आलिया भट्ट का जीवन परिचय व आने वाली फिल्म | Alia Bhatt Biography and Upcoming Movies in Hindi

आलिया भट्ट का जीवन परिचय, जीवनी, बायोग्राफी, बॉयफ्रेंड, शादी कब हुई, उम्र, पढ़ाई, एज, आने वाली फिल्म, परिवार, फैमिली, किसकी बेटी है, जाति, धर्म, पति (Alia Bhatt biography and Upcoming Movies in Hindi) (Age, Wedding, Date, Dress, Height, Husband, Mother, Sister, Education, Father, Family, New Movie, Caste, Religion, children, latest news)

आलिया भट्ट बॉलीवुड  की बहुत कम समय मे अपनी पहचान बनाने वाली हीरोइन मे से एक है, जिसका प्रमुख कारण था उनका परिवार उनके पिता जिनकी बॉलीवुड  मे अपनी पहचान है. यह एक स्टार किड थी, जिन्होंने बचपन से उसी माहोल मे रहने के कारण  इन्होंने बहुत कम उम्र मे ही बॉलीवुड  मे कदम रख दिया था और कमियाबी भी हासिल की. मात्र छ: साल की उम्र मे “संघर्ष” फिल्म मे उन्होंने एक बॉलीवुड अभिनेत्री के बचपन का किरदार निभाया था.

alia bhatt | आलिया भट्ट

Table of Contents

आलिया भट्ट का जीवन परिचय (Alia Bhatt Biography in Hindi)

नाम (Name)आलिया भट्ट
नाम का मतलब (Meaning of Name)बहुत बढ़िया, विशाल, उच्च
अन्य नाम (Nick Name)शनाया
जन्म तारीख (Date of birth)15 मार्च, 1993
जन्म स्थान(Place)मुम्बई, महाराष्ट्र
राशि (Zodiac Sign)मीन (Pisces)
उम्र( Age)28 साल
पता (Address)205, स्लिवर बिच अपार्टमेंट, जुहू, मुंबई
स्कूल (School)जमनाबाई नरसी स्कूल
लकी नंबर (Lucky Number)6 और 1
ओक्यूपेशन (Occupation)एक्टरेस,माडल,सिंगर
ताकत (Strength)सेल्फ कॉन्फिडेंस
भाषा (Languages)हिंदी , इंग्लिश,पंजाबी
धर्म (Religion)हिंदू
जाति (Caste)कश्मीरी, जर्मन एवं गुजराती मिक्स
नागरिकता (Nationality)इंडियन
खास दोस्त (Best

 

Friend’s)

आकांशा राजन(स्टाइलिश), अयान मुखर्जी(निर्देशक)

 

सिद्धार्थ मल्होत्रा, वरुण धवन

ट्रेडमार्क (Trademark)उनकी डिम्पल वाली स्माइल
दिलचस्पी (Activities)पेंटिंग, गाना गाना, जिम करना, पार्टी करना,योगा
बुरी आदत (Bed Habits)ड्रिंकिंग
ट्विटर पेज (Twitter Page)@aliaa08
फेसबुक पेज(Facebook Page)@ImAliaaBhatt
इन्स्टाग्राम अकाउंट(Instagram Account)Aliaabhatt

आलिया भट्ट जन्म, धर्म, जाति और पारिवारिक बैकग्राउंड (Birth, Caste, Religion and Family Background)

इनका जन्म भट्ट परिवार मे 15 मार्च 1993 को मुम्बई मे हुआ था. इनके पिता महेश भट्ट तथा चाचा मुकेश भट्ट जोकि एक जानीमानी हस्ती है, बॉलीवुड मे निर्माता, निर्देशक तथा लेखक है, तथा माता सोनी राजदान जोकि एक जानीमानी अभिनेत्री तथा फिल्म निर्देशक थी, जिन्होंने कई फिल्मों तथा टीवी सीरियलों मे काम किया. महेश भट्ट मूल रूप से गुजराती तथा माता मूल रूप से कश्मीर की थी. इनकी एक बड़ी बहन है जिनका नाम शाहीन है. पूजा भट्ट, राहुल भट्ट, इमरान हाश्मी, तथा मोहित सूरी जैसी बॉलीवुड की हस्तियाँ यह भी भट्ट परिवार का हिस्सा तथा इनके कजिन्स है.

