अमिताभ बच्चन की जीवनी | Amitabh Bachchan biography in hindi

महानायक अमिताभ बच्चन की जीवनी (परिवार, आने वाली फिल्म सूची, आयु, उम्र, तबियत, फ़िल्में, गाने, शिक्षा) (Amitabh Bachchan biography in hindi) (Birthday, net worth, caste, age, family, movie list, height, latest news)

अमिताभ अपने आप मे एक ऐसी शख्सियत है, जो भारत के साथ देश-विदेशों मे भी प्रसिद्ध है, हर वर्ग का आदमी चाहे बच्चा हो या बुढा सभी इनको बेहद पसंद करते है. इनके अनगिनत चाहने वाले है, इनकी अदा, इनकी आवाज, इनकी एक्टिंग का हर कोई दीवाना है. यही नहीं  इनका व्यवहार जो हर किसी से एक सा है, और ये अपने फैन्स के लिये हर रविवार समय निकाल कर उन सभी से मिलने अपने घर के बाहर आते है. इनको बॉलीवुड का किंग या शहंशाह तथा महानायक  जैसी कई उपाधियां दी गई है. इंग्लिश के साथ इनकी हिन्दी भी बहुत अच्छी है हम यदि यह कहे कि यह बॉलीवुड का अहम हिस्सा है या इनसे बॉलीवुड शुरू होता है, तो भी अतिशियोक्ति नही होगी. यह एक बहुत अच्छे एक्टर, सिंगर, लेखक, एंकर, निर्देशक और उससे भी ज्यादा बहुत अच्छे इंसान है. इनकी पहली आय मात्र तीन सौ रूपये थी जोकि आज करोड़ो मे बदल गई है.

Amitabh Bachchan family jivani new film hindi

Table of Contents

अमिताभ बच्चन की जीवनी

नाम (Name)अमिताभ बच्चन
असली नाम (Real Name)अमिताभ हरिवंशराय बच्चन
नाम का मतलब (Meaning of Name)जिसमे अत्यधिक आभा हो, असीमित प्रतिभा
अन्य नाम ( Nick Name)बिग बी, एंग्री यंग मेन, बॉलीवुड के शहनशाह
जन्म तारीख(Date of birth)11 अक्टूबर 1942
जन्म स्थान(Place)इलाहाबाद (उत्तर प्रदेश)
राशि (Zodiac Sign)तुला (LIBRA)
उम्र( Age)78 साल
जाति (caste)कायस्थ
पता (Address)मुंबई
स्कूल (School)सिंधिया स्कूल तथा सेंट स्टेनिस्लास हाईस्कूल
कॉलेज(College)सेंट जेवियर्स कालेज
ओक्यूपेशन(Occupation)एक्टर,प्रोडूयूसर,सिंगर,रायटर
कुल सम्पति(Total Assets) एक हजार करोड़ लगभग
भाषा(Languages)हिंदी , इंग्लिश
नागरिकता(Nationality)इंडियन
खास दोस्त (BestFriend’s) राजेश खन्ना, धर्मेन्द्र
दिलचस्पी (Activities)सिंगिंग, ब्लोगगिंग, रीडिंग
बुरी आदत (Bed Habits)
ट्विटर पेज (Twitter Page)@srBachchan
फेसबुक पेज(Facebook Page)Amitabh Bachchan
इन्स्टाग्राम अकाउंट(Instagram Account)@amitabhbachchan

अमिताभ बच्चन का जन्म और पारिवारिक जानकारी (BIRTH AND FAMILY INFORMATION) –  

इनका जन्म ग्यारह अक्टूबर उन्नीस सौ बयालीस को इलाहाबाद ,उत्तर प्रदेश मे कायस्थ परिवार मे हुआ था. इनके पिता हरिवंश राय बच्चन एक बहुत बड़े और प्रसिद्ध कवि थे. हरिवंशराय बच्चन की पहली पत्नी श्यामा बच्चन थी, जिनकी टी.बी नाम की गंभीर बीमारी से मौत हो गई थी. इनकी दूसरी शादी तेजी सूरी नाम की एक लड़की से हुई जोकि, एक पंजाबी महिला थी. बच्चन परिवार के दो बेटे है अमिताभ और अजिताभ. अमिताभ को इनके दादाजी प्रतापनारायण श्रीवास्तव का अवतार माना जाता है  इनकी माता एक घरेलू महिला थी. इनके चेहरे के तेज इनके हाव-भाव को देख कर इनके पिता ने इनका जन्म का नाम इंकलाब रखा था, इंकलाब का मतलब ही क्रांति होता है. बाद मे इनके पिता की साथी कवियित्री सुमित्रानंदन पंथ ने अपनी पसंद का नाम दिया तथा इनको अमिताभ नाम मिला. इसके अलावा इनसे छोटे इनके एक भाई है जिसका नाम अजिताभ बच्चन है. इनका सही मायने मे सरनेम श्रीवास्तव था इनके पिता ने इसको बदल कर बच्चन किया उसके बाद से इनका सरनेम बच्चन हुआ.

