खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 प्रतिभागी लिस्ट 2023 | Khatron Ke Khiladi Season 13 in Hindi

खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 कंटेस्टेंट लिस्ट 2023, कब आयेगा, होस्ट [Khatron ke Khiladi Season 13 Contestants 2023 List in Hindi] (Contestant Name, List, Release Date, Salary)

टीवी का मशहूर शो ‘खतरों का ख़िलाड़ी’ एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने के लिए आ रहा है. खतरों के ख़िलाड़ी सीजन 12 की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है. लेकिन यह टीवी पर कब आएगा इसका सभी दर्शकों को इंतजार है. फियर फैक्टर: खतरों की ख़िलाड़ी स्टंट शो की शुरुआत जुलाई, 2008 में हुई थी. उस समय इस शो को होस्ट करने वाले अभिनेता अक्षय कुमार थे, बाद में इसके निर्देशक और निर्माता रोहित शेट्टी बने जोकि अब तक हैं. इस शो के 10 सीजन पुरे हो चुके हैं और इन सभी सीजन ने दर्शकों की वाह वाही लुटी है. लेकिन Covid 19 के चलते इस शो का सीजन 11 काफी लेट हो गया था. जल्द ही इसका 13वां सीजन शुरू होने वाला है.

khataron ke khiladi in hindi

खतरों के ख़िलाड़ी सीजन 13 (Khataron ke Khiladi Season 13)

शो का नामखतरों के ख़िलाड़ी : फियर फैक्टर
निर्देशक/निर्मातारोहित शेट्टी
टेलीकास्टकलर्स चैनल
शो की शुरुआतजुलाई, 2008
शो के सीजन13
शो को होस्ट कियाअक्षय कुमार (1, 2, 4) प्रियंका चोपड़ा (3) अर्जुन कपूर (7) रोहित शेट्टी (5, 6, 8, 9, 10)
इस साल शुरुआतजून – जुलाई 2022 से  
केटेगरीवास्तविक स्टंट
प्रसारण अवधि45 मिनट

खतरों के ख़िलाड़ी सीजन 13 होस्ट (Khataron ke Khiladi Season 13 Host)

खतरों के ख़िलाड़ी शो का पहला एपिसोड जुलाई 2008 में कलर्स टीवी पर आया, इस पहले सीजन में बॉलीवुड के ख़िलाड़ी कहे जाने वाले अभिनेता अक्षय कुमार होस्ट बने थे. उसके बाद दूसरा और चौथा सीजन भी अक्षय कुमार ने ही होस्ट किया था. उस समय इस शो ने काफी अच्छी TRP गेन करी थी. वैसे इस शो को प्रियंका चोपड़ा, अर्जुन कपूर और रोहित शेट्टी जो इस शो के निर्माता है उन्होंने भी होस्ट किया है और अभी लगातार रोहित शेट्टी ही इस शो को होस्ट कर रहे हैं. जल्द ही इस स्टंट शो का 12वां सीजन टीवी पर आने वाला है.

खतरों के ख़िलाड़ी सीजन 13 शूटिंग (Khataron ke Khiladi Season 13 Shooting)

सूत्रों के अनुसार खतरों के ख़िलाड़ी सीजन 13 की शूटिंग शुरू हो गई है. जैसा की हमेशा होता है इस स्टंट शो की शूटिंग अधिकतर देश से बाहर ही होती है और बहुत समय यानि दिनों तक चलती है. आपको बता दें कि इस साल की सेलिब्रिटीज की सूची फाइनल हो गई है. और शो के मेकर्स द्वारा इसकी शूटिंग भी शुरू कर दी गई है. इस बार इसकी शूटिंग साउथ अफ्रीका में हो रही है. उम्मीद है जल्द ही इसकी शूटिंग पूरी हो जायेगी और फिर टेलीविज़न पर इसका प्रसारण किया जायेगा, जिसे आप टीवी पर देख पायेंगे.

