रितेश अग्रवाल बायोग्राफी (Ritesh Agarwal Biography in Hindi, Shark Tank India Season 3 Judge)

रितेश अग्रवाल बायोग्राफी, जीवन परिचय, कौन है, शिक्षा, वाइफ, शादी, नेटवर्थ, स्टोरी (Ritesh Agarwal Biography) (Net Worth, Age, Education, Father, Story, Stake in OYO, House, Marriage)

कहते हैं कि यदि कोई इंसान सही से अपनी प्रतिभा को पहचान लेता है और जीवन में आगे बढ़ने के लिए मेहनत और संघर्ष करता है, तो भगवान भी उसका साथ देते हैं। इस कहावत को रितेश अग्रवाल के द्वारा चरितार्थ किया गया है। रितेश अग्रवाल एक ऐसे लड़के हैं, जिन्हें पढ़ाई करने के लिए उनके माता-पिता ने दिल्ली भेजा था। परंतु उनके मन में तो कुछ और ही चल रहा था और उन्होंने जो अपने मन में सोचा था, उस पर उन्होंने कामयाबी भी हासिल की और Oyo Rooms जैसी बड़ी कंपनी की स्थापना की। चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से जानकारी प्राप्त करते हैं कि आखिर रितेश अग्रवाल कौन है साथ ही रितेश अग्रवाल की जीवनी हिंदी में पढ़ते हैं।

Ritesh Agarwal Biography

रितेश अग्रवाल बायोग्राफी (Ritesh Agarwal Biography)

पूरा नामरितेश अग्रवाल
प्रोफेशन एंटरप्रेन्योर
लंबाई5 फीट 9 इंच
आंखों का रंग काला
बालों का रंग काला
जन्मतिथि16 नवंबर, 1993
वर्तमान उम्र 29 साल
जन्म स्थानकटक, ओड़िशा, भारत
राशिकर्क
राष्ट्रीयताभारतीय
गृह नगरकटक, उड़ीसा, भारत
स्कूलअज्ञात
कॉलेजइंडियन स्कूल आफ बिजनेस एंड फाइनेंस, दिल्ली
एजुकेशन क्वालीफिकेशनकॉलेज ड्रॉप आउट
पितारमेश अग्रवाल
माताअज्ञात
धर्महिंदू
जातिबनिया
शौकसाइकलिंग
वैवाहिक अवस्थाविवाहित
विवाह की तारीख7 मार्च, 2023
पत्नीगीतांशा सूद

रितेश अग्रवाल कौन है

बताना चाहते हैं कि, रितेश अग्रवाल के द्वारा ही ओयो रूम की स्थापना की गई है और वर्तमान में यह ओयो रूम्स के फाउंडर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के पद पर विराजमान है। साल 2021 में इन्हें हमारे देश का सबसे कम उम्र का बिलेनियर माना गया था। इसके अलावा इन्हें बिजनेस वर्ल्ड यंग एंटरप्रेन्योर अवार्ड भी हासिल हो चुका है।

रितेश अग्रवाल का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन

भारत देश के उड़ीसा राज्य के कटक शहर में रितेश अग्रवाल का जन्म साल 1993 में 16 नवंबर के दिन पिता रमेश अग्रवाल के परिवार में हुआ था। रितेश अग्रवाल को हमारे भारत देश का सबसे यंग एंटरप्रेन्योर कहा जाता है। रितेश अग्रवाल का जन्म उड़ीसा में एक मारवाड़ी परिवार में हुआ था। इस प्रकार से इनके खून में ही बिजनेस करना शामिल था। साल 2011 में रितेश पढ़ाई करने के दिल्ली चले गए थे, पर उनका पढ़ाई में ज्यादा मन नहीं लगा और साल 2013 में उन्हें 75 लाख की एक फैलोशिप प्रोग्राम तहत का तगड़ी रकम मिली। इसका इस्तेमाल उन्होंने अपने बिजनेस की स्थापना करने के लिए और बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए किया।

रितेश अग्रवाल की शिक्षा (Ritesh Agarwal Education)