आलिया भट्टपारिवारिक जानकारी (Alia Bhatt Family Details)

पिता का नाम (Father’s Name)महेश भट्ट
माता का नाम(Mother’s Name)सोनी राजदान
कजिन भाई (Cousins Brother’s )
  • इमरान हाशमी
  • मोहित सूरी
  • विशाल भट्ट
  • राहुल भट्ट
बहन (Sister)एक – शाहीन भट्ट
पति का नाम (Husband name)रणबीर कपूर
कजिन बहन (Cousins Sister’s)1)   पूजा भट्ट
चाचा (Uncle)मुकेश भट्ट
मेरिटल स्टेट्स(Relationship Status)अनमेरिड
बॉयफ्रेंड्स (Boyfriend)
  • रमेश दुबे
  • अली दादरकार
  • सिद्धार्थ मल्होत्रा
  • अर्जुन कपूर
  • वरुण धवन
  • कविन मित्तल

आलिया भट्ट शिक्षा (Alia Bhatt Education)

इनकी प्रारंभिक शिक्षा मुंबई के जमनाबाई नरसी स्कूल से हुई है. यह बचपन से एक औसत स्टूडेंट थी तथा दूसरी चीजों मे इनकी काफी दिलचस्पी थी. खास कर ड्रामा जिसके चलते इन्होंने सिर्फ दसवी तक पढ़ाई कर ड्रामा स्कूल मे दाखिला लिया तथा उन्नीस साल की उम्र मे अपनी पहली हिट फिल्म दी.

आलिया भट्टनिजी जानकारी (Alia Bhatt Personal Life)

यह बहुत ही चुलबुली तथा नटखट है. इनको खाली समय मे, चारकोल पेंटिंग करना तथा हेडबाल खेलना पसंद था तथा श्यामक डान्सिंग स्कूल से डांस सिखा था तथा चार परफोरमेंस भी दिये थे. कहा जाता है इनके पास ब्रिटीश की नागरिकता भी है. खाने की बहुत शौकीन होने की वजह से यह बचपन मे बहुत ही मोटी हुआ करती थी, करण जौहर ने स्टूडेंट् ऑफ दी इयर के लिये कम से कम चार सौ लड़कियों के इंटरव्यू लिये तथा इनके सामने यह शर्त रखी थी कि, यदि यह वजन कम कर ले तो, उस फिल्म मे रोल मिल जायेगा. इस फिल्म मे आने से पहले इन्होंने लगभग पन्द्रह-सोहल किलो वजन एक निजी ट्रेनर के माध्यम से सिर्फ तीन महीनों मे कम किया है.

इनको फ़ेंच फ्राइन्स खाने का इतना शौक है कि, यह दिन मे किसी भी समय यह खाने के लिये तैयार रहती है. अपनी सुंदरता का विशेष ध्यान रखती है तथा उसके लिये अपनी डाईट तथा नींद पूरी करने पर बहुत ध्यान देती है. फुरसत के समय मे यह दोस्तों के साथ पार्टी करना तथा घूमना पसंद करती है, इनको गर्म खाना बिल्कुल पसंद नही है इसके साथ इनको इटालियन तथा मेक्सीकन फ़ूड भी पसंद है यह नॉन-वेजिटेरियन थी, पर दो हजार पन्द्रह मे इन्होंने वेजिटेरियन फ़ूड को अपनी पसंद बनाया.

