स्मार्ट सिटी योजना 2023 Smart City Yojana 2023 In Hindi

स्मार्ट सिटी योजना  Smart City Scheme List in Hindi [List Of Cities] 

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने अगले चरण की तरफ बढ़ते हुए समार्ट सिटी  प्रोजेक्ट का विमोचन किया हैं . इसके तहत देश में 100 शहरो को समार्ट सिटी  बनाने का निर्णय सरकार द्वारा लिया गया हैं . कम से कम एक समार्ट सिटी प्रत्येक राज्य में हो ऐसा पैमाना तैयार किया गया हैं, जिसके लिए राज्य सरकारों को 15 दिन में अपने राज्य के शहरो की सूचि भेजनी हैं . 25 जून 2015 को स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समार्ट सिटी प्रोजेक्ट को देश वासियों के सामने पैश किया .

smart city yojana in hindi

Smart City Yojana in Hindi

केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने यह बताया कि

  • प्रत्येक राज्य में एक समार्ट सिटी होगी .
  • उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी का कार्य दो चरणों में होगा पहला नयी स्मार्ट सिटी का निर्माण, दूसरा पुरानी सिटी का नवीनीकरण .
  • नयी स्मार्ट सिटी के लिए दो बड़े शहरों के बीच एक समार्ट सिटी  देने की सोच हैं .
  • जिस शहर में 1 लाख से अधिक की आबादी हैं उसे समार्ट सिटी बनाया जायेगा .
  • जिन शहरों को समार्ट सिटी  बनाना हैं उसमे म्यूनिसिपल कारपोरेशन, बिजली की व्यवस्था एवम पानी की व्यवस्था के साथ ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था होना जरुरी हैं .साथ ही वह आईटी इस्तेमाल शहर हो .
  • साथ ही यह भी कहा गया कि एक समार्ट सिटी अपने नजदीकी शहर को विकास में मदद मिलेगी .

स्मार्ट सिटी में सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश के शहरों के नाम सम्मिलित किये गये हैं .

स्मार्ट सिटी के लाभ Benefits Of Smart City In Hindi :

  • देश में जो महानगर हैं उन्हें तो सभी सुविधायें मिलती ही है फिर वो तकनीकी ज्ञान हो यह व्यावहारिक ज्ञान यहाँ के स्टूडेंट हर मायने में सामान्य शहरी लोगो की तुलना में स्मार्ट होते हैं ऐसे में हर प्रदेश में स्मार्ट सिटी का आना सभी के लिए कारगर साबित होगा .
  • छोटे- छोटे गाँव में विकास बहुत ही धीरे होता हैं ऐसे में स्मार्ट सिटी  का आना इन गाँव के विकास में मदद करेगा .
  • छोटे शहरों के स्टूडेंट में भी कला, ज्ञान के बहुत अच्छे उदहारण मिलते हैं पर उन्हें उचित प्लेटफार्म नहीं मिलता, लेकिन स्मार्ट सिटी जैसे प्रोजेक्ट के कारण उन्हें भी समय पर और थोड़ी आसानी से आगे बढ़ने का मौका मिलेगा .
  • स्मार्ट सिटी में बाहरी कंपनी अपनी कंपनी ओपन करेंगी जिससे रोजगार मिलेगा और गरीबी में नियंत्रण होगा .

स्मार्ट सिटी  का यह सपना बहुत बड़ा हैं बस जिस रोड मैप के साथ इसे लाया जा रहा हैं अगर उसी दिशा में पूरी ईमानदारी के साथ कार्य किया जायेगा तो जरुर एक दिन भारत भी स्मार्ट कंट्री में गिना जायेगा .

जून 2015 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्मार्ट सिटी के कॉन्सेप्ट को देशवासियों के सामने रखा जिनमे उन्होंने सीधे देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि आपका शहर स्मार्ट सिटी बनने के लिए सही हैं या नहीं . यह केवल आपका शहर ही तय करेगा . मोदी जी ने एक लाइन कहते हुए स्मार्ट सिटी  के कॉन्सेप्ट को परिभाषित किया “ऐसा शहर जो नागरिक की जरुरत से दो कदम आगे हो . “

स्मार्ट सिटी  के लिए कुछ मापदंड तैयार किये गये हैं जिस शहर में यह सभी गुण होंगे उन्हें स्मार्ट सिटी में शामिल किया जायेगा .यह सभी गुण होने पर एक शहर को स्मार्ट सिटी कहा जायेगा .