जब रितेश अग्रवाल थोड़े समझदार हुए, तब उनके माता-पिता के द्वारा इनका एडमिशन पास के ही एक विद्यालय में करवाया गया। यहा से इन्होंने दसवीं क्लास की पढ़ाई पूरी की और फिर आगे की पढ़ाई के लिए वह दिल्ली चले गए, जहां से उन्होंने इंडियन स्कूल आफ बिजनेस और फाइनेंस, नई दिल्ली कॉलेज में एडमिशन लिया। हालांकि इन्होंने यहां पर अपनी पढ़ाई पूरी नहीं की और आधी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी। रितेश अग्रवाल के परिवार के द्वारा उड़ीसा में अपने घर के पास में ही एक छोटी दुकान चलाई जाती है।

Ritesh Agarwal Family

रितेश अग्रवाल का जन्म एक मारवाड़ी परिवार में हुआ था। इनके पिताजी का नाम रमेश अग्रवाल है, वहीं इनकी माता जी का नाम हमें पता नहीं है, परंतु इतनी जानकारी आवश्यक है कि, इनकी माताजी एक हाउसवाइफ है। रितेश अग्रवाल तीन भाई बहन है। यह अपने भाई-बहन में सबसे छोटे हैं। हाल ही में इन्होंने विवाह किया हुआ है।

रितेश अग्रवाल और ओयो कंपनी

दसवीं क्लास को पास करने के बाद रितेश के माता-पिता ने उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए राजस्थान के कोटा शहर में भेजा, परंतु वहां पर उनका मन नहीं लगा और वह दिल्ली चले गए। दिल्ली जाने की खबर सुनते ही घर वालों ने इनका काफी ज्यादा विरोध किया, परंतु सपनो की मंजिल को पाने के लिए इन्होंने किसी की बात नहीं सुनी। दिल्ली पहुंचने पर रितेश की जेब में सिर्फ ₹30 थे। 19 साल की उम्र में वह अपना खुद का बिजनेस करने का सपना देख रहे थे, परंतु सपना पूरा करना इतना आसान नहीं था परंतु रितेश ने अपनी हिम्मत को छोटा नहीं होने दिया और उन्होंने जीविका चलाने के लिए सड़कों पर सिम कार्ड बेचने का काम चालू कर दिया। कुछ दिनों तक सिम कार्ड की बिक्री करने के पश्चात उनकी मेहनत धीरे-धीरे रंग लाने लगी और साल 2013 में रितेश अग्रवाल को थिएल फेलोशिप के लिए चुन लिया गया है। जिसके बदले में उन्हें 75 लाख रुपए दिए गए और उन्होंने इसी पैसे से स्टार्टअप की शुरुआत की और अपनी कंपनी का नाम OREVAL Stays रखा।

यह कंपनी बहुत ही कम कीमत में लोगों को हर छोटे-बड़े शहर में होटल बुकिंग की सर्विस प्रदान करने का काम करती है। परंतु यह नाम उनके लिए लकी साबित नहीं हुआ और उन्होंने बाद में कंपनी के नाम में बदलाव करते हुए कंपनी का नाम ओयो रूम्स कर दिया। जिसने सफलता के झंडे गाड दिए और सिर्फ 8 सालों में ही कंपनी का टोटल फंड 75000 करोड रुपए के आसपास तक हो गया और आज ओयो कंपनी के द्वारा दुनिया के 80 से भी अधिक देश में अपना बिजनेस किया जा रहा है। इस प्रकार से जिस रितेश अग्रवाल को घर वाले कल तक आवारा कहते थे, आज लोग उसी रितेश अग्रवाल से मिलने के लिए लाइन लगाकर खड़े रहते है। यहां तक की बड़े-बड़े सेमिनार में अग्रवाल को मोटिवेशनल स्पीकर के तौर पर बुलाया जाता है।

Ritesh Agarwal Father

साल 2023 में ही मार्च के महीने में रितेश अग्रवाल के पिता रमेश अग्रवाल की मृत्यु शुक्रवार के दिन हो गई थी। गुरुग्राम में वह ऊंची इमारत से नीचे गिर पड़े थे, जिससे उनकी मृत्यु हो गई। रमेश अग्रवाल 20वे फ्लोर से नीचे गिरे थे। रितेश अग्रवाल अपने माता-पिता के साथ गुरुग्राम के डीएलएफ कृष्णा सोसाइटी में रहते थे। जब रितेश अग्रवाल के पिता की मृत्यु हुई, तब घर पर रितेश अग्रवाल, उनकी पत्नी और उनकी माता मौजूद थी।

