Speed Youtuber Biography (स्पीड कौन है, क्यों ये इतना ट्रेंड कर रहे हैं)

Speed Youtuber Biography, Bio, Born, Fastest Youtuber, Subscribers, Full Name, Height, Age, Name, Girlfriend, Religion, News, Disease (स्पीड कौन है और क्यों ये इतना ट्रेंड कर रहे हैं, पूरा नाम)

इंटरनेट पर रोजाना करोड़ों की संख्या में वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिनमें से कुछ वीडियो की चर्चा हमारे देश में भी काफी ज्यादा होती है। ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें स्पीड नाम के किसी बंदे का जिक्र हो रहा है। चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से आखिर जानते हैं की स्पीड कौन है साथ ही स्पीड की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ते हैं।

who is speed

Speed Youtuber Biography

पूरा नामDarren Watkins
प्रोफाइल नेमस्पीड अथवा आई शो स्पीड
जन्मतिथि21 जनवरी 2005
यूट्यूब ज्वाइन22 मार्च 2016
टोटल वीडियो1082
नेटवर्थ10-12 मिलियन
राष्ट्रीयताअमेरिकन

Speed Youtuber Real Name

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे स्पीड का असली नाम डेरेन वाटकिंस है और लोग इन्हें इनके निकनेम स्पीड के नाम से बुलाते हैं।

स्पीड कौन है (Who is Speed, Born)

यह एक फेमस अमेरिकन यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर है, जिनका जन्म साल 2005 में 21 जनवरी के दिन यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका के ओहियो शहर के सिनसिनाटी में हुआ था।

स्पीड का प्रारंभिक जीवन (Speed Early Life)

यह सबसे ज्यादा नजदीक अपने पिताजी के हैं। हालांकि अब इनकी माता और इनके पिताजी अलग-अलग रहते हैं। स्पीड की माता जी के द्वारा अकेले ही इनका लालन पालन किया गया है और वह कभी भी नहीं चाहती थी कि, स्पीड अपना खुद का यूट्यूब चैनल चालू करें, क्योंकि वह नहीं चाहती थी कि, स्पीड अपने पर्सनल जीवन की किसी भी प्रकार की जानकारी को सोशल मीडिया पर उपलब्ध करवाए। हालांकि फेमस होने के पश्चात स्पीड अपनी माता जी के घर से निकल गए। इन्होंने अपना अधिकतर जीवन अपने गृह नगर में ही अपने परिवार के लोगों के साथ व्यतीत किया।

स्पीड का परिवार (Speed Family)

स्पीड के परिवार में इनका एक छोटा भाई है और एक बहन भी है, परंतु कभी भी डेरेन वाटकिंस ने अपने छोटे भाई और अपनी बहन की पहचान को जनता के सामने उजागर नहीं किया। हालांकि उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया था जिसका टाइटल है “Speed catches his brother watching the nasty and calls his gndma। इस वीडियो में स्पीड के भाई की आवाज को सुना जा सकता है।

स्पीड का विवाह (Speed Marriage, Wife)

ऐसी बहुत सारी रिपोर्ट सोशल मीडिया पर है जिसमें यह दावा किया गया है कि, स्पीड की एक बेटी भी है जिसका नाम Naomi है, जिसे स्पीड एंड आई बिकम पैरेंट फॉर ए डे नाम के वीडियो में देखा गया था, परंतु यह उनकी बेटी नहीं है। उन्होंने किसी अन्य लड़की को अपने वीडियो में शामिल किया हुआ है। जानकारी के अनुसार अभी इनका विवाह भी नहीं हुआ है, तो बेटी होने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता है।

स्पीड का करियर (YouTuber Career)

