फिलिस्तीन प्रधानमंत्री मोहम्मद शतायेह का जीवन परिचय (Mohammad Shtayyeh Biography in Hindi)

फिलिस्तीन प्रधानमंत्री मोहम्मद शतायेह का जीवन परिचय, मोहम्मद शतयेह बायोग्राफी, वाइफ, नेटवर्थ (Mohammad Shtayyeh Biography in Hindi) (Wife, Net Worth, Palestine Prime Minister, Religion, Hamas)

इजराइल और फिलिस्तीन के बीच फिलहाल भयंकर युद्ध चल रहा है, जिसमें दोनों ही तरफ से तकरीबन 2000 से भी अधिक लोगों की अभी तक मृत्यु हो चुकी है और 3000 से भी अधिक लोग घायल हो चुके हैं। यह युद्ध 7 अक्टूबर को तब चालू हुआ, जब फिलिस्तीन के आतंकवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल पर 20 मिनट के अंदर 5000 रॉकेट छोड़ें गए। जिससे इजराइल में बड़ी-बड़ी इमारत को नुकसान हुआ और कई लोगों की मृत्यु हुई। बदले में इजराइल अब जवाबी कार्रवाई कर रहा है, जिसमें फिलिस्तीन के 900 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और 2500 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं। ऐसे में एक व्यक्ति का नाम काफी चर्चा में आ रहा है यह नाम मोहम्मद शतयेह है। चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से मोहम्मद शतयेह की बायोग्राफी हिंदी मे पढ़ते हैं।

palestine pm mohammad shtayyeh biography

Mohammad Shtayyeh Biography in Hindi

पूरा नाममोहम्मद शतयेह
जन्मतिथि1958
जन्म स्थाननेबूलोश, वेस्ट बैंक
मजहबइस्लाम
पहचानमुसलमान
माताअज्ञात
भाई-बहनअज्ञात
पिताअज्ञात
संतानअज्ञात

मोहम्मद शतयेह का जन्म एवं शुरूआती जीवन (Mohammad Shtayyeh Birth and Early Life)

मोहम्मद शतयेह का जन्म साल 1958 में वेस्ट बैंक के नेबुलोस नाम की जगह में हुआ था। जब मोहम्मद सिर्फ 9 साल के थे तब इजरायल के द्वारा 6 दिन चले युद्ध के दौरान फिलिस्तीन के कब्जे वाले इलाके पर कब्जा कर लिया गया था। इन्होंने वेस्ट बैंक से अपनी पढ़ाई पूरी की हुई है। पढ़ाई के बारे में बात करें तो यह पीएचडी होल्डर है। इन्होंने अपनी जिंदगी का अधिकतर जीवन अपने बहुत ही क्लोज फ्रेंड अब्बास के साथ व्यतीत किया हुआ है। इन दोनों की दोस्ती काफी ज्यादा पक्की थी। मोहम्मद शतयेह वर्तमान में फिलीस्तीन के प्राइम मिनिस्टर की पोस्ट पर विराजमान है। फिलीस्तीन को पैलेसटाइन भी कहा जाता है।

मोहम्मद शतयेह की शिक्षा (Education)

जब मोहम्मद थोड़े समझदार हुए, तब मोहम्मद के माता-पिता के द्वारा इनका एडमिशन एजुकेशन के उद्देश्य से वेस्ट बैंक के ही एक स्कूल में करवाया गया। यहां से इन्होंने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई को कंप्लीट किया और फिर आगे की पढ़ाई इन्होंने अलग-अलग कॉलेज से पूरी की। इन्होंने ब्रिटेन में मौजूद Sussex यूनिवर्सिटी से डेवलपमेंट में पीएचडी की डिग्री प्राप्त की हुई है। इसके अलावा इन्होंने वेस्ट बैंक में मौजूद Birzeit University से भी पढ़ाई पूरी की हुई है। ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी करने के बाद साल 1980 के आसपास में यह वापस अपने देश फिलिस्तीन चले आए।

इजरायली पीएम बेंजामिन की हार पर खुश हुए मोहम्मद शतयेह

सालों पहले इजराइल में सत्ता परिवर्तन हुआ था, जिसमें इसराइल के तात्कालिक प्रधानमंत्री बेंजामिन को प्रधानमंत्री के पद से रिजाइन देना पड़ा था और इसकी सबसे अधिक खुशी फिलिस्तीन के प्रधानमंत्री मोहम्मद शतयेह को हुई थी। उन्होंने अपने बयान में कहा था कि, बेंजामिन नेतन्याहू के प्रधानमंत्री के पद से हटने की वजह से इजराइल फिलिस्तीन संघर्ष का जो सबसे खराब दौर है, उसकी समाप्ति हुई है। फिलिस्तीन के प्रधानमंत्री के द्वारा अपने बयान में कहा गया था कि, प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के पद के जाने की वजह से इजरायल फिलीस्तीन के संघर्ष में कमी आ सकती है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा था कि, आने वाली इजरायली गवर्नमेंट यदि फिलिस्तीन के हितों का ध्यान नहीं रखती है, तो ऐसी सरकार का कोई मतलब नहीं रहेगा।

मोहम्मद शतयेह की नेटवर्थ (Mohammad Shtayyeh Net Worth)

मोहम्मद की इनकम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। हालांकि वर्तमान में इनकी उम्र 65 साल के आसपास में हो गई है। ऐसे में पहले के मुकाबले में इनकी कमाई ज्यादा नहीं हो पा रही है। इनकी कमाई का मुख्य जरिया सरकारी तनख्वाह है। इसके अलावा किसी भी देश के नेताओं को जो सुविधा मिलती है, वह इन्हें भी प्राप्त होती है। जानकारी के अनुसार इनकी टोटल संपत्ति 2 से 3 मिलियन के आसपास में है। हालांकि यह पक्की जानकारी नहीं है। कुछ मीडिया से मिली जानकारी के आधार पर हम आपको यह जानकारी दे रही‌ है।

होमपेजयहां क्लिक करें

FAQ

Q : मोहम्मद शतयेह कौन है?

Ans : यह फिलिस्तीन के प्रधानमंत्री हैं।

Q : मोहम्मद शतयेह का जन्म कब हुआ था?

Ans : 1958 में इनका जन्म हुआ था।

Q : मोहम्मद शतयेह के पास कितनी संपत्ति है?

Ans : इनके पास 3 मिलियन के आसपास संपत्ति है।

Q : मोहम्मद शतयेह की वाइफ कौन है?

Ans : इसकी जानकारी नहीं है।

Q : मोहम्मद शतयेह की उम्र कितनी है?

Ans : 65 साल

अन्य पढ़ें –

  •  

More on Deepawali

Similar articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here