लता मंगेशकर की जीवनी और प्रसिद्ध गाने पर अवार्ड् (Lata mangeshkar Biography in hindi)song list, awards , net worth, birth date, जन्म जाति कमाई पति परिवार पिता माता का नाम, आयु, पहली फ़िल्म, पहला गाना अंतिम सोंग
लता मंगेशकर सुरों की रानी, भारत देश के खास रत्नों में से एक है. लता जी देश विदेश सभी जगह अपनी आवाज की वजह से जानी जाती है. लता जी का नाम गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है, उन्होंने सबसे ज्यादा गाना गाकर एक रिकॉर्ड बनाया है. लता जी ने लगभग 30 हजार गाने 20 अलग भाषओं में 1948-87 तक गाये है. अब तो ये 40 हजार का आकड़ा पार कर चुका है. लता जी की आवाज के लिए अमेरिका के वैज्ञानिक कहते है, ऐसी आवाज ना कभी किसी गायक की सुनी ना सुनेयेंगे. उन्होंने लता जी से मरने के बाद उनके गले की जांच करने की बात भी रखी, वो जानना चाहते है कि आखिर लता जी के गले में ऐसा क्या है जो उनकी आवाज इतनी सुरीली और पतली है. आज सभी नए पुराने गायक लता जी को सुरों की देवी मानते है और उनके आगे अपना सर झुकाते है.
Table of Contents
लता मंगेशकर की जीवनी
नाम | लता मंगेशकर | |
जन्म | 28 सितम्बर 1929 | इंदौर, मध्यप्रदेश |
माता पिता का नाम | शेवंती मंगेशकर, दीनानाथ मंगेशकर | |
भाई बहन का नाम | मीना, आशा, उषा व हृदानाथ | |
निधन | 6 फ़रवरी 2022 मुंबई | |
आयु | 92 |
लता जी के पिता एक क्लासिकल सिंगर थे, जो थिएटर में काम किया करते थे. लता जी को गायकी विरासत में अपने पिता से ही मिली थी. वो उन्ही से सीखा करती थी.
लता मंगेशकर के करियर की शुरुवात (Lata Mangeshkar Initial Singing Career)-
लता जी ने मात्र 5 साल की उम्र में पहला काम अपने पिता के एक नाटक में किया था. इसके बाद वे ट्रेनिंग लेती रही और 13 साल की उम्र में 1942 में एक मराठी फिल्म के लिए गाना रिकॉर्ड किया. फिल्म रिलीज़ हुई लेकिन किसी कारणवश फिल्म से गाना हटा दिया गया, इस बात से लता जी बहुत आहात हुई. इस साल लता जी के पिता की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. लता जी अपने घर में सब भाई बहनों में बड़ी थी, तो सारी ज़िम्मेदारी उनके कंधो पर आ गई. विनायक दामोदर एक फिल्म कंपनी के मालिक थे, जो दीनानाथ जी के अच्छे मित्र थे, उनके जाने के बाद उन्होंने लता जी के परिवार को संभाला.
लता मंगेशकर जी का पहला गाना
फिल्म का नाम | गाने के बोल | सन |
गजभाऊ (मराठी फिल्म) | माता एक सपूत की दुनिया बदल दे तू (हिंदी गाना) | 1943 |
1945 में लता जी मुंबई आ गई और अमानत अली खान से ट्रेनिंग लेने लगी. लता जी ने 1947 में हिंदी फिल्म ‘आप की सेवा में’ के लिए भी एक गाना गया, लेकिन किसी ने उनको नोटिस नहीं किया. उस समय गायिका नूर जहान, शमशाद बेगम, ज़ोह्राभई अम्बलेवाली का दबदबा था, बस यही गायिका पूर्ण रूप से सक्रीय थी, उनकी आवाज भारी व अलग थी, उनके सामने लता जी की आवाज काफी पतली और दबी हुई लगती थी. 1949 में लता जी ने लगातार 4 हिट फिल्मों में गाने गए और सबमे उनको नोटिस किया गया. बरसात, दुलारी, अंदाज व महल फ़िल्में हिट थी, इसमें से महल फिल्म का गाना ‘आएगा आनेवाला’ सुपर हिट हुआ और लता जी ने अपने पैर हिंदी सिनेमा में जमा लिए.