इनकी शादी तीन जून उन्नीस सौ तिहोतर को जया बच्चन से हुई थी. इनके दो बच्चे है, बड़ी बेटी है जिसका नाम श्वेता बच्चन तथा छोटा बेटा है उसका नाम अभिषेक बच्चन है. इनकी बहु का नाम ऐश्वर्या राय बच्चन तथा पोती का नाम आराध्या बच्चन है.

पारिवारिक जानकारी संक्षिप्त में –

पिता का नाम (Father’s Name)हरिवंशराय बच्चन
माता का नाम(Mother’s Name)तेजा बच्चन
मेरिटल स्टेट्स(RelationshipStatus)मेरिड
पत्नी का नाम (Wife’s Name)जया बच्चन
बेटी का नाम (Daughter’s Name)श्वेता बच्चन नन्दा
दामाद का नाम (Son in Law’s Name)निखिल नन्दा
बेटे का नाम (Son’s Name)अभिषेक बच्चन
बहु का नाम (Daughter in Law’s Name)ऐश्वर्या रॉय बच्चन
नाती-पोती का नाम(Grand  Daughter’s Name)दो-
 1)    आराध्या अभिषेक बच्चन (पोती)
 2)    नव्या-नवेली नन्दा (श्वेता बच्चन नन्दा की बेटी)
नाति का नाम (Grand  Son’s Name)अगस्तया नन्दा (श्वेता बच्चन नन्दा का बेटा)
भाई (Brother)एक – अजिताब बच्चन
भाभी (Sister in law) रमोला बच्चन
गर्लफ्रेंड्स(Girlfriend)परवीन बाबी, जीनत अमान, रेखा

अमिताभ बच्चन की शिक्षा (EDUCATION INFORMATION) –  

इनके पिता ने उस समय मे इंग्लिश से एम.ए किया था, जिससे इनके घर में बचपन से शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया. इनकी भी पढ़ाई मे उतनी ही रूचि थी, यह बहुत ही होशियार थे. इन्होंने प्रारंभिक शिक्षा ज्ञान प्रबोधिनी, बॉयस हाई स्कूल इलाहाबाद से प्राप्त की थी. उसके बाद शेरवुड कॉलेज, नैनीताल से हाईस्कूल तक की शिक्षा प्राप्त की थी. इसके बाद की शिक्षा इन्होंने किरोड़ीमल कॉलेज,दिल्ली से पूरी की, यहाँ इन्होंने बैचलर ऑफ साइंस एंड आर्टस की डिग्री प्राप्त की है.

अमिताभ बच्चन का लुक(LOOKS OF AMITABH BACHCHAN)

इनके लुक के कई दीवाने है. जब से इन्होंने बॉलीवुड मे एंट्री की थी तब से, आज तक ये वैसे से ही है. समय के साथ इन्होंने खुद को भी बदला है. यह एक मात्र एक्टर है जोकि, पिच्चोतर वर्ष की उम्र पार कर लेने के बाद भी, अपने लुक और फिटनेस पर बहुत ध्यान देते है.  इनके लुक की संक्षिप्त जानकारी इस प्रकार है –

रंग (Color)गोरा
लम्बाई (Height)6.1 Fit
वजन (Weight)80Kg
बॉडी साइज (Body size)चेस्ट- 40 इंच, वेस्ट- 32, बायसेप- 14 इंच
आखों का रंग(Eye Colour)काला
बालों का रंग (Hair Colour)सफेद

अमिताभ बच्चन का करियर (CAREER OF AMITABH BACHCHAN)-

अपनी पढ़ाई दिल्ली से पूरी करने के बाद यह कलकत्ता गये, इन्होंने वहा सात साल काम किया उसके बाद ये मुम्बई आ गये. आज से लगभग पचास साल पहले काम की तलाश मे यह “सपने के शहर” मुम्बई आये थे. इन्होंने तीन मुख्य रूप से अपने जीवन को जिया था, जिसमे इनको अच्छे और बुरे दोनों तजुर्बे मिले खासतौर पर इन्होंने फिल्मों मे काम किया, उसके बाद टेलीविजन मे फिर कुछ समय राजनीति मे सक्रीय रहे. हम यहाँ इनके करियर के तीनों बिन्दुओं पर चर्चा करेंगे.

