संजय दत्त का जीवन परिचय | Sanjay Dutt Biography, Upcoming Movies in hindi

संजय दत्त का जीवन परिचय (जीवनी, उम्र, आने वाली फिल्म, मूवी लिस्ट, परिवार, तबियत, जाति) ( Sanjay Dutt Biography (Jivani), biopic movie Sanju, Upcoming Movies list in hindi, wife, children, age, father )

संजय दत्त हिंदी फिल्म जगत के अभिनेता और निर्माता है. इनका नाता बॉलीवुड से खानदानी है इनके माता पिता भी  बहुत ही अच्छे अभिनेता और अभिनेत्री थे, जिनका नाम और काम आज तक याद किया जाता है. अपनी अभिनय के हुनर से इन्होने फिल्मी दुनिया में एक अलग पहचान बनाई है . 1981 से अब तक इन्होने 100 से अधिक फिल्मो में अभिनय किया है .

संजय दत्त | Sanjay Dutt

Table of Contents

संजय दत्त का जीवन परिचय

संजय दत्त जन्म, परिवार, आयु, जाति, पत्नी, बच्चे (Early Life, Birth Place Family, age, caste)

संजय दत्त का जन्म मुंबई में उनतीस जुलाई उन्निसो उनसाहठ को हुआ,  इनका पूरा नाम संजय बलराज दत्त है . इनके पिता अनुभवी और जाने माने एक्टर और डायरेक्टर सुनील दत्त है और इनकी माता लोकप्रिय एक्ट्रेस नरगिस है . इनकी माताजी का निधन राकी फिल्म की प्रीमियर के पहले  1981 में हुआ था , नरगिस दत्त की मृत्यु केंसर के करण हुई. माँ की मौत का संजू को  बहुत गहरा सदमा पंहुचा , जब इनकी माँ की मौत हुई तब संजू 22 वर्ष के थे और इस दुर्धटना के बाद संजू को नशे और व्यसन की आदत लग गई . संजय दत्त ने कई फिल्मों में काम किया  अपने हर किरदार को बखूबी निभाया , इन्होने प्रेम और हास्य शेलियों में मुख्य रूप में सफलता हासिल की .संजय दत्त की बहन का नाम प्रिया दत्त है, जो एक नेता है.

ये भगवान शिव की आराधन करते है और इन्होने कई धार्मिक ग्रंथो का ज्ञान प्राप्त किया है .

संजय दत्त शादी (Sanjay Dutt Marriages, Children) –

  • 1987 में संजय दत्त ने प्रथम विवाह अभिनेत्री ऋचा शर्मा से किया, लेकिन शादी के मात्र 9 सालो बाद इनकी पत्नी कि मृत्यु हो गई .ऋचा और संजय की एक बेटी है जिसका नाम है त्रिशला, जो कि अपने ग्रैंड पेरेंट्स के साथ अमेरिका में रहती है.
  • सन 1998 में माडल रिया पिल्लई के साथ संजय ने विवाह किया , पर किसी कारण वश इनका रिश्ता नही चल पाया और इन दोनों का तलाक हो गया .
  • इसके बाद संजय की मुलाकात मान्यता से हुई , दो साल तक ये दोनों मिलते जुलते रहे , फिर दोनों ने विवाह के बंधन में बंधने का फैसला लिया और गोआ जा कर शादी कर ली. 21 अक्टूबर 2010 को मान्यता दत्त ने दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया जिनका नाम इकारा और शहरां रखा .

संजय का जीवन बहुत सी कठिनाइयों से भरा रहा उनका यह सफ़र काटो पर चलने जैसा रहा, केंसर से इनकी माँ की मौत हो गई, जब रॉकी फिल्म का प्रीमियर भी नही हुआ था , इसके बाद उनकी पत्नी ऋचा शर्मा की ब्रेन ट्यूमर से मौत हो गई . उनकी बेटी त्रिशाला को किसी कारण वश हिरासत में ले लिया गया और इनका द्वितीय विवाह नाकामयाब रहा और उनका तलाक हो गया. मुंबई में 1993 के बम विस्फोट के मामले में उनका नाम आया और उन्हें जेल जाना पढ़ा और कुख्यात गिरफ़्तारी और सजाओ का सामना करना पढ़ा. कई मानसिक परेशानियों का सामना करने के बाद संजू ने अपनी वापसी ली और  शानदार फिल्म दी और अपनी पहचान को बरकरार रखा .

