मुनव्वर फारूकी का जीवन परिचय, बिग बॉस 17 विजेता (Munawar Faruqui Biography in Hindi)

मुनव्वर फारूकी का जीवन परिचय, कौन है, शो, विवाद, शायरी, बिग बॉस 17 विजेता (Munawar Faruqui Biography in Hindi) (GF, Wife, Age, Shayari, Son Name, birthday, relationship, Bigg Boss 17 winner, Height, Family)

मुनव्वर फारूकी ने बिग बॉस 2023 जो एक रियलिटी शो हैं वहाँ पर एक कंटेस्टेंट के रूप में प्रवेश किया हुआ हैं. उनके प्रवेश से बिग बॉस देखने की चाह बड़ने लगी हैं. इससे पहले उन्होंने कंगना रनौत के शो लॉकउप सीज़न 1 में मुनव्वर ने अच्छे से अपना किरदार निभा कर इस सीज़न को इंटरस्टिंग बनाकर जो लोगो को बहुत पसंद आया और लास्ट में मुनव्वर ने शो जीत लिया था और यहाँ से उन्होंने बहुत बड़ी ख्याति प्राप्त की जिससे मुनव्वर को पूरे देश में लोग जानने लगे और अभी हाल ही में उन्होंने बिग् बॉस में भी एंट्री मार कर बिग बॉस रियलिटी शो मे चार चाँद लगा दिया हैं. थोड़ा बात कर लेते हैं मुनव्वर फारूक़ी के बारे में क्योंकि फारूक़ी ज्यादातर देखा जाये तो लोगों को हँसाया करते हैं और उन्हें शायरी करना बहुत पसन्द हैं और अपने बेबाक अंदाज़ के लिये मुनव्वर पहचाने जाते हैं क्योंकि यहाँ तक पहुँचने के लिए मनावर ने बहुत मेहनत की हैं जिससे उनकी मेहनत ने उनका सपना पूरा किया हुआ हैं. 

Munawar Faruqui Biography

मुनव्वर फारूकी का जीवन परिचय 

पूरा नाममुनव्वर इकबाल फारूकी
अन्य नाममुनव्वर फारूकी
निक नाममुनव्वर
पेशाकॉमेडियन, शायर, एक्टर
शैलीअभिनय करना
जन्म 28 जनवरी 1994 
जन्म स्थान जूनागढ़, गुजरात, भारत
राष्ट्रीयताभारतीय 
गृह नगरगुजरात
धर्मइस्लाम
जातिमुस्लिम
पसंदकमडी और शायरी करना
शैक्षिक योग्यता  कक्षा 5
विवाहित स्थिति  सिंगल
आखों का रंगकाला (Black) 

मुनव्वर फारूकी कौन हैं

मुस्लिम कंमुनिटी के मध्यम परिवार में जन्म लेने वाला मुनव्वर फारूक़ी जो एक स्टैंड उप कॉमेडियन हैं अभी हाल ही में लॉक उप शो जो सीजन 1 के विजेता भी रह चुके हैं कंगना रनौत ने किया हुआ था उसमें अच्छी खासी प्रसिद्धि प्राप्त की और साथ ही साथ 2023 में बिग् बॉस में भी उनका चयन किया गया हैं और अगर देखा जाए तो मुनव्वर फारूक़ी ने एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के रूप में 2018 से कार्य कर रहे हैं.

मुनव्वर फारूकी शिक्षा एवं प्रारंभिक जीवन

इनका प्रारंभिक जीवन बहुत कष्ट में तरीके से गुजरा हुआ था क्योंकि आर्थिक तंगी के कारण इन्होंने अपनी पढ़ाई भी छोड़ दी थी और जिसके कारण जीवन यापन करने के लिए काम भी करना पड़ा था इनके घर वाले गुजरात छोड़कर मुंबई में शिफ्ट हो गये थे जिससे आगे का जीवन मुंबई में ही बिता रहे हैं मगर इनका होम टाउन गुजरात हैं . फारूक़ी ने अपनी जो प्रारंभिक शिक्षा वह इन्होंने कक्षा पांच तक ही की हैं और इसके आगे वो अपनी आर्थिक तंगी के कारण नहीं पढ़ सके हैं. मगर आज उनका नाम प्रत्येक व्यक्ति की जवान पर गूंजता हैं अगर देखा जाए तो आज भला मुनव्वर को कौन नहीं जानता हैं. वह अब किसी के पहचान के मोहताज नहीं हैं . 