फिल्मों मे करियर

इन्होंने सन् उन्नीस सौ उन्नसतर मे बॉलीवुड मे कदम रखा .

  • इन्होंने यहाँ का माहौल देख कर कहा “ मैं यहाँ फिल्मों मे काम की तलाश मे आया था पर शुरुवात मे तो यह एक मैदान की तरह लगा”.
  • इन्होंने सन् उन्नीस सौ उन्नसतर मे सबसे पहलेभुवन शोम नाम की एक फिल्म मे अपनी आवाज दी थी. इस फिल्म को कई अवार्ड मिले थे. इसी के साथ सात हिन्दुस्तानी से मुख्य रूप से इनके करियर की शुरुवात हुई थी. इनका मानना था कि हमे काम की तलाश मे डोर टू डोर जाना पड़ता था, जिससे भविष्य मे एक अच्छे करियर का निर्माण हम कर पाए. उनके हिसाब से फिल्म जगत के दरवाजे खोलने के लिये खुद मेहनत करना बहुत जरुरी है. इनके लिये वह सुबह जल्दी उठते थे और स्टूडियो पर जाया करते थे और कहते थे में अपनी किस्मत अपना चेहरा अपनी आवाज को अजमा रहा हूँ.
  • किसी को नही पता था यह नौजवान इतनी आगे जायेगा, आज तक इन्होंने लगभग दौ सौ से भी ज्यादा फिल्मों मे काम किया है. इनको “बॉलीवुड का भगवान”(Godfather of Bollywood) की उपाधि दी गई है.
  • इन्होंने शुरुवाती दौर मे सन् उन्नीस सौ उन्नसतर से सन् उन्नीस सौ बहोतर तक बहुत ज्यादा मेहनत करी पर एक भी हिट फिल्म नही दे सके इनकी सभी फिल्मे फ्लॉप होती गई. सन् उन्नीस सौ तिहोतर मे उन्होंने जंजीर फिल्म मे काम किया, जिसमे उन्होंने एक ईमानदार पुलिस इंस्पेक्टर के रूप मे विजय खन्ना का रोल अदा किया. तब इन्होंने कहा मुझे खुद यकीन नही हो रहा था कि क्या देख कर मुझे मुख्य रोल अदा करने के लिये कहा गया. तब निर्देशक प्रकाश मेहरा और जावेद अख्तर, सलीम खान से इन्होंने इस बात को पूछा और उन्होंने जवाब दिया कि उन्होंने इनकी कई फिल्मों को बार-बार देखा तथा उनके काम करने का तरीका इन लोगों को बहुत पसंद आया इसलिये इन तीनों ने फैसला किया कि इस फिल्म मे मुख्य भूमिका इनकी ही होगी.

अमिताभ बच्चन का टेलीविजन मे करियर –  

कहा जाता नब्बे का दशक ऐसा था जब इनके ऊपर बहुत कर्जा हो गया था इनकी फिल्में भी फ्लॉप हो रहीं थी. तब सन् दो हजार मे टेलीविजन शो मे होस्ट के रूप मे एक ऑफर आया, जिसे इन्होंने स्वीकार किया वह शो था “कौन बनेगा करोड़पति”. इस शो से इनके जीवन मे फिर बदलाव आया तथा तब से आज तक यह शो यही होस्ट कर रहे है. अभी केबीसी का 12वां सीजन प्रसारित हो रहा है, अमिताभ जी कोरोना से ठीक होने के बाद पूरी सतर्कता के साथ इसकी शूटिंग कर रहे है.

अमिताभ बच्चन का राजनीति मे करियर –

सन् उन्नीस सौ बयासी मे कुली फिल्म की शूटिंग के दौरान यह गंभीर रूप से घायल हो गये थे, जिसके लिये इनके चाहने वालों ने बहुत प्रार्थना करी और यह ठीक भी हो गये पर यहाँ इन्होंने काम करना कम कर दिया. उसी बीच इनको सन् उन्नीस सौ चौरयासी मे संसद मे एक बॉलीवुड स्टारडम की सीट के लिये प्रस्ताव आया और उन्होंने स्वीकार भी कर लिया, पर सन् उन्नीस सौ सतयासी मे बिना बात के विवाद मे फस जाने के करण इन्होंने यह सीट छोड़ दी.                    