दीपिका पादुकोण जीवनी के बारे में पूरी जानकरी

संजय दत्त के बारे मे कुछ जानकारी (Details About Sanjay Datt ):

नाम (Name) संजय बलराज दत्त
निक नाम (Nick Name) संजू बाबा
कार्य (Profession) एक्टर
जन्म तारीख (DOB) 29 जुलाई 1959
आयु (Age) 61 वर्ष
जाति (Caste) पंजाबी
जन्म स्थान (Birth Place) मुंबई, महाराष्ट्र
राशी (Zodiac Sign) लियो
नागरिकता (Nationality) इंडियन
होमटाउन (Home Town) मुंबई, महाराष्ट्र , इंडिया
स्कूल (School) द लॉरेंस स्कूल सनावर ( कसौली के पास हिमाचल प्रदेश )
कॉलेज (College) N/ A
धर्म (Religion) हिन्दू
पता (Address) 58 नरगिस दत्त रोड , पाली हिल , बांद्रा , मुंबई 400050
हॉबी (Hobbies) गिटार बजाना , फोटोग्राफी, कुकिंग, घुड़सवारी
शिक्षा (Education Qualification) N / A
मेरीटियल स्टेटस (Marital Status) विवाहिक
शादी की तारीख (Marriage Date) 7 फ़रवरी 2008 ( मान्यता)
बच्चे त्रिशाला, शहरान, इकरा

संजय दत्त पारिवारिक जानकारी संक्षिप्त में :

पिता Father सुनील दत्त ( एक्टर)
माता Mother नरगिसदत्त ( एक्ट्रेस)
भाई Brother N / A
बहन Sister प्रिया दत्त ( पॉलिटिशियन) ऋचा शर्मा
पत्नी Wife मान्यता दत्त रिया पिल्लई
पुत्र Son शहरां दत्त
पुत्री इकरा दत्त , त्रिशला दत्त

आलिया भट्ट की आने वाली फिल्मो के बारे में जानिए विस्तार से

संजय दत्त शिक्षा (Sanjay Dutt Education):

संजय दत्त की आरंभिक शिक्षा द लॉरेंस स्कूल , सनावर से हुई , सनावर हिमाचल प्रदेश में कसौली के पास है . इसके अलावा इनके आगे के एजुकेशन को लेकर या कॉलेज के संबंध में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है . इन्होंने बहुत कम उम्र से ही फिल्मों में काम स्टार्ट कर उसी में अपना फोकस किया.  

संजय दत्त करियर (Sanjay Dutt film career):

इन्होंने अपने फिल्मी करियर कि शुरुआत एक बाल कलाकार के रूप में कि और इनकी प्रथम फिल्म रेशमा और शेरा थी.  इन्होने सन 1991 में फिल्म रॉकी में मुख्य अभिनेता के रूप में काम किया और बेहद लोकप्रियता हासिल की, इस फिल्म को दर्शको ने बेहद पसंद किया और यह फिल्म सफल हुई .

संजय दत्त की पहली फिल्म – मुख्य भूमिका ( First Film Of  Sanjay Datt – Lead Roll)

इनकी पहली फिल्म का नाम (First Film) रॉकी
निर्देशक (Director) सुनील दत्त
प्रोडूसर (Produced By) अमरजीत
साथी कलाकार (Co – Star) संजय दत्त   टीना मुनीम रीना रॉय अमजद खान राखी शक्ति कपूर अरुणा ईरानी
रिलीज़ डेट (Release Date) 8 मई 1981

रणबीर कपूर का जीवन परिचय  : जानिए इनके जीवन को विस्तार से

संजय दत्त फ़िल्मी करियर (Sanjay Dutt filmography)