स्मार्ट सिटी के लिए मापदंड कुछ इस तरह हैं Smart City Criteria in Hindi

  1. 24 घंटे बिजली एवम पानी की सुविधा होना चाहिये .
  2. शहर में उचित ट्रांसपोर्ट सुविधा होना चाहिये .
  3. सड़को का उचित वर्गीकरण होना चाहिये जिसके तहत फुटपाथ एवम वाहन पाथ उचित तरह से बनाये जायें .
  4. हाईटेक ट्रांसपोटेर्शन होना चाहिये .पब्लिक यातायात सुगम होना चाहिये .
  5. शहर में हरियाली होना चाहिये .
  6. शहर एक अच्छी योजना के तहत बढायें गये हों .
  7. पुरे शहर में वाईफाई सिग्नल हो .
  8. शहर में एक स्मार्ट पुलिस स्टेशन भी होगा .
  9. नागरिक की सुरक्षा भी एक महत्वपूर्ण बिन्दु हैं इसके तहत शहर सुरक्षित होना जरूरी हैं.
  10. स्वास्थ्य भी एक महत्वपूर्ण तथ्य हैं इसके तहत शहर में स्वच्छता होना जरूरी हैं जिसमें कूड़े कचरे से निपटने की उचित व्यवस्था हो.
  11. शहर में शिक्षा की उचित व्यवस्था होना भी अनिवार्य हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी स्पीच में देश वासियों से पूरा सहयोग देने का अनुरोध किया हैं . जिस प्रकार स्वच्छ भारत मिशन में सरकार से ज्यादा एक्टिव जनता एवम मीडिया हैं उसी प्रकार अपने शहर को स्मार्ट सिटी बनाने में सभी नागरिको को भी जागरूक होना होगा .

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुलकर मीडिया की तारीफ की जिस तरह मीडिया सफाई अभियान के लिए सभी को जागरूक करती आई हैं यह सराहनीय हैं . मोदी जी ने देश के विकास में सभी को भागीदारी बनाया हैं .

स्मार्ट सिटी के लिए केंद्र द्वारा 48 हजार करोड़ रुपए का बजट तैयार किया गया हैं .इसके अलावा भी दो योजनायें सरकार द्वारा लॉन्च की गई हैं . इन तीनो योजनाओं को सरकार ने काफी देख परख कर स्वयं मोदी जी के सानिध्य में स्टार्ट किया हैं . साथ ही इसके लिए प्रदेशों एवम नगर निगमों को भी अपनी राय देने के लिए आमंत्रित किया गया हैं .

स्मार्ट सिटी एक अभूत बड़े पैमाने पर लायी गई योजना हैं जिसे मूलरूप देने के लिए सभी का सहयोग आवश्यक हैं .

देश की पहली स्मार्ट सिटी (GIFT) का कार्य वर्ष 2011 में ही शुरू हो गया था :

प्रधानमंत्री मोदी जी ने गुजरात में एक स्मार्ट सिटी डेवेलप्मेंट का कार्य शुरू भी कर दिया हैं इस स्मार्ट सिटी का कार्य मोदी जी ने वर्ष 2011 में अहमदाबाद के नजदीक ही शुरू कर दिया था जिसे गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंशल टेक (GIFT) नाम दिया गया हैं . यह गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंशल टेक अन्य स्मार्ट सिटी के लिए एक उदहारण का कार्य करेगी .

अभी यह तय करी दिया गया हैं कि किस राज्य में कितनी स्मार्ट सिटी होंगी Smart City List in India

क्रमांकराज्य का नामशहरो की संख्या
1उत्तर प्रदेश13
2मध्य प्रदेश7
3तमिलनाडू12
4महाराष्ट्र10
5गुजरात6
6कर्नाटक6
7पश्चिम बंगाल4
8राजस्थान4
9बिहार3
10आंध्र प्रदेश3
11पंजाब3
12उड़ीसा2
13हरियाणा2
14तेलंगाना2
15छत्तीसगढ़2
16जम्‍मू व कश्‍मीर1
17केरल1
18झारखंड1
19असम1
20हिमाचल प्रदेश1
21गोवा1
22अरुणाचल प्रदेश1
23चंडीगढ़1
24दिल्‍ली1

यह फैसला हम सभी के लिए बहुत अच्छा होगा . देश के विकास के लिए शहरो के विकास जरुरी हैं और साथ ही गाँव की रुपरेखा भी सुधारना बहुत जरुरी हैं . जिसके लिए हर राज्य में एक स्मार्ट सिटी होना जरुरी हैं . और जिस दिन यह कार्य हो जायेगा देश का विकास तेजी से होगा .