लता मंगेशकर को मिले प्रमुख अवार्ड (Lata Mangeshkar Singing Awards) –
सिविलियन अवार्ड |
|
नेशनल फिल्म अवार्ड |
|
फिल्म फेयर अवार्ड | फिल्म फेयर अवार्ड में पहले प्लेबैक सिंगर के लिए अवार्ड नहीं होता था, लता जी ने इसका विरोध किया और 1958 से यह अवार्ड जोड़ा गया. इसके बाद लता जी को 6 बार इस अवार्ड से सम्मानित किया गया. |
इसके अलावा लता जी और भी बहुत से अनगिनत अवार्ड मिले. महाराष्ट्र सरकार द्वारा उन्हें महाराष्ट्र भूषण व महाराष्ट्र रत्न से भी सम्मानित किया गया. लता जी को इसके अलावा 250 ट्रोफी व 150 गोल्ड मैडल प्राप्त है.
लता मंगेशकर का फ़िल्मी करियर (Lata Mangeshkar Filmy Career)–
लता जी ने लगभग सभी बड़े निर्माता निर्देशक के साथ काम किया है. पहले वे नूर जहान की तरह गाने की कोशिश करती थी, लेकिन समय के साथ लता जी ने अपनी आवाज में पहचान पा ली. लता जी ने नौशाद अली, अनिल विश्वाश, मदद मोहन, एसडी बर्मन, शंकर जयकिशन जैसे महान म्यूजिक डायरेक्टर के साथ काम किया है. लता जी के आने के बाद फिल्म इंडस्ट्री का मेकओवर हो गया था, फिल्मों में गानों को नयापन मिला. 50’s में लता जी की छोटी बहन आशा जी भी फ़िल्मी दुनिया में आ गई, दोनों बहनों की आवाज में बहुत अन्तर था, लेकिन एक ही जगह काम करने के कारण दोनों के बीच तुलना बहुत की जाती थी. लेकिन काम को दोनों बहनों ने अपने रिश्ते के बीच नहीं आने दिया.
लता जी ने फेमस गायक मोहम्मद रफ़ी, मुकेश व किशोर जी के साथ ढेरों गाने गाये. लता जी का गायकी को लेकर लालसा देखते ही बनती थी. मोहम्मद रफ़ी व एसडी बर्मन के साथ कुछ अनबन के चलते लता जी ने इनके साथ काम करने को मना कर दिया. रफ़ी के साथ उनके मनमुटाव को संगीतकार जयकिशन ने ठीक किया था, लेकिन बर्मन के साथ उनके रिश्ते नहीं ठीक हुए और 1972 के बाद से दोनों ने कभी साथ काम नहीं किया.
लता मंगेशकर के 1960 की फेमस फिल्म के गाने (Lata Mangeshkar 1960 hit Songs) –
क्रमांक | फिल्म का नाम | गाने के बोल |
1. | मुग़ल ए आजम (1960) | प्यार किया तो डरना क्या |
2. | दिल अपना प्रीत पराई (1960) | अजीब दास्ताँ है ये |
3. | गाइड(1965) |
|
4. | ज्वेल थीफ(1967) | होंठो पे ऐसी बात |
ये चारों फिल्म के गाने आज भी लोग याद करते है, और सुने जाते है. इसके अलावा भूत बंगला (1965), पति पत्नी (1966), बहारों के सपने (1968), अभिलाषा (1969) जैसी फिल्मों के गाने भी फेमस हुए थे. 1963 में लता जी ने उस समय प्रधान मंत्री रहे नेहरु जी के सामने देश का सबसे चहिता गाना ‘ये मेरे वतन के लोगों’ गया. इसे सुन नेहरु जी के आंसू छलक आये थे.
लता मंगेशकर के 1970 की फेमस फिल्म के गाने (Lata Mangeshkar 1970 hit Songs) –
फिल्म का नाम | गाने के बोल |
पाकीज़ा (1972) |
|
प्रेम पुजारी (1970) | रंगीला re |
शर्मीली (1971) | खिलते है गुल यहाँ |
अभिमान (1973) |
|
परिचय(1973) | बीती ना बिताई |
नीलू | कादली चेकाडली |
कोरा कागज | रूठे रूठे पिया |
सत्यम शिवम् सुदरम | सत्यम शिवम् सुदरम |
रुदाली | दिल हुम हुम करे |
इस समय लता जी को 2 नेशनल अवार्ड मिले. इसके साथ ही लता जी देश विदेश में लाइव कॉन्सर्ट भी करती थी.