  • पहली फिल्म में सफलता के बाद दूसरी फिल्म में इन्होंने नेगेटिव रोल किया, इस फिल्म का नाम खलनायक था, यह फिल्म बहुत बड़ी हिट साबित हुई और इस फिल्म के बाद संजय के करियर ने एक नई ऊचाई को छुआ . संजय बहुमुखी प्रतिभा के धनी है उन्होंने कई भूमिका में काम किया जैसे कॉमेडी , रोमेंस, गेंगस्टर इनके हर किरदार को बखूबी निभाया और अभिनय की दुनिया में एक अलग जगह बनाई.
  • इनका नाम इण्डिया टुडे में सबसे प्रभावशाली व्यक्तित्व की सूचि में टॉप 10 में आता है . इन्हें अपने प्रभावशाली व्यक्तित्व और अभिनय के लिए कई अवार्ड्स प्राप्त हुए है .
  • 1998 में फिल्म दुश्मन आई, जो काफी सफल रही पर इसकी सफलता का सारा श्रेय काजोल को मिला.
  • एक के बाद एक कई फिल्मे की जैसे खुबसूरत , दाग द फायर , हसीना मान जाएगी , वास्तव द रियलिटी , मिशन कश्मीर जिसके लिए बेहद प्रशंसा और प्यार मिला .
  • वास्तव फिल्म के लिए संजू को पहला फिल्म फेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरूस्कार प्राप्त हुआ.
  • इनकी राष्ट्रीय पुरूस्कार विजेता फिल्म मुन्ना भाई एम बी बी एस ब्लाक बस्टर फिल्म साबित हुई , और इस फिल्म के लिए संजू को कई अवार्ड प्राप्त हुए और संजू एक नए नाम मुन्ना भाई के नाम से भी लोकप्रिय हो गए. इस फिल्म में संजू और अरशद की जोड़ी , मुन्ना भाई और सर्किट की जोड़ी ने हर किसी के मन में अपनी जगह बनाई और इस किरदार को अपनी एक्टिंग से जिवंत बना दिया . राजकुमार हिरानी की इस फिल्म की सफलता के बाद इस फिल्म की अगली सिरीज़ लगे रहो मुन्ना भाई बनाई, और बहुत जल्द इस फिल्म की अगली सिरीज मुन्ना भाई 3 आने वाली है.
  • 2006 में लगे रहो मुन्ना भाई के लिए प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह से पुरुस्कार प्राप्त हुआ. इन्होने आशा भोसले के साथ भी काम किया एक गीत में आशा और संजय ने साथ काम किया.
  • 1993 मुंबई में हुए सीरियल ब्लास्ट में भागीदारी के आरोप में संजय गिरफ्तार हो गए और इनके करियर में 4 साल का ब्रेक लग गया .
  • मुंबई ब्लास्ट में भागीदारी और हथियार रखने के आरोप में 2006 2007 में कोर्ट में सुनवाई हुई, इस दौरान इन्हें जेल में रहना पढ़ा . इस दौरान इन्हें जमानत मिलने पर इन्होंने कई फिल्मे की जैसे शूटआउट एट लोखंडवाला ,आल द बेस्ट , सन ऑफ़ सरदार ,धमाल आदि.
  • 2006 में हथियार रखने के आरोप का फैसला 2013 में की शुरुआत में आया और संजू को कारावास की सजा सुनाई गई .
  • जनवरी 2008 में फिल्म फेयर अवार्ड में 100 सबसे अधिक कमाई करने वाली सूची में संजय की फिल्म का नाम भी शामिल हुआ , जिसमे संजू की फिल्म 20 वे नम्बर पर सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म घोषित की गई . कमाई के नजरिये से संजू की फिल्म खलनायक , लगे रहो मुन्ना भाई और साजन सबसे आगे रही है .
  • इन्होंने छोटे पर्दे पर एंट्री बिग बॉस के होस्ट के रूप में ली, यह शो इन्होंने सलमान खान के साथ होस्ट किया .

संजय दत्त शारीरिक जानकारी

हाइट Height 6’ फिट
वजन (Weight) 84 किलोग्राम
बॉडी साईंज (Body Measurement) 44 – 36 – 16  इंच
आखो का रंग Eye Color गहरा भूरा
बालो का रंग Hair Color काला

संजय की टॉप 25 फिल्म ( Top 25 Film Of Sanjay Datt )

