कनाडा प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का जीवन परिचय (PM Justin Trudeau Biography)

कनाडा प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का जीवन परिचय, इतिहास, आयु, तलाक़, परिवार, नेटवर्थ, हाईट (PM Justin Trudeau Biography) (Son, Age, News, Children, Family, Brother, Height, Canada, India, Net Worth)

वर्तमान के समय में भारत और कनाडा के रिश्ते में तनाव चल रहा है, जिसकी शुरुआत कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के द्वारा तब की गई, जब वह भारत में g20 समिट में शामिल होने आए थे और 3 दिनों तक यहां रहने के पश्चात वह अपने देश चले गए। कनाडा में जाने के पश्चात उन्होंने वहां से भारत के खिलाफ एक ऐसी टिप्पणी की, जिससे भारत को भी जवाबी कार्रवाई करने के लिए मजबूर होना पड़ा। फिलहाल के समय में जस्टिन ट्रूडो के बारे में देश और दुनिया में काफी कुछ सर्च किया जा रहा है। कई लोग उनकी जीवनी के बारे में पढ़ना चाहते हैं। इसलिए हमने जस्टिन ट्रूडो की जीवनी हिंदी में लिखकर आपके सामने प्रस्तुत किया है। चलिए जस्टिन ट्रूडो की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ते हैं और जानते हैं कि, आखिर जस्टिन ट्रूडो कौन है और जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर कौन सा बयान दिया है।

Justin Trudeau biography in hindi

PM Justin Trudeau Biography

नामजस्टिन ट्रूडो
पूरा नामजस्टिन पियरे ट्रूडो
जन्म तिथि25 दिसंबर 1971
जन्म स्थानओटावा, ओंटारियो, कनाडा
उम्र51 साल
प्रोफेशनपॉलिटिशियन
राजनीति पार्टीलिबरल पार्टी ओफ कनाडा
नागरिकताकनाडा
गृह नगरओटावा, कनाडा
धर्मरोमन कैथोलिक
वैवाहिक अवस्थातलाकशुदा
राशिकैप्रीकॉर्न
स्कूलJean-de-Brébeuf
कॉलेजMcGill University, University of British Columbia
शैक्षणिक योग्यतामास्टर डिग्री इन एनवायरमेंटल ज्योग्राफी
पताRideau Cottage
नेट वर्थ1.2 मिलियन

जस्टिन ट्रूडो जन्म, आयु (Justin Trudeau Birth, Age)  

कनाडा के प्राइम मिनिस्टर के पद पर वर्तमान के समय में विराजमान जस्टिन ट्रूडो का जन्म साल 1971 में 25 दिसंबर दिन शनिवार को कनाडा के ओंटारियो शहर के ओटावा में पिता पियरे ट्रूडो और माता मार्गारेट ट्रूडो के घर में हुआ था। वर्तमान में जस्टिन ट्रूडो की उम्र 51 साल के आसपास में है। जस्टिन ट्रूडो कनाडा की नागरिकता रखते हैं और उनकी राशि का नाम कैपरीकोन है। जानकारी के लिए बताना चाहते हैं कि, उनके पिता भी कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री रह चुके हैं।

Justin Trudeau News

जस्टिन ट्रूडो आजकल इसलिए चर्चा में है, क्योंकि भारत पर उनके द्वारा दिए गए एक बयान से भारत और कनाडा में तनाव फैल गया है, जिसके फल स्वरुप भारत ने कनाडा के लिए वीजा सर्विस को बंद कर दिया है, साथ ही कनाडा ने भी भारतीय राजदूत को अपने देश से जाने का आदेश दिया है, वही हिंदुस्तान ने भी कनाडा के राजदूत को 5 दिनों के अंदर देश छोड़ने का आदेश दे दिया है। जस्टिन ट्रूडो कनाडा की लिबरल पार्टी ओफ केनेडा से संबंध रखते हैं।

जस्टिन ट्रूडो की शिक्षा (Justin Trudeau Education)

