अक्षता मूर्ति जीवन परिचय। Akshata Murthy Biography in Hindi [age, husband, net worth]

अक्षता मूर्ति जीवन परिचय [जीवनी, जन्म तारीख, पति, परिवार, माता, पिता, बच्चे, संपत्ति, विवाद, नेट वर्थ, पेशा, उम्र, धर्म, नागरिकता, उम्र, जाति, शिक्षा] [Akshata Murthy Biography in Hindi [date of birth, husband, family, property, net worth, father, mother, children, profession, nationality, age, caste, education, controversy]

जबसे ये खबर आई है कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इस्तीफा दे दिया है। तबसे ये चर्चा काफी तेज हो गई है कि, क्या ऋषि सुनक हो सकते हैं वहां के नए पीएम। लेकिन इसकी जगह सबसे ज्यादा गूगल पर सर्च किया जा रहा है ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति को। जिनके बारे में जानने के लिए लोग काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं। ऐसा हम इसलिए कह रहे है क्योंकि गूगल पर ट्रेंड भी सबसे ज्यादा यही टॉपिक कर रहा है। आज हम भी आपको ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति के बारे में बताएंगे। ताकि आप भी जान सके वो कौन है और उनका क्या है जीवन परिचय।

Akshata Murthy Biography

अक्षता मूर्ति जीवन परिचय [Akshata Murthy Biography in Hindi]

नाम अक्षता मूर्ति
जन्म (Date of birth)साल 1980
जन्म स्थान (Birth place)हुबली (कर्नाटक)
आयु (Age)42 वर्ष
पति का नाम (Husband name)ऋषि सुनक
पिता का नाम (Father name)एनआर नारायण मूर्ति
माता का नाम (Mother name)सुधा मूर्ति
प्रोफेशन (Profession)बिजनेस वुमेन
प्रसिद्धइंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति की बेटी
नागरिकता (Nationality)भारतीय, ब्रिटिश
कॉलेज क्लेरमाउंट मेकिना कॉलेज
वैवाहिक स्थितिविवाहित
बच्चे (Children)एक बेटा कृष्णा, एक बेटी अनुष्का
नेटवर्थ (Net Worth)करीब 3 हजार करोड़ रूपये

इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति का जन्म साल 1980 में हुबली कर्नाटक में हुआ। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा बैंगलोर के बाल्डविन गर्ल्स हाईस्कूल से पूरी की। अक्षता शुरू से ही पढ़ने में काफी होशियार रही हैं। जिसके बाद उन्होंने अपने पिता की तरीके से ही एमबीए किया। जिसके लिए वो विदेश गई। जैसे ही उन्होंने अपना एमबीए खत्म किया। उसके बाद उन्होंने अपने पापा के साथ बिजनेस ज्वाइन कर लिया। वहीं उनकी मुलाकात ऋषि सुनक से हुई। वहीं से उनकी प्रेम कहानी शुरू हुई।

अक्षता मूर्ति की कब हुई शादी [Akshata Murthy Marriage Life]

अक्षता मूर्ति और ऋषि सुनकर ने एक दूसरे को अच्छे से समझने के बाद शादी करने का फैसला लिया। जिसके बाद उन्होंने 30 अगस्त 2009 को शादी कर ली। शादी भारतीय रीति रिवाजो के साथ संप्नन हुई। आपको बता दें कि, ऋषि सुनकर वैसे तो भारतीय मूल के हैं लेकिन ब्रिटेन की राजनीति में उन्होंने अपनी एक अलग जगह बनाई है।

अक्षता मूर्ति का परिवार [Akshata Murthy Family]

अक्षता मूर्ति के परिवार में अपने पति, दो बच्चे एक लड़का और एक लड़की। सास-ससुर और माता-पिता हैं। फिलहाल वो अपने पति और बच्चों के साथ ब्रिटेन में रह रही हैं। वहीं पर अपना काम भी देख रही है।

कौन है अक्षता मूर्ति के पति ऋषि सुनक [Akshata Murthy Husband]

  • ऋषि सुनक का नाम आजकल ब्रिटेन की राजनीति में काफी सक्रिया दिखाई दे रहे हैं। हाल ही में उनका नाम ब्रिटेन के नए पीएम के तौर पर भी आया है।
  • ऋषि सुनक के माता-पिता भारतीय मूल के निवासी थे। लेकिन वो कुछ समय बाद केन्या में जाकर बस गए। इसलिए उनका परिवार वहीं रहने लगा।
  • जिसके बाद 12 मई 1980 को साउथम्पैटन में ऋषि का जन्म हुआ। ऋषि शुरू से ही राजनीति में जाने के लिए उत्सुक रहे हैं। इसलिए उन्होंने अपनी शिक्षा खत्म कर राजनीति में कदम जमाया।
  • ऋषि ने ब्रिटन के विंचेस्टर कॉलेज से राजनीति विज्ञान की पढ़ाई की। फिर आगे ऑक्सफोर्ड चले गए।
  • इसके बाद वो स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी गए, जहां उनकी मुलाकात अक्षता से हुई और यहां से दोनों की दोस्ती शुरू हुई।

अक्षता मूर्ति कुल संपत्ति [Akshata Murthy Net Worth]

  • अक्षता मूर्ति ब्रिटेन के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक हैं। इनकी संपत्ति के बारे में बात करें तो करीब 3 हजार करोड़ रूपये की है।
  • ये पेशे से एक वेंचर्स केपिलिस्ट हैं जिनका बिजनेस कई देशों में फैला हुआ है। एक आकड़े के मुताबिक अक्षता मूर्ति के पास कुल 430 मिलियन डॉलर की संपत्ति है।
  • अक्षता मूर्ति के पिता भी बहुत बड़े बिजनेसमेन है। उन्हीं की तरह वो भी एक अमीर और अच्छी बिजनेसमेन है।

अक्षता मूर्ति के विवाद [Akshata Murthy Controversy]

  • अक्षता मूर्ति विवादों के घेरे में कभी नहीं आई है। लेकिन अब वो गूगल सर्च में सबसे ज्यादा छाई हुई है।
  • लोगों का कहना है कि, अक्षता मूर्ति की पर्सनेलिस्टी के बारे में हम जानना चाहते हैं। ताकि नए पीएम के बारे में पता रहे।

FAQ

Q- अक्षता मूर्तिकौन है?

Ans- अक्षता मूर्ति बिजनेसवूमन है और ऋषि मुनकर की पत्नी है।

Q- अक्षता मूर्ति की कुल संपत्ति कितनी है?

Ans- अक्षता मूर्ति की कुल संपत्ति 350 मिलियन डॉलर है।

Q- अक्षता मूर्तिका नाम इस समय सबसे ज्यादा कहां सर्च किया जा रहा है?

Ans- अक्षता मूर्ति का सबसे ज्यादा गूगल पर सर्च किया जा रहा है।

Q-अक्षता मूर्ति की शादी कब हुई?

Ans- अक्षता मूर्ति की शादी 2009 में हुई।

Q- अक्षता मूर्ति को क्या पसंद है?

Ans- अक्षता मूर्तिको सबसे ज्यादा घूमना पसंद है।

Other Links –

Leave a Comment