साल 2016 में उनके द्वारा अपना खुद का यूट्यूब चैनल स्टार्ट किया गया था, परंतु लंबे समय तक इन्होंने कोई भी वीडियो उस पर अपलोड नहीं किया था, क्योंकि वह यूट्यूब पर करियर नहीं बनाना चाहते थे। हालांकि साल 2018 में इन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो क्लिप अपलोड किया। जिसका टाइटल NBA 2K18 था, जिसे ज्यादा अच्छा रिस्पांस नहीं मिला और इसकी वजह से इन्हें काफी ज्यादा दुख हुआ और फिर वह फुटबॉल पर फोकस करने लगे और अपनी पढ़ाई पर फोकस करने लगे। कुछ दिनों तक इन्होंने नर्सिंग होम में डिलीवरी बॉय के तहत भी काम किया, वहीं पर उनके एक दोस्त ने इन्हें यूट्यूब पर कंटेंट अपलोड करने की लिए प्रेरणा दी। इसके बाद साल 2020 में अप्रैल के महीने में इन्होंने NBA 2K20 और 2K21 नाम से वीडियो अपने चैनल पर अपलोड किया, जिसे अच्छे खासे Views प्राप्त हुए। इसके अलावा इन्होंने यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीमिंग करना भी शुरू कर दिया। इस प्रकार से 2020 के सितंबर या अक्टूबर के महीने के आसपास ही इनके यूट्यूब चैनल पर 1 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हो गए।

IShowSpeed Album

आगे इन्होंने अपना एक एल्बम भी लॉन्च किया, जिसका नाम ‘What Else IShowSpeed’ था, ताकि अधिक से अधिक अटेंशन प्राप्त किया जा सके। इनके एल्बम में कुछ अजीबोगरीब गाने के लिरिक्स थे, जिसकी वजह से कुछ विवाद भी पैदा हुए थे। इन्होंने लगातार अपने यूट्यूब चैनल पर अब फोकस करना चालू कर दिया था, जिससे यूट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होती चली गई। लोग इनके एंटरटेनिंग कंटेंट और लाइव स्ट्रीमिंग को काफी ज्यादा पसंद करने लगे।

यूट्यूबर स्पीड के सब्सक्राइबर (Youtuber Speed Subscriber)

प्रोफाइल नेमप्लेटफॉर्म & subscribers
IShowSpeedYouTube: 20 Million Subscribers
Live SpeedyYouTube: 4.29 Million Subscribers
Speedy BoykinsYouTube: 1.1 Million Subscribers
IShowSpeedTikTok: 6.2 Million Followers
IShowSpeedInstagram: 2.4 Million Followers
IShowSpeedyInstagram: 127k Followers
IShowSpeedTwitter: 11K Followers

स्पीड की नेटवर्थ (Speed Net Worth)

अगर इंटरनेट की रिपोर्ट को सही माने तो इनकी टोटल संपत्ति 10 मिलियन से लेकर के 12 मिलियन डॉलर के आसपास में है। यूट्यूब पर उनके आइसोस्पीड और लाइव स्पीड इस प्रकार से दो चैनल है। आइसो स्पीड पर उनके 20.5 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर है और लाइव स्पीड चैनल पर 6.41 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर है। यूट्यूब से इनकम के अलावा यह सोशल मीडिया हैंडल से भी अच्छी खासी इनकम करने में सफल होते हैं। सोशल मीडिया पर भी लाखों लोगों के द्वारा इन्हें फोलो किया जाता है। इसके अलावा यह इंस्टाग्राम और टिकटोक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी काफी ज्यादा लोकप्रिय है।

होमपेजयहां क्लिक करें

FAQ

Q : स्पीड कौन है?

Ans : यह एक अमेरिकन यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर, रैपर है, जिनका असली नाम डेरेन वाटकिंस है।

Q : स्पीड का असली नाम क्या है?

Ans : स्पीड का असली नाम डेरिंग वाटकिंस है।

Q : स्पीड कहां के निवासी है?

Ans : यह अमेरिका के निवासी हैं।

Q : स्पीड का जन्म कब हुआ था?

Ans : साल 2005 में 21 जनवरी के दिन इनका जन्म हुआ था।

Q : स्पीड के एल्बम का नाम क्या है?

Ans : इनके एल्बम का नाम What Else IShowSpeed है।

अन्य पढ़ें –

More on Deepawali

Similar articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here