रितेश अग्रवाल को मिले पुरस्कार

2013 थिएल फ़ेलोशिप के 20 अंडर 20 के लिए चयनित
2013टाटा फर्स्ट डॉट में २०१३ के शीर्ष ५० उद्यमियों में से एक का नाम
2016 कंज्यूमर टेक में फोर्ब्स इंडिया के ३० अंडर ३० में शामिल

Ritesh Agarwal Marriage, Wife

रितेश अग्रवाल की पत्नी का नाम गीतांशा सूद है, जो कि उत्तर प्रदेश के लखनऊ की रहने वाली है। गीतांशा सूद फॉर्मेशन वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड की निदेशक भी है, जो प्राइवेट कंपनी है, जो साल 2020 में 22 अगस्त को रजिस्ट्रार ऑफ कंपनी कानपुर के साथ पंजीकृत की गई थी। रितेश के विवाह के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी भी शामिल हुए थे। इसके अलावा पेटीएम के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर विजय शेखर शर्मा और लेंसकाट के पियूष बंसल सहित बड़े-बड़े नेता शामिल हुए थे। इनका विवाह 7 मार्च, 2023 को हुआ था।

रितेश अग्रवाल के विवाद

ओयो को सफल बनाने में कई बार रितेश अग्रवाल को विवादों का सामना भी करना पड़ा। ओयो रूम्स को देश में होटल मालिकों के विरोध का सामना भी करना पड़ा था। जिसमें होटल मालिकों के द्वारा यह आरोप लगाया गया था कि, ओयो कंपनी के द्वारा उनके रेवेन्यू का एक बड़ा हिस्सा अघोषित फीस के तौर पर ले लिया गया है। इसके अलावा ओयो के को फाउंडर पर धोखाधड़ी के आरोप लगने से कंपनी की प्रतिष्ठा को भी काफी ज्यादा नुकसान हुआ था। इसके अलावा कंपनी को बिना सही पंजीकरण के अमेरिका में बिजनेस करने के लिए कानूनी कार्रवाई और जुर्माने का भी सामना करना पड़ा था।

Ritesh Agarwal Stake in OYO

वर्तमान के समय में ओयो कंपनी चार लाख करोड रुपए से ज्यादा की वैल्यू वाली कंपनी बन चुकी है और दुनिया में सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाली होटल चैन में ओयो का नाम शामिल होता है। कंपनी के नेटवर्क के बारे में चर्चा करें, तो कंपनी 80 से भी अधिक देश में डेढ़ लाख से ज्यादा होटल के साथ अटैच होकर के काम कर रही है। हमारे देश के ग्रामीण इलाकों में भी अब ओयो होटल आसानी से प्राप्त हो जा रहे हैं।

रितेश अग्रवाल की नेटवर्थ (Ritesh Agarwal Net Worth)

साल 2020 के आंकड़े के अनुसार देखा जाए, तो रितेश अग्रवाल की नेटवर्थ 1.1 बिलीयन डॉलर होती है, जो कि भारतीय रुपए में 7253 करोड रुपए के आसपास में है। रितेश अग्रवाल को सेल्फ मेड यंगेस्ट बिलेनियर कहा जाता है। रितेश अगरवाल Forbes India के 30 अंडर 30 लिस्ट में भी दिखाई पड़े हुए हैं और रितेश अग्रवाल के द्वारा यह भी कहा गया है कि, आगे चलकर के वह अलग-अलग सेक्टर में भी उतरेंगे।

होमपेजयहां क्लिक करें

FAQ

Q : रितेश अग्रवाल के पास कितनी संपत्ति है?

Ans : रितेश अग्रवाल के पास 7000 करोड़ से अधिक की संपत्ति है।

Q : रितेश कुमार अग्रवाल कौन है?

Ans : रितेश कुमार अग्रवाल ओयो कंपनी के स्थापक है।

Q : ओयो होटल के मालिक कौन है?

Ans : ओयो होटल के मालिक का नाम रितेश अग्रवाल है।

Q : रितेश अग्रवाल को ओयो का विचार कैसे आया?

Ans : रितेश अग्रवाल पहले से ही बिजनेस शुरू करना चाहते थे और इसी प्रकार से बिजनेस आइडिया के तौर पर ओयो होटल का विचार आया।

Q : क्या ओयो अभी भी बिजनेस में है?

Ans : जी हां! अभी भी ओयो बिजनेस मे है।

अन्य पढ़ें –

More on Deepawali

Similar articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here