हरदीप सिंह निज्जर कौन है, बायोग्राफी, न्यूज़ (Hardeep Singh Nijjar, kon hai, case, son, latest news)

हरदीप सिंह निज्जर कौन है, बायोग्राफी, न्यूज़, कनाडा, हत्या (Hardeep Singh Nijjar Latest News) (Death, Wife, Canada, case, Son, Khalistan, Age, Family, raw, Washington post)

हाल ही में g20 समिट का आयोजन हमारे देश में हुआ था, जिसमें दुनिया के प्रमुख देशों के प्रमुख प्रतिनिधि शामिल होने के लिए आए थे। इस समिट में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को भी invitation दिया गया था और वह भी समिट में शामिल होने के लिए आए थे, परंतु न जाने क्या हुआ कि, वापस कनाडा जाने के पश्चात वहां पर उन्होंने भारत के खिलाफ आग उगलना चालू कर दिया। उन्होंने अपने बयान में कहा कि, जून के महीने में खालिस्तान अतिवादी हरदीप सिंह की हत्या में भारतीय सरकार शामिल है। इस बयान के पश्चात भारत और कनाडा ने एक दूसरे के खिलाफ आरोप प्रत्यारोप लगाए। ऐसे में यह मुद्दा दुनिया भर में चर्चा का विषय बना हुआ है, साथ ही खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की भी काफी ज्यादा चर्चा हो रही है। इस आर्टिकल में हम आपको हरदीप सिंह निज्जर की जानकारी प्रदान कर रहे है।

Hardeep singh nijjar biography

हरदीप सिंह निज्जर बायोग्राफी (Hardeep Singh Nijjar Biography)

पूरा नामहरदीप सिंह निज्जर
अन्य नामनिज्जर
पेशाखालिस्तानी आतंकवादी
जाना जाता हैखालिस्तान टाइगर फ़ोर्स का कमांडर
जन्म11 अक्टूबर, 1977
जन्म स्थानभरसिंहपूरा, जलंधर, पंजाब
मृत्यु18 जून, 2023
मृत्यु स्थानगुरु नानक सिख गुरुद्वारा, सूरी, कनाडा
उम्र45 साल
मृत्यु का कारणगोली मारकर हत्या
राष्ट्रीयताकनाडियन
गृहनगरसूरी, कनाडा
धर्मसिख
हाइट5 फुट 6 इंच
आँखों का रंगगहरा भूरा
बालों का रंगसाल्ट और पेप्पर
पिता का नामपिआरा सिंह
राशितुला

हरदीप सिंह निज्जर कौन है (Hardeep Singh Nijjar)

हरदीप सिंह का जन्म पंजाब राज्य के जालंधर जिले के भरसिंह पुरा नाम के गांव में हुआ था. हरदीप सिंह वर्तमान में कनाडा का निवासी था, जो सिख समुदाय से तालुकात रखता था. यह सिख फॉर जस्टिस नाम के संगठन से जुड़ा हुआ था और खालिस्तानी मूवमेंट को समर्थन करता था। इससे पहले यह प्रोफेशन से एक प्लंबर था।

Hardeep Singh Nijjar Canada

पंजाब में प्लंबिंग का काम सीखने के बाद और थोड़ा बहुत काम करने के बाद साल 1996 में वह काम के सिलसिले में कनाडा चला गया, जहां पर वह खालिस्तानी एक्टिविटी में शामिल हुआ। इसके बाद लगातार उसकी संपत्ति में बढ़ोतरी होती चली गई और हरदीप सिंह ने सिख फॉर जस्टिस संगठन को भी ज्वाइन कर लिया और गुरवंत सिंह पन्नू के पश्चात इस संगठन में नंबर दो की पोजीशन प्राप्त कर ली। बताना चाहते हैं कि, ब्रिटिश कोलंबिया के शहर में उसे गुरु नानक गुरुद्वारा का प्रेसिडेंट भी चुना गया और कनाडा में उसकी पहचान धीरे-धीरे बड़े सिख नेताओं के अंतर्गत होने लगी।