यह एक ऐसा कॉन्सेप्ट हैं जो हम सभी को डिजीटल दुनियाँ के और भी करीब ले जायेगा .जिससे विज्ञान की तेजी के साथ ही हम सबका का मानसिक विकास होगा . हममे और पश्चिमी देशो में बस डिजिटलाइजेशन का ही फर्क हैं . हमारे विकास की दर कम हैं उसका कारण हैं डिजिटल दुनियाँ से हमारी दुरी . अगर हम यह दुरी तय कर लेते हैं तो हम आसानी से विकसित देश की गिनती में आ खड़े होंगे .

मोदी जी ने अपनी स्पीच में यह स्पष्ट कर दिया हैं कि यह स्मार्ट सिटी योजना उपर से नहीं नीचे से शुरू हो रही हैं जिसमे अपने शहर की जानकारी एवम समस्या पर पहली बार नगर निगम एवम पालिका बात करेंगी . लोगो को जागरूक बनाने के लिए #Mera Shahar Mera Sapna (मेरा शहर मेरा सपना )का स्लोगन भी श्री मोदी जी ने दिया .अब इस दिशा में कार्य निम्न स्तर से शुरू होगा .

योजना में चुनौतियां (Challenges in The Scheme)

  • इस योजना के तहत पहली बार शहरी विकास मंत्रालय (एमओयूडी) कार्यक्रम द्वारा फंडिंग के लिए शहरों का चयन कर उनके बीच प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई है. और साथ ही उन्होंने क्षेत्र के आधार पर विकास रणनीति का उपयोग भी किया है.
  • ये चयनित शहर राज्य के अन्य शहरों के साथ राज्य स्तर पर प्रतियोगिता करते हैं. इसके बाद राज्य स्तर के विजेता राष्ट्रीय स्तर की स्मार्ट सिटी चुनौती पर प्रतियोगिता करते हैं. वे शहर जो किसी विशेष चरण में हाईएस्ट अंक प्राप्त करते हैं, केवल वे ही इस मिशन का हिस्सा हैं.
  • इस योजना के लागू होने के दौरान, यदि किसी शहर की नगर पालिका या मेयर अपने शहर के विकास योजना में की गई प्रगति को नहीं दर्शा पाते हैं, तो उन्हें किसी दुसरे शहर द्वारा रिप्लेस किया जा सकता है या उन्हें वित्तीय सहायता भी प्रदान नहीं की जाती है.
  • स्मार्ट शहरों की चयन प्रक्रिया में नामांकन की सूची पहला चरण है. जहाँ राज्य सरकारों को राज्य स्तर की प्रतियोगिता के आधार पर योग्य शहरों को नामित करने के लिए कहा जाता है.
  • पूरे भारत के कुल शहरों में से 100 शहर इस योजना में शामिल हैं. और उचित मापदंड के आधार पर ये सभी शहर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में वितरित है.

योजना का बजट (Scheme Budget)

स्मार्ट सिटी योजना के लिए केंद्र सरकार ने 5 सालों में 48 हजार करोड़ रूपये के बजट का आवंटन किया है. इसमें प्रति वर्ष प्रति शहर के लिए 100 करोड़ रूपये की वित्तीय सहायता प्रदान करने का प्रस्ताव है. इसके अलावा स्मार्ट सिटी के विकास के लिए सरकारी या यूएलबी फण्ड में से 1 लाख करोड़ रूपये भी उपलब्ध कराए जायेंगे.

स्मार्ट सिटी बनाये जाने में शहरों के नाम :

अब तक स्मार्ट सिटी योजना में जिन राज्यों के शहरों के होने की खबर हैं उनकी सूचि निम्नानुसार हैं .

