सीमा हैदर कौन है, कहानी, न्यूज़, कैसे आई भारत (Seema Haider Kaun hai, Latest News in Hindi)

सीमा हैदर कौन है, कहानी, न्यूज़, कैसे आई भारत, पाकिस्तानी महिला, समाचार, उम्र, पति, पहला पति, परिवार, बच्चे, सचिन, जीवन परिचय, ताज़ा खबर, पाकिस्तानी इन्स्टाग्राम रील्स (Seema Haider Kaun hai, Latest News in Hindi) (Age, News Today, Husband, Family, Kahani, Story, Sachin, Pakistani Mahila, Jasoos, Biography, Instagram Reels)

पाकिस्तानी भाभी के नाम से मशहूर सीमा हैदर का नाम आजकल भारतीय मीडिया में छाया हुआ है, क्योंकि सीमा हैदर पाकिस्तान में पैदा हुई थी, परंतु अब वह भारत की बहू बन गई है। सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पाकिस्तान में भी सीमा हैदर के कारनामे से हाहाकार मचा हुआ है। जहां एक तरफ सीमा हैदर के पूर्व पति वापस सीमा हैदर को पाकिस्तान आने के लिए कह रहे हैं। वही सीमा हैदर वापस पाकिस्तान जाना ही नहीं चाहती है। सीमा हैदर के बारे में अभी भी कई भारतीय नहीं जानते हैं और जो लोग जानते हैं वह यह भी जानना चाहते हैं कि आखिर सीमा हैदर कौन है। कई लोग सीमा हैदर की बायोग्राफी भी पढ़ना चाहते हैं। इसीलिए हमने इस आर्टिकल में आपको सीमा हैदर की बायोग्राफी हिंदी में प्रदान की है ताकि सीमा हैदर का जीवन परिचय पढ़कर आप जान सके कि सीमा हैदर कौन है।

seema haider kaun hai news in hindi

Table of Contents

सीमा हैदर की व्यक्तिगत जानकारी (Seema Haider Detail in Hindi)

नामसीमा हैदर
वर्तमान नामसीमा मीणा
पूर्व मजहबइस्लाम
वर्तमान धर्महिंदू
पूर्व पति का नामगुलाम हैदर
वर्तमान पति का नामसचिन मीणा
पूर्व जातिबलोच
पढ़ाईपांचवी पास
वर्तमान जातिमीणा
पिता का नामगुलाम रजा रिंद
लंबाई5 फीट 7 इंच
वजन55 किलो
आंखों का रंगकाला
बालों का रंगकाला
बच्चेचार
बेटाएक
बेटीतीन

सीमा हैदर कौन है (Who is Seema Haider)

सीमा हैदर को सीमा गुलाम हैदर अथवा सीमा रिंद अथवा सीमा जखरानी के नाम से भी जाना जाता है, जो कि पाकिस्तान में रहने वाली एक मुस्लिम लड़की हैं, जो अब हिंदू लड़के से विवाह करने के बाद हिंदू बन चुकी हैं।

सीमा हैदर की उम्र एवं प्रारंभिक जीवन (Seema Haider Age and Early Life)

जानकारी के अनुसार सीमा हैदर का जन्म सन 1995 में हुआ था। इस प्रकार से वर्तमान में इनकी उम्र साल 2023 के हिसाब से 28 साल की हो रही है। इनका जन्म 1995 में 1 जनवरी के दिन हुआ था। सीमा हैदर के पति गुलाम हैदर के अनुसार सीमा हैदर ने किसी स्कूल से पढ़ाई नहीं की है। हालांकि सीमा हैदर ने कुछ एनजीओ के अंडर आने वाले संस्थान से पढ़ाई की है।

सीमा हैदर का परिवार (Seema Haider Family)

इनके पिता जी का नाम गुलाम रजा रिंद है और इनका एक भाई भी है जो कि पाकिस्तानी आर्मी में काम करता है। इनकी माता जी का नाम हमें ज्ञात नहीं है।

सीमा हैदर की पहली शादी, पति एवं बच्चे (Seema Haider First Marriage, Husband, Child)

सीमा हैदर की पहली शादी गुलाम हैदर के साथ हुई थी जो कि पाकिस्तान के सिंध इलाके के जकोबाबाद जिले के गढ़ी खैरो गांव में रहते हैं और वर्तमान में यह सऊदी अरेबिया में काम कर रहे हैं। साल 2019 में गुलाम हैदर सऊदी अरेबिया गए थे। उसके पहले वह पाकिस्तान में ही लेबर और ऑटो रिक्शा ड्राइवर के तहत काम करते थे। सीमा हैदर के 4 बच्चे हैं जिनमें 1 लड़का और 3 लड़की है। इनके लड़के का नाम फरहान अली है जिसकी उम्र 8 साल है जिसे अब राज के नाम से जाना जाता है। वहीं इनकी तीन बेटियों में से एक का नाम फरवा है जिसे अब प्रियंका के नाम से जाना जाता है। वही दूसरी लड़की का नाम फरिहां बैतूल है जिसे मुन्नी के नाम से और फरहा बातूल को परी के नाम से जाना जाता है, क्योंकि अब सीमा हैदर हिंदू धर्म स्वीकार कर चुकी हैं। इसलिए उन्होंने अपने बच्चों का नाम भी चेंज कर दिया है।

