Omegle App क्या है: 14 साल बाद आखिर क्यों बंद हुई यह ऐप

Omegle App क्या है, 14 साल बाद आखिर क्यों बंद हुई यह ऐप, यूजर, कैसे काम करती हैं, कैसे डाउनलोड करें, ऑनलाइन वीडियो कॉल, चैट (ओमेगल फ्री ऑनलाइन चैट वेबसाइट) (Omegle App Shutdown, News, Download, Link, Founder, User, TV, Free Video Call)

सोशल मीडिया चलाने के दौरान या फिर इंटरनेट सर्फिंग करने के दौरान आपने एक नए प्लेटफार्म के बारे में सुना होगा या फिर देखा होगा। इस प्लेटफार्म का नाम ओमेगल है। खास तौर पर इसकी वीडियो आपको इंस्टाग्राम रिल में दिखाई पड़ते हैं। यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जो अचानक से ही दुनिया भर में प्रसिद्ध तो हुआ है, परंतु सबसे ज्यादा यह प्लेटफॉर्म हमारे भारत देश में प्रसिद्ध हुआ है। चलिए आज के इस पेज के माध्यम से हम आपको जानकारी देते हैं कि आखिर ओमेगल क्या हैऔरओमेगल का इस्तेमाल लोग क्यों करते हैं।

Omegle App Shutdown news

Omegle App 2023

प्लेटफार्म का नामओमेगल
साइट का प्रकारऑनलाइन चैट, वॉइस चैट,वीडियो चैट
उपलब्धताअंग्रेजी भाषा में
स्थापना25 मार्च 2009
मलिकOmegle.com, LLC
इंडस्ट्रीइंटरनेट
वेबसाइट लिंकwww.omegle.com

ओमेगल ऐप क्या है

ओमेगल एक फ्री ऑनलाइन चैटिंग करने वाली वेबसाइट है। इस वेबसाइट के माध्यम से आप बिना अपना अकाउंट पंजीकृत किए ही दुनिया के अनजान लोगों के साथ या फिर जान पहचान के लोगों के साथ चैटिंग कर सकते हैं। यह वेबसाइट अनजान लोगों के साथ चैट करने की सर्विस देती है। इसके माध्यम से आप दुनिया के किसी भी देश में रहने वाले पुरुष अथवा महिला अथवा लड़की या लड़का या फिर बच्चे, जवान या फिर वृद्ध महिला के साथ चैटिंग कर सकते हैं।

ओमेगल ऐप के फाउंडर

ओमेगल एप्प की शुरुआत लीफ के-ब्रूक्स ने सन 2009 में की थी. जब इन्होने इस वेबसाइट को स्टार्ट किया था तब इनकी उम्र केवल 18 साल की थी.

Omegle Free Video Call Live

यह वेबसाइट लाइव वीडियो कॉल करने का ऑप्शन भी देती है। वीडियो चैट के अलावा वॉइस चैट की सुविधा भी यहां उपलब्ध है।

Omegle Official Link

ओमेगल ऐप या वेबसाइट का लिंक है। आप यहां से जाकर इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

ओमेगल के यूजर

अधिकतर सोशल मीडिया वेबसाइट की तरह माता-पिता की परमिशन के साथ इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल 13 साल या फिर उससे अधिक के बच्चे अथवा लोग कर सकते हैं और माता-पिता की परमिशन के बिना यूजर की उम्र 18 साल या फिर उससे ज्यादा होनी चाहिए।

ओमेगल कैसे काम करती है

इस प्लेटफार्म के द्वारा ऑनलाइन वीडियो और टेक्स्ट चैटिंग के लिए अनजान लोगों को लिंक किया जाता है और मॉडरेट किया जाता है अर्थात कहने का मतलब है कि, यहां पर यूजर किसी भी व्यक्ति के साथ चैट कर सकता है। हमारे देश में ही इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या 30 लाख से ऊपर जा चुकी है।