अमिताभ बच्चन की पहली तथा त्वरित (हालही में आई) फिल्म का वर्णन (FIRST OR RESENT FILM OF AMITABH BACHCHAN ) –

सन् उन्नीस सौ उन्नसतर मे इनको “सात हिन्दुस्तानी” फिल्म मे पहली बार एक्टिंग करने का मौका मिला. जिसमे इनको एक कवि का रोल मिला, जिसका नाम अनवर अली था, जोकि गोवा मे कब्ज़ा कर रहे पुर्तगालियों के साथ मिल गया तथा भारत के राष्ट्रवाद के खिलाफ कहने लगा.

सन् दौ हजार सत्रह मे “पिंक” एक फिल्म आई थी, जो इन्होंने हाल ही मे बनाई है और सुपर हिट हुई इसमें इन्होंने दीपक सहगल नाम के सीनियर वकील का रोल अदा किया. जिसने तीन नवजवान लड़कियों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार या यौन उत्पीडन से इनको बचाया तथा समाज मे लड़कियों के साथ हो रहे गलत व्यवहार को बताया. 

अमिताब बच्चन की प्रसिद्ध फिल्में (FAMOUS FILMS OF AMITABH BACHCHAN)-

इनकी फिल्मों मे से प्रमुख फिल्मों को अलग करना बहुत मुशिकल है इनकी अनेक फिल्में है जो हिट हुई है. ये एक ऐसे अभिनेता है जिन्होंने 70 के दशक से लेकर आज तक हर वर्ष कोई ना कोई हिट फिल्म दी है. यहाँ इनकी कुछ सफल फिल्मों कि लिस्ट दे रखी है .

अमिताभ बच्चन की प्रसिद्ध बीस फिल्में इस प्रकार है –

वर्षनामकोस्टार
1971आनंदराजेश खन्ना
1973ज़ंजीरजया भादुरी
1975शोलेधर्मेन्द्र, हेमा मालिनी, जया भादुरी
1978डॉनजीनत अमान, हेलन
1979काला पत्थरशशि कपूर
1981यारानाअमजद खान , नीतू सिंग
1982नमक हलालशशि कपूर
1983कुलीऋषि कपूर
1984शराबीजया प्रदा
1990अग्निपथमिथुन चक्रवर्ती
1992खुदा ग्वाहश्रीदेवी
2000मोहब्तेशाहरुख खान, ऐश्वर्या रॉय
2001कभी खुशी कभी गमजया बच्चन, शाहरुख खान
2003बागबानसलमान खान, हेमा मालिनी
2004खाकीअक्षय खुमार, अजय देवगन, ऐश्वर्या रॉय
2005सरकारअभिषेक बच्चन, कटरीना कैफ
2005ब्लैकरानी मुखर्जी
2007चीनी कमतबू, परेश रावल
2009पाअभिषेक बच्चन,विध्या बालन
2016पिंकतापसी पन्नु,किर्ती कुलकर्णी, अंगद बेदी
2018102 नॉट आउटऋषि कपूर

अमिताभ बच्चन की आने वाली फिल्में (AMITABH  BACHCHAN’S UPCOMING MOVIES) –

कभी ना रुकने वाले बच्चन साहब निरंतर काम कर रहे है, आने वाले सालों मे कई फिल्में आ रही है जिनकी संक्षिप्त जानकारी नीचे दी गई है –

  • अमिताभ जी अभी हाल ही में आयुष्मान खुराना के साथ गुलाबो सिताबो फिल्म रिलीज़ हुई है. कोरोना के चलते थिएटर बंद है, जिसके चलते फिल्म को ओटीटी प्लेटफार्म अमेज़न प्राइम में रिलीज़ किया गया. फिल्म दर्शकों को कुछ ज्यादा पसंद नहीं आई, अमिताभ बच्चन को सबने पसंद किया , लेकिन ओवरआल फिल्म फ्लॉप हुई.
  • अभी अमिताभ बच्चन की इस साल रनबीर कपूर और अलिया भट्ट के साथ ब्रमास्त्र साल के संत में आ सकती है. इसके अलावा 2021 में हेरा फेरी 3 में वो अमिताभ जी नजर आयेंगें.

