विक्की जैन बायोग्राफी, बिग बॉस 17 प्रतिभागी ताज़ा अपडेट (Vicky Jain Biography in Hindi)

विक्की जैन बायोग्राफी, कौन हैं, जीवन परिचय, बिज़नेस, नेटवर्थ, उम्र कितनी है, मदर, वाइफ, परिवार, करियर, अंकिता लोखंडे, बिग बॉस 17 प्रतिभागी ताज़ा अपडेट (Vicky Jain Biography in Hindi) (Age, Business, Net Worth, House, Profession, Father Name, Height, Wife, Mother, Family, Career, Bigg Boss Contestant, Latest Update)

बिग बॉस सीजन 17 में देश के कई बड़े-बड़े सेलिब्रिटी प्रतियोगी के तौर पर शामिल हुए हैं। इन्हीं में से एक कपल अंकिता लोखंडे और विक्की जैन भी है, जोकि आपस में पति-पत्नी है। पति पत्नी होने के बावजूद भी इनके बीच में अक्सर ही बिग बॉस के घर में लड़ाई झगड़ा देखे जा रहे हैं। ऐसे में कई लोग यह जानना चाहते हैं कि, आखिर विक्की जैन कौन है और उनकी शादी अंकिता लोखंडे से कब हुई, तो चलिए जानते हैं कि आखिर विक्की जैन कौन है साथ ही विक्की जैन की बायोग्राफी हिंदी में भी पढ़ते हैं।

Vicky Jain Biography

विक्की जैन बायोग्राफी (Vicky Jain Biography in Hindi)

पूरा नामविक्की विनोद जैन
जन्मतिथि1 अगस्त 1986
प्रोफेशनबिजनेसमैन
जन्म स्थानरायपुर, छत्तीसगढ़, भारत
लंबाई5 फीट 10 इंच
आंखों का रंगब्राउन
बालों का रंगकाला
वर्तमान उम्र37 साल
राशिसिंह
नागरिकताभारतीय
धर्मजैन
गृह नगररायपुर, छत्तीसगढ़
कॉलेजसावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी, जमनालाल बजाज इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडी
शैक्षिक योग्यताग्रैजुएट इन इकोनामिक, MBA
फूड हैबिटशाकाहारी
राजनीतिक पार्टीभारतीय जनता पार्टी
शौकघूमना, पढ़ना, स्विमिंग करना
पसंदीदा अभिनेताशाहरुख खान
पसंदीदा किताबMy Jiffies- ‌ प्रियंका शर्मा
पसंदीदा घूमने की जगहहैमस्टरडम, पेरिस, संटोरिनी

विक्की जैन का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन

एक आर्थिक रूप से संपन्न परिवार में विक्की जैन का जन्म साल 1986 में 1 अगस्त दिन शुक्रवार को भारत देश के छत्तीसगढ़ राज्य के रायपुर जिले में एक गांव में हुआ था। विक्की जैन जिस परिवार में पैदा हुए थे, वह एक बहुत ही बड़ा व्यावसायिक परिवार है। वर्तमान में विक्की जैन एक बिजनेस टाइकून भी है। इसके अलावा इन्हें कलाकारों के साथ रहना काफी ज्यादा पसंद है। अक्सर यह ऐसी पार्टी में दिखाई पड़ते हैं, जहां पर अलग-अलग कलाकार शामिल होने के लिए आते हैं।

विक्की जैन की शिक्षा एवं शुरूआती करियर

विक्की जैन ने प्रारंभिक पढ़ाई छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले से एक प्राथमिक विद्यालय से पूरी की और फिर इन्होंने अपने कॉलेज की पढ़ाई सावित्री भाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी से कंप्लीट की। इसके अलावा इन्होंने ग्रेजुएशन करने के बाद जमनालाल बजाज इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट स्टडी से ग्रैजुएट इन इकोनामिक की डिग्री भी हासिल की। इसके अलावा विक्की जैन के पास MBA की डिग्री भी मौजूद है। इस प्रकार से यह एक वेल एजुकेटेड व्यक्ति है। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्होंने अपने फैमिली बिजनेस को ज्वाइन कर लिया। वर्तमान में यह महावीर इंस्पायर के प्रबंध निदेशक हैं। इनकी कंपनी लॉजिस्टिक, रियल एस्टेट, हीरे, इलेक्ट्रिसिटी प्रोडक्शन और कोयला बिजनेस जैसे कई क्षेत्रो में काम करती है।