बताना चाहते हैं कि जस्टिन ट्रूडो जब थोड़े समझदार हुए, तब इनके अभिभावकों के द्वारा शिक्षा के उद्देश्य से इनका ऐडमिशन Jean-de-Brébeuf नाम के स्कूल में करवाया गया। यहां से इन्होंने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई को पूरा किया और फिर आगे की पढ़ाई जस्टिन ट्रूडो ने McGill University और University of British Columbia से कंप्लीट की। इन्होंने एनवायरमेंटल ज्योग्राफी में मास्टर डिग्री प्राप्त की हुई है। इस प्रकार से यह एक अच्छे खासे पढ़े लिखे व्यक्ति हैं।

Justin Trudeau Brother, Sister, Family

पिताMichelPierre Trudeau
माताMargaret Trudeau
भाई Trudeau, Alexandre Trudeau, Kyle Kemper
बहनSarah Elisabeth Coyne, Alicia Kemper

कनाडा प्राइम मिनिस्टर जस्टिन के परिवार के बारे में बात करें तो इनके पिताजी का नाम Pierre Trudeau है और माता जी का नाम Margaret Trudeau है। जस्टिन के परिवार में इनके तीन भाई और दो बहने भी हैं। इनके भाइयों के नाम Michel Trudeau, Alexandre Trudeau, Kyle Kemper है, वहीं बहनों का नाम Sarah Elisabeth Coyne, Alicia Kemper है। जस्टिन ट्रूडो का पूरा परिवार रोमन कैथोलिक क्रिश्चियन मजहब को मानता है अर्थात यह ईसाई समुदाय से तालुकात रखते हैं।

Justin Trudeau Wife, Son, Daughter, Children

पत्नीSophie Grégoire (पूर्व पत्नी)
बेटे2
बेटीElla-Grace Margaret Trudeau

जस्टिन की पत्नी का नाम Sophie Grégoire है। जस्टिन ट्रूडो के दो बेटे और 1 बेटी भी है। इनके बेटों के नाम Xavier James Trudeau and Hadrien Trudeau है और बेटी का Ella-Grace Margaret Trudeau नाम है।

जस्टिन ट्रूडो तलाक़

इन दोनों का विवाह साल 2005 में हुआ था और साल 2023 में दोनों ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला लिया। इसके पहले जस्टिन ट्रूडो के माता-पिता ने भी अपने विवाह के 6 साल के बाद साल 1977 में एक दूसरे को तलाक देने का फैसला किया था।

Justin Trudeau Height, Look

लंबाई6 फीट 2 इंच
वजन65 किलो
आंखों का रंगनीला
बालों का रंगब्राउन

Justin Trudeau Political Career

  • जस्टिन ट्रूडो के द्वारा बहुत छोटी उम्र से ही लिबरल पार्टी का सपोर्ट किया जाना शुरू कर दिया गया था और साल 1988 के फेडरल इलेक्शन में इन्होंने पार्टी नेता जॉन टर्नर को अपना सपोर्ट दिया था।
  • जस्टिन ट्रूडो के द्वारा साल 2000 में जीन-डे-ब्रेबेफ में भाग लिया था। यहां पर उन्होंने एक कार्यक्रम के दरमियान कनाडाई संघवाद का बचाव किया था।
  • साल 2008 में जब कंजरवेटिव पार्टी के द्वारा इलेक्शन में विजय प्राप्त की गई, तो जस्टिन ट्रूडो ने ऑफिशियल विपक्ष के मेंबर के तौर पर काम किया।
  • साल 2013 में आयोजित हुए लीडरशिप इलेक्शन में जस्टिन ने विजयी बनने में सफलता प्राप्त की और यह लिबरल पार्टी के लीडर बने‌।
  • साल 2015 में आयोजित हुए कनाडा फेडरल इलेक्शन में जस्टिन की पार्टी ने 184 सीट जीती थी और इस प्रकार से जस्टिन कनाडा के 23वें प्रधानमंत्री बने।
  • साल 2019 में इन्होंने कनाडा का इलेक्शन जीता था परंतु इन्हें बहुमत नहीं प्राप्त हुआ था। इनकी पार्टी ने 338 सीट में से 156 सीट पर विजय प्राप्त की थी।

