अली फजल बायोग्राफी,मूवी,Ali Fazal Height, Movie, Wife, Age

अली फज़ल का जीवन परिचय, बायोग्राफी, हाइट, मूवी, गाने, फिल्में, जन्म, उम्र,  (Ali Fazal Biography in Hindi) (Birthday, Movies, Height, Wife, Girlfriend, Net Worth)

आजकल हम सभी लोग वेब सीरीज को देखना बिल्कुल पसंद करते हैं और आज बहुत सारे ऐसे प्लेटफार्म में जहां पर वेब सीरीज की भरमार पड़ी है. आज वेब सीरीज में बॉलीवुड हॉलीवुड के एक्टर भी काम करते हुए नजर आते हैं.वेब सीरीज के दीवाने मिर्जापुर वेब सीरीज के बारे में तो जरूर जानते होंगे और इस वेब सीरीज में अली फजल का किरदार बहुत ही ज्यादा सराहा जा रहा है. आज की अपने इस लेख में हम आप सभी लोगों को अली फजल के संपूर्ण जीवन परिचय के बारे में और उनके जुड़े हुए कुछ रोचक तथ्यों के बारे में जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

ali fazal biography in hindi

मिर्ज़ापुर सीरीज में नजर आने वाले अभिनेता पंकज त्रिपाठी आखिर क्यों इन दिनों चर्चा में छायें हुए हैं जानिए.

अली फज़ल का जन्म, उम्र एवं परिचय (Ali Fazal Birth, Age, Introduction)

पूरा नाम (Full Name) अली फजल
उपनाम (Nickname) ज्ञान नहीं
जन्म दिन (Birth Date) 15 अक्टूबर वर्ष 1986
जन्म स्थान (Birth Place) उत्तर प्रदेश लखनऊ
उम्र (Age) 34 वर्षीय 2020 के अनुसार
पेशा (Profession) भारतीय फिल्म अभिनेता और मॉडल
राष्ट्रीयता (Nationality) भारतीय
गृहनगर (Hometown)   उत्तर प्रदेश लखनऊ
धर्म (Religion) इस्लाम
जाति (Caste) फजल
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) अविवाहित
राशि (Zodiac Sign) तुला
डेब्यू फ़िल्म (Debut Film) द अदर एंड द लाइन

अली फजल का परिवार एवं शुरूआती जीवन (Family and Early Life)

अली फजल का जन्म उत्तर प्रदेश राज्य के नवाबों के शहर लखनऊ में हुआ. इनके माता और पिता के नाम से संबंधित कोई भी जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध नहीं है, परंतु उनके पिता का देहांत अली फजल की उम्र 18 वर्ष की थीं तभी हो गया था. उन्होंने जो भी बुलंदियां हासिल की है, वह अपने दम पर और अपने कड़ी मेहनत के वजह से की है.

अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह के रोचल तथ्यों एवं एवं उनके बॉयफ्रेंड के बारे में जानिए. 

अली फजल की गर्लफ्रेंड एवं वाइफ (Girlfriend and Wife)

अली फज़ल की गर्लफ्रेंड उनकी फुकरे सीरीज में को – एक्टर रही ऋचा चड्ढा है. जिनके साथ उनके रिलेशनशिप की ऑफिसियल जानकारी उन्होंने खुद साझा की है. जल्द ही वे शादी के बंधन में भी बंधने वाले हैं.

अली फजल की हाइट एवं लुक (Height and Look)

लम्बाई (Height) 5 फुट 11  इंच
वजन (Weight) 82 किग्रा
शारीरिक संरचना (Body Shape) छाती : 40 इंच कमर : 32 इंच बाइसेप्स : 13.5 इंच
आँखों का रंग (Eye Colour) काला
बालों का रंग (Hairs Color) काला

जानें बॉलीवुड अभिनेता इरफ़ान खान ने कैंसर की वजह से कैसे अपना दम तोड़ा.

अली फजल की शिक्षा (Education)

अपनी प्रारंभिक शिक्षा को अपने शहर लखनऊ से ही प्रारंभ किया और फिर आगे चलकर उच्च शिक्षा ग्रहण करने हेतु लखनऊ के ला मार्टिन कॉलेज और देहरादून में स्थित दी दून स्कूल ऑफ देहरादून से आगे की पढ़ाई को जारी रखता है. अंत में उन्होंने महाराष्ट्र में सेंट जेवियर स्कूल से अर्थशास्त्र विषय से स्नातक को डिग्री हासिल किया.

