की प्रतियोगिता में हिस्सा भी ले चुकी हैं.
  • दीपिका अपना करियर बैडमिंटन में बनाना चाहती थी, लेकिन किन्हीं कारणों के चलते ऐसा नहीं हो सका और ये अपना करियर इसमें नहीं बना सकी थी.
  • दीपिका काफी इंट्रोवर्ट यानी अंतर्मुखी हुआ करती थी, जिसके कारण बचपन में इनका कोई भी दोस्त नहीं बन पाया था.

दीपिका पादुकोण का लुक (Look)-

दीपिका पादुकोण अपनी हाईट और स्टाइल के लिए काफी जानी जाती हैं और ये बॉलीवुड की लंबी अभिनेत्रियों में से एक हैं. 

रंग (color)गेहूंआ
लम्बाई (Height)5फीट इ8½ न्च
वजन (Weight)58 किलो
बॉडी साइज (Body Measurements)34-26-36
आंखो का रंग (Eye Colour)गहरा भूरा
बालों का रंग (Hair Colour)काला

दीपिका पादुकोण का करियर (Career)-

  • 18 साल की आयु में दीपिका ने मॉडलिंग में अपना करियर बनाने का निर्णय लिया था और इन्होंने विज्ञापनों में कार्य करना शुरू कर दिया था. विज्ञापनों में कार्य करने के साथ साथ ये फैशन शो में भी रैंप वॉक किया करती थी और इन्होंने मॉडल ऑफ दी ईयर का भी खिताब जीत रखा है.
  • इन्होने मॉडलिंग के दौरान ही एक्टिंग करना भी शुरू कर दिया था. जब ये 21 वर्ष की थी तो इन्हें हिमेश रेशमिया के एक एलबम में साथ काम करने का मौका भी मिला था.

एक्टिंग करियर की शुरूआत

  • इन्होंने अपने फिल्मी करियर का आरंभ ऐश्वर्या नामक फिल्म के साथ किया था, और ये कन्नड़ फिल्म साल 2006 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म के बाद इस अभिनेत्री को उनके करियर की फर्स्ट बॉलीवुड फिल्म ऑफर की गई थी. इस फिल्म का नाम ‘ओम शांति ओम’ था और इस फिल्म में इन्हें कई प्रसिद्ध सितारों के साथ काम करने का मौका मिला था.

दीपिका की बॉलीवुड में डेब्यू फिल्म के बारें में जानकारी  (Debut first film)-

मूवी का नामओम शांति ओम
किस साल हुई रिलीज 2007
निर्देशक फराह खान
प्रोडूसर रेड चिली एंटरटेनमेंट
सहकलाकारशाहरुख खान और अर्जुन रामपाल

दीपिका पादुकोण द्वारा की गई कुछ हिट हिंदी फिल्मों के बारे में जानकारी- (Top 10 Movies till 2018)

फिल्म का नामकिस साल आई थी फिल्मसहकलाकार
बचना ए हसीनों2008बिपाशा बासु,

 

मिनिशा लांबा और

कुणाल कपूर

चांदनी चौक टू चाइना2009अक्षय कुमार और

 

मिथुन चक्रवर्ती

लव आज कल2009सैफ अली खान

 

 

हाउसफुल2010अक्षय कुमार,

 

अर्जुन रामपाल,

रितेश देशमुख और

लारा दत्ता

आरक्षण2011अमिताभ बच्चन,

 

सैफ अली खान और

मनोज वाजपेयी

देसी बॉईज2011अक्षय कुमार और

 

जॉन अब्राहम

ये जवानी है दीवानी2013रणबीर कपूर,

 

आदित्य राय कपूर और

कल्कि कोचलिन

पीकू2015एनपी सिंह,

 

रोनी लाहिरी और

स्नेहा रजानी

बाजीराव मस्तानी2015रणवीर सिंह और

प्रियंका चोपड़ा

पद्मावत2018शाहिद कपूर और

रणवीर सिंह

बॉलीवुड की फिल्मों में कार्य करने के अलावा दीपिका ने हॉलीवुड की प्रसिद्ध फिल्म ‘ट्रिपल एक्स: रिटर्न ऑफ़ ज़ेंडर केज ‘में काम कर रखा है और ये फिल्म साल 2017 में रिलीज हुई थी.