Justin Trudeau India

साल 2023 में मई अथवा जून के महीने में कनाडा में कुछ अज्ञात हमलावरों ने खालिस्तान चरमपंथी हरदीप सिंह की हत्या कर दी थी। इस प्रकार से इस हत्याकांड को गुजरे हुए 3 महीने का समय हो गया है। हाल ही में सितंबर के महीने में देश में g20 समिट का आयोजन हुआ था जिसमें दुनिया के प्रमुख देशों के प्रतिनिधि आए थे और जस्टिन भी इस समित में शामिल होने के लिए आए थे। परंतु वापस कनाडा जाने के बाद न जाने उनके मन में क्या आया कि, उन्होंने कनाडा की संसद में यह कहा कि, कनाडा में खालिस्तानी चरमपंथी हरदिप सिंह की हत्या में भारत का हाथ है और इसके तुरंत बाद ही जस्टिन ने एक इंडियन डेवलपमेंट को वापस कनाडा छोड़कर भारत जाने के लिए कह दिया गया। इस प्रकार से कनाडा ने भारत पर बेबुनियाद आरोप लगाए, वहीं कनाडा के पॉलिटिशियन जगमीत सिंह के द्वारा मारे गए खालिस्तानी आतंकवादी को लगातार इंसाफ दिलाने का प्रयास किया जा रहा है।

Justin Trudeau Canada Controversy

साल 2016 के मई महीने में जस्टिन पर हाउस ऑफ कॉमन में गुस्से में कम्युनिकेशन के दौरान रूथ एलन को कोहनी मारने और एक दूसरे व्यक्ति के साथ हाथापाई करने का आरोप लगाया गया था। हालांकि बाद में जस्टिन के द्वारा अपने इस व्यवहार के लिए माफी मांग ली गई थी। साल 2023 में सितंबर के महीने में जस्टिन को एसएस के 14वें वेफन ग्रेनेडियर डिवीजन के एक व्यक्ति से मुलाकात करना और उनका सम्मान करने के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा था, जिसके जवाब में पियरे ने जस्टिन से अपने इस काम के लिए माफी मांगने को कहा था। इसके पश्चात हाउस ऑफ कोमन के अध्यक्ष एंथनी ने इसके लिए कनाडा और दुनिया भर में यहूदी समुदाय से माफी मांग ली थी।

PM Justin Trudeau Net Worth

इंटरनेट की कुछ प्रमुख वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के अनुसार जस्टिन ट्रूडो की टोटल संपत्ति 1.2 मिलियन डॉलर है। इनकी कमाई का मुख्य जरिया प्रधानमंत्री की जो सैलरी है वही है, क्योंकि किसी भी देश के प्रधानमंत्री को काम करने के बदले में एक अच्छी सैलरी मिलती है और अन्य कई फायदे भी उसे प्राप्त होते हैं। जैसे की रहने के लिए फ्री घर, सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी गार्ड, घर का काम करने के लिए नौकर, खाना बनाने के लिए बावर्ची, आवागमन के लिए वाहन इत्यादि तथा रिटायरमेंट के पश्चात पेंशन भी प्रदान की जाती रहती है।

Justin Trudeau Likes and Dislikes

शौकबॉक्सिंग, एक्टिंग, रॉक क्लाइंबिंग, फुटबॉल और हॉकी देखना
पसंदीदा रेस्टोरेंटशाकुरा गार्डन इन सेंट्रल
पसंदीदा फूडएशियाई खाना
पसंदीदा मूवीस्टार वार
पसंदीदा टीवी कार्यक्रमशेरलॉक, द अमेरिकन

इस तरह से एक स्कूल में टीचर होने के बाद आज कनाडा के प्रधानमंत्री बने जस्टिन ट्रूडो, तो ऐसा रहा इनका अब तक के जीवन का सफर.

होमपेजयहां क्लिक करें

FAQ

Q : जस्टिन ट्रूडो कौन है?

Ans : जस्टिन ट्रूडो कनाडा के प्रधानमंत्री हैं।

Q : हरदीप सिंह निजजर कौन है?

Ans : हरदीप सिंह एक खालिस्तानी आतंकवादी है।

Q : जस्टिन ट्रूडो की वर्तमान उम्र कितनी है?

Ans : इनकी वर्तमान उम्र 51 साल है।

Q : जस्टिन ट्रूडो की हाइट कितनी है?

Ans : 6 फुट 2 इंच

Q : जस्टिन ट्रूडो की पत्नी का नाम क्या है?

Ans : सोफी

अन्य पढ़ें –

More on Deepawali

Similar articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here