विक्की जैन का परिवार

इनके पिताजी का नाम विनोद कुमार जैन है जोकी एक बिजनेसमैन है, जिनकी उम्र फिलहाल 50 साल से ज्यादा है। वहीं इनकी माता जी का नाम रंजना जैन है, वह भी अपने पति के बिजनेस में अपना हाथ बटाती है। इनका एक भाई भी है जिसका नाम विशाल जैन है, जो रेडियोलॉजिस्ट और एजुकेशनल टीचर है। वहीं इनकी एक बहन भी है, जिनका नाम वर्षा जैन है तथा विक्की जैन की पत्नी का नाम अंकिता लोखंडे है ‌जोकि टीवी सीरियल कलाकार एक्ट्रेस हैं, अंकिता लोखंडे के साथ 2 साल पहले विक्की जैन ने विवाह किया।

विक्की जैन और अंकिता लोखंडे का विवाह

विक्की जैन और अभिनेत्री अंकिता लोखंडे की शादी साल 2021 में 14 दिसंबर को हुई थी। इन दोनों कपल्स की शादी महाराष्ट्र के मुंबई के होटल ग्रैंड हयात में हिंदू रीति रिवाज से हुई थी। लगभग 3 साल तक आपस में एक दूसरे को डेट करने के बाद आखिर में दोनों कपल ने शादी करने का फैसला किया। शादी की फोटो बड़े पैमाने पर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। अपनी शादी में अंकिता लोखंडे ने ट्रेडिशनल ज्वेलरी के साथ गोल्डन कलर का लहंगा पहना हुआ था और विक्की जैन ने सफेद शेरवानी पहनी हुई थी। इनकी शादी में कई बड़े अभिनेता और अभिनेत्री और अन्य क्षेत्रों के जाने पहचाने लोग शामिल हुए थे। बॉलीवुड की अभिनेत्री कंगना रनौत भी शादी में शामिल हुई थी। अंकिता लोखंडे का लंबे समय से अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ अफेयर चला था और ऐसा लग रहा था कि, जल्द ही यह दोनों शादी करने वाले हैं। हालांकि दोनों का ब्रेकअप हो गया और अंकिता की जिंदगी में विक्की जैन आ गए और शादी के कुछ ही महीने के बाद अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु हो गई।

विक्की जैन का करियर

अपनी मास्टर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की पढ़ाई कंप्लीट करने के बाद विक्की जैन के द्वारा अपने परिवार के लकड़ी के कोयले, पीआईटी कोयला और बिटुमिनौस कोयले के थोक बिजनेस को ज्वाइन कर लिया गया है। साल 2008 में 10 अगस्त के दिन विक्की जैन छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मौजूद “महावीर कॉल वोसरीज प्राइवेट लिमिटेड” के मैनेजिंग डायरेक्टर बन गए। यहां पर इन्होंने कंपनी के कमर्शियल और मार्केटिंग डिपार्टमेंट को संभालने का काम किया।

Vicky Jain Bilaspur House

वर्तमान में विक्की जैन के द्वारा बिलासपुर में कोयला बिजनेस, लॉजिस्टिक, पावर प्लांट, रियल एस्टेट और हीरे के टॉप बिजनेस टाइकून खानदान महावीर इंस्पायर ग्रुप को संभाला जा रहा है। यही नहीं वर्तमान में यह त्रिवेणी डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, रायपुर और बिरला ओपन माइंड स्कूल, बिलासपुर के सेक्रेटरी भी है।

विक्की जैन का व्यवहार

विक्की जैन को स्पोर्ट्स से काफी ज्यादा लगाव है। इसलिए इन्होंने बॉक्स क्रिकेट लीग टीम, मुंबई टाइगर में अपना पैसा इन्वेस्ट किया हुआ है। यह सभी इन्हीं की टीम है। इसके अलावा यह एक स्पोर्ट्स रियलिटी एंटरटेनमेंट कार्यक्रम टीम के को-ऑनर भी है। विक्की जैन का कई बड़े-बड़े बिजनेसमैन और बॉलीवुड के बड़े-बड़े अभिनेता और अभिनेत्रियो के साथ अच्छा संबंध है।

