शार्क टैंक इंडिया क्या है, रजिस्ट्रेशन (Shark Tank India in Hindi)

शार्क टैंक इंडिया क्या है, रजिस्ट्रेशन, जज, नेटवर्थ, कास्ट, समय (Shark Tank India in Hindi) (Cast, Judges, Season 1 and 2, Episode, Memes, Time, Registration, Download)

भारत अन्य क्षेत्रों के साथ-साथ अंत्रप्रेनोर (entrepreneur) के क्षेत्र में भी काफी उपलब्धि हासिल कर रहा है। भारत में आजकल ऐसे बहुत से लोग हैं खासकर भारत की युवा जो अपने प्राइवेट जॉब्स को छोड़कर खुद का बिजनेस छोटे छोटे पैमाने से चालू कर रही है और काफी उपलब्धियां भी हासिल कर रही है। एंटरप्रेन्योरशिप (entrepreneurship) के क्षेत्र में केवल पुरुष ही नहीं बल्कि महिलाएं भी अपनी मेहनत और लगन से बिजनेस में काफी प्रॉफिट कमा रही हैं। यह भारत की इकोनामीक ग्रोथ के लिए बहुत ही अच्छा है और पिछले कुछ सालों में इससे भारत को काफी फायदा भी हुआ है। अब देश के उभरते एंटरप्रेन्योर्स को बढ़ावा देने के लिए सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन चैनल पर 20 दिसंबर को ‘शार्क टैंक इंडिया’ शो की शुरुआत की गई है। यह आर्टिकल आपको शार्क टैंक इंडिया से जुड़ी सभी जानकारी देगा। 

shark tank india in hindi

शार्क टैंक इंडिया 2022 (Shark Tank India)

शो का नामशार्क टैंक इंडिया
चैनलसोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन चैनल
जजेस7 जजेस
जजेस प्रोफेशनबिजनेस एक्सपर्ट्स
कंटेस्टेंट्सएंटरप्रेन्योर्स
कब शुरू हुआ20 दिसंबर
दिनसोमवार से शुक्रवार
समयरात 9:00 बजे
चैनल के अलावा ऐप SonyLiv

शार्क टैंक इंडिया क्या है (What is Shark Tank India)

शार्क टैंक इंडिया सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन द्वारा लांच किया गया एक ऐसा शो है जिसे भारत के उभरते एंटरप्रेन्योर्स के बिजनेस आईडियाज और उनके द्वारा चलाए जा रहे बिजनेस को बढ़ावा दिया जा सके। यह एक ऐसा शो है जिसमें बिजनेस की चाह रखने वाले एंटरप्रेन्योर्स अपने बिजनेस के आईडियाज को प्रस्तुत करते हैं और यह साबित करते हैं कि कैसे उनका बिजनेस आइडिया आगे जाकर बहुत प्रॉफिट कमा सकता है। शो पर बिजनेस आइडियाज का आंकलन बिजनेस के एक्सपर्ट्स कर रहे हैं। इस शो में बिजनेस के एक्सपर्ट्स को शार्क्स(Sharks) नाम से बुलाया जाता है। अंत्रप्रेनोर कंटेस्टेंट्स के बिजनेस आईडियाज का आंकलन करने वाले Sharks बिजनेस के क्षेत्र में महारथी हैं। वे सभी जजेस यानी जिन्हें हम शो पर Sharks के तौर पर देख रहे हैं, वे अपने अपने बिजनेस के क्षेत्र में बहुत बड़े मुकाम पर महारत हासिल कर चुके हैं। 

शार्क टैंक इंडिया शो टेलीकास्ट (Shark Tank India Show Telecast)

शार्क टैंक इंडिया शो सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन चैनल पर दिखाया जा रहा है। इस शो को इसी चैनल पर शुरू किया गया है। यह शो 2021 के दिसंबर महीने में इस चैनल पर आने लगा था। तारीख की बात करें तो शार्क टैंक इंडिया को 20 दिसंबर को सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन चैनल के प्लेटफार्म पर शुरू किया गया था। आपको बता दें कि इस शो के एंकर ‘रोडीज’ जैसे फेमस शो में अहम भूमिका और जज के तौर पर निभा चुके ‘रणविजय सिंघा’ हैं। 

शार्क टैंक इंडिया जजेस पैनल (बिजनेस एक्सपर्ट्स) (Shark Tank India Judges Panel)

शार्क टैंक इंडिया शो पर एंटरप्रेन्योर्स द्वारा बताए गए बिजनेस आईडियाज का आकलन करने वाले जजेस को शो पर Sharks के नाम से बुलाया जाता है। यह सभी जजेस अपने अपने बिजनेस के क्षेत्र में महारथी हैं यानी बिजनेस एक्सपर्ट्स। अब हम आपको उन सभी बिजनेस एक्सपोर्ट्स के बारे में बताएंगे: 

