उत्तरकाशी टनल हादसा क्या है (Uttarkashi Tunnel latest News in Hindi)

उत्तरकाशी टनल हादसा क्या है, कहां है, ताज़ा समाचार, न्यूज़, सुरंग बचाव, रेस्क्यू, अपडेट, लेंथ, फंसे मजदूर (Uttarkashi Tunnel News in Hindi) (Latest Update, News, Rescue, Collapse, Today)

उत्तराखंड राज्य आप लोग तो सभी जानते होंगे जो देवों की नगरी कही जाती हैं और देखा जाये तो उत्तराखंड ज्यादातर पूरा पहाडों से घिरा हुआ हैं और यह पहले उत्तर प्रदेश का ही हिस्सा हुआ करता था सन् 2000 में अलग होकर इसका नाम उत्तराखंड पड़ गया अगर बात किया जाए तो किसी न किसी विषय पर हर साल यह चर्चा पर बना ही रहता हैं कभी बाढ़ आती हैं तो कभी भूकंप से कुछ गिर जाता हैं या अपनी नायाब प्रकृति का सौंदर्य के रूप में भी यह चर्चा का विषय बना रहता हैं किंतु इस बार जो चर्चा का विषय बना हुआ हैं वह कुछ अलग प्रकार से हैं यहाँ पर उत्तराखंड के उत्तरकाशी जगह पर एक टनल का निर्माण किया जा रहा हैं जहाँ पर उस टनल को धसने की न्यूज़ मिले हैं जिससे हमारे 14 मजदूर उस टनल के अंदर फंसे हुए हैं काफी दिनों से जबकि रेस्क्यू टीम अपना काम लगातार दिन-रात  करके कर रही हैं और उन्हें निकालने की कोशिश मे लगे हुए हैं। आगे हमारे लेख में आपको इसके बारे में विस्तार पूर्वक जनकारी मिलेगी।

उत्तरकाशी टनल कहाँ पर स्थित हैं

उत्तरकाशी टनल उत्तराखंड राज्य में स्थित हैं यह एक खास प्रकार का टनल बनाया जा रहा है। यह टनल  सिल्कियारा- बारकोट में बनाया जा रहा हैं। और यही हिस्सा ढह गया हैं ।यहाँ पर इस टनल के माध्यम से चार धाम की यात्रा आसानी पूर्वक की जा सकती हैं उत्तराखंड का यह टनल पहाडों के नीचे से एक सुरंग के माध्यम से तकरीबन 4.5 किलोमीटर का यह टनल बनाया जा रहा हैं और इस टनल बन जाने के बाद लोगों को आने जाने में काफी सुविधा होंगी।   इस सुरंग का निर्माण राष्ट्रीय राजमार्ग यमुनोत्री के पास किया जा रहा है या टनल चर्चा का विषय तब बना जब यहाँ पर मजदूर लोग टनल का निर्माण दीन कार्य कर रहे थे अंदर जाकर तब उसी समय एकदम से टनल पूरी तरह से ढह गई और टनल धसने से हमारे 41 मजदूर के आसपास कम से कम 200 मीटर की दूरी पर मजदूर फँसे हुए हैं। उत्तराखंड सरकार की तरफ़ से इन मजदूरों को निकालने की पूरी तरह से कोशिश की जा रही हैं।

यह कौन सी परियोजनाओं के तहत बनाया जा रहा हैं?

महामार्ग परियोजनाओं के तहत इस टनल का निर्माण किया जा रहा था और टनल ढह जाने के कारण इसका काम बाधित हो गया हैं और अब देखा जाता हैं कि यह टनल अपने निर्धारित समय पर पूरी हो पाती हैं या नहीं ।

उत्तरकाशी टनल ढहने का संभावित कारण  

टनल का अभी संभावित कारण कुछ भी पता नहीं चला हैं मगर टनल का ढहने का कारण यह हो सकता हैं, कि जब टनल का निर्माण किया जा रहा हो तो उसमें एक कमजोर चट्टान जो रह गई हो वह बाद में गिरने की वजह से टनल को पूरी तरह से ढहा दिया हैं।