आलिया भट्ट का लुक (Alia Bhatt Physic)

  
रंग (Color)गोरा
आखो का रंगब्लैक
बालों का रंगलाइट ब्राउन
लम्बाई (Height)5.4 Fit
वजन (Weight)54 Kg
बॉडी साइज (Body size)अप्पर-32, कमर-26 ,लोअर –34

आलिया भट्ट के प्रेम प्रसंग (Alia Bhatt Love Affairs Boyfriends)

सबसे पहला क्रश जब यह सिक्स्थ क्लास मे थी जब, रमेश दुबे नाम के लड़के से हुआ. इसके बाद इनको एट्थ क्लास मे अली दादरकार से प्यार हुआ, यह इनके स्कूल समय की बात है. इसके बाद फिल्म करियर की शुरुआत के साथ इनका नाम इनके साथ के अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ जुड़ा. बाद मे कुछ समय अर्जुन कपूर तथा उसके बाद वरुण धवन का नाम इनके साथ बॉलीवुड  की खबरों मे इनके बॉयफ्रेंड्स के रूप मे जोड़ा गया.

आलिया भट्ट की शादी (Alia Bhatt Marriage, Husband Name)

आलिया भट्ट ने हालही में कपूर परिवार में एंट्री कर ली है. जी हां आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर के साथ 14 अप्रैल को हिन्दू रीतिरिवाज के साथ शादी कर ली है. वे पिछले कुछ सालों से एक दुसरे को डेट कर रहे थे. अब दोनों शादी के बंधन में बढ़ गये हैं. अलिया ने अपनी शादी में क्रीम एवं गोल्डन कलर की साड़ी पहनी थी. वही रणबीर भी सफेद क्रीम कलर के कपड़े में नज़र आये. शादी होने के बाद जब वे दोनों अपने फैन्स से मिले तो रणबीर ने आलिया को गोद में उठाकर अपने घर के अन्दर ले गए.

यह अपने पिता के तरह लड़के से शादी करना चाहती है. जब एक इंटरव्यू इनसे इनकी शादी के बारे मे पूछा गया तब इन्होंने, बहुत ही हास्यास्पद जवाब दिया तथा कहा कि, डेस्टिनेशन वेडिंग ग्रीस जाकर करना चाहूंगी. जिसमे कम लोग आये, जैसे सब अपनी मर्जी से शादी करते है मैं भी अपनी मर्जी से शादी करना चाहूंगी. सबसे मजेदार बात यह थी जब, इन्होंने कहा कि लहंगा पहन कर तो हर कोई शादी करता है मैं, पायजामा पहन कर शादी करना चाहती हूँ. मुझे एक ऐसे लड़के से शादी करना जोकि दोस्त बन कर रहे तथा शादी के बाद भी बॉलीवुड  मे काम करती रहूँ.

आलिया भट्ट प्रेगनेंसी [Alia Bhatt Pregnancy News Latest Update]

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी होने के पश्चात दोनों एक दूसरे के साथ काफी खुश है और अब उनकी खुशी और भी ज्यादा बढ़ने वाली है। काफी लंबे समय से रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपने होने वाले बच्चे का इंतजार कर रहे हैं। सोमवार की सुबह इंस्टाग्राम पर आलिया भट्ट के द्वारा एक तस्वीर पोस्ट की गई जिसमें इस बात की साफ तौर पर पुष्टि हुई कि आलिया भट्ट गर्भवती है और जल्द ही आलिया भट्ट मां बनने वाली है और रणवीर कपूर एक प्यारे से बच्चे के पिता बनने वाले हैं।

आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर जो फोटो पोस्ट की है, उसमें साफ तौर पर यह नजर आ रहा है कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्क्रीन की तरफ देख रहे हैं और स्क्रीन को उन्होंने हल्का सा धुंधला कर दिया है और साथ में उन्होंने दिल का इमोटिकॉन शामिल किया है। सोनोग्राफी की वीडियो में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट काफी खुश नजर आ रहे हैं, वहीं आलिया भट्ट का उभरा हुआ पेट भी साफ तौर पर दिखाई दे रहा है। आलिया भट्ट के द्वारा पोस्ट की गई फोटो को आलिया भट्ट ने “हमारा बच्चा जल्द ही आ रहा है” का कैप्शन दिया है।

आलिया भट्ट का बॉलीवुड करियर (Alia Bhatt Bollywood Career)

जिस दिन बॉलीवुड  मे छोटा सा ही रोल मिल जाये, उस दिन से बॉलीवुड  मे करियर की शुरुआत हो जाती है. देखा जाये तो इनके करियर की शुरूआत बहुत ही जल्दी हो गई थी

संघर्ष

यह फिल्म सन् उन्नीस सौ निन्यानवे मे की थी जिसमे प्रीति जिंटा के बचपन के रूप मे एक बहुत ही छोटा सा रोल किया था.

स्टूडेंट् ऑफ दी इयर

यह फिल्म सन् दो हजार बारह मे आई थी, जिसमे इन्होंने शनाया सिंघानिया के रूप मे मेन रोल किया था. तथा वरुण धवन तथा सिद्धार्थ मल्होत्रा इनके कोस्टार थे तथा इनकी यह पहली फिल्म सुपरहिट रही थी. इनको इसी फिल्म के लिये कई अवार्ड्स भी मिले तथा इनका नाम बेस्ट फीमेल डेब्यू के लिये फिल्मफेयर अवार्ड्स की नोमिनेशन की लिस्ट मे था.

हाइवे – 

यह फिल्म सन् दो हजार चौदह मे आई. जिसमे इन्होंने वीरा त्रिपाठी के रूप मे मेन रोल किया था इतना बखुबी से यह रोल निभाया था जिसे लोगो ने सराहा तथा जिसके लिये इन्हें फिल्मफेयर मे क्रिटिक्स अवार्ड फॉर बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड्स मिला.  इसमें इनके कोस्टार रणबीर हूडा थे तथा इस फिल्म की खास बात यह थी कि, इसमे आलिया भट्ट ने खुद एक गाना गाया था जिसके बोल है – मे नही सूहा साहा ले जाना कोई को…..

टू स्टेट्स – 

चेतन भगत का एक नॉवेल था जिस पर यह फिल्म सन् दो हजार चौदह मे बनाई गई थी, जिसमे इन्होंने अनन्या स्वामीनाथन नाम कि लड़की का मेन रोल किया था, जोकि एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी जिसमे इनके कोस्टार अर्जुन कपूर थे.

हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया –

 यह फिल्म सन् दो हजार चौदह मे आई थी, जोकि एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी, जिसमे इन्होंने काव्या प्रताप सिंह का रोल निभाया था इसमें इनके कोस्टार वरुण धवन थे.

शानदार –

 यह फिल्म सन् दो हजार पंदह मे आई थी. यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी, जिसमे इन्होंने अलिया नाम से ही किरदार निभाया था इसमें इनके कोस्टार शाहिद कपूर थे.

उड़ता पंजाब – 

यह फिल्म सन् दो हजार सोलह मे आई थी. यह एक ब्लैक कॉमेडी क्राइम फिल्म थी, जिसमे इन्होंने बिहारी नन्दा का रोल अदा किया था, इस फिल्म मे शाहिद कपूर, करीना कपूर, और दलजीत इनके कोस्टार थे. इस फिल्म को चार अवार्ड मिले थे जिसमे इनको फिल्मफेयर मे बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड्स मिला था.

कपूर एंड संस् – यह फिल्म सन् दो हजार सोलह मे आई थी. यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी जिसमे इन्होंने प्रिया का रोल निभाया था इसमें इनके कोस्टार्स ऋषि कपूर तथा सिद्धार्थ मल्होत्रा थे.

डियर जिंदगी –

 यह फिल्म सन् दो हजार सोलह मे आई थी. यह कमिंग ऑफ ऐज ड्रामा फिल्म थी जिसमे, इन्होंने कायरा का रोल निभाया था जिसके लिये इन्हें फिल्मफेयर मे फॉर बेस्ट एक्ट्रेस की नोमिनेशन लिस्ट मे था. इसमें इनके कोस्टार शाहरुख खान थे.

बद्रीनाथ की दुल्हनिया – 

यह फिल्म सन् दो हजार सत्रह मे आई थी, जोकि इंडियन रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी जिसमे,इन्होंने वेदही त्रिवेदी का रोल निभाया था.  इस फिल्म के लिये इन्हें फिल्मफेयर मे फॉर बेस्ट एक्ट्रेस की नोमिनेशन लिस्ट मे था. इसमें इनके कोस्टार वरुण धवन थे. इसमे आलिया भट्ट ने बहुत ही खूबसूरत एक गाना गाया था जिसके बोल है – मे तेनु समझावा अनप्लग्ड…..

आलिया भट्ट की शुरुआत से अब तक फिल्मे, रिपोर्ट तथा कमाई (Alia Bhatt Movies List)

फिल्मेसन्कमाईनिर्मातानिर्देशक
     
संघर्ष1999100 मिलियनमहेश भट्टतनूजा चंद्रा
स्टूडेंट् ऑफ दी इयर201496.65 करोड़गौरी खानकरण जौहर
हाइवे2014470 मिलियनसाजिद नदियावालाइम्तियाज अली
टू स्टेट्स2014172 करोड़करण जौहरअभिषेक वर्मन
हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया2014110.75 करोड़करण जौहरशशांक खेतन
शानदार201551.1 करोड़अनुराग कश्यपविकास बहल
उड़ता पंजाब201699.69  करोड़शोभा कपूर

 

एकता कपूर

अनुराग कश्यप

अनुराग चौबे
कपूर एंड संस्2016152.44  करोड़करण जौहरशकुन बत्रा
डियर जिंदगी

 

 

2016206.94  करोड़करण जौहर

 

गौरी खान

गौरी शिंदे
बद्रीनाथ की दुल्हनिया

 

 

2017206.94  करोड़करण जौहरशशांक खेतन
राज़ी (Raazi)2018मेघना गुलजार
गल्ली बॉय (Gully Boy)2019ज़ोया अख़्तर
कलंक (Kalank)2019
गंगुबाई कठियावाडी2022संजय लीला भंसालीसंजय लीला भंसाली, जयंतीलाल गडा, प्रतीक रावल

यह तो अब तक के करियर की फिल्मे थे इसके अलावा इन्होंने छोटी-छोटी एड फिल्मे भी की है जैसे-

  • कोका-कोला (Coca Cola)
  • फिल्प्स इंडिया (Philips India)
  • कॉर्नेटो (Cornetto)
  • गेर्निएर (Garnier)
  • मेबलिन (Maybelline)
  • काप्रेसे (Caprese)
  • मेक माय ट्रिप (Make my trip)

आलिया भट्ट की आने वाली फिल्में (Alia Bhatt Upcoming Movies in Hindi)

इनकी शुरुवात ही काफी सराहनीय रही हैं ऐसे मे उनकी आने वाली फिल्मों से उम्मीदे और भी बढ़ जाती हैं … उनके किरदार हमेशा ही हट कर होते हैं जो दर्शको को लुभाते हैं …..

नामपरिचयरिलीज़ डेट
ब्रह्मास्त्र (Brahmastra)यह कारण जौहर की फिल्म हैं जिसमे आलिया, रणबीर कपूर एवं अमिताभ बच्चन जी के साथ नजर आयेंगी.9 सितम्बर 2022
शुद्धि (Shuddhi)यह भी कारण जौहर की फिल्म हैं बहुत से स्टार चेंज होने के बाद इसमे अलिया के साथ फिर वरुण दिखाई देंगे.तारीख तय नही है.
आशिकी 3 (Aashiqui 3)आशिक़ी सिरीज़ की तीसरी मूवी मे आलिया सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ दिखाई देंगी, यह महेश भट्ट की रोमांटिक लव स्टोरी हैंतारीख तय नही है.
   