ओमेगल की विशेषताएं

ओमेगल प्लेटफार्म की विशेषताएं निम्न अनुसार है।

  • यह प्लेटफॉर्म यूजर को अपनी पर्सनल इनफॉरमेशन को शेयर किए बिना अनजान लोगों के साथ परिचय बढ़ाने की परमिशन देता है।
  • यह प्लेटफॉर्म अनजान लोगों के साथ चैटिंग की व्यवस्था करता है, जिसमें आपकी प्रोफाइल के नीचे You लिखा होता है और सामने वाले व्यक्ति की प्रोफाइल के नीचे Stranger लिखा होता है।
  • ओमेगल वीडियो चैट का ऑप्शन भी प्रदान करता है जो की एडल्ट के लिए होता है।
  •  प्लेटफार्म का इस्तेमाल बनाने के लिए अकाउंट बनाने की आवश्यकता नहीं होती है। बिना अकाउंट बनाए ही ओमेगल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • आपको यहां पर अपनी पर्सनल इनफॉरमेशन देने की आवश्यकता नहीं होती है।
  • यहां पर आपको उम्र, लिंग और लोकेशन के हिसाब से लोगों को सर्च करने का ऑप्शन मिल जाता है।
  • आपका इस प्लेटफार्म पर जो भी इंटरेस्ट होगा उसी के हिसाब से आपको अनजान लोगों की प्रोफाइल दिखाई पड़ेगी।

ओमेगल से संबंधित विवाद

ओमेगल से संबंधित कुछ विवाद निम्नानुसार है।

  • साल 2014 में एक 22 साल के व्यक्ति ने ओमेगल पर एक 13 साल की लड़की से दोस्ती की और उसके साथ प्राइवेट मीटिंग का आयोजन किया। जहां पर 22 साल के व्यक्ति ने लड़की के साथ अश्लीलता करी।
  •  साल 2017 में एक वर्चुअल अस्सिटेंट ने दो कम उम्र की लड़कियों को अश्लील बात में शामिल होने के लिए प्रेरित किया, जिसका इस्तेमाल बाद में लड़कियों को धमकी देने के लिए किया गया।

ओमेगल के नुकसान

वेबसाइट में इस बात का डिस्क्लेमर दिया गया है कि, 18 साल से कम उम्र के बच्चे इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं, परंतु इसके बावजूद इस वेबसाइट पर ऐज वेरिफिकेशन को लेकर के कोई भी क्रॉस चेक नहीं होता है। यही कारण है कि, 18 साल से कम उम्र के बच्चे भी वेबसाइट पर आकर के अनजान लोगों के साथ चैटिंग कर रहे हैं और सामने वाला व्यक्ति उन्हें अपनी बातों में फंसा ले रहा है और अनेक प्रकार से उन्हें नुकसान पहुंचा रहा है। जैसे कि शारीरिक या फिर आर्थिक अथवा सामाजिक। यही कारण है कि यदि आपका बच्चा इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर रहा है तो आपको यह देखने की आवश्यकता है कि आखिर आपका बच्चा प्लेटफार्म पर क्या कर रहा है।

क्या ओमेगल सुरक्षित है

उपरोक्त सवाल का जवाब देना इतना आसान नहीं है, क्योंकि हर व्यक्ति को यहां पर अलग-अलग अनुभव हुए हैं। जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति ने कहा कि, यहां पर एक अनजान लड़की से चैटिंग करने के दौरान उसकी लड़की से अच्छी दोस्ती हो गई। और उन्होंने तकरीबन 2 से 3 महीने अच्छे से बात की और वह दोनों काफी नजदीक आ गए और एक दिन अचानक से ही लड़की ने कुछ इमोशनल बहाना बनाकर लड़के से ₹5000 सेंड करने की डिमांड कर दी। और कहा कि 4 से 5 दिन में वह पैसा लौटा देगी और लड़के ने उसे पैसा दे दिया, परंतु उसके बाद लड़की ने उसे ब्लॉक कर दिया। वहीं दूसरे मामले में कई लड़कों की प्रेम कहानी इस प्लेटफार्म पर बात करने से चालू हुई। और कई लोगों ने ऑनलाइन डेटिंग को आगे बढ़ाते हुए ऑफलाइन मुलाकात करी और आज विवाह करके शादीशुदा जीवन जी रहे हैं। इस प्रकार से ओमेगल सुरक्षित है या नहीं, यह आप जब प्लेटफार्म का इस्तेमाल करेंगे, तो ही आपको पता चलेगा।