फिल्म का नाम (Name Of Film) सन (Year) स्टार्स (Stars)
वास्तव द रियलिटी 1999 संजय दत्त   नम्रता शिरोडकर मोहनीश बेहल एकता सोहिनी
मुन्ना भाई एम बी बी एस 2003 सुनील दत्त   संजय दत्त अरशद वारसी ग्रेसी सिंह
लगे रहो मुन्ना भाई 2006 संजय दत्त   अरशद वारसी विद्या बालन जिमी शेरगिल
साजन 1991 संजय दत्त   माधुरी दीक्षित सलमान खान एकता सोहिनी
खलनायक 1993 संजय दत्त   राखी गुलज़ार जेकी श्राफ माधुरी दिक्षित
नाम 1986 नूतन   कुमार गौरव संजय दत्त पूनम ढिल्लों
सड़क 1991 पुजा भट्ट   संजय दत्त दीपक तिजोरी नीलिमा अज़ीम
रॉकी 1981 संजय दत्त   रीना रॉय टीना अम्बानी रणजीत
कुरुक्षेत्र 2000 मुकेश ऋषि   संजय दत्त महिमा चौधरी ओम पूरी
शूट आउट अत्र लोखंडवाला 2007 अमिताभ बच्चन   संजय दत्त सुनील शेट्टी अरबाज़ खान
मिशन कश्मीर 2000 प्रीटी ज़िंटा   ऋतिक रोशन सोनाली कुलकर्णी संजय दत्त
क्षत्रिय 1993 सुनील दत्त   राखी गुलज़ार धर्मेन्द्र विनोद खन्ना
दुश्मन 1998 संजय दत्त   काजोल   तन्वी आज़मी जस अरोरा
काटें 2002 अमिताभ बच्चन   संजय दत्त सुनील शेट्टी महेश मजरेकर  
हथयार 1989 संगीता बिजलानी   धर्मेन्द्र संजय दत्त ऋषि कपूर  
परीणिता 2005 दिया मिर्ज़ा   संजय दत्त विद्या बालन सैफ अली खान
हसीना मान जाएगी 1999 करिश्मा कपूर   गोविंदा संजय दत्त पूजा बत्रा
धमाल 2007 संजय दत्त   रितेश देशमुख अरशद  वारसी आशीष चौधरी
एकलव्य द रॉयल गार्ड 2007 अमिताभ बच्चन   सैफ अली खान संजय दत्त विद्या बालन
जोड़ी नम्बर 1 2001 संजय दत्त   गोविंदा ट्विंकल खन्ना मोनिका बेदी
आतिश: फील द फायर 1994 आदित्य पंचोली   संजय दत्त रवीना टंडन करिश्मा कपूर
गुमराह 1993 श्रीदेवी   संजय दत्त अनुपम खेर राहुल रॉय
थानेदार 1990 जाया प्रदा   माधुरी दीक्षित जीतेन्द्र संजय दत्त
जीते है शान से 1988 मिथुन चक्रवर्ती   संजय दत्त गोविंदा मन्दाकिनी
दौड़: फनऑन द रन 1997 उर्मिला मातोंडकर   परेश रावल संजय दत्त नीरज वोरा उर्मिला

संजय दत्त से जुड़े विवाद  (Controversies) :

  • 1993 में मुंबई में सीरियल ब्लास्ट हुए इस घटना में संजय दत्त के साथ कई लोगो का नाम आया, संजय पर आरोप था कि उन्होंने अब्बू सालेम और रियाज सिद्धकी के साथ मिलकर हथियार अपने घर में रखे और मुंबई ब्लास्ट में उनका साथ दिया.
  • अप्रैल 1993 में आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने के कारण इन्हें गिरफ्तार कर लिया . अक्टूबर 1995 में इन्हें सुप्रीम कोर्ट से जमानत प्राप्त हुई , और दिसम्बर 1995 में संजय को फिर से हिरासत में ले लिया गया . इसके बाद अप्रैल 1997 को उन्हें बेल पर रिहा किया गया.
  • 2006 में इस केस की सुनवाई की गई , 2006 से 2007 तक यह केस चला और इस दौरान संजय को आर्थर रोड जेल और पुणे जेल में रखा गया .
  • 31 जुलाई 2007 संजय का फैसला आया और उन्हें 6 साल का सख्त कारावास की सजा सुनाई गई . इन्होंने इस सजा के विरोध में अर्जी की और 20 अगस्त 2007 को अंतरिम जमानत मिली.
  • 22 ओक्टोबर 2007 को ये वापस जेल गए , 27 नवम्बर 2007 को सर्वोच्च न्यायलय से उन्हें जमानत मिली . 21 मार्च 2013 को संजय की सजा को सुप्रीम कोर्ट ने कम कर 5 साल कर दिया और उन्हें आत्म समर्पण कारने के लिए 1 महीने का समय भी दिया .
  • संजय की सजा के कारण फिल्म जगत पर बहुत गहरा असर हुआ कई फिल्म निर्माता और फिल्म जगत के व्यवसाय से जुड़े लोगो ने अर्जी की पर उनकी अर्जी को ना मंजूर कर लिया गया.
  • 16 मई 2013 को संजय ने मुंबई पुलिस को आत्मसमर्पण कर दिया.संजय अपनी जेल की अवधि येरवडा जेल में पूर्ण की और 25 फरवरी 2016 को सजा पूर्ण कर रिहाई प्राप्त की . इस दौरान संजू का 18 किलोग्राम वजन कम हो गया .