लता मंगेशकर के 1980 की फेमस फिल्म के गाने (Lata Mangeshkar 1980 hit Songs) –
- सिलसिला
- चांदिनी
- राम लखन
- मैंने प्यार किया
- एक दूजे के लिए
- हीरो
लता मंगेशकर के 1990 की फेमस फिल्म के गाने (Lata Mangeshkar 1990 hit Songs) –
- लेकिन
- दिल वाले दुलहनिया ले जायेंगे
- दिल तो पागल है
- हम आपके है कौन
- मोहब्बतें
- वीर जारा
- लम्हे
- डर
लता मंगेशकर जी इस समय अपने स्वास्थ के चलते ज्यादा फ़िल्में नहीं कर पाती हैं , 2000 के बाद से उन्होंने गिने चुने गाने ही गाये. इसमें लगान फिल्म का ‘ओ पालन हारे’ रंग दे बसंती ‘लुका छिपी’ व बेवफा का ‘कैसे पिया से कहे’ शामिल है.
लता मंगेशकर स्वास्थ्य करोना पोसिटिव (Lata Mangeshkar Health latest Report)
हाल ही में मिली खबर की अनुसार लता जी की रिपोर्ट करोना पॉज़िटिव आइ है जिसके बाद उन्हें मुंबई ब्रिचकेंडि हॉस्पिटल में एडमिट किया गया हैं। हम सभी लता जी सलामती की दुआ करते हैं ।
लता जी का स्वास्थ्य इन दिनों ठीक नहीं है, उन्हें सांस की बीमारी के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अभी डॉक्टर्स का कहना है कि उनकी हालत ठीक नहीं है, उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम में रखा गया है. हम उनके स्वास्थ व लम्बी आयु के लिए प्राथना करते है.
लता जी एक लीजेंड है, जिस पर हर भारतवासी गर्व करता है. लता जी क्रिकेट की बहुत बड़ी फैन है, उनके पसंदीदा खिलाड़ी सचिन है. सचिन उन्हें अपनी माँ की तरह मानते है. लता जी के और गाने सुनने के लिए हम सब बेक़रार है. उम्मीद करते है उनका कोई नया गाना हमें जल्दी सुनने मिले.
लता मंगेशकर प्रेम कहानी lata mangeshkar love story
लता जी आजीवन अविवाहित रही लेकिन कहा जाता हैं उनकी दोस्ती डूंगरपुर के राजशाही राज सिंह के साथ बहुत गहरी थी वे राजा होने के साथ साथ एक महान क्रिकेटर भी थे । दोनो ही एक दूसरे से बहुत प्रेम करते थे लेकिन राजा होने के कारण राज सिंह को उनके परिवार ने वचनबद्ध किया था कि वे किसी साधारण परिवार की लड़की से विवाह नहीं कर सकते जिसे उन्होंने बखूबी निभाया और दोनो ही जीवन भर अविवाहित रहे
राज सिंह डूंगरपुर के महाराज कौन थे जानने के लिए क्लिक करे
लता मंगेशकर की अनदेखी तस्वीरें देखने के लिए ज़रूर क्लिक करे ॥
होम पेज | यहाँ क्लिक करें |
FAQ
Ans: 28 सितंबर 1929
Ans: दीनानाथ मंगेशकर।
Ans: इंदौर
Ans: सुधा मति मंगेशकर
Ans: लता मंगेशकर की तीन बहनें आशा भोसले, मीना खादीकर और उषा मंगेशकर हैं। लता मंगेशकर जी के एक छोटे भाई भी हैं जिनका नाम हृदयनाथ मंगेशकर है।
Ans: उनका पहला गाना मराठी फिल्म ‘किती हसाल’ का ‘नाचू या गड़े’ था
Ans: उन्होंने लगभग 20 भाषाओं में गाने गाए हैं।
Ans: उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में 1974 से 1991 तक दुनिया की सबसे ज्यादा गाना गाने वालीं गायिका के तौर पर हुआ था।
Ans: उन्हें 1969 में पद्म भूषण और 1999 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था।
Ans: वर्ष 2001 में उन्हें भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से नवाजा गया था।
अन्य पढ़े: