वरुण धवन की जीवनी व आने वाली फिल्म | Varun Dhawan biography and Upcoming Movies in Hindi

Varun Dhawan biography and Upcoming Movies in Hindi वरुण धवन हिन्दी फिल्म के नामचीन युवा अभिनेता है. ये शाहरूख अभिनीत ‘माई नेम इज खान’ में सहायक निर्देशक थे और वहीं से करण की नजर इन पर पड़ी और अभिनेता के तौर पर पहली बार फिल्म ‘स्टुडेंट ऑफ द इयर’ मे इनको काम मिला. यह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म साल 2012 में आई थी और युवाओं में काफी लोकप्रिय रही, और वरूण को इस फिल्म के लिए ‘बेस्ट मेल डेब्यु’ के लिए नामांकित भी किया गया. वरुण ने अपनी पहचान हंप्टी शर्मा दुल्हनिया (2014) और एबीसीडी -2 (2014) से बनाई. इनकी फिल्म बदलापुर (2015) भी काफी लोकप्रिय थी और क्रिटिक्स ने बदलापुर में वरूण के अभिनय की काफी तारीफ भी की. इसके लिए फिल्मफेयर अवार्ड में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के तौर पर इन्हें नामंकित भी किया गया.

वरुण धवन का संक्षिप्त जीवन परिचय [जन्म तारीख, निक नाम, उम्र, जाति, करियर, फिल्म, पत्नी, परिवार, फिल्म, शिक्षा, नेट वोर्थ ] Varun Dhawan Short biography in Hindi [date of birth, nick name, height, age, caste, education, filmy career, nationality, religion, school, movies, awards, relationship, wife, upcoming movie, net worth]

वरुण धवन का संक्षिप्त जीवन परिचय (Varun Dhawan Short biography in Hindi)

पूरा नामवरूण धवन
निकनेमपप्पू
शारीरिक परिचय
लंबाई175 सेंमी
वजन78 किग्रा
शरीरछाती 40 इंच, कमर 32 इंच
आंख का रंगगहरा भूरा
बालों का रंगकाला
व्यक्तिगत जीवन
जन्म14 अप्रैल 1987
उम्र [Age]35 साल (2022)
जन्मस्थानमुंबई
राशितुला
राष्ट्रीयताभारतीय
स्कूलबॉम्बे स्कॉटिश स्कूल
कॉलेजनॉटिंगघम ट्रेट यूनिर्वसिटी
शैक्षाणिक योग्यताबिजनेस मैनेजमेंट में स्नातक
डेब्यूस्टूडेंट ऑफ द ईयर
शौकनृत्य, तैरना और पढ़ना
पसंदीदा चीजें
मनपसंद खानानन्दो का चिकेन, मीठा दही
मनपसंद अभिनेतागोविन्दा
मनपसंद हिरोईनप्रियंका चोपड़ा, प्रिटी जिंटा, एजेंलिना जोली
मनपसंद फिल्मेंकागज के फूल, गाईड, कुछ कुछ होता है, रंग दे बसन्ती, राजा बाबू
मनपसंद गीतयाद आ रही है (लव स्टोरी 1981)
मनपसंद खेलफुटबाल
मनपसंद रंगलाल और काला
मनपसंद परफ्यूमगुच्ची
मनपसंद रेस्तरांशिवसागर
मनपसंद कारऑडि 7

वरुण धवन का जन्म शिक्षा और शुरुआती कैरियर (Varun Dhawan Career)

24 अप्रैल 1987 को मुंबई में पिता निर्देशक डेविड धवन के घर इनका जन्म हुआ था. वरूण ने अपनी हाइयर सेकेण्डरी की पढ़ाई एच आर कॉलेज ऑफ कामर्स एंड इकानॉमिक्स से की एवं नॉटिंघम के ट्रेंट यूनिवर्सिटी, यूनाइटेड किंगडम से बिजनेस मैनेजमेंट का कोर्स किया, और उसके बाद वरुण ने हिन्दी फिल्मों में अभिनय और निर्देशन सीखने के लिए कुछ दिनों तक पिता के साथ और बाद में 2010 में करन जौहर के साथ सहायक निर्देशक के रूप में काम किया.

रोहन नन्दा के रूप में फिल्म ‘स्टूडेंन्ट ऑफ द ईयर’ में काम करने वाले वरूण को फिल्म क्रिटिक राजीव मसन्द और तरन आदर्श ने सबसे पहले रेखांकित किया था कि इनके अन्दर काफी काबिलियत है. वरूण के अन्दर अभिनय की तमाम खूबियाँ है और कठिन से कठिन दृश्य को सहज ही पर्दे पर उतार देते हैं. फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी. 2012 के बाद वरूण की दो फिल्में 2014 में रिलीज हुई, ‘मैं तेरा हीरो’ बालाजी मोशन पिक्चर्स की इस फिल्म को निर्देशित किया था स्वयं इनके पिता डेविड धवन ने. इस फिल्म ने वरुण को सोलो हीरो के रूप में स्थापित कर दिया.

varun dhawan

वरुण धवन का फ़िल्मी कैरियर (Varun Dhawan Filmy career and movies)

अब तक की वरुण की फिल्में और उसका विवरण –

स्टूडेंट ऑफ द ईयर

अभिनेता वरुण धवन ने अपनी फिल्म कैरियर की शुरुआत 2012 में करन जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से की, इस फिल्म में इनके सहयोगी कलाकार सिद्धार्थ मल्होत्रा और महेश भट्ट की सुपुत्री आलिया भट्ट थी. वरुण ने इस फिल्म मे एक कॉलेज स्टूडेंट रोहित नन्दा और बड़े व्यापारी के बेटे की भूमिका निभायी जिसका अपने पिता से बिल्कुल ही नहीं बनती और दोस्तो से भी स्कूल की प्रतियोगिता के लिए अनबन हो जाती है. खट्टी मीठी दोस्ती पर आधारित इस फिल्म में ऋषि कपूर भी थे. करन जौहर की इस फिल्म ने बढ़िया व्यवसाय किया और इस फिल्म में काम करने वाले तीनों कलाकार अब बॉलीवुड के स्थापित कलाकार बन गये हैं.

मैं तेरा हीरो

वरुण ने 2014 में बालाजी मोशन पिक्चर्स की, पिता डेविड धवन के निर्देशन की फिल्म ‘मैं तेरा हिरो’ में काम किया, यह तेलगू फिल्म कांदीरेगा का रिमेक थी. इस फिल्म में वरुण मनचले श्रीनाथ सीनू प्रसाद की भूमिका में थे जो कि पूरी तरह से एक शरारती छात्र था. इस फिल्म में इनके साथ दो हीरोईन थी, ईलियाना डी क्रुज और नर्गिस फाकरी. साथ में अनुपम खेर और सौरभ शुक्ला का महत्वपूर्ण किरदार था. इस फिल्म में कॉमेडी टाईमिग के कारण गोविन्दा और डेविड धवन की जोड़ी याद आ गयी. यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी.

हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया

वरुण, 2014 में करन जौहर द्वारा निर्मित फिल्म ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ मे आलिया भट्ट के साथ नजर आये, यह फिल्म दिलवाले दुल्हिनिया ले जायेंगे के प्रति एक ट्रिब्युट था. इस फिल्म में भी ये एक मनचले लड़के कि भूमिका में थे जिसका नाम राकेश हम्प्टी शर्मा रहता है, कई महिलाओं के साथ इनका संबंध रहता है और अंत में दिल सही जगह आकर आलिया पर अटक जाता है. इंडिया टूडे के रोहित खिलनानी ने वरूण के बहुमुखी प्रतिभा के लिए और इस फिल्म में उनके अभिनय को लेकर सराहाना की. शशांक खेतान द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने काफी कमाई की और इस फिल्म के संगीत का ऑडियो कैसेट भी काफी बिका.

बदलापुर

श्रीराम राघवन की आपराधिक मनोभुम फिल्म ‘बदलापुर’ एक बदले की कहानी पर आधारित है, जहाँ वरुण अपनी पत्नी और बच्चे के कातिल से 15 साल बाद प्रतिशोध लेते हैं. इस फिल्म में काम करना वरूण के कैरियर के लिए काफी मानक रहा, क्रिटिक्स से लेकर आम दर्शकों नें इस फिल्म को बहुत सराहा. फिल्म क्रिटिक राजा सेन ने कहा कि इस फिल्म में वरुण ने अपनी पिछली फिल्मों से हटकर एक गंभीर किरदार को निभाया और कई बार कई चीजें इनकी आँखों से जाहिर होती है. इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर की तरफ से बेस्ट एक्टर के लिए नामांकित भी किया गया.

एबीसीडी – 2

अगली फिल्म भी वरूण के लिए अलग हटकर थी. श्रद्धा कपूर के साथ इस फिल्म में वरूण ने सुरेश मुकुंद की भुमिका निभायी, जो सही जीवन में एक डांसर है. यह फिल्म 2012 के इंटरनेशनल हिपहॉप विजेता के उपर बनाई गई. एक डान्सर जो अपनी मां का सपना पूरा करने के लिए मुंबई के कस्बे से बाहर निकलता है और इंटरनेशनल लेवल पर नाम कमाता है. इस फिल्म में प्रभु देवा भी थे, एवं और भी कई नये डांसर को कास्ट किया गया था. रेमो डिसूजा की ये दूसरी फिल्म भी क्रिटिक्स की आलोचना के बाद हिट साबुत हुई और वरुण इस फिल्म से स्टार पावर के रूप में माने जाने लगे. 

दिलवाले

वर्ष 2015 में इन्होने बॉलीवुड के सरताज शाहरुख ख़ान और काजोल की फिल्म दिलवाले में काम किया. हालंकि इस फिल्म के मुख्य किरदार शाहरूख और काजोल थे पर वरूण ने खुद को भी नोटिस करवाया. रोहित शेट्टी के इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कमाई की.

ढिसूम

वर्ष 2016 में अपने भाई रोहित धवन द्वारा निर्देशित फिल्म ढिशूम में जॉन अब्राहम के साथ काम किया. यह एक्शन फिल्म थी और इस फिल्म में इनका किरदार जुनैद अंसारी पुलिस इसपेक्टर का था. एडवेंचर और एक्शन से भरी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औसत व्यवसाय ही कर पाई.

वरुण धवन की आने वाली फिल्में (Varun Dhawan upcoming Movies)

इसके बाद साल 2017 में वरुण की आने वाली फिल्म है ‘बद्रीनाथ की दुलहनिया’ में दिखाई देने वाले हैं, जिसमें इन्होने बद्रीनाथ की भूमिका अदा की है और इस फिल्म मे एक बार फिर से इनके साथ आलिया भट्ट नजर आएंगी. यह फिल्म भी शशांक खैतान के निर्देशन मे बनी है. इसके अलावा अपने पिता की जुड़वा -2 में भी वे काम कर रहे हैं.

वरुण धवन के द्वारा किये अन्य कार्य ( Varun Dhawan Other work)

वरूण काफी सक्रिय हैं, अगर फिल्मों की सुटिंग ना हो तो वो कुछ ना कुछ करते रहते है. साल 2013 में इन्होने आयुष्मान खुराना और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ मिलकर एक अवार्ड शो को भी संचालित किया. आयुष्मान खुराना की जीवनी को पढ़े. इस संचालन को काफी प्रशंसा मिली थी. इसके बाद बाढ़ पीड़ितो के लिए एक आयोजन किया गया था जिसमें आलिया भट्ट, आदित्य राय कपूर, श्रद्धा कपूर और हूमा कुरेशी ने भी भाग लिया था.

वरुण धवन की व्यक्तिगत जीवन (Varun Dhawan Personal life)

वरूण के एक बड़े भाई रोहित धवन है, और वो भी फिल्म निर्देशक हैं. वरूण का नाम दो लड़कियों के साथ मीडिया में सुर्खियों में रहा है. आरंभ में आलिया के साथ संबंध की चर्चा रही थी पर आलिया ने मना कर दिया. फिर एक मॉडल के साथ भी इनके संबंध पर मीडिया ने अफवाह फैलाई थी। आलिया भट्ट के जीवन के बारे मे पढ़े.

  अवार्ड और सम्मान (Varun Dhawan Awards and Honors)

 

वर्षफिल्मपुरस्कारश्रेणी
2013स्टूडेंट ऑफ द ईयरलायन्स गोल्ड अवार्डबेस्ट डेब्यू (मेल)
2013स्टूडेंट ऑफ द ईयरस्टारडस्ट अवार्डब्रेकथ्रु परफार्मेस अवार्ड (मेल)
2014हंम्पटी शर्मा की दुल्हिनियास्टारडस्ट अवार्डबेस्ट एक्टर इन कॉमेडी (मेल)
2014हंम्पटी शर्मा की दुल्हिनियास्टार गिल्ड अवार्डबेस्ट एक्टर इन कॉमेडी (मेल)
2015मैं तेरा हीरोआइफा अवार्डबेस्ट एक्टर इन कॉमेडी (मेल)
2015मैं तेरा हीरोस्टार गिल्ड अवार्डबेस्ट एक्टर इन कॉमेडी (मेल)
2015बदलापुरबिग स्टार एंटरटेनमेन्ट अवार्डबेस्ट एक्टर इन एक्शन रोल
2016ढिसुमस्टार स्क्रीन अवार्डबेस्ट कॉमेडियन

वरुण धवन की सोशल मीडिया लाइफ [Social Media]

वरुण धवन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव दिखाई देते हैं। कभी अपनी फिल्मों की पोस्ट शेयर करते हुए या फिर फैंस को कोई जरूरी जानकारी देते हुए। जिसके कारण अब उनके ट्वीटर पर 11.9 मिलियन फॉलोवर्स, इंस्टाग्राम 35.9 मिलियन और फेसबुक पर 4 मिलियन सबस्क्राइबर हो गए हैं।

वरुण धवन का रिलेशनशिप [Varun Dhawan Relationships]

वरुण धवन का नाम कई सारी एक्ट्रेस के साथ जोड़ा जाता रहा है। चाहे वो आलिया भट्ट हो, तापसी पन्नू हो। लेकिन वरुण ने शादी की नताशा दलाल से। आपको बता दें कि, ये दोनों बचपन के दोस्त हैं और काफी सालो से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। जिसके बाद उन्होंने 24 जनवरी 2021 में मुंबई के अलीबाग में शादी कर ली। ये शादी परिवार के सदस्यों और प्रियजनों के बीच संपन्न हुई।

वरुण धवन की अपकमिंग फिल्म [Varun Dhawan Upcoming Movies]

साल 2022 में वरुण कृति सेनन के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे। आपको बता दें कि, इनकी कॉमिक हॉरर फिल्म भेदिया आ रही है। जिसे बड़े पर्दे पर रिलीज किया जाएगा। इसी के साथ वो राघवन के निर्देशन में बनने जा रही फिल्म एक्किस का काम भी शुरू करने वाले हैं।

FAQ

Q- वरुण धवन को किस चीज का ज्यादा शौक है?

Ans- वरुण धवन को किताबे पढ़ना और तैराकी का काफी शौक है।

Q- कब हुई वरुण धवन की शादी?

Ans- वरुण धवन की शादी 24 जनवरी 2021 में हुई।

Q- कौन है वरुण धवन की पत्नी?

Ans- वरुण धवन की पत्नी नताशा दलाल एक फैशन डिजाइनर हैं।

Q- वरुण धवन की अपकमिंग मूवी कौन सी है?

Ans- वरूण धवन की अपकमिंग मूवी है भेदिया।

Q- वरुण धवन की पहली फिल्म कौन सी है?

Ans- वरुण धवन की पहली फिल्म स्टूडेंट ऑफ द इयर है।

होम पेजयहाँ क्लिक करें
Ankita
अंकिता दीपावली की डिजाईन, डेवलपमेंट और आर्टिकल के सर्च इंजन की विशेषग्य है| ये इस साईट की एडमिन है| इनको वेबसाइट ऑप्टिमाइज़ और कभी कभी आर्टिकल लिखना पसंद है|

More on Deepawali

Similar articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here