संजय पर लिखित किताब “ द क्रेजी अनटोल्ड स्टोरी” :

  • संजय का जीवन एक फिल्म के अभिनेता के समान कई मुश्किलो से भरा हुआ है. लेखक यासिर उस्मान नामक पत्रकार लेखक ने संजय के जीवन पर किताब लिखी है “ द क्रेजी अनटोल्ड स्टोरी “. संजू इस किताब के प्रसारण से नाखुश थे और विरोध में थे .
  • इस किताब में संजू के जीवन से जुड़े अच्छे और बुरे  सभी पहलुओ का वर्णन है . कभी बहुत सफलता और कभी विनाशक परिस्थिति से सामना का वर्णन किया है .
  • संजू के जीवन पर लिखी गई किताब “ द क्रेजी अनटोल्ड स्टोरी और बालीवुड के बेड बॉय “ के खिलाफ इसके लेखक यासिर उस्मान पर क़ानूनी करवाई की योजना की. और सोशल मीडिया के जरिए एक बयान भी जारी किया .
  • इस किताब में संजू के जीवन के सभी पहलु , उनके माता पिता सुनील दत्त और नरगिस की मुलाक़ात और शादी , उनका जन्म , बोर्डिंग स्कूल में संजू का जीवन, माता नरगिस की मौत का दुःख और बहनों के साथ उनका रिश्ता, इनकी नशे और व्यसन की  गलत आदते, अंडरवर्ल्ड के साथ इनके सम्बन्ध , मुंबई के तीन सीरियल बम विस्फोट में भागीदारी और संजू के जेल का सफ़र आदि चीजों को बताया गया .

संजय दत्त की पसंद और नापसंद (Sanjay Like And Dislike ) :

खाना Food तंदूरी चिकन
एक्टर Actor अमिताभ बच्चन   राजेश खन्ना
एक्ट्रेसActress शर्मीला टैगोर   नरगिस दत्त
किताब Book ए स्टोन ऑफ़ डेनी फिशर ( हेरोल्डरोबबिन्स)
खेल Sport क्रिकेट
बाइक संग्रह Bike Collection हार्ले डेवीसनफेट बॉय
कारसंग्रह   Car Collection रेड फरारी 599 , पॉर्श एस यू वी , रोल्स रोयस घोस्ट , तवो सीटर ऑडी आर 8 , ऑडीQ7, बी एम डब्लू 7  सीरीज.

अन्य जानकारी

अफेयर Affairs टीना मुनीम ( 1981 – 1983)   ऋचाशर्मा एक्ट्रेस ( 1987 -1996 )  माधुरी दीक्षित ( 1990 – 1993)
एक्स वाइफ Ex Wife ऋचा शर्मा ( 1987 में तलाक )   रिहा पिल्लई माडल( 1998 में तलाक  )
आय Salary 3.5 करोड़ प्रति फिल्म
कुल संपत्ति Net Worth 10 मिलियन
पहली डेब्यू फिल्म First Debut रेशमा और शेरा ( चाइल्ड एक्टर 1972 )   रॉकी (लीड रोल  1981 )
पहला डेब्यू सीरियल First Debut बिग बॉस सीजन 5 ( 2011 )

संजय दत्त के जीवन पर आधारित फिल्म संजू की जानकारी (Sanjay Dutt Biopic Sanju Movie):

इस अभिनेता के जीवन पर एक बायो पिक आने वाली है, जिसमे आज तक के संजू द्वारा किए सभी मख्य करदार को निभाया है. जिसमे रणबीर कपूर को हुबहू संजय की तरह दिखाया गया  है .