सीमा हैदर के दुसरी शादी एवं पति (Seema Haider Second Husband)

इनके वर्तमान पति का नाम सचिन मीणा है जो कि उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में रहते हैं। इस प्रकार से सीमा हैदर अब सीमा मीणा बन चुकी है। सीमा हैदर और सचिन ने साल 2023 के मार्च के महीने में नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से शादी की है और अब सीमा हैदर अभी के समय में अपने चरों बच्चों के साथ सचिन के घर पर ही रह रही हैं।

सीमा हैदर का धर्म (Seema Haider Religion)

सीमा हैदर पहले पाकिस्तानी बलोच कम्युनिटी से संबंध रखती थी और इस्लाम मजहब को फॉलो करती थी, परंतु सीमा हैदर ने अपनी इच्छा से सचिन मीणा से शादी कर ली है और अपनी इच्छा से इन्होंने अब सनातन हिंदू धर्म को स्वीकार कर लिया है। इस प्रकार से इनका पहले का धर्म इस्लाम माना जाएगा और वर्तमान का धर्म हिंदू धर्म माना जाएगा। एक इंटरव्यू में सीमा हैदर ने कहा था कि उन्हें हिंदू धर्म बहुत ज्यादा पसंद है और सचिन से शादी से पहले ही उन्होंने हिंदू धर्म को दिल से स्वीकार कर लिया था और हिंदू धर्म को फॉलो करना भी चालू कर दिया था।

सीमा हैदर और सचिन मीणा की प्रेम कहानी (Seema and Sachin Love Story)

पब्जी खेलने के दरमियान पहली बार जुलाई के महीने में साल 2020 में सीमा हैदर और सचिन मीणा की बात एक दूसरे के साथ हुई और देखते ही देखते यह बातचीत प्यार में बदल गई। इन्होंने एक दूसरे के व्हाट्सएप नंबर को एक्सचेंज किया और व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल और वॉइस कॉल के माध्यम से बात करने लगे तथा इनके बीच अच्छी दोस्ती हो गई। इस प्रकार से इन्होंने साल 2021 के जनवरी के महीने में एक दूसरे के साथ ऑनलाइन अपने प्यार का इजहार कर दिया और एक दूसरे से मिलने के रास्ते तलाशने लगे।

सीमा ने 2023 के फरवरी के महीने में भारतीय वीजा के लिए अप्लाई किया, परंतु वह रिजेक्ट हो गया। इसके बाद सीमा को पता चला कि, भारतीय लोग बिना किसी विजा के नेपाल में जा सकते हैं। इसलिए सीमा और सचिन ने मार्च 2023 में नेपाल में मिलने का फैसला किया, जिसके बाद सीमा ने अपने बच्चों को पाकिस्तान में ही छोड़कर सचिन से अकेले नेपाल मे मुलाकात की। इनकी मुलाकात 10 मार्च 2023 को नेपाल में हुई थी, जहां पर इन्होंने पशुपतिनाथ मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली। इन्होंने नेपाल में एक होटल में साथ में 8 से 9 दिन गुजारे। इसके बाद सचिन भारत चला आया और सीमा पाकिस्तान चली गई।

सीमा हैदर का भारत आना (Seema Haider in India)

पाकिस्तान जाने के बाद सीमा हैदर को जब यह लगा कि, वह लीगल तौर पर भारत नहीं जा सकती है, तो उन्होंने नेपाल से इंडिया जाने का प्लान बनाया। इसके लिए उन्होंने अपनी जमीन की बिक्री तकरीबन 12,00,000 रुपए में की और फिर फ्लाइट के माध्यम से वह कराची से सारजहां पहुंची और उसके बाद वह कनेक्टिंग फ्लाइट से नेपाल पहुंच गई। यहां से सीमा ने वैन के माध्यम से पोखरा में प्रवेश किया और 11 मई 2023 को वह बस के माध्यम से दिल्ली आ पहुंची। दिल्ली आने के बाद वह कश्मीरी गेट पर उतरी। वहां से उन्होंने बस के द्वारा जेवर पहुंचने में सफलता प्राप्त की और जेवर में बस छोड़कर वह सचिन के गांव रबूपुरा में पहुंची, जो कि उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा शहर में पड़ता है। यहां पर सीमा हैदर की मुलाकात सचिन से हुई। सचिन उसे अपने भाड़े के रूम में ले कर के चला गया। इस रूम का भाड़ा हर महीने ₹2500 आता है। रूम के मालिक का नाम गिरीश कुमार है।

सीमा हैदर का विवाद (Seema Haider Controversy)