अली फजल का करियर और संघर्ष (Career)

इन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग के क्षेत्र से की और उन्होंने कई प्रकार के मॉडलिंग असाइनमेंट भी पूरे किए हैं. इन्हें शुरुआती में कुछ विज्ञापन में मौके मिले थे और इसी वजह से इन्हें मॉडलिंग के क्षेत्र में काम मिल सका था. इन्होंने कई विज्ञापनों में काम किया है जैसे कि माइक्रोमैक्स और पिज़्ज़ा हट जैसे बड़े विज्ञापन शामिल है. कुछ सीमित जानकारी से पता चला है, कि उन्होंने कुछ शेयर नाटकों में भी अपना काम किया हुआ है.

जानिए ऋतिक रोशन के जीवन से जुड़े कुछ अनसुने तथ्यों के बारे में.

अली फजल का फिल्मी करियर और पहली फिल्म (Bollywood Career and First Movie)

इन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत एक अंतरराष्ट्रीय फिल्म “द अदर एंड द लाइन” से की आर्य फिल्म ने वर्ष 2008 को करने मिली और तब से इन्होंने अब तक केवल नाम और नाम ही कमाया है. तब से अब तक उन्होंने कई बड़ी वेब सीरीजजिसमें मिर्जापुर सीरीज पार्ट 1 और मिर्जापुर सीरीज पार्ट 2 सबसे ज्यादा लोकप्रिय हो चुकी है. इतना ही नहीं उन्होंने अब तक बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में भी कई बड़ी फिल्में की है. उन्होंने बॉलीवुड की पॉपुलर हॉरर, ड्रामा और थ्रिलर फिल्म खामोशियां में अपना मुख्य किरदार निभाया है और इस फिल्म में उनके किरदार को भारतीय दर्शकों ने खूब सराहा और बहुत ही ज्यादा बॉलीवुड इंडस्ट्री में लोकप्रियता हासिल हुई. उन्होंने इस फिल्म में कबीर नामक एक प्रेमी का किरदार निभाया है और वह प्रेमी अपनी प्रेमिका को बचाने के लिए अपनी जान तक को भी दाव पर लगा देता है और यही कारण है, कि यह फिल्म सबसे ज्यादा भारतीय दर्शकों ने पसंद की और अली फजल का किरदार काफी ज्यादा सराहनीय था.

अली फजल की कुछ बेहतरीन और लोकप्रिय फिल्में (Movies List)

अली फजल जैसे महान और संघर्षशील भारतीय अभिनेता ने अपने जीवन का हर सही और गलत निर्णय अकेले लिया है और आज यह सफलताओं की ऊंचाई को छू रहे हैं.चलिए जानते हैं, अली फैजल की बेहतरीन और कुछ लोग अपनी फिल्मों के बारे में.

फिल्म (वर्ष) अभिनेता की भूमिका
3 इडियट (2009) जॉय लोबो
ऑलवेज कभी कभी (2011) समीर अ . खन्ना
फुकरे (2013) जफर
बात बन गई (2013) कबीर
सोनाली केबल (2014) रघु पवार
बॉबी जासूस (2014) तसवुर
खामोशियां (2015) कबीर
हैप्पी भाग जाएगी (2016) गुड्डू
फुकरे रिटर्ंस (2017) जफर
हैप्पी फिर भाग जाएगी (2018) गुड्डू
फॉर हियर और टु गो (2018) रजित कपूर
प्रस्थानम (2019) आयुष्मान सिंह
मिलन टॉकीज (2019) अन्नू

कार्तिक आर्यन ने कैसे कुछ ही फिल्म में काम करके लाखों लोगों को अपना फैन बना लिया जानिए.

अली फजल की आने वाली कुछ फिल्में (Upcoming Movies)

अब तक कई फिल्में की हैं और इस वर्ष एवं आने वाले वर्ष में इनकी फिल्में अभी आनी बाकी है, तो चलिए जानते हैं, इनके आने वाली फिल्मों के बारे में.

