साई सुदर्शन क्रिकेटर जीवन परिचय, ताज़ा खबर (Sai Sudarshan Cricketer Biography, Latest News in Hindi)

साई सुदर्शन क्रिकेटर जीवन परिचय, ताज़ा खबर, उम्र, परिवार, जाति, धर्म, आईपीएल करियर (Sai Sudarshan Cricketer Biography, Latest News in Hindi) (News, Family, IPL Career, England, Age, Family, Caste, Religion)

भारतीय क्रिकेटर साई सुदर्शन इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले इंडिया के 400 वें क्रिकेटर बन चुके हैं। इनके माता-पिता भी पहले एथलीट रह चुके हैं। चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से साई सुदर्शन की बायोग्राफी पढ़ते हैं और उनके बारे में जानते हैं।

Sai Sudarshan Cricketer Biography

साई सुदर्शन का जीवन परिचय (Sai Sudarshan Biography in Hindi)

नामसाई सुदर्शन
पूरा नामसाई सुदर्शन भारद्वाज
प्रोफेशनइंडियन क्रिकेटर
वर्तमान उम्र22 साल
जन्म तिथि15 अक्टूबर 2001
जन्म स्थानचेन्नई, तमिलनाडु
नागरिकताभारतीय
गृह नगरचेन्नई, तमिलनाडु
राशितुला
धर्महिंदू
लंबाई5 फीट 9 इंच
वजन65 किलो
आंखों का रंगकाला
बालों का रंगकाला
कोचएम वेंकटरमा
बैटिंग स्टाइललेफ्ट हैंडेड
बॉलिंग स्टाइललेफ्ट आर्म लेग ब्रेक
पसंदीदा शॉटस्ट्रेट फॉरवार्ड
स्कूलDAV School, Chennai, Santhome Higher Secondary School, Chennai
कॉलेजरामकृष्ण मिशन विवेकानंद कॉलेज, चेन्नई
शैक्षिक योग्यताबीकॉम डिग्री होल्डर
फूड हैबिटनॉन वेजिटेरियन
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
पसंदीदा खानाचिकन बिरयानी
पसंदीदा गानावन किस बाय दुआ लीपा

साई सुदर्शन का जन्म, एवं प्रारंभिक जीवन

इंडियन क्रिकेट के उभरते हुए बल्लेबाज साई सुदर्शन का जन्म साल 2001 में 15 अक्टूबर के दिन भारत के तमिलनाडु राज्य के चेन्नई शहर के Mylapore नाम की जगह में मौजूद वेंकटेश अग्रहराम में हुआ था। यह प्रोफेशन से एक भारतीय क्रिकेटर है, जोकि भारतीय नागरिकता रखते हैं और इनका गृह नगर तमिलनाडु का चेन्नई शहर है। सुदर्शन की राशि का नाम तुला है।

साई सुदर्शन की शिक्षा

जब यह थोड़े समझदार हुए तब इनके माता-पिता ने इनका एडमिशन चेन्नई के डीएवी स्कूल में करवा दिया, जहां से इन्होंने अपनी आधी प्रारंभिक पढ़ाई पूरी की और थोड़ी बहुत प्रारंभिक पढ़ाई इन्होंने चेन्नई के ही Santhome Higher Secondary School से कंप्लीट की। इसके बाद कॉलेज की पढ़ाई करने के लिए इन्होंने चेन्नई में ही मौजूद रामकृष्ण मिशन विवेकानंद कॉलेज में एडमिशन लिया। यहां से इन्होंने कॉमर्स में बैचलर की डिग्री हासिल की अर्थात यह बीकॉम डिग्री होल्डर है। सुदर्शन हिंदू धर्म को फॉलो करते हैं। फूड हैबिट के बारे में बात करें तो यह नॉनवेजिटेरियन अर्थात मांसाहारी है।

साई सुदर्शन का परिवार और विवाह

सुदर्शन के पिताजी का नाम भारद्वाज आर हैं, जोकि एक इंटरनेशनल एथलीट है। वहीं इनकी माता जी का नाम अलागू उषा भारद्वाज है, जो अपने जमाने की स्टेट लेवल वॉलीबॉल प्लेयर रह चुकी है। इनका एक भाई भी है, जिसका नाम साई राम भारद्वाज है। सुदर्शन के विवाह के बारे में बात करें तो फिलहाल यह अविवाहित है। इसलिए इनकी कोई भी पत्नी होने का सवाल ही पैदा नहीं होता है।