दीपिका पादुकोण को मिले अवार्ड (Award)-

दीपिका पादुकोण ने अपनी दमदार एक्टिंग के चलते कई सारे अवार्ड जीत रखे हैं और दीपिका को कई फिल्मफेयर पुरस्कारों से नवाज गया है.

अवार्ड का नामकिस फिल्म के लिए मिलाकिस साल मिला
फिल्म फेयर पुरस्कारओम शांति ओम2008
फिल्म फेयर पुरस्कारगोलियों की रासलीला रामलीला2014
इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी पुरस्कारचेनई एक्सप्रेस2014
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारपीकू2016
इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी पुरस्कारपीकू2016

दीपिका पादुकोण के पास कुल संपत्ति (Total Assets)

दीपिका पादुकोण फिल्मों के साथ साथ विज्ञापनों में भी कार्य किया करती हैं और इन्होंने अपने पेशे के जरिए काफी पैसे कमा रखे हैं.

नेट वर्थराशि
प्रत्येक फिल्म के लिए मिलने वाली राशि 10 करोड़ तक
विज्ञापनों के लिए5 करोड़
सलाना इनकम68 करोड़ रुपये
लक्जरी कारें कुल 5,
व्यक्तिगत निवेश 35 करोड़
कुल नेट वर्थ (Net Worth)102 करोड़

दीपिका पादुकोण के जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें (Interesting Facts)-

  • दीपिका जब महज आठ साल की थी तभी इन्होंने कुछ विज्ञापनों में कार्य किया था. वहीं जब ये अपनी 10 वीं कक्षा में थी तो इन्होंने मॉडल बनने का निर्णय ले लिया था.
  • इन्होने अनुपम के एक्टिंग संस्थान से विधिवत प्रशिक्षण लिया हुआ है और फिर बॉलीवुड मे एंट्री ली थी.
  • ओम शांति ओम फिल्म मिलने से पहले दीपिका को “हैप्पी न्यू ईयर” के लिए कास्ट किया गया था, लेकिन ये फिल्म उस समय बन नहीं पाई थी. जिसके चलते दीपिका को फिर ओम शांति ओम फिल्म के लिए साइन कर लिया गया था.

दीपिका पादुकोण की पसंदीदा चीजों के बारे में जानकारी (Likes) – 

पसंदीदा खाना (Favourite Food)दक्षिण भारतीय खाना, सीफ़ूड
पसंदीदा अभिनेता (Favourite Actor)  अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, आमिर खान और ब्रैड पिट
पसंदीदा अभिनेत्री (Favourite Actress)श्रीदेवी, माधुरी दीक्षित, हेमा मालिनी,  काजोल, रानी मुखर्जी, प्रीति जिंटा
पसंदीदा खेल (Sport)बैडमिंटन
पसंदीदा जगह (Place)फ्रांस
पसंदीदा रंग (Favourite Colour)सफेद और बैंगनी

दीपीका के फ़िटनेस प्लान (Deepika Padukone Fitness Plan)

दीपिका की फ़िटनेस के कई दीवाने है, परंतु यह फ़िटनेस यू ही नहीं है. इसके लिए वो रोज वर्कआउट स्पेशल डाइट प्लान फॉलो करती है.  वो अपने रोज के फ़िटनेस तथा डाइट प्लान, फ़िटनेस ट्रेनर यास्मिन कराचिवाला से कन्सल्ट करती है. दीपिका रोज सुबह 6 बजे उठती है. उठने के बाद वे अपने गार्डन मे योगा ओर साधारण एक्सर्साइज़ करती है. दीपिका पादुकोन को सेलेब्रिटी फ़िटनेस ट्रेनर यास्मिन कराचिवाला ने कई वर्कआउट रूटीन फॉलो करने को कहा है. जो इस प्रकार है :

दीपीका के वर्कआउट प्लान (Deepika Padukone workout Plan)

जिम:

दीपिका रोज जिम जाने के बजाय सिम्पल एक्सर्साइज़ करना पसंद करती है. परन्तु जब वह ट्रिप पर होती है और एक्सर्साइज़ नही कर पाती, तब वह हॉटेल जिम जाती है. जब दीपिका अपने बिज़ि शेड्यूल के कारण 1, 2 हफ्ते तक एक्सर्साइज़ नहीं कर पाती, तब वह जिम जाकर अपना शेड्यूल मेन्टेन करती है.