रिलीज डेट फिल्म का नाम अभिनेता का किरदार
19 दिसंबर 2020 तड़का ज्ञात नहीं
18 दिसंबर वर्ष 2020 डेथ ऑन दी नाइल एंड्रूय कचाडोरियन

अली फजल के संपत्ति के बारे में जानकारी (Networth)

सैलरी 30 से 35 लाख रुपए प्रति फिल्म
अली फजल की कुल संपत्ति 3 मिलियन


सैफ अली खान की लाइफ स्टाइल एवं अन्य जीवन के बारे में जानिए.

अली फजल के बारे में रोचक तथ्य (Facts)

  • अली फजल ने अपना बचपन अपने नानी नाना के घर पर व्यतीत किया था.
  • यह अपने स्कूल में सभी प्रकार के प्रोग्राम और नाटकों में अपनी भागीदारी बखूबी निभाते थे.
  • अली फजल ने हॉलीवुड फिल्म फास्ट एंड फ्यूरियस 7 में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
  • अली फजल ने द टेंपेस्ट नामक एक नाटक में ट्रिनकुलो की भूमिका निभाई थी.
  • बात बन गई फिल्म को शेक्सपियर की कॉमेडी आफ एरर्स की पैरोडी को माना जाता है.
  • अली फजल ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत एक हॉलीवुड फिल्म से की थी.
  • मिर्जापुर वेब सीरीज भाग 1 और भाग 2 में अली फजल का किरदार बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय हो चुका है और यह इसी वेब सीरीज के जरिए और भी ज्यादा फेमस हो चुके हैं.

अली फजल की पसंदीदा चीजें (Like and Dislike)

पसंदीदा रंग काला और नीला
पसंदीदा अभिनेत्री काजोल देवगन
पसंदीदा अभिनेता शाहरुख खान
पसंदीदा खाना चिकन बिरयानी
पसंदीदा खेल बास्केटबॉल
पसंदीदा देश दुबई


अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती कुछ समय पहले क्यों विवादों में छाई हुई थी जानिए.

अली फजल के विवाद (Controversy)

खामोशियां फिल्म के प्रमोशन के दौरान इस फिल्म के को-स्टार गुरमीत चौधरी को इस फिल्म का प्रमोशन करने का जिम्मेदारी सौंपा गया था. इस पर अली फजल ने कहा कि इनकी फैन फॉलोइंग संख्या केवल इनके प्रभु श्रीराम के करैक्टर के वजह से ही बड़ी है और इस पर वह उन दिनों काफी ज्यादा विवादों में भी रह चुके थे.

अली फजल के अफेयर (Affairs)

अली फजल और मशहूर अभिनेत्री ऋचा चड्ढा एक दूसरे को काफी समय से डेट कर रहे हैं और यह एक दूसरे के साथ एक लंबे अरसे से रिलेशनशिप में हैं. इन दोनों लोगों ने एक दूसरे से विवाह करने तक की बात लोगों से कही है और यह अभी तक पुष्टि नहीं हुआ है, कि इन दोनों का विवाह कब और कैसे होगा.

जानें बिहार के अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के बारे में, आखिर क्यों इन्होने आत्महत्या की.

अली फजल आज के जमाने के सबसे यंग टैलेंटेड और एक संघर्षी भारतीय अभिनेता है. आने वाले और किस समय यह अपने भविष्य में बहुत ही कुछ नया और अच्छा कर सकेंगे, क्योंकि उनका कैरियर बहुत ही ज्यादा ब्राइट है.

FAQ

Q-कौन है अली फजल?

Ans- अली फजल एक बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं।

Q- अली फजल ने किससे की शादी?

Ans-ऋचा चड्डा से की अली फजल से की शादी।

Q- अली फजल की पत्नी कौन है?

Ans- अली फजल की पत्नी भी एक बॉलीवुड एक्ट्रेस है।

Q- कहां के रहने वाले हैं अली फजल?

Ans- लखनऊ उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं अली फजल।

Q- अली फजल कौन सी मूवी में दिखाई दिए थे?

Ans- थ्री इडियट, फुकरे आदि।

होम पेजयहाँ क्लिक करें

अन्य पढ़ें –

Karnika
कर्णिका दीपावली की एडिटर हैं इनकी रूचि हिंदी भाषा में हैं| यह दीपावली के लिए बहुत से विषयों पर लिखती हैं | यह दीपावली की SEO एक्सपर्ट हैं,इनके प्रयासों के कारण दीपावली एक सफल हिंदी वेबसाइट बनी हैं

More on Deepawali

Similar articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here