आलिया भट्ट की सम्पति की जानकारी (Alia Bhatt Net Worth)

कम उम्र मे ही इंडस्ट्री मे अपनी बड़ी पहचान बनाने वाली इस अभिनेत्री ने अब तक कमाई भी काफी कर ली हैं जो इस प्रकार हैं –

वार्षिक इनकम (Annual Income)40 करोड़
फिल्म के रोल के लिये (Movie Remuneration)4.1 करोड़
ब्रांड के रोल के लिये (Brand Endorsement )3.5 करोड़
लग्जरियस कार (Luxury Car )1.88 करोड़
निवेश (Investments)8.2 करोड़
अन्य अनुमानित इनकम2189 करोड़ लगभग वर्ष 2018 मे

आलिया भट्ट के अवार्ड्स (Alia Bhatt Awards)

इन्होंने मुख्य रूप से उन्नीस साल की उम्र से फिल्मों मे काम करना प्रारंभ किया. कुल दस से ग्यारह फिल्मे करी जिसमे से, सिर्फ एक ही फिल्म फ्लॉप हुई तथा कुछ एवरेज कुछ हिट तो कुछ सुपरहिट हुई है. चूकी इनको अभी बॉलीवुड  मे ज्यादा समय नही होने के करण इनके अवार्ड की लिस्ट बहुत कम है.

  • फिल्म उड़ता पंजाब को अवार्ड मिला तथा इनको बेस्ट एक्ट्रेस का ख़िताब मिला.
  • दो से तीन बार बेस्ट एक्ट्रेस की नोमिनेशन लिस्ट मे इनका नाम था.

आलिया भट्ट सबंधित विवाद (Alia Bhatt Controversy)

सैफई महोत्सव विवाद –

बहुत ही बड़े रूप मे मुजफ्फ़रनगर मे लड़ाई-झगड़े हुये थे, वही वहा के एक बड़े नेता मुलायम सिंह ने सैफई नाम का बड़ा महोत्सव किया, जिसमे बड़े-बड़े फिल्मी सितारों ने भाग लिया इसके चलते सभी सितारों की काफी निंदा की गई उसपर से इन्होंने विवादित बयान दिये जिसके लिये मिडिया मे माफी मंगनी पड़ी.

दी डेडी इशु

यहाँ इनके पिता महेश भट्ट की निंदा की थी, जिसे इनके पिता ने रिकॉर्ड किया तथा माना की कही ना कही यह विफल रहे है.

दी एआईबी रोअस्ट स्कैनडल –

यह एक शो है जिसमे इन्होंने बॉलीवुड हस्तियों के खिलाफ बयान दिया था, जिसके चलते यह विवादों से घिर गई तथा सबंधित मामले की एफआईआर और पुलिस कार्यवाही हुई जिसे गुप्त रूप से दबा दिया गया.

हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया के प्रमोशन के दौरान वरुण धवन ने इनको गोदी मे उठा लिया तथा हास्यास्पद बयान दिया, जिसका बहुत बड़ा विवाद बना तथा मिडिया ने इसको बहुत बड़े रूप मे हाईलाईट किया.

2017 मे पदमावत के रिलीज के समय एक अवार्ड सेरिमनी मे इन्होंने कहा. जब तक आप कोई फिल्म नही देखते तब तक आपको उसके बारे मे अपने विचार देना ठीक नही है तथा इसके साथ इन्होंने राजनीति के लिये भी बयान दिये थे जिसके चलते, यह विवादों मे घिर गई थी.

आलिया भट्ट के जीवन से जुड़ी रोमांचक बातें (Alia Bhatt Gossips and Untold Story)

  • इनको एनिमल्स से बहुत प्यार है जिसके चलते इन्होंने कई रोड पर जो कुत्ते होते है या बेघर जानवर उनकी देख-रेख के लिये डोनेशन दिया है. यह डोनेशन इन्होंने कई सीटीस मे दिये है जैसे-बंगलोर,इंदौर,मुंबई,पुणे, कानपुर,कोलकाता आदि. उतराखंड मे बाढ़ पीडितों के लिये वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ दान के कार्यक्रम मे सहायता करी थी.
  • इन्हें खाना पकाते नही आता है.
  • यह हवाईजहाज से यात्रा मे बहुत परेशान हो जाती है तथा अंधेरे से बहुत डरती है.यह अपने साथ यात्रा मे पांच चीजें हमेशा रखती है इन्हें कभी नही भूलती पजामा, क्रीम, मोज़े, किताब तथा एक तकिया छोटा.
  • इन्होंने जबंग नाम की ऑनलाइन शोप्पिंग कंपनी के लिये वुमंस क्लोथस को लांच किया. इन्होंने दाबू रत्नी के केलेण्डर के लिये शूट किया.