मुनव्वर फारूकी के परिवार की जानकारी 

फारूकी की जब गुजरात से मुंबई आये हुए थे तब वह अपनी माँ के साथ यहाँ आये थे और 2007 में उनकी माँ का देहांत हों गया था उसके बाद मुनव्वर ने 2017 में शादी भी की थी वो उन्होंने खुद इस बात को माना हैं,शादी ज्यादा दिन तक टिक नहीं पाई और आपसी कारणों से 2020 में उन्होंने अपनी पत्नी को डिवोर्स दे दिया और कहा जाता हैं की उनका एक 5 साल का बच्चा भी हैं . फारूक़ी के परिवार के बारे में कुछ ज्यादा जनकारी नहीं प्राप्त होती हैं. 

मुनव्वर का करियर एवं कमाई

  • फारूक़ी ने April 2020 में अपने यूट्यूब चैनल पर दाऊद, यमराज और औरत नाम से एक स्टैंड उप वीडियो कमडी upload किया और उस पर अच्छे खासे व्यूज़ आये और नाम की ख्याति में वृद्धि हुई. 
  • फारूक़ी ने 2021 में घोस्ट स्टोरी नाम से एक स्टैंड उप कॉमेडी वीडियो अपलोड किया जिससे उस वीडियो की भी खूब चर्चाएं हुई. 
  • 2022 में कंगना रनौत का शो lockup में शो का हिस्सा बने और साथ में आखरी तक शो को ले जाने का भी कीर्तिमान स्थापित किया और उसके बाद शो के विजेता के रूप निखर के आये जिससे पूरे देश में इनके नाम का बोल बाल बाला होने लगा. 
  • रियलिटी शो और स्टैंड उप कॉमेडी के साथ-साथ यह शायरी भी करते हैं. 
  • नवंबर 2022 में फारूक़ी ने एक गाना भी किया था जो एक पंजाबी सॉंग था जिसका नाम तोड़ हैं. 
  • October 2023 में मुनव्वर बिग् बॉस में एंट्री ली हुई हैं और यह रियलिटी शो उनके कैरियॅर का बड़ा और सबसे पसंदीदा रियलिटी शो हों सकता हैं. 

मुनव्वर ने अपनी शादी के विषय में क्या कहा हैं 

मुनव्वर ने अपनी शादी के विषय में कहा कि उन्होंने पहले 2017 में शादी की हुई थी उन्होंने अपने मुँह से यह शादी के विषय में बात की है और उसके बाद इनका 2020 में डिवोर्स हो गया था मगर देखा जाए तो इस समय मुनव्वर पूरी तरह से सिंगल हैं मतलब शादी में नहीं हैं और यह भी बताया गया की मुनव्वर 2017 में जो शादी हुई थी उनसे एक बच्चा भी 5 साल का हैं.

मुनव्वर की गर्लफ्रेंड

बात करें अगर मुनव्वर की गिर्लफ्रेंड की बारे में तो अभी हाल ही में जब मुनव्वर ने lockup season 1 जीता हुआ था तब वहाँ से किसी के साथ डेट पर जाने की बातें चर्चा में बनी हुई थी और जिसके साथ डेट पर गए हुए थे उनका नाम नाजिल था सूत्रों से पता चला हैं. 

मुनव्वर बिग बॉस 17

अगर देखा जाए तो मुनव्वर पहले एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर थे अपनी वीडियो यूट्यूब पर अपने चैनल पर डालते रहते थे उसके बाद धीरे-धीरे इनकी छवि में वृद्धि तब हुई जब वह कंगना रनौत के शो season 1 lockup में इनकी एंट्री से season में चार चाँद लग गए और उसके बाद वहाँ पर उन्होंने शो को विजयी बनाया और अब 2023 October में बिग् बॉस में भी इनका चयन हो गया हैं और साथ ही साथ बिग् बॉस 23 में यह अच्छा खेल के साथ-साथ दर्शकों को मनोरंजन भी करते रहते हैं जो इनके अंदर कला अपनी स्टैंड उप कॉमेडियन के जरिए और शायरी के जरिए. 

मुनव्वर बिग बॉस 17 विजेता

कल यानि 28 जनवरी को बिग बॉस के 17वें सीजन के विजेता की घोषणा की गई, और आप सभी को हम बताना चाहेंगे कि मुनव्वर फारुकी ने यह खिताब जीत लिया है. जी हां टॉप में 2 अभिषेक और मुनव्वर ने अपनी जगह बनाई थी, और सलमान ने विजेता का हाथ उठाते हुए मुनव्वर फारुकी का नाम लिया. खास बात यह है कि मुनव्वर कल बिग बॉस 17 के विजेता तो बने ही साथ ही उनका कल जन्मदिन भी था. यानि यह जीत उन्हें जन्मदिन के तोहफे के रूप में भारत की जनता ने उन्हें दी गई.

