सरकारी नौकरी पाना सभी का सपना होता है, और युवाओं को खासकर अगर बैंक में जॉब लग जायें तो क्या कहना. ऐसे युवाओं के लिए भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने बंपर भर्तियाँ निकाली है. इसका नोटिफिकेशन हालही में सरकार द्वारा जारी किया गया है. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है, जो भी आवेदक इसमें आवेदन करना चाहता हैं तो जल्द से जल्द आवेदन कर लें. इसके बारे में डिटेल आपको नीचे इस लेख में देखने को मिल जाएगी.
Table of Contents
SBI ने कितने पदों पर निकाली है भर्ती
एसबीआई यानि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने जूनियर एसोसिएट की पोस्ट के लिए लगभग 8 हजार के ऊपर भर्तियाँ निकाली है. एक्चुअल रिक्रूटमेंट की बात करें तो टोटल 8238 भर्तियाँ निकाली गई है. जिसे अलग – अलग केटेगरी के आधार पर विभाजित किया गया है.
किसके लिए कितनी भर्ती है
जैसा कि हमने आपको बताया कि SBI ने अलग-अलग श्रेणी के लोगों के लिए अलग-अलग भर्ती निकाली हैं. तो आपको बता दें कि सामान्य के लिए SBI द्वारा 3515 पद, एससी के लिए 1284 पद, एसटी के लिए 748 पद, ओबीसी के लिए 1919 पद एवं ईडब्ल्यूएस के लिए 817 पद आरक्षित करने का निर्णय लिया गया है.
आवेदन की अंतिम तिथि
एसबीआई द्वारा निकाली गई भर्ती के लिए यदि उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि आवेदन की प्रक्रिया 17 नवंबर से शुरू हो चुकी है. और 7 दिसंबर इसकी अंतिम तिथि हैं. इसलिए उम्मीदवार जल्द से जल्द इसमें आवेदन कर लें.
कौन कर सकता है आवेदन
SBI की इन पदों की भर्ती के लिए यह आवश्यक है कि उम्मीदवार कम से कम ग्रेजुएशन किया हुआ होना चाहिए. यदि उसने पिछले साल ही ग्रेजुएशन किया है तो वह भी इसके लिए आवेदन करने के लिए पात्र है. इसमें आवेदन करने के लिए न्यूनतम उम्र 20 साल और अधिकतम उम्र 28 साल होनी चाहिए. आपको बता दें कि यदि किसी व्यक्ति की अधिकतम आयु हैं और वह आरक्षित केटेगरी से हैं तो उसे छूट भी दी जाती है. इसके अलावा उम्मीदवार एक स्टेट के लिए ही आवेदन कर सकते हैं, साथ ही यह भी जरुरी है कि उम्मीदवार को उस स्टेट की स्थानीय भाषा भी आनी चाहिए.
आवेदन शुल्क
यदि कोई उम्मीवार इसमें आवेदन करता है और वह आरक्षित केटेगरी का नहीं है तो उसे 750 रूपये का आवेदन शुल्क भरना होगा जिसे ऑनलाइन भी भरा जा सकता है. लेकिन यदि कोई व्यक्ति आरक्षित श्रेणी का है यानि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पीडब्ल्यूडी श्रेणी का है तो उसेकोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना होता हैं उनके लिए इसमें छूट दी गई है.
चयन प्रक्रिया
अब बात करते हैं कि उम्मीदवारों का चयन किस तरह से किया जाता है तो आपको बता दें कि उम्मीदवारों को प्रीलिम्स और मेंस परीक्षा निकालनी होती है. जब उम्मीदवार दोनों परीक्षाओं को निकाल लेता है तो इसके बाद उसे इंटरव्यू निकालना होता है. और यदि वह इसे भी क्लियर कर लेता है तो वह क्लर्क की जॉब के लिए चयनित हो जाता है.
कैसे करें आवेदन
- एसबीआई में क्लर्क की जॉब के लिए आवेदन करने के लिए आपको स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की अधिकारिक वेबसाइट में जाना है.
- इसके बाद आपको होमपेज में ही क्लर्क की जॉब 2023 के लिए आवेदन करने का लिंक मिलेगा जिसमें आपको क्लिक करना है.
- इसके बाद आपको इसमें रजिस्ट्रेशन करना है और रजिस्ट्रेशन नम्बर को सेव कर लेना है. यह आपको आपके मोबाइल फोन में एसएमएस के माध्यम से प्राप्त होगा.
- इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म भरना है, जिसमें आपको सभी जानकारी देनी हैं साथ ही दस्तावेजों को अटैच करें और आवेदन शुल्क को जमा करें. इस तरह से आपका आवेदन हो जायेगा.
होमपेज | यहां क्लिक करें |
अन्य पढ़ें –