  अमिताभ बच्चन ब्रांड अम्बेसिटर लिस्ट (AMITABH BACHCHAN’S BRAND AMBASSADOR LIST)-  

अमिताभ फिल्म जगत के ऐसे प्रसिद्ध अभिनेता है जिसे हर कोई ब्रांड अपने कंपनी के लिये ब्रांड एम्बेसडर बनाना चाहता है जिससे उनके नाम से ही वह कंपनी चल जाये. इसके लिये लोग इनको मुह मांगी रकम तक देने को तैयार रहते है. परन्तु इन्होंने गुजरात सरकार और पल्स पोलियो जैसे मुद्दों पर फ्री में काम किया है. इन्होंने जिन प्रमुख ब्रांड्स को चुना है उसमे से कुछ की लिस्ट इस प्रकार है.

  • गुजरात टूरिज्म
  • पल्स पोलियो
  • आईसीआईसीआई बैंक
  • जस्ट डाईल
  • कैडबरी
  • तनिष्क लेटेस्ट टीवीसी
  • पारकर
  • इको फ्रेंडली क्लीनिंग प्रोडक्ट
  • कल्याण ज्वेलरस्
  • मारुती सुजुकी कार
  • नवरतन तेल
  • जेन मोबाइल

इसके अलावा कई ब्रांड है जिसके वह एम्बेसडर है.

अमिताभ बच्चन को मिलने वाले अवार्ड की लिस्ट (AMITABH BACHCHAN’S AWARDS  LIST) –

इनको अपने करियर मे अनगिनत अवार्ड मिले है जिसमे इनके अभिनय को सराहनीय मान कर मनोरजंन के क्षेत्र मे सन् 1984 में इन्हें “पद्मश्री” पुरुस्कार से तथा सन् 2001 मे “पदम भूषण” पुरुस्कार से सम्मानित किया गया. उसके बाद सन् 2015 मे इन्हें “पदम विभूषण” से भी सम्मानित किया गया है.

इनके कुछ प्रमुख अवार्ड उनकी फिल्मों के अनुसार

अवार्ड का नामकेटेगिरीवर्षफिल्म का नाम
फिल्मफेयर अवार्डबेस्ट सपोर्टिंग एक्टर1972आनन्द
फिल्मफेयर अवार्डबेस्ट सपोर्टिंग एक्टर1974नमक हराम
फिल्मफेयर अवार्डबेस्ट एक्टर1978अमर अकबर एन्थुनी
फिल्मफेयर अवार्डबेस्ट एक्टर1979डान
लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्डबेस्ट एक्टर1991अग्निपथ
सिल्वर लोटस अवार्डबेस्ट एक्टर1991अग्निपथ
फिल्मफेयर अवार्डबेस्ट सपोर्टिंग एक्टर2001मोहब्बतें
फिल्मफेयर अवार्डबेस्ट एक्टर – क्रिटिक्स2002अक्स
पॉवर अवार्डबेस्ट एक्टर2004बागबान
स्पेशल अवार्डजोड़ी नंबर वन2004बागबान
फिल्मफेयर अवार्डबेस्ट एक्टर2005ब्लैक
फिल्मफेयर अवार्डबेस्ट एक्टर – क्रिटिक्स2005ब्लैक
फिल्मफेयर अवार्डबेस्ट एक्टर2010पा
स्टार स्क्रीन अवार्डबेस्ट एक्टर2010पा
क्रिटिक्स अवार्डबेस्ट एक्टर2016पिंक

इसके अलावा बहुत सारे अवार्ड्स इन्होंने हासिल किये है जो इस प्रकार है –

अवार्ड्सजीते गये अवार्ड्स की संख्या
सिविलियन अवार्ड्सपांच
होनरी डॉक्टरेटआठ
नेशनल हाँनर्सबारह
नेशनल फिल्म अवार्ड्सपांच
एशियन फिल्मफेयर अवार्ड्सएक
फिल्मफेयर अवार्ड्सपन्दह
स्क्रीन अवार्ड्सग्यारह
आइफा अवार्ड्सपांच
जी सिने अवार्ड्सछ:
प्बॉलीवुड मूवी अवार्ड्सतीन
अप्सरा फिल्म एंड टेलीविजन प्रोडूस गिल्ड अवार्ड्सचार
इंडियन टेलीविजन एकडमी अवार्ड्ससात
इंडियन टेली अवार्ड्सचार
इंडियन टेलीविजन अवार्ड्सएक
बिग टेलीविजन अवार्ड्सदो
स्टार परिवार अवार्ड्सएक
स्टारडस्ट अवार्ड्सबारह
बिग स्टार इंटरटेनमेंट अवार्ड्सपांच
अन्य अवार्ड्सअनगिनत
इंटरनेशनल अवार्ड्ससोलह