Hardeep Singh Nijjar Khalistan Tiger Force (KTF)

ऐसा भी आरोप है कि, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के कहने पर हरदीप‌ ने कनाडा पर बहुत से हिंदू मंदिरों पर हमला करवाया और उसने आगे चलकर के अपना खुद का एक संगठन बनाया, जिसका नाम खालिस्तान टाइगर फोर्स रखा गया।

Hardeep Singh Nijjar in India

हमारे देश में हरदीप सिंह के ऊपर खालिस्तान आंदोलन की आग भड़काने का, युवाओं को ट्रेनिंग देने का और इन सब की फंडिंग से संबंधित 10 मामले दर्ज है। कुछ मर्डर के मामले भी उस पर लगे हुए हैं। नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी के द्वारा हरदीप सिंह पर 10 लाख रुपए का इनाम भी रखा गया था। इसके खिलाफ पहला मामला पंजाब में एक पुजारी की हत्या का दर्ज हुआ था।

हरदीप सिंह निज्जर हत्या मामला (Hardeep Singh Nijjar Case)

साल 2023 में ही 18 जून के दिन कनाडा में अज्ञात हमलावरों के द्वारा गोली मारकर के इनकी हत्या कर दी गई थी। हत्या की पूरी घटना गुरुद्वारा के सामने लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। कैमरा में रिकॉर्ड हुआ वीडियो 90 सेकंड का है, जिसमें हरदीप सिंह को ब्राउन कलर के पिकअप ट्रक को पार्किंग से बाहर ड्राइव करते हुए देखा जा सकता है। इसके पश्चात ट्रक के पास एक सफेद कलर की सेडान गाड़ी आकर के रूकती है। यह गाड़ी ट्रक के बिल्कुल बराबर चलना शुरू कर देती है, परंतु जब हरदीप सिंह की ट्रक थोड़ा सा आगे निकलती है तब गाड़ी ट्रक के बराबर आ जाती है और इसके पश्चात ट्रक और गाड़ी एक ही लेन पर आ जाती है। इसके पश्चात टी-शर्ट पहने हुए दो लोगों को ट्रक के पास आते हुए वीडियो में देखा जा सकता है। इन दोनों लोगों के द्वारा ड्राइवर की सीट पर बैठे हुए हरदीप सिंह की तरफ बंदूक तानी जाती है और 90 सेकंड में तकरीबन 34 गोली हरदीप सिंह को मारी जाती है। इसके बाद दोनों ही लोग एक ही दिशा में भागते हुए दिखाई देते हैं।

हरदीप सिंह निज्जर हत्या मामले पर गवाह

हरदीप सिंह की ट्रक के पास पहुंचने वाले पहले गवाह का नाम भूपेंद्रजीत सिंह है। इनके द्वारा ही ड्राइवर की तरफ के दरवाजे को खोला गया था और हरदीप सिंह के कंधे को पकड़ा गया था। आगे भूपेंद्र जीत सिंह ने बताया कि ऐसा लग रहा था जैसे हरदीप सिंह की सांस थम‌ गई है, वहीं गुरुद्वारा कमेटी के एक दूसरे मेंबर मलकीत सिंह ने बताया था कि, उनके द्वारा दो शर्ट पहने हुए लोगों को एक ही दिशा में भागते हुए देखा गया था। मलकीत सिंह ने बताया कि, जो हमलावर भाग रहे थे, वह जिस प्रकार से सिख कपड़े पहनते हैं, उसी प्रकार से कपड़े पहने हुए थे और उनकी दाढ़ी वाले चेहरे पर मास्क लगा हुआ था।

हरदीप सिंह निज्जर हत्या मामले पर पुलिस की जांच

हरदीप सिंह के मामले की जांच रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस के द्वारा की जा रही है। पुलिस के द्वारा मामले की जांच के लिए फॉरेंसिक डिपार्टमेंट की सहायता भी ली जा रही है। पुलिस के द्वारा कहा गया है कि, उन्होंने उस गाड़ी की पहचान कर ली है, जो घटना के स्थल से बिल्कुल पास 121 स्ट्रीट पर हमलावरों का इंतजार कर रही थी। पुलिस ने कहा कि गाड़ी सिल्वर रंग की है जो 2008 के टोयोटा मॉडल की तरह दिखाई पड़ रही है। इसके साथ ही पुलिस के द्वारा गाड़ी और गाड़ी चलाने वाले व्यक्ति की फोटो को भी जारी कर दिया गया है।