साई सुदर्शन का करियर

  • यह एक इंडियन ने क्रिकेटर है जो अपनी स्ट्राइकिंग कैपेसिटी के लिए काफी ज्यादा लोकप्रिय है। इन्होंने इंडिया के अलग-अलग डोमेस्टिक टूर्नामेंट में तमिलनाडु की तरफ से खेलते हुए अच्छी परफॉर्मेंस दी है।
  • सुदर्शन ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग में लाईका कोवई किंग्स और इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटन की तरफ से मैच खेला हुआ है।
  • बचपन से ही सुदर्शन को इंडियन क्रिकेट में काफी ज्यादा इंटरेस्ट था। यही कारण है कि, यह जहां उनके पिता वॉकिंग के लिए जाते थे, उसी मैदान में प्रैक्टिस करते थे।
  • अपने टैलेंट की बदौलत इन्हें तमिलनाडु अंडर 14 टीम और उसके बाद तमिलनाडु अंदर 16 टीम और उसके पश्चात तमिलनाडु अंडर-19 टीम में शामिल किया गया।
  • सुदर्शन को साल 2017 में तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन के तीसरे डिवीजन में त्रिप्लीकेन फ्रेंड यूनाइटेड क्रिकेट क्लब में शामिल होने का मौका मिला।
  • वही इनके द्वारा साल 2019 में विजय मर्चेंट और विन्नू मांकड़ टूर्नामेंट में खेला गया। इस मैच में इन्होंने अच्छी परफॉर्मेंस देते हुए 2 सेंचुरी बनाने में सफलता प्राप्त की।
  • सुदर्शन की अच्छी परफॉर्मेंस को देखते हुए साल 2019 में तमिलनाडु प्रीमियर लीग के लिए चेपोक सुपर ग्लिच के द्वारा इन्हें खरीदा गया।‌ हालांकि इस टूर्नामेंट में सुदर्शन ने कोई भी मैच नहीं खेला।
  • लाइका कोवई किंग्स के द्वारा साल 2020 में सुदर्शन को खरीदा गया और जब सुदर्शन सलेम स्पार्टन्स के खिलाफ मैच खेलने के लिए मैदान में उतरे तो उन्होंने सिर्फ 43 गेंद पर ही 87 रन की धुआंधार पारी खेली और मैच में शानदार परफॉर्मेंस दी।
  • सुदर्शन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 में 4 अप्रैल के दिन महाराष्ट्र के खिलाफ तमिलनाडु की तरफ से अपना पहला टी20 मैच खेला और इस मैच में इन्होंने 35 रन की पारी खेली और इस प्रकार से टीम को टूर्नामेंट जीतने में उन्होंने सहायता की।
  • इन्होंने साल 2021 में 8 दिसंबर के दिन विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के खिलाफ तमिलनाडु की तरफ से अपना पहला वनडे मैच खेला और पहले मैच में 24 रन इन्होने बनाए।

साई सुदर्शन आईपीएल करियर

साल 2022 में आईपीएल की मेगा नीलामी के दौरान 20 लाख रुपए देकर के सुदर्शन को गुजरात टाइटन के द्वारा अपनी टीम में शामिल कर लिया गया और साल 2022 में 8 अप्रैल के दिन इन्होंने अपना आईपीएल का पहला मैच किंग्स इलेवन पंजाब टीम के खिलाफ खेला। इस मैच में इन्होंने 35 रन की पारी खेली थी। वही साल 2022 के आईपीएल के सीजन में इन्होंने टोटल 5 मैच खेले थे और किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ हाफ सेंचुरी के साथ 36.25 की औसत और 127.19 की स्ट्राइक रेट से 145 रन बनाए थे।

साई सुदर्शन टेस्ट मैच में करियर

सुदर्शन ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2022 में 13 दिसंबर को रणजी ट्रॉफी सीजन में हैदराबाद के खिलाफ तमिलनाडु की तरफ से खेला और इन्होंने पहली और दूसरी पारी में तकरीबन 179 रन और 42 रन बनाए। साल 2022-23 विजय हजारे ट्रॉफी में 8 मैच में इन्होंने तकरीबन 610 रन बनाकर के तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी का खिताब हासिल किया।