  अमिताभ बच्चन की आय (INCOME OF AMITABH BACHCHAN)-

बॉलीवुड की इतनी बड़ी हस्ती की आय को शब्दों मे बताना बहुत मुश्किल है आज यह बॉलीवुड के सबसे महंगे अभिनेताओं मे से एक है. इनकी कुल संपत्ति कि जानकारी इस प्रकार है :

वार्षिक इनकम (Annual Income)एक हजार  करोड़
फिल्म के रोल के लिये (Movie Remuneration)20 करोड़
ब्रांड के रोल के लिये (Brand Endorsement )5 करोड़
दान के लिये (Donations)दो करोड़
बैंक बैलेंस (Bank Balance)आठ हजार  करोड़
इनकम टैक्स (Income Tax)अस्सी करोड़
लग्जरियस कार (Luxury Car )18 करोड़
निवेश (Investments)165 करोड़
अन्य अनुमानित इनकम (Other Income)पांच सौ करोड़ लगभग वर्ष 2018 मे
चल सम्पति (Movable Property)साड़े चार सौ करोड़
अचल सम्पति (Immovable Property)पांच सौ पचास करोड़
ज्वेलरी (Jewellery)पैसठ करोड़
घडियां (Watches)पांच करोड़
पेन (Pens)दस लाख

मुम्बई मे इनके घर के अलावा इसके अलावा इनके पास लगभग 15  कारे, इलाहाबाद, भोपाल, नोएडा, अहमदाबाद और गांधीनगर नगर मे प्रॉपर्टी है तथा कई जगह कृषि भूमि भी खरीदी है.

अमिताभ बच्चन के जीवन की दिलचस्प बाते (Interesting Facts Of AMITABH BACHCHAN’S Life) –

यह एक ऐसे व्यक्ति है जिनके लाखों-करोड़ो की तादात मे चाहने वाले है इनको इनके लाइफस्टाइल को बहुत लोग फॉलो करते है. इनके जीवन के संबंध मे कुछ दिलचस्प बातें इस प्रकार है-

  • यह अपने उसूलों के बहुत पक्के है इसके साथ यह समय के बहुत पाबंद है एक सही ढंग से टाइम-टेबल से अपना जीवन बिताते है.
  • इनको समय के साथ परिवर्तन बहुत पसंद है जिसके चलते यह अपने आउटफिट का बहुत ध्यान रखते है और बहुत स्टालिश ट्रेंडी से लुक मे रहते है.
  • इनको बचपन से लिखने-पढ़ने में बहुत दिलचस्पी है जो आज तक चली आरही है इसके कारण इनको पेन कलेक्शन का बहुत शौक है. यह लिखते तथा बोलते बहुत उम्दा है यह आदत इन्होंने अपने पिता से सिखी है .
  • एक समय ऐसा भी था जब आल इंडिया रेडियो ने इनको, इनकी भारी आवाज के कारण रिजेक्ट कर दिया था, वही आवाज आज पूरे देश-विदेश मे तहलका मचा रही है.
  • यह विश्व सुंदरी प्रतियोगिता सन् उन्नीस सौ पिन्चयांवे के एक मात्र जज रहे थे.
  • गुजरात पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कहने पर यह गुजरात के ब्रांड एम्बेसडर बने, जिसके लिये इन्होंने एक रूपया भी चार्ज नही किया पूरी तरह से फ्री किया. यह बात खुद प्रधानमंत्री ने आपकी अदालत शो मे स्वीकार की थी. इसके अलावा इन्होंने पोलियो के एड के लिये भी कभी कोई राशि नही ली.
  • फिल्मी करियर के शुरुआती दौर मे इनको फिल्म जगत के कलाकार महमूद ने बहुत सहयोग किया सिखाया तथा छोटी-छोटी बारिकिया बताई.
  • यह अपने फैन्स के लिये हर रविवार अपने बंगले जलसा के बाहर खड़े होकर उनका अभिवादन करते है. आश्चर्य की बात यह है कि, जब यह एक बार यह एक महीने के लिये बाहर गये थे आने के बाद भी लोगों का हर रविवार उनके बंगले जलसा पर उनका इंतजार करना जारी रहा.
  • इनकी भगवान के प्रति भी उतनी ही आस्था है अपनी बहुत व्यस्त दिनचर्या के बाद भी यह हर भारतीय त्योहार को बड़े उत्साह से अपने परिवार और दोस्तों के साथ मनाते है.  
  • यह एक जिन्दा दिल तथा खुश मिजाज इंसान है इनके इसी व्यवहार के कारण बालीवुड मे कई अभिनेता तथा अभिनेत्री इनको अपना आइडल मानते है.
  • यह खुद को एक बार यह जरुर बोलते है हर किसी को यह स्वीकार करना चाहिये हम उम्र है ना कि हम उम्र के गुलाम है.” यह बहुत बड़ी बात जिसे उन्होंने अपने जीवन मे अपनाया है आज इतनी उम्र होने के बाद भी वो खुद को किसी से कम नही समझते. हर दिन एक नया काम पूरे जोश के साथ करते है कभी हार नही मानते.
  • अमिताभ महत्वाकांक्षी है इसके साथ ये दोनों हाथों से लिख सकते है इसी के साथ यह पढ़ाई मे बहुत रूचि रखते थे और ये इंजीनियर बनना चाहते थे. इसके अलावा ये दूसरे आप्शन के रूप मे इंडियन एयर फोर्स मे जाने की सोचते थे.
  • जब ये जीवन मे संघर्ष कर रहे थे, तब इन्होंने मुम्बई मे मरीन ड्राइव पर भी कुछ रात बिताई थी.
  • खुदा गवाह की शूटिंग के दौरान अफगानिस्तान के राष्ट्रपति ने इनकी सुरक्षा के लिये अपने देश की आधी एयर फोर्स लगा दी थी, यह क्षण अपने आप मे ऐतिहासिक था.
  • इनकी याददाश्त बहुत तेज है, ये कभी अपने करीबी लोगों के जन्मदिन और सालगिराह नही भूलते, उनको समय निकाल कर बधाई जरुर देते है.
  • इनके हिसाब से फिल्मजगत मे यदि कोई सबसे सुन्दर हीरोइन है तो वह है वहीदा रहमान. जिसे ये बहुत पसंद करते है.
  • यह पहले एशियाई अभिनेता थे,  जिनका की लंदन के मैडम तुसाद मे वेक्स का मॉडल रखा गया था.
  • लारेंस ओलिवियर, चार्ली चैपलिन जैसे बड़े-बड़े कलाकारों के अलावा बीबीसी ऑनलाइन द्वारा इनको स्टार ऑफ मिलिनियमचुना गया.