  • पहले हैं ‘ अशनीर ग्रोवर’ जो ‘Bharat Pe’ के फाउंडर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। 
  • फिर आती हैं ‘विनीता सिंह’ जो ‘शुगर कॉस्मेटिक्स'(Sugar cosmetics) की सीईओ (CEO) तथा को फाउंडर है
  • अब हम बात करते हैं, ‘पियूष बंसल’ जो लेंसकार्ट (Lenskart) के फाउंडर और सीईओ हैं। 
  • अगली बिजनेस एक्सपर्ट हैं ‘नमिता थापर’ जो Emcure फार्मास्युटिकल्स (Pharmaceuticals) की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर(Executive Director) हैं। 
  • शो पर अगले Shark यानी बिजनेस एक्सपर्ट हैं: ‘ अनुपम मित्तल’ जो ‘ Shaadi.com’ के फाउंडर और सीईओ (CEO) हैं। 
  • अब अगली जज बिजनेस एक्सपर्ट हैं : ‘ग़ज़ल अलघ’ जो ‘मामा-अर्थ’ (Mamaearth) कि को फाउंडर एवं चीफ भी हैं। 
  • आखरी बिजनेस एक्सपर्ट की बात करें तो, वे हैं: ‘ अमन गुप्ता’ जो ‘Boat’ के को फाउंडर एवं चीफ मार्केटिंग अफसर भी हैं। 

शार्क टैंक इंडिया जजेस नेटवर्थ (Shark Tank India Judges Net Worth) 

अब हम एक-एक करके आपको शार्क टैंक इंडिया के सभी शॉर्कस यानी जजेस कि नेटवर्थ बताएंगे: 

  • ‘विनीता सिंह’ जो ‘शुगर कॉस्मेटिक्स’ (Sugar cosmetics) की सीईओ (CEO) तथा को फाउंडर हैं, उनकी नेटवर्थ 100 करोड़ रुपए की है। 
  • BharatPe के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर की नेटवर्थ 700 करोड़ रुपयों से भी ज्यादा की है। 
  • ‘ग़ज़ल अलघ’ जो ‘मामा-अर्थ’ (Mamaearth) कि को फाउंडर एवं चीफ भी हैं, उनकी नेटवर्थ 148 करोड़ की है।
  • अनुपम मित्तल जो shaadi.com पीपल्स ग्रुप के फाउंडर हैं, उनकी नेटवर्थ 185 करोड रुपए से भी ज्यादा है। 
  • अब बात करते हैं शो में अगले जज पियूष बंसल की। पियूष बंसल लेंसकार्ट के सीईओ और फाउंडर हैं। उनकी नेटवर्थ 587 करोड़ रुपयों से भी ज्यादा है। 
  • शो की अगली जज नमिता थापर जो कि ‘Emcure’ फार्मास्यूटिकल्स कि चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर हैं, उनकी नेटवर्थ लगभग 600 करोड़ रुपयों से भी ज्यादा की है।
  • अब बात करते हैं शो में आखरी जज अमन गुप्ता की। अमन गुप्ता प्रसिद्ध टेक कंपनी ‘bOAt’ कि को फाउंडर हैं। इनकी नेटवर्थ 710 करोड रुपए की है। 

शार्क टैंक इंडिया रजिस्ट्रेशन (Shark Tank India Registration)

यदि आपके पास ऐसा कोई बिज़नेस आईडिया है या फिर आप पहले से अपने किसी बिजनेस आइडिया को चलाकर काफी अच्छा कर रहे हैं तो आप शार्क टैंक इंडिया में रजिस्टर कर सकते हैं। रजिस्टर करने के लिए आप शार्क टैंक सोनी लिव (SonyLiv) की ऑफिशल वेबसाइट Sharktank.SonyLiv.com पर जाना होगा, और आप इसमें खुद को रजिस्टर कर सकते हैं।

शार्क टैंक इंडिया शो टाइमिंग (Shark Tank India Show Time)

आप शर्क टैंक इंडिया शो को सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर सोमवार से शुक्रवार देख सकते हैं। यह शो रात 9:00 बजे शुरू होता है। इस शो को आप सोनी टेलीविजन के ऐप ‘ SonyLIV’ पर भी कभी भी देख सकते हैं। 

FAQ

Q : शार्क टैंक इंडिया शो किस चैनल पर दिखाया जाता है?

Ans: सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन चैनल

Q : शार्क टैंक इंडिया शो हफ्ते में कौन से दिन दिखाया जाता है? 

Ans: सोमवार से शुक्रवार

Q : शार्क टैंक इंडिया शो कितने बजे शुरू होता है?

Ans: रात 9:00 बजे

Q : शार्क टैंक इंडिया में कितने जज हैं? 

Ans: सात जजेस 

Q : शार्क टैंक इंडिया शो को चैनल के अलावा और कहां देख सकते हैं?

Ans: SonyLiv ऐप पर 

Q : शार्क टैंक इंडिया शो के जजेस किस तरह के प्रोफेशनल्स हैं? 

Ans: बिजनेस एक्सपर्ट्स

अन्य पढ़ें –

More on Deepawali

Similar articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here