फिल्म का नाम ( Name Of Film) संजू
रिलीज डेट (Release Date) 29 जून 2018
निर्देशक (Director) राजकुमार हिरानी
कलाकार Star रणबीरकपूर   सोनम कपूर दिया मिर्ज़ा परेश रावल मनीषा कोइराला अनुष्का शर्मा करिश्मा तन्ना जिम सर्भ बोमन इरानी रुद्रनिल घोश
प्रोडूसर Producer विधु विनोद चोपरा   राजकुमार हिरानी
म्यूजिक Music ए आर रहमान   शान्तनु मित्र अमाल मालिक

संजय की आने वाली फिल्म (Sanjay’s Upcoming Movies in hindi) :

आने वाले समय में हमे इनकी कई फिल्में देखने के लिए मिलेंगी, इनके दर्शक भी इनसे आस लगायें बैठे है. संजय कि आने वाली फिल्मे इस प्रकार है.

  • के.जी.एफ चैप्टर 2
  • कुची कुची होता है
  • हेरा फेरी 3
  • पृथ्वीराज
  • भुज दी प्राइड

संजय दत्त अवार्ड्स और अचीवमेंट ( Awards And Achievement ) :

संजय दत्त ने अपना फिल्मी सफर बहुत ही जल्दी शुरू कर दिया था, और इन्होंने कई सफल फिल्मों में काम भी किया. इसलिए इनकी अवार्ड लिस्ट भी बहुत लंबी है, इनके कुछ अवार्ड्स कि सूची इस प्रकार है.

अवार्ड का नाम   Name Of Award केटेगरी   Categary फिल्म   Film
बॉलीवुड मूवी अवार्ड 2003 क्रिटिक्स मेल कांटे
बॉलीवुड मूवी अवार्ड 2004 मोस्ट सेनसेशनल एक्टर मुन्ना भाई एम बी बी एस
फिल्म फेयर अवार्ड 2000 बेस्ट एक्टर वास्तव द रियलिटी
फिल्म फेयर अवार्ड 2004 बेस्ट कॉमेडियन मुन्ना भाई एम बी बी एस
स्टार स्क्रीन अवार्ड्स 2000 बेस्ट एक्टर वास्तव – द रियलिटी
स्टार स्क्रीन अवार्ड्स 2001 बेस्टसपोर्टिंग एक्टर मिशन कश्मीर
इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवार्ड 2000 बेस्ट एक्टर वास्तव द रियलिटी
इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवार्ड 2010 बेस्ट परफॉरमेंस इन कॉमिक रोल आल द बेस्ट
ग्लोबल इंडियन फिल्म अवार्ड 2006 बेस्ट एक्टर लगे रहो मुन्ना भाई
स्टार डस्ट अवार्ड्स 2004 स्टार डस्टस्टार ऑफ़ द इयर – मेल मुन्ना भाई एम बी बी एस
स्टार डस्ट अवार्ड्स 2007 स्टार डस्ट स्टार ऑफ़ द इयर – मेल लगे रहो मुन्ना भाई
स्टार डस्ट अवार्ड्स 2013 बेस्ट एक्टर इन नेगेटिव रोल अग्निपथ
जी सिने अवार्ड्स 2001 जी प्रीमियर चॉइस – मेल मिशन कश्मीर
जी सिने अवार्ड्स 2007 बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स लगे रहो मुन्ना भाई
बंगाल फिल्म जर्नलिस्ट एसोसिएशन अवार्ड 2004 बेस्ट एक्टर मुन्ना भाई एम बी बी एस
बोलीवुड फैशन अवार्ड 2004 सेलेब्रिटी स्टाइल मेल  

संजय दत्त तबियत कैसी है (Sanjay dutt health)

संजय दत्त की उम्र 61 साल है, अगस्त में खबर में आई थी कि संजय दत्त को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल भर्ती कराया गया. यहाँ उनका कोरोना टेस्ट भी हुआ, जो नेगेटिव आया लेकिन खबर आई कि उन्हें फैफ्ड़ो में कैंसर है. जिसके बाद उनका मुंबई में ही इलाज चला. अब खबर आई है कि संजय दत्त ने कैंसर को हराते हुए ज़िन्दगी की जंग जीत ली है, खुद उन्होंने इस बात की पुष्टि कि है की वो अब पूरी तरह से स्वस्थ्य है.

होम पेजयहाँ क्लिक करें

अन्य पढ़ें

Ankita
अंकिता दीपावली की डिजाईन, डेवलपमेंट और आर्टिकल के सर्च इंजन की विशेषग्य है| ये इस साईट की एडमिन है| इनको वेबसाइट ऑप्टिमाइज़ और कभी कभी आर्टिकल लिखना पसंद है|

More on Deepawali

Similar articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here