योगा:

दीपिका रोज सुबह योगा करना पसंद करती है. वह अपनी फ़िटनेस को मैटेन करने के लिए योगा के विभिन्न आसन करती है. यह आसन उन्हे हेल्दी ओर फ्रेश भी रखते है.

वॉक: 

रोज वॉक करती है. दीपिका अपने रोज के योगा के बाद आधा घंटे वॉक करती है.

डांस:

जब दीपिका का मन कोई और एक्सर्साइज़ करने का न हो, तब वह डांस करती है. डांस एक बहुत अच्छी एक्सर्साइज़ है, जो दीपीका को उनकी फ़िटनेस बनाए रखने मे सहायक है.

दीपिका का डेलि डाइट प्लान  (Deepika Padukone Diet Plan)

सुभ का नाश्ता :

2 सफ़ेद अंडे और लो फैट दूध.

दोपहर का खाना :

 मांसाहारी मे वे मछ्ली खाना पसंद करती है ओर शाकाहारी मे सब्जिया.

शाम का नाश्ता :

शाम मे वे बादाम तथा कॉफी पीना पसंद करती है. इसके अलावा उन्हे साउथ इंडियन खाना भी पसंद है.

रात का खाना :

रात मे दीपिका भारी खाना या मांसाहारी नही खाती. वे रात मे सिर्फ सलाद या चपाती खाना पसंद करती है. वे रात मे चावल भी नही खाती.

दीपिका पादुकोण के साथ जुड़े विवाद (Controversy)-

शीर्षक विवाद –

टाइम्स ऑफ इंडिया अखबार ने दीपिका की एक फोटो को विवादित शीर्षक दिया था, जिसके खिलाफ दीपिका ने अपनी नाराजगी दिखाते हुए इस शीर्षक का विरोध किया था. वहीं इस विवाद में फिल्मी दुनिया के अन्य लोगों ने भी साथ दिया था.

पद्मावती फिल्म से जुड़ा विवाद

रानी पद्मिनी पर बनी फिल्म पद्मावती का विरोध करने वाले लोगों ने दीपिका को लेकर काफी विवादित टिप्पणी दी थी और उन्हे विभिन्न धमकिया भी थी.

दीपिका पादुकोण के अफेयर (Love Affair)

बॉलीवुड की इस स्टाइलिश अदाकारा के एक्स बॉयफ्रेंड की लिस्ट में जहां रणवीर कपूर और सिध्दार्थ माल्या शामिल है.

दीपिका पादुकोण और रणबीर सिंह की शादी

दीपिका और रणवीर ने 2018 में इटली में की थी, इसके बाद उन्होंने भारत में भी कई रिसेप्शन दिए थे. दीपिका का लहंगा बहुत फेमस हुआ था.

होमपेजयहां क्लिक करें

FAQ

Q : दीपिका पादुकोणकौन है?

Ans : दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस हैं।

Q : दीपिका पादुकोण के पति का क्या नाम है?

Ans : दीपिका पादुकोण के पति का नाम है रणवीर सिंह।

Q : दीपिका पादुकोण किसकी ब्रांड एम्बेसडर है?

Ans : दीपिका पादुकोण लुइस वुइटन की पहली भारतीय ब्रांड एम्बेसडर हैं।

Q : दीपिका पादुकोण की पहली बॉलीवुड डेब्यू फिल्म कौन सी है?

Ans : दीपिका पादुकोण की पहली बॉलीवुड डेब्यू फिल्म है ओम शांति ओम।

Q : दीपिका पादुकोण का पहला बॉयफ्रेंड कौन था?

Ans : दीपिका पादुकोण का पहला बॉयफ्रेंड था निहार पाड्या।

अन्य पढ़े :

Sneha
स्नेहा ने पुणे से एमबीए किया हुआ है. दैनिक भास्कर में कुछ समय काम करने के बाद इन्होने दीपावली के लिए फाइनेंस से जुड़े अलग-अलग विषय में लिखना शुरू किया. इसके अलावा इन्हें देश दुनिया के बारे नयी-नयी जानकारी लिखना पसंद है.

More on Deepawali

Similar articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here