साई सुदर्शन का वनडे में डेब्यू

साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंडियन क्रिकेट टीम की तरफ से खेलते हुए सुदर्शन के द्वारा वनडे मैच में अपना डेब्यू कर लिया गया है। यह मुकाम इन्हे सिर्फ 22 साल की उम्र में ही हासिल हो गया है। सुदर्शन ने बहुत ही कम उम्र में अपनी तकनीक का लोहा मनवा लिया है। इन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने करियर के पहले वनडे इंटरनेशनल मैच में 43 गेंद खेली और 55 रन बनाए और इस प्रकार यह भारतीय मीडिया में छा गए।

आईपीएल फाइनल में खेली थी 96 रन की पारी

आईपीएल के सीजन में भी सुदर्शन धुआंधार बल्लेबाजी कर चुके हैं। यह गुजरात टाइटन की तरफ से आईपीएल में खेलते हैं। इन्होंने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग के खिलाफ मैच खेलते हुए 96 रन बनाए थे। हालांकि इसके बावजूद गुजरात टाइटन फाइनल का मुकाबला जीतने में सफल नहीं हो सकी, परंतु अपनी बेस्ट बल्लेबाजी की वजह से सुदर्शन काफी ज्यादा लोकप्रिय हो गए। इस टैलेंटेड बैट्समैन ने आईपीएल 2023 में 8 मैच में 3 हाफ सेंचुरी की सहायता से टोटल 362 रन बनाए थे।

पाकिस्तान के खिलाफ शतक

जानकारी के लिए बताना चाहते हैं कि, इमर्जिंग एशिया कप में इंडिया की तरफ से खेलते हुए सुदर्शन पाकिस्तान के खिलाफ भी सेंचुरी लगा चुके हैं। एशिया कप में इन्होंने 5 मैच खेले थे जिसमें टोटल इन्होंने 220 रन बनाए थे, जिनमें 1 सेंचुरी और 1 हाफ सेंचुरी भी शामिल है। वहीं इसके अलावा सुदर्शन तमिलनाडु प्रीमियर लीग में भी तगड़ी परफॉर्मेंस दे चुके हैं। इनका नाम तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आता है, वहीं तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2023 की नीलामी में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी भी सुदर्शन ही है।

साई सुदर्शन ताज़ा खबर (Latest News)

साई सुदर्शन को भारतीय टीम में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला. इन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही वन सीरीज में स्जमिल किया गया और इसमें उन्होंने अपने दमदार खेल से सबको चौका दिया. 

साई सुदर्शन की नेटवर्थ

इनकी टोटल संपत्ति 1 मिलियन अमेरिकन डॉलर है, जोकि भारतीय करेंसी में तकरीबन 7 करोड़ 50 लाख रुपए होते हैं। सुदर्शन की कमाई के कई जरिया है, परंतु इनकी मुख्य कमाई क्रिकेट, ब्रांड प्रमोशन और इन्वेस्टमेंट से होती है। साई सुदर्शन कोका-कोला, नाईक और पेप्सी जैसे ब्रांड का प्रमोशन करते हैं, जो इन्हें प्रमोशन के लिए अच्छी खासी अमाउंट देती है। कार कलेक्शन के बारे में बात करें तो इनके पास लैंबॉर्गिनी हुराकन, मर्सिडीज़ बेंज एस-क्लास और बीएमडब्ल्यू X5 कार मौजूद है, जिनकी कीमत करोड़ों में है।

होमपेजयहां क्लिक करें

FAQ

Q : साईं सुदर्शन किस राज्य से है?

Ans : तमिलनाडु

Q : क्या साईं सुदर्शन ओपनर हैं?

Ans : नही

Q : साई सुदर्शन कौन है?

Ans : भारतीय बल्लेबाज

Q : साई सुदर्शन की जाति क्या है?

Ans : अज्ञात

Q : साई सुदर्शन के पास कितनी संपत्ति है?

Ans : 1 मिलियन से ज्यादा

अन्य पढ़ें –

More on Deepawali

Similar articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here