मुनव्वर पर हुए विवाद

मुनव्वर भारत के विभिन्न शहरों पर अपने comedy का प्रदर्शन करते रहते हैं जिनके कारण वह विवाद में बने रहते हैं अभी हाल ही में 2021 में मुनव्वर एक कैफे में स्टैंड उप comedy कर रहे थे जहाँ पर उनके उपर हिंदू देवी देवताओं को गलत तरीके से प्रयोग करने के कारण गिरफ्तारी कर लिया गया. अभद्र भाषा का प्रयोग करने के कारण भी इन्हें मध्य प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तारी कर लिया था जबकि इसके चलते पुलिस के पास किसी भी प्रकार का कोई सबूत नहीं था

मुनव्वर के बारे में रोचक तत्व 

  • मुनव्वर को बचपन में ही स्टैंड उप comedy करने का शौख था और साथ ही साथ अपने दोस्तों के बीच में शायरी भी करते रहते थे
  • मुनव्वर की कक्षा 5 की पढ़ाई के बाद उन्होंने अपना कैरियर स्टैंड उप comedy, शायरी और गाने की तरफ बनाया क्योंकि उनका भी कक्षा 5 के बाद पढ़ाई छुट जाने के बाद उनका पढाई मे मन नही लगा. 
  • अगर देखा जाए तो फारूक़ी ने बहुत ही कम उम्र में अपने नाम को एक लेवल तक पहुँचा दिया हैं वह भी एक स्टैंड उप कॉमेडियन के जरिए
  • अगर देखा जाए तो आये दिन मुनव्वर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कुछ न कुछ upload करते रहते हैं इस समय तो बिग् बॉस में है तो नहीं upload हो रहा होगा मगर ज्यादातर देखा जाए तो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कुछ ना कुछ upload करते रहते हैं. 

फिक्स्ड विनर’ कहे जाने पर सामने आया मुनव्वर फारुकी का रिएक्शन

बिग बॉस 17 के विजेता मुनव्वर फारूकी ने खुद को “निर्धारित विजेता” कहे जाने पर प्रतिक्रिया दी है। फारूकी का कहना है कि वह लोगों की राय नहीं बदल सकते और न ही वह ऐसा करना चाहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग उन्हें “निर्धारित विजेता” कहते हैं, उन्हें पूरे सीजन को देखना चाहिए ताकि वे समझ सकें कि उन्होंने किस प्रकार की जांच का सामना किया।

फारूकी का कहना है कि अगर वह “निर्धारित विजेता” होते, तो उन्हें सब कुछ आसानी से मिल जाता। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें मिला प्यार और विजय उनके प्रशंसकों और भगवान की वजह से है।

फारूकी ने कहा कि विवादों ने उनके निजी जीवन को प्रभावित किया और उन्हें लगाए गए आरोपों का जवाब देने में तनाव महसूस हुआ। उन्होंने यह भी कहा कि वे खुद को “सुधारने” पर काम कर रहे हैं ताकि वे और लोगों को न चोट पहुंचाएं।

फारूकी ने अभिषेक कुमार को हराकर रियलिटी शो जीता, जिसे सलमान खान ने होस्ट किया था। अन्य फाइनलिस्ट में अंकिता लोखंडे, अरुण माशेट्टी, और मन्नारा चोपड़ा थे।

निष्कर्ष (Conclusion) 

आखरी में मुनव्वर के बारे में यही बात कर सकते हैं कि वह एक स्टैंडउप कॉमेडियन के साथ साथ शायरी भी करते हैं और देखा जाए तो वह एक नेक दिल इंसान भी हैं क्योंकि वह नीचे से उपर उठा हैं इसलिए उनके अंदर इंसानियत कूट-कूट कर भरी हुई हैं अगर देखा जाए तो वह सभी व्यक्ति इंसान को समान रूप सम्मान प्रदान करते हैं और अपने प्रोफारेशनल लाइफ को बहुत प्यार करते हैं. 

होमपेजयहां क्लिक करें

FAQ

Q : मुनव्वर कौन है?

Ans : स्टैंड अप कॉमेडियन. 

Q : मुनव्वर उम्र कितनी हैं?

Ans : 30 साल

Q : मुनव्वर की गर्लफ्रेंड का क्या नाम हैं? 

Ans : नाज़िल हैं.

Q : मुनव्वर का पूरा नामा क्या है?

Ans : मुनव्वर इक़बाल फारुकी

Q : मुनव्वर फारुकी वर्तमान में क्या कर रहे हैं?

Ans : बिग बॉस 17 के प्रतिभागी हैं.

अन्य पढ़ें –

More on Deepawali

Similar articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here