मध्यप्रदेश

क्रमांकनाम
1भोपाल
2इंदौर
3सागर
4जबलपुर
5सतना
6उज्जैन
7ग्वालियर

उत्तरप्रदेश

क्रमांकनाम
1कानपुर
2इलाहबाद
3लखनऊ
4झाँसी
5 आगरा
6 वाराणसी
7मुरदाबाद
8अलीगढ़
9सारहनपुर
10बरेली
11रामपुर
12गाजियाबाद

महाराष्ट्र

क्रमांकनाम
1पुणे
2नवी  मुंबई
3नागपुर
4नासिक
5औरंगाबाद
6कल्याण डोम्बिवली
7ठाणे
8अमरावती
9सौलहपुर
10ग्रेटर मुंबई

 पौण्डीचेरी

क्रमांकनाम
1ओउलग्रेट

केरला

क्रमांकनाम
1कोच्ची

लक्ष्यद्वीप

क्रमांकनाम
1कवर्रती 

मिजोरम

क्रमांकनाम
1ऐज्वाल

हिमाचल प्रदेश

क्रमांकनाम
1धर्मशाला

गोवा

क्रमांकनाम
1पणजी

मेघालय

क्रमांकनाम
1शिलांग 

डेल्ही

क्रमांकनाम
1डेल्ही 

दमन दिउ

क्रमांकनाम
1दिउ 

अंडमान निकोबार

क्रमांकनाम
1पोर्ट ब्लेयर 

छत्तीसगढ़

क्रमांकनाम
1रायपुर
2बिलासपुर 

चंडीगढ़

क्रमांकनाम
1चंडीगढ़ 

असम

क्रमांकनाम
1गुवाहटी 

अरुणाचलप्रदेश

क्रमांकनाम
1पासीघाट 

दादरा नगर हवेली

क्रमांकनाम
1सिलवासा 

मणिपुर

क्रमांकनाम
1इम्फाल 

नागालैंड

क्रमांकनाम
1कोहिमा 

उड़ीसा

क्रमांकनाम
1भुबनेश्वर
2राउरकेला 

गुजरात

क्रमांकनाम
1अहमदाबाद
2सूरत
3वडोदरा
4राजकोट
5दाहोद
6गाँधीनगर

राजस्थान

क्रमांकनाम
1जयपुर
2अजमेर
3कोटा
4उदय पुर

झारखण्ड

क्रमांकनाम
1रांची

त्रिपुरा

क्रमांकनाम
1अगरतला

तेलंगाना

क्रमांकनाम
1ग्रेटर वारंगल
ग्रेटर हेद्राबाद

सिक्किम

क्रमांकनाम
1नामची

पंजाब

क्रमांकनाम
1लुधियाना
2अमृतसर
3जालंधर

बिहार

क्रमांकनाम
1मुज्जफरपुर
2भागलपुर
3बिहारशरीफ

हरियाणा

क्रमांकनाम
1फरीदाबाद
2कर्नल

कर्नाटका

क्रमांकनाम
1मंगलुरु
2बेलगावी
3शिवमोगा
4हुब्ब्ली – धारवाड़
5तुमकुरु
6देवेनगरी

आंध्रप्रदेश

क्रमांकनाम
1विशाखापत्तनम
2तिरुपति
3काकीनाडा

तमिलनाडु

क्रमांकनाम
1चेन्नई
2कोयंबटूर
3मदुरई
4तिरुचिरापल्ली
5सलेम
6तिरुन्नेवली
7वेल्लोर
8तिरुपुरा
9इरोड
10तंजावुर
11डिंडीगुल
12मदुरै
13थूठुकुडी

उत्तराखंड

क्रमांकनाम
1देहरादून

पश्चिमबंगाल

क्रमांकनाम
1न्यू टाउन कोलकाता
2दुर्गापुर
3हल्दिया
4बिधाननगर

अन्य पढ़े ;

Karnika
कर्णिका दीपावली की एडिटर हैं इनकी रूचि हिंदी भाषा में हैं| यह दीपावली के लिए बहुत से विषयों पर लिखती हैं | यह दीपावली की SEO एक्सपर्ट हैं,इनके प्रयासों के कारण दीपावली एक सफल हिंदी वेबसाइट बनी हैं

More on Deepawali

Similar articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here