सीमा हैदर इसलिए भी विवादों में है क्योंकि कई लोग कह रहे हैं कि यह पाकिस्तानी खुफिया एजेंट हो सकती है जो बड़े ही शातिर ढंग से भारत में प्रवेश करके आई है और यह कुछ समय के बाद भारत की खुफिया जानकारी पाकिस्तान में पहुंचाने का काम करेंगी। वहीं कई लोग इन सब बातों को नकार रहे हैं। लोग सीमा और सचिन के प्यार को सच्चा प्रेम कह रहे हैं। भारत के पूर्व डीजीपी विक्रम सिंह के अनुसार सीमा पर लगातार नजर बना करके रखी जानी चाहिए।

सीमा हैदर की पाकिस्तानी इन्स्टाग्राम रील्स (Seema Haider Pakistani Instagram Reels)

एक जानकारी के मुताबिक पता चला है कि सीमा हैदर इन्स्टाग्राम पर काफी रील्स बनाती है, और उन्होंने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट को भारत आने के बाद पब्लिक कर दिया है. जब उनसे यह सवाल पूछा गया कि उन्होंने इन्स्टाग्राम अकाउंट को पब्लिक क्यों किया है. तो उन्होंने बताया कि ‘वे बहुत पहले से इन्स्टाग्राम चला रही है, और रील्स बनाती आई है. उन्हें किसी ने बताया था कि उनके डांस के वीडियोस लोग काफी शेयर कर रहे हैं और इससे पैसा भी कमा रहे हैं. इसलिए उन्होंने इसे पब्लिक कर दिया ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसे शेयर करें और पैसा कमायें, और वे भी पैसा कमा सकें. क्योकि उनके घर में सचिन के अलावा कोई भी पैसा नहीं कमाता है. इसलिए वे उनकी मदद करना चाहती है.’ हालांकि इसके बाद जब उनसे यह पुछा गया कि उन्होंने अपना अकाउंट पाकिस्तान में रहकर पब्लिक क्यों नहीं किया भारत आकर ही क्यों किया. तो इस पर वह कहने लगी कि उन पर कोई शक न करें. वे सिर्फ सचिन के लिए भारत आई है.

सीमा हैदर के बारे में आज की ताज़ा खबर (Seema Haider News Today)

सीमा हैदर और सचिन की कहानी को लेकर आय दिन न्यूज़ में कुछ न कुछ खबरें आती रहती है. 4 जुलाई को सचिन एवं सीमा हैदर को पुलिस कस्टडी में ले लिया गया था. और तब से उनसे पूछताछ एवं जाँच जारी है. ATS एवं नॉएडा पुलिस इसकी जाँच में जुटी हुई है. सीमा हैदर के बारे में सभी जानकारी की जाँच की जा रही है. वे पाकिस्तानी नागरिक है भी या नहीं इसकी की जाँच की जा रही है. आपको बता दें कि हालही में पाकिस्तान के अभिनेता हुमायूँ सईद ने सीमा हैदर का सपोर्ट किया है. सीमा भारत सरकार से एक ही गुहार लगा रही है कि वे उन्हें पाकिस्तान न भेजे. क्योकि उनका कहना है कि यदि उन्हें पाकिस्तान भेजा गया तो वे वहां जिन्दा नहीं बचेंगी.

सीमा हैदर ने भारतीय नागरिकता की मांग भारत की राष्ट्रपति से की (Latest News)

हालही में ख़बरें आ रही है कि पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर ने भारत की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से अपने लिए भारतीय नागरिकता प्राप्त करने की मांग की है.

सीमा-सचिन लव स्टोरी पर बनी फिल्म थीम सोंग हुआ लांच

हालही में खबरें आई है कि इन दिनों सबसे चर्चित प्रेम कहानी जोकि सीमा-सचिन की है, काफी सुर्खियाँ बटर रही है. ऐसे में बॉलीवुड ने इस पर एक फिल्म बनने का निर्णय ले लिया है. और 20 अगस्त को इसका थीम सोंग भी लांच कर दिया गया है जिसके बोल है ‘मोहब्बत की है जो जताने चल पड़े हैं हम’. अब तक इसे 500 से अधिक म्यूजिक स्टोर्स प्लेटफॉर्म पर लांच किया जा चूका है. सोंग लांच के बाद लाखों लोगों ने इसे देखा और सुना है.

अब देखना यह होगा कि सीमा हैदर और सचिन की कहानी किस मोड़ पर जाती है, और आगे क्या होता है.

होमपेजयहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल जॉइन करेंयहां क्लिक करें

FAQ

Q : सीमा हैदर कौन है?

Ans : सीमा हैदर पाकिस्तान में पैदा हुई एक लड़की है जिन्होंने हिंदुस्तानी लड़के से शादी की है।

Q : सीमा हैदर के पहले पति का नाम क्या है?

Ans : गुलाम हैदर

Q : सीमा हैदर ने किस लड़के से शादी की है?

Ans : सचिन मीणा

Q : सीमा हैदर के कितने बच्चे हैं?

Ans : चार बच्चे

Q : सीमा हैदर का धर्म कौन सा है?

Ans : पहले इनका मजहब इस्लाम था अब यह हिंदू धर्म को मानती है।

अन्य पढ़ें –

More on Deepawali

Similar articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here