अमिताभ बच्चन की पसंद और नापसंद (Likes or Dislikes of AMITABH BACHCHAN) –

यह बहुत ही सुलझे हुए इंसान है इनकी पसंद और नापसन्द सामान्य लोगों जैसी ही है उसका विवरण इस प्रकार है – 

पसंदीदा कलर(Favourite colour)व्हाइट
पसंदीदा खाना (Favourite Food)भिन्डी कि सब्जी और रोटी
पसंदीदा मिठाई (Favourite Dessert)जलेबी, खीर, गुलाब-जामुन
पसंदीदा स्थल (Favourite Place)लंदन, स्विजरलैंड
पसंदीदा परफ्यूम (Favourite Perfume) लोमानी
पसंदीदा कार (Favourite Car)बी.एम.डब्ल्यू, मर्सडीज़
पसंदीदा  आउटफिट (Favourite Outfit)कुर्ता-पायजामा
पसंदीदा एसेसरिस (Favourite assessor)लाइट ब्लू (फिरोजा) कलर का स्टोन वाला ब्रेसलेट
पसंदीदा क्रिकेट(Favourite Cricketers)युवराज सिंग, हरभजन सिंग
पसंदीदा अभिनेता(Favourite Actor) 

 

बालीवुड(Bollywood)- दिलीप कुमार

 

पसंदीदा अभिनेत्री(Favourite Actress)वहीदा रहमान
पसंदीदा फिल्म(Favourite Movie)कागज के फूल, गंगा-जमुना, ब्लैक, स्केयरफेस, गोन विथ दी विंड(Gone With The Wind)
पसंदीदा सिंगर(Favourite Singer)लता मंगेशकर और किशोर कुमार
पसंदीदा  गाना (Favourite Song)ओ साथी रे
पसंदीदा खेल Favourite Gameक्रिकेट
वेतन (Salary)बीस करोड़ पर फिल्म
कुल आय (Net Worth)एक हजार करोड़ (वर्ष 2018 में)

अमिताभ बच्चन के विवाद (CONTROVERSY of AMITABH BACHCHAN)

इनके जीवन मे कई विवाद हुये जिसके चलते इनके निजी जीवन के साथ इनके करियर पर भी उसका असर हुआ उनमे से कुछ विवाद इस प्रकार है –