उत्तरकाशी टनल की विशेषताएं और लाभ

  • टनल की मुख्य विशेषताएं यह है कि वह 4.5 किलोमीटर लम्बी और चौडाई में भी काफी बड़ी हैं। जिससे आसानी से अपने वाहनों से आया जा सकता हैं।
  • टनल बन जाने के बाद चार धामों की यात्रा बिना किसी रुकावट के आसानी से की जा सकती हैं।
  • उत्तरकाशी में रहने वाले लोगों के लिए भी यह टनल लाभदायक सिद्ध होगा क्योंकि लंबे रास्ते से अच्छा हैं कि वह एक टनल के नीचे से निकलकर अपनी यात्रा को कम समय में पूर्ण हो जायेगी। 
  • इस टनल के निर्माण से बहुत से लोगों को रोजगार भी प्राप्त हुआ जिससे लोगों की दैनिक जिन्दगी अच्छी तरीके से चला सके।

सुरंग के निर्माण के महत्वपूर्ण पहलू क्या हैं

  • ड्रिल और ब्लास्ट विधि – जो टनल का निर्माण किया जा रहा हैं उसमें ड्रिल और ब्लास्ट विधि के माध्यम से सुरंग का निर्माण कार्य किया जा रहा हैं।
  • टनल बोरिंग मशीन – इस मशीन के भी माध्यम से टनल का निर्माण किया जा रहा हैं और यह काफी महंगी तकनीक हैं।

टनल के अंदर जो 41 मजदूर फंसे वह कहां-कहां से हैं

यह बताया जा रहा है कि टनल के अंदर जो 41 मजदूर फंसे हुए हैं वह ज्यादातर बिहार और उत्तर प्रदेश से हैं वही उस टनल के निर्माण में कार्य कर रहे थे और 41 मजदूर जो फंसे हुए हैं उनके बारे मे उत्तराखंड के CM हाल चाल पूछा करते हैं और वहाँ का दौरा भी कर चुके हैं। 

उत्तरकाशी टनल से निकले मजदूर, 17 दिन बाद मिली खुशखबरी

उत्तरकाशी की एक टनल में फंसे 41 मजदूर 17 दिनों बाद 28 नवंबर के दिन टनल से बाहर निकल चुके हैं. यह खुशखबरी 17 दिन बाद देश भर को मिली है. 12 नवंबर दीपावली के दिन ये मजदूर अन्दर फंसे थे, और उस दिन से ही रोज उन्हें बाहर निकलने का काम जारी था. और इस काम में 17 दिनों बाद सफलता हासिल हुई. उत्तरखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी ने उनका स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दी.

निष्कर्ष (Conclusion)

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बन रहे इस टनल के बारे में विस्तार पूर्वक वर्णन हमे ऊपर कर ही दिया था और अब आखिरी में यह कहना चाहेंगे की जो हमारे 41 मजदूर टनल में फंसे हुए हैं वह जल्दी से बाहर निकल आये और इस कार्य को फिर से चालू करके इस कार्य को पूर्ण कर दें और यह आने वाले समय में काफी लाभदायक लोगों के लिए सिद्ध होगा कक्योंकि लंबे रास्ते को कम करके कम समय में अपने destination पर पहुंचा जा सकता हैं।

होमपेजयहां क्लिक करें

FAQ

Q : उत्तरकाशी टनल कहाँ पर ढह गया हैं?

Ans : उत्तरकाशी में।

Q : उत्तरकाशी कहाँ पर स्थित हैं?

Ans : उत्तराखंड

Q : यह टनल (Uttarkashi) कितने किलोमीटर लंबी हैं?

Ans : 4.5 किलोमीटर हैं।

Q : उत्तराखंड के CM का क्या नाम हैं?

Ans : पुष्कर सिंह धामी।

अन्य पढ़ें –

More on Deepawali

Similar articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here