बिग बॉस सीजन 17 में विक्की जैन और अंकिता लोखंडे

विक्की जैन और अंकिता लोखंडे दोनों ही बिग बॉस सीजन 17 में बिग बॉस के घर में शामिल हुए हैं, परंतु इनके बीच में चीजे ज्यादा ठीक नहीं चल रही है। बिग बॉस के घर में दोनों के बीच जमकर लड़ाई हो रही है। अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की जैन के व्यवहार से काफी ज्यादा परेशान है और बार-बार वह विक्की से बातचीत करने का प्रयास भी कर रही है परंतु विक्की को कुछ समझ में ही नहीं आ रहा है।

पहले भी कार्यक्रम में आ चुके हैं साथ

बताना चाहते हैं कि, विक्की जैन का यह पहला नहीं बल्कि दूसरा रियलिटी कार्यक्रम है। इसके पहले विक्की जैन ने स्मार्ट जोड़ी में भी पार्टिसिपेट किया था, जहां पर अंकिता लोखंडे भी उनके साथ थी और कमाल की बात है कि, इन दोनों ने स्मार्ट जोड़ी प्रतियोगिता को जीतने में भी सफलता हासिल की थी और अब इन दोनों की सुपर हिट जोड़ी बिग बॉस सीजन 17 में भी धमाल मचा रही है।

विक्की जैन ने पत्नी अंकिता लोखंडे पर उठाया हाथ (Latest Update)

हालही में एक क्लिप बहुत वायरल हो रही है. जोकि बिग बॉस 17 के घर की है. इस क्लिप में यह दिख रहा है कि विक्की जैन ने गुस्से में अपनी पत्नी अंकिता लोखंडे की तरफ बढ़कर उन पर हाथ उठाने की कोशिश की हैं. इस क्लिप के वायरल होने के बाद अंकिता की मां ने अपनी टिप्पणी दी, और कहा कि यह यह सब गलत है. वे विक्की को बहुत अच्छे से जानती हैं, उन्होंने कहा कि विक्की ऐसा कर ही नहीं सकते हैं. विक्की और अंकिता दोनों एक दुसरे से बहुत प्यार करते हैं. इसलिए यह सब गलत है.

विक्की जैन की नेटवर्थ

साल 2023 के आंकड़े के अनुसार इनके पास 100 करोड़ अर्थात 1 अरब रुपए से ज्यादा की संपत्ति है। यह अधिकतर अपने बिजनेस के माध्यम से पैसा कमाते हैं। इसके अलावा इनके पास अपनी खुद की स्पोर्ट्स टीम भी है, जिसके माध्यम से भी उनकी कमाई होती है। अगर विक्की जैन की कार कलेक्शन के बारे में बात की जाए, तो इनके पास टोयोटा लैंड क्रूजर, मर्सिडीज़-बेंज, मर्सिडीज-बेंज वी और अन्य कई महंगी गाड़ियां मौजूद है, जिनकी कीमत करोड़ों में है। वही इनके पास मुंबई के साथ ही साथ पुणे और छत्तीसगढ़ में भी कई बड़े बंगले हैं। इनके पास 24 कैरेट का गोल्ड आईफोन भी मौजूद है।

होमपेजयहां क्लिक करें

FAQ

Q : विक्की जैन कौन है?

Ans : टीवी सेलिब्रिटी और बिजनेसमैन

Q : अंकिता के पति का नाम क्या है?

Ans : विक्की जैन

Q : विक्की जैन बिग बॉस के लिए कितना चार्ज करते हैं?

Ans : हर एपिसोड के लिए 5 से 7 लाख रुपए

Q : अंकिता लोखंडे का एक्स बॉयफ्रेंड कौन है?

Ans : सुशांत सिंह राजपूत

Q : विक्की जैन की शादी कब हुई?

Ans : 14 दिसंबर 2021

अन्य पढ़ें –

Leave a Comment