Omegle App is now Shutting Down (Latest News)

ओमेगल ऐप को 14 साल बाद बंद कर दिया गया है. जी हां इस ऐप के फाउंडर लीफ के-ब्रूक्स ने आज इसकी अधिकारिक तौर पर जानकारी दी है कि इसे 14 साल बाद बंद कर दिया गया है. अब इस प्लेटफॉर्म का उपयोग करने वाले लोग इसमें चैटिंग नहीं कर सकेंगे. लीफ इसे बंद करने का कारण यह बताया है कि यह अब आर्थिक रूप से एवं मनोवैज्ञानिक दोनों रूप में टिकाऊ नहीं है. उन्होंने कहा कि वे अब इसके संचालन एवं इसके दुरूपयोग से लड़ने के तनाव से मुक्ति चाहते हैं. इसलिए अब वे इसे बंद कर रहे हैं. उन्होंने अपने सभी यूजर्स को धन्यवाद भी किया.

ओमेगल एप डाउनलोड कैसे करें

यहां पर बताना चाहते हैं कि, ओमेगल एप्लीकेशन को सन 2009 में ही लॉन्च कर दिया था, यह लगभग सभी प्लेटफार्म पर काम करता है। हालांकि इसे अब बंद कर दिया गया है इसलिए आप इसे डाउनलोड नहीं कर सकते हैं। हालांकि आप अपने ब्राउज़र में ही ओमेगल वेबसाइट को ओपन करके इसके बारे में जान सकते हैं।

ओमेगल पर सुरक्षित कैसे रहे

इस प्लेटफार्म पर सुरक्षित रहने के लिए आपको सतर्क रहना होगा और कुछ सामान्य सिक्योरिटी टिप्स का पालन करना होगा। जैसे कि आपको किसी भी ऑनलाइन यूजर के साथ अपना नाम, एड्रेस या फिर फोन नंबर जैसी पर्सनल इनफॉरमेशन को शेयर नहीं करना है, ना ही आपको बैंक डिटेल देना है। इसके अलावा यदि आपके अकाउंट के ऊपर किसी भी प्रकार का कोई भी अनुचित व्यवहार होता है तो इसकी रिपोर्ट आपको तुरंत ही करनी है। अगर आप ऑनलाइन किसी व्यक्ति से चैट करने में कंफर्टेबल महसूस नहीं कर रहे हैं, तो आप उसे ब्लॉक कर सकते हैं।

ओमेगल ऐप चेतावनी

  • अनजान लोगों से ऑनलाइन किसी भी प्रकार से बात करना आपके लिए खतरनाक हो सकता है।
  • आपको इस बात को ध्यान में रखना है कि, यह आवश्यक नहीं है कि, हर लड़की डेट या गंदी बातें करने के लिए ही इस प्लेटफार्म पर आती है।
  • अगर प्लेटफार्म से चैट होने के बाद आपने किसी जगह पर ऑफलाइन मिलने का प्लान बनाया है, तो किसी पब्लिक प्लेस पर ही मिले। जैसे की कोई मोल या फिर सड़क के बगल में अथवा बड़े रेस्टोरेंट में।
  • अगर प्लेटफार्म पर कोई आपको मैसेज करके तंग कर रहा है तो आपको उसे ब्लॉक कर देना है।
  • 18 साल से कम उम्र की लड़कियों को आपको ऑफलाइन मिलने के लिए नहीं कहना है क्योंकि वह नाबालिक होती हैं।
होमपेजयहां क्लिक करें

FAQ

Q : लोग ओमेगल में क्या करते हैं?

Ans : वॉइस कॉल, वीडियो कॉल या चैट के माध्यम से बात करते हैं।

Q : ओमेगल के क्या फायदे हैं?

Ans : अनजान लोगों से बात कर सकते हैं।

Q : क्या ओमेगल पर अकाउंट बनाना जरूरी है?

Ans : नहीं

Q : ओमेगल की स्थापना कब हुई?

Ans : 25 मार्च 2009

Q : ओमेगल की वेबसाइट कौन सी है?

Ans : Omegle.Com

अन्य पढ़ें –

Leave a Comment