Hardeep Singh Nijjar Latest News

हत्या जून के महीने में हुई थी और अब सितंबर के महीने में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के द्वारा इस हत्याकांड में भारतीय सरकार की भूमिका होने की बात कही गई है, जिससे कनाडा और भारत के बीच संबंध तनावपूर्ण बने हुए हैं। बताना चाहते हैं कि, हरदीप सिंह पंजाब में बहुत सी क्रिमिनल एक्टिविटी में शामिल था जिसके पश्चात वह कनाडा चला गया था, जहां पर उसकी हत्या हो गई।

हरदीप सिंह निज्जर हत्या का भारत और कनाडा के रिश्ते पर असर (IndiaCanada Conflict)

हरदीप सिंह की हत्या हो जाने के पश्चात कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिस के द्वारा कहा गया कि, इस हत्याकांड में भारतीय सरकार शामिल है। हालांकि जस्टिन के पास कोई भी सबूत अभी तक नहीं है। इसके बाद कनाडा और भारत के रिश्ते में टेंशन पैदा हो गई। जस्टिन के द्वारा ना सिर्फ भारत पर आरोप लगाया गया बल्कि भारतीय राजनायक को भी देश छोड़ने के लिए कहा गया। वही जब जस्टिन का यह बयान भारतीय सरकार को पता चला तो भारतीय सरकार ने भी 5 दिनों के अंदर भारतीय डिप्लोमेटो को देश छोड़ने के लिए कह दिया, साथ ही भारतीय सरकार ने कनाडा के वीजा पर भी प्रतिबंध लगा दिया अर्थात अगले आदेश तक कोई भी व्यक्ति कनाडा से हिंदुस्तान नहीं आ सकेगा।

Hardeep Singh Nijjar Washington Post

वाशिंगटन पोस्ट एक अमेरिकी अखबार है, जिसके द्वारा सिक्योरिटी कैमरे पर रिकॉर्ड हुए वीडियो के माध्यम से कुछ चौंकाने वाले दावे प्रस्तुत किए गए हैं। वाशिंगटन पोस्ट के अनुसार कैमरा में जो वीडियो रिकॉर्ड हुआ है, उसके अनुसार एक सेडान ने कनाडा में रहने वाले सिख हरदीप सिंह के ट्रक को रोका था। इसके पश्चात दो लोग उसमें से निकले थे और उन्होंने हरदीप सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी। वाशिंगटन पोस्ट के द्वारा यह भी बताया गया है कि, हरदीप सिंह का मर्डर करने के लिए कनाडा के ऑफिसर की तरफ से जो कुछ भी जानकारी दी गई है, उसमें भी काफी टेढ़े ऑपरेशन का खुलासा हुआ है। वाशिंगटन पोस्ट के द्वारा लिखा गया है कि, इस हत्याकांड में कम से कम 6 लोग शामिल है।

होमपेजयहां क्लिक करें

FAQ

Q : हरदीप सिंह निज्जर की हत्या किसने की?

Ans : अभी हमलावरो का पता नहीं चला है।

Q : हरदीप सिंह निज्जर की हत्या कहां हुई?

Ans : कनाडा के एक गुरूद्वारे के बाहर।

Q : हरदीप सिंह निज्जर कहां का नागरिक था?

Ans : कनाडा

Q : हरदीप सिंह निज्जर ने कौन से संगठन की स्थापना की थी?

Ans : खालिस्तान टाइगर फोर्स

Q : हरदीप सिंह निज्जर कौन से संगठन से जुड़ा हुआ था?

Ans : सिख‌ फोर जस्टिस

अन्य पढ़ें –

More on Deepawali

Similar articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here