आलिया भट्ट की पसंद और नापसंद (Alia Bhatt Likes and Dislikes)

पसंदीदा कलर(Favourite colour)रेड
पसंदीदा खाना (Favourite Food)फ़ेंच फ्राईस, दही-राईस, रागी चिप्स
पसंदीदा मिठाई (Favourite Dessert)रसगुल्ला, मुंग की दाल का हलवा
पसंदीदा स्थल (Favourite Place)हिमाचल प्रदेश,लंदन
पसंदीदा परफ्यूम

 

(Favouri Perfume)

गुच्ची (Gucci)
पसंदीदा कार (Favourite Car)आडी 5, आडी 6

 

 

पसंदीदा ब्रांड (Favourite Brands)फॉरएवर 21, टॉपशॉप
पसंदीदा  आउटफिट (Favourite Outfit)ब्लैक ड्रेस
पसंदीदा एसेसरिस (Favourite assessor)फूटवेयर का बहुत शौक है
पसंदीदा क्रिकेट(Favourite Cricketers)एमएस धोनी
पसंदीदा अभिनेता(Favourite Actor)हालीवुड(Hollywood)– लोनारडो डीकेपरियो

 

बॉलीवुड (Bollywood)- गोविंदा,शाहरुख खान,रणबीर कपूर

 

पसंदीदा अभिनेत्री(Favourite Actress)हालीवुड (Hollywood)– जेनिफर लवरेंस, किम करदाशियन
बॉलीवुड (Bollywood)- करीना कपूर, कंगना रनावत
पसंदीदा  गाना (Favourite Song)सोहा साहा
पसंदीदा  एनीमल (Favourite Animal)बिल्ली (Cat)
पसंदीदा खेल (Favourite Game)हैण्डबॉल
वार्षिक इनकम (Annual Income) 40 करोड़
लग्जरियस कार (Luxury Car )दो करोड़

अलिया भट्ट ने अपनी माँ को अपने जीवन का आदर्श मान कर तथा किसी काम को पूरा करने की जिद ले कर आगे बढ़ी तथा सफल होती गई.  इनके ज़्स्बे को देख कर कह सकते हैं आगे भी यह अपना सफर इसी तरह तय करेंगी और नये नये मापदंड बनायेंगी.

होम पेजयहाँ क्लिक करें
अन्य सेलेब्रिटी के जीवन परिचययहां क्लिक करें

FAQ

Q : आलिया भट्ट की शादी किससे हुई है ?

Ans : रणबीर कपूर

Q : आलिया भट्ट की शादी कब हुई ?

Ans : 14 अप्रैल, 2022

Q : आलिया भट्ट की उम्र कितनी है ?

Ans : 28 साल

Q : आलिया भट्ट की हाइट कितनी है ?

Ans : 5.4 Fit

Q : आलिया भट्ट की शादी कहां हुई ?

Ans : मुंबई के बांद्रा में पाली हिल में स्थित ‘वास्तु अपार्टमेंट’ में हुई है.

Q : आलिया भट्ट की मां कौन है ?

Ans : सोनी राजदान

Q : आलिया भट्ट की बहन कौन है ?

Ans : शाहीन भट्ट एवं पूजा भट्ट

अन्य पढ़े:

Ankita
अंकिता दीपावली की डिजाईन, डेवलपमेंट और आर्टिकल के सर्च इंजन की विशेषग्य है| ये इस साईट की एडमिन है| इनको वेबसाइट ऑप्टिमाइज़ और कभी कभी आर्टिकल लिखना पसंद है|

More on Deepawali

Similar articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here