खतरों के ख़िलाड़ी सीजन 13 प्रतिभागी (Khataron ke Khiladi 13 Contestant Name List)

खतरों के ख़िलाड़ी स्टंट शो में ज्यादातर बॉलीवुड सेलेब्रिटी, टीवी शो के कलाकार या फिर मशहूर हस्तियाँ ही भाग लेती है. हमेशा की तरह इस बार भी इस शो में मशहूर हस्तियाँ ही कंटेस्टेंट के रूप में दिखेगी. लेकिन एक बात तय है की इस बार इस सीजन में पहले से दोगुना ज्यादा आनंद आने वाला है. क्योंकि इस बार सभी कंटेस्टेंट एक से बढ़कर एक है. खतरों के ख़िलाड़ी सीजन 13 के कंटेस्टेंट की सूची में अभी जो नाम सामने आ रहे हैं वे इस प्रकार हैं –

शिव ठाकरे

आप सभी ये तो जानते हैं कि शिव ठाकरे बिग बॉस 16 के सेकंड रनरअप और मराठी बिग बॉस के विनर रह चुके हैं. बिग बॉस में रहते हुए ही रोहित शेट्टी ने शिव ठाकरे को खतरों के खिलाड़ी करने के लिए अप्प्रोच किया था. बिग बॉस 16 में शिव ठाकरे ने लोगों को बहुत एंटरटेन किया और लाखों ही नहीं बल्कि करोड़ों लोगों ने इन्हें पसंद किया. और अब इनके फैन्स इन्हें पर्दे पर देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसलिए आपको बता दें कि शिव ठाकरे को उनके फैन्स खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 के प्रतिभागी के रूप में देख सकते हैं.

अर्चना गौतम

अर्चना गौतम को आपने बिग बॉस सीजन के हालही के सीजन में देखा होगा. जिसमें वे 4th रनरअप रही थी. लोगों को उनका अंदाज काफी पसंद आया था, इनका बिग बॉस के 16वें सीजन की टीआरपी बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा. इस साल खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 में इन्हें प्रतिभागी के रूप में देखा जा रहा है. अब देखना यह होगा कि केकेके सीजन 13 में वे किस तरह से स्टंट परफॉर्म करती हैं.

ऐश्वर्या शर्मा

स्टार प्लस के शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ में लीड रोल निभाने वाली ऐश्वर्या शर्मा ने यह शो छोड़ कर खतरों के खिलाड़ी करने का फैसला किया है. और अब वे खतरों के खिलाड़ी के सीजन 13 में नज़र आने वाली है. इनकी शूटिंग शुरू हो गई है. इन्हें अक्सर इन्स्टाग्राम पर रील बनाते देखा जाता है.

शीज़ान एम खान

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह खबर आ रही है कि खतरों के खिलाड़ी के मेकर्स ने शीज़ान खान को शो का हिस्सा बनने के लिए संपर्क किया हैं और उन्होंने हां भी कहा है. इन पर हालही में अपनी को-एक्टर के मर्डर के केस में गिरफ्तार किया गया था, आभी वे बाहर आ गये हैं, और वे काफी सुर्खियों में रहे हैं.

रोहित बोस रॉय

रोहित बोस रॉय को आपने काफी सारे सीरियल एवं मूवी में देखा होगा. इन्होने झलक दिखला जा शो को होस्ट भी किया है. इस साल के खतरों के खिलाड़ी सीजन13 के प्रतिभागी के रूप में इन्हें देखा जाने वाला है.

अन्य कंटेस्टेंट

  1. अंजलि आनंद
  2. रूही चतुर्वेदी
  3. अंजुम फकीह
  4. अर्जित तनेजा
  5. साउंडाउस मौफाकिर
  6. सुमेध मुदगलकर
  7. नीरा बेनर्जी
  8. मुनावार फारुकी

खतरों के ख़िलाड़ी विजेता लिस्ट (Khataron ke Khiladi Winner List)

खतरों के ख़िलाड़ी स्टंट शो में अभी तक के विजेताओं की लिस्ट इस तरह है –

सीजन ब्रोडकास्टिंग इयर विजेता का नाम
सीजन 12008नेत्रा रघुरामन
सीजन 22009अनुषा मनचंदा
सीजन 32010शब्बीर अहलुवालिया
सीजन 42011आरती छाबड़िया
सीजन 52014रजनीश दुग्गल
सीजन 62015आशीष चौधरी
सीजन 72016सिद्धार्थ शुक्ला
सीजन 82017शांतनु माहेश्वरी
सीजन 92019पुनीत जे पाठक
सीजन 102020करिश्मा तन्ना
सीजन 112021अर्जुन बिजलानी

खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 कब आयेगा (Khataron ke Khiladi Release Date)

खतरों के ख़िलाड़ी सीजन 12 की शूटिंग अभी शुरू नहीं हुई है. इसलिए यह टीवी पर कब आयेगा इसकी जानकारी अभी शो के मेकर्स द्वारा नहीं दी गई है. हालांकि जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू हो सकती हैं और उसके बाद यह टीवी पर प्रसारित होगा.

खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 प्रतिभागी वेतन (Khataron ke Khiladi Contestant Salary)

खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 के अभी प्रतिभागी फाइनल नहीं हुए हैं इसलिए उनके वेतन की जानकारी अभी तय नहीं की गई है. हालांकि खतरों के खिलाड़ी के पिछले सीजन यानि कि सीजन 11 के प्रतिभागियों के वेतन की बात करें, तो इसमें सबसे ज्यादा वेतन लेने वाले प्रतिभागी दिव्यंका त्रिपाठी, राहुल वैद्य थे जोकि 12 से 15 लाख रूपये प्रति एपिसोड लेते थे. इसके अलावा बाकि के प्रतिभागी के वेतन की जानकारी नहीं दी गई है.

खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 विनर (Khataron ke Khiladi Season 12 Winner)

बिग बॉस के बाद सबसे ज्यादा इंतजार दर्शकों को इस स्टंट शो का ही है. इस शो में दिखाए गये स्टंट लोगों को काफी पसंद होते हैं. इसमें दर्शक सबसे ज्यादा जिस कंटेस्टेंट को पसंद करते है उसे ही विजेता बनाया जाता है. इस बार सभी कंटेस्टेंट दर्शकों के फेवरेट है तो अब देखना यह है की इस बार विजेता कौन बनेगा.

तो ये थे खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 के प्रतिभागी, जोकि इस साल आपको स्टंट करते नजर आ सकते हैं. जल्द ही इसकी फाइनल सूची जारी की जाएगी और इसकी शूटिंग शुरू होगी. और फिर आप इसे टीवी पर देख सकेंगे.

होमपेजयहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनलयहां क्लिक करें

FAQ

Q : क्या खतरों के ख़िलाड़ी स्टंट शो किसी अन्य स्टंट शो का कॉपी है ?

Ans : यह अमेरिकी शो फियर फैक्टर पर आधारित है. 

Q : क्या खतरों के ख़िलाड़ी शो में दिखाए गये स्टंट असली होते है ?

Ans : यह शो टास्क बेस्ड शो है, इसमें कंटेस्टेंट को टास्क दिया जाता है वह कोई स्टंट हो सकता या कुछ भी हो सकता है. लेकिन इस शो में जो भी स्टंट या कुछ भी होता है वह पहले से तय होता है और बहुत ही निगरानी से होता है. कुछ हद तक यह स्टंट असली होते हैं.

Q : खतरों के ख़िलाड़ी के कंटेस्टेंट को एक एपिसोड के कितने रूपए मिलते हैं ?

Ans : कंटेस्टेंट को एक एपिसोड के 2 लाख से 15 लाख रूपए मिलते है.

Q : खतरों के ख़िलाड़ी में अब रोहित शेट्टी ही होस्ट करते क्यों नजर आते हैं ?

Ans : वह इस शो के निर्माता और निर्देशक है, ऐसे में यह उन पर डिपेंड करता है की शो किस्से होस्ट करवाना है या खुद होस्ट करना है.

Q : खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 कब शुरू होगा ?

Ans : अभी इसकी जानकारी नहीं दी गई है.

अन्य पढ़ें –

Karnika
कर्णिका दीपावली की एडिटर हैं इनकी रूचि हिंदी भाषा में हैं| यह दीपावली के लिए बहुत से विषयों पर लिखती हैं | यह दीपावली की SEO एक्सपर्ट हैं,इनके प्रयासों के कारण दीपावली एक सफल हिंदी वेबसाइट बनी हैं

More on Deepawali

Similar articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here