  • सबसे पहली बार सन् उन्नीस सौ तिरयान्वे मे पनामा पेपर्स विवाद मे इनका नाम आया. जिसमे, ऐसा कहा गया कि यह विदेशी शिपिंग कम्पनीयों मे डायरेक्ट के पद पर थे, पर इन्होंने इस बात से इंकार किया यह विवाद अभी भी चल रहा है.
  • दूसरी बार बोफोर्स तोप घोटाला हुआ जिसमे सन् उन्नीस सौ छियासी मे बोफोर्स तोप खरीदने के लिये भारत ने स्वीडन कम्पनी से सौदा किया, जिसमे कुछ लोग बीच मे थे. जिन्हें कमीशन भी मिला इसमें कमीशन लेने वालोँ मे एक स्वीडन अखबार ने इनका नाम भी शामिल कर लिया तथा आरोप लगाया. यह मुददा लंदन सरकार के समक्ष चला, जिसमे सारी जाँच के बाद यह निर्दोष साबित हुए तथा उस अखबार कंपनी को इनसे क्षमा मांगनी पड़ी.
  • एबीसीएल कम्पनी मामला, सन् उन्नीस सौ पिनचियांवे मे अमिताभ बच्चन कोर्पोरेशन लिमिटेड को बनाया गया तथा इसमें काम शुरू हुआ पर यह कम्पनी मार्केट मे बिल्कुल नही चली तथा घाटे मे आगयी. तथा इस एबीसीएल कम्पनी को दिवालिया घोषित किया गया कम्पनी मे घाटे मे आजाने के कारण लोगों का पैसा डूब गया यहाँ तक की काम कर रहे मजदूरों को मजदूरी भी नही मिली जिससे इनकी छवि खराब हुई.

इसके अलावा और भी कई विवाद है जिसमे यह घिर गये जैसे- 2007 का यूपी का दम कैम्पेन मामला, हाल ही मे 2017 मे पिंक मूवी के बाद महिला मुददों के संबंधित विवाद मे इनको घसीटा गया.

  अमिताभ बच्चन के प्रेम-प्रसंग (Love – Affairs of AMITABH BACHCHAN)-

यह अस्सी के दशक के ऐसे कलाकार थे जिन्हें हर कोई चाहता था. वो भी एक समय था जब इनके ही चर्चे हर तरफ होते थे, यह कैसे उठते है कैसे बैठते है कब क्या करते है और सबसे दिलचस्प था, किस हिरोइन को पसंद करते है. इनके जीवन मे इनकी शादी से पहले तीन हीरोइनों के साथ इनका नाम जोड़ा गया.

  • सबसे पहली थी परवीन बाबी जिसके साथ इन्होंने अमर अकबर एंथनी , नमक हलाल जैसी कई फिल्मों मे काम किया तथा बहुत समय इनके साथ बिताया. एक बार परवीन बाबी ने कहा भी था कि मिस्टर बच्चन उन पर मरते है.
  • दूसरी बार इनका नाम जीनत अमान के साथ जोड़ा गया पर इस बात को कभी इन्होंने स्वीकार नही किया और यह सिर्फ अफवाह थी यह बोल कर खत्म कर दिया.
  • अब इनका नाम अभिनेत्री रेखा के साथ जुड़ा जो बहुत हद तक सही भी था, यह दो अजनबी के सेट पर पहली बार रेखा से मिले थे. यह जोड़ी बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा जोड़ी बनी धीरे-धीरे इनका मिलना-जुलना और बढ़ गया और इनके प्यार के चर्चे मिडिया तक फैल गये, जिसके कारण यह छुप-छुप कर मिलने लगे. तथा चर्चा यहाँ तक थी कि इन दोनों ने बिना बताये शादी कर ली है. यह सब बातें जया बच्चन को सहन नही हुई उन्होंने रेखा के साथ काम करने के लिये साफ मना किया और इस किस्से को यही खत्म कर दिया.

अमिताभ बच्चन के जीवन से सीख, इनकी कुछ खास बातें

इनके जीवन से सीखने के लिये बहुत कुछ है हर किसी के जीवन मे अच्छे-बुरे दिन आते है पर उसे घबराना नही चाहिये संयम से सब्र से काम लेना चाहिये. अपने समय की, अपने काम की और अपने पैसों की कदर करनी चाहिये.

अमिताभ बच्चन द्वारा लिखी की बहुत खूबसूरत चार लाइनें (Quotes)  –

“परिवर्तन इस मनुष्य जीवन की प्रकृति है,

जिसमे चुनौती इस जीवन का भविष्य है.

इसलिये परिवर्तनों को चुनौती दे,

लेकिन उन चुनौतीयों को कभी ना बदले.”

होम पेजयहाँ क्लिक करें

अन्य पढ़े:

Leave a Comment