क्रिकेटर मोहम्मद शमी की जीवनी, वर्ल्ड कप 2023 सेमीफाइनल (Cricketer Mohammad Sami (Shami) Biography in Hindi)

क्रिकेटर मोहम्मद शमी का जीवन परिचय, जीवनी, वाइफ, विकेट, आयु, एज, कहां का है, न्यूज़, न्यू रिकॉर्ड, वर्ल्ड कप 2023 सेमीफाइनल (Cricketer Mohammad Sami (Shami) Biography in Hindi) (Wife, 7 Wicket, Height, Age, News, Record, World Cup 2023 Semifinal)

हम सभी जानते हैं कि, मोहम्मद शमी क्रिकेट के क्षेत्र में एक कामयाब खिलाड़ी है। जिन्हें कई लोग हसीन जहां का पति होने की वजह से जानते हैं और अक्सर इन दोनों के विवाद आपने भी सुने होंगे। बहरहाल इस आर्टिकल में हम आपको 2023 वर्ल्डकप सेमीफाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन कर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले मोहम्मद शमी की जीवनी बताएंगे।

Cricketer Mohammad Sami (Shami) Biography

क्रिकेटर मोहम्मद शमी की जीवनी (Cricketer Mohammad Sami (Shami) Biography in Hindi)

पूरा नाममोहम्मद शमी
जन्मतिथि9 मार्च, 1990
वर्तमान उम्र33 साल
प्रोफेशनक्रिकेटर
जन्म स्थानदिल्ली, भारत
नागरिकताभारतीय
मजहबइस्लाम
राशिमीन
गृह नगरअमरोहा, उत्तर प्रदेश
कोचबदरुद्दीन सिद्दीकी
घरेलू टीमकोलकाता नाइट राइडर, बंगाल, ईस्ट जोन, दिल्ली डेयरडेविल,
बॉलिंग स्टाइलRight-arm fast-medium
पसंदीदा बोलयारकर
शौकफिल्म देखना
बैटिंग स्टाइलराइट हैंडेड बैट
आंखों का रंगब्राउन
बालों का रंगकाला
लंबाई5 फीट 4 इंच
वजन70 किलो
वैवाहिक स्थितिविवाहित
पत्नीहसीन जहां (तलाकशुदा)
छाती40 इंच
कमर33 इंच
बाइसेप्स 12 इंच
पसंदीदा अभिनेताअमिताभ बच्चन

मोहम्मद शमी का जन्म, आयु, प्रारंभिक जीवन (Mohammad Sami Birth, Age, Early Life)

भारतीय क्रिकेट टीम के तगड़े गेंदबाज मोहम्मद शमी का जन्म साल 1990 में 9 मार्च के दिन देश की राजधानी दिल्ली में हुआ था। हालांकि इनका गृह नगर उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में है। मोहम्मद शमी भारतीय नागरिकता रखते हैं और इनकी राशि का नाम मीन है। वर्तमान में इनकी उम्र 33 साल के आसपास में है। मोहम्मद शमी ने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई महात्मा ज्योतिबा फूले, रुहेलखंड यूनिवर्सिटी से की हुई है।

मोहम्मद शमी की पत्नी, बेटी एवं परिवार (Mohammad Shami Wife, Daughter, Family)

मोहम्मद शमी के पिताजी का नाम स्वर्गीय तौसीफ अहमद है, जोकि एक किसान थे और स्पेयर पार्ट शॉप चलाते थे। उनकी माता जी का नाम अज्ञात है। इनके तीन भाई है, जिनमें से एक का नाम मोहम्मद हसीब है। इसके अलावा इनकी एक बहन भी है, जिसका नाम अज्ञात है। इनका विवाह उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में 6 जून साल 2014 में मॉडल हसीन जहां के साथ हुआ था। हालांकि वर्तमान में इनका तलाक हो चुका है। इनकी एक बेटी भी है, जिसका नाम आयरा शमी है, जिसका जन्म साल 2015 में जुलाई के महीने में हुआ था।

मोहम्मद शमी के क्रिकेट करियर की शुरुआत (Mohammad Shami Cricket Career)

मोहम्मद शमी एक इंटरनेशनल इंडियन प्लेयर है, जो घरेलू क्रिकेट में बंगाल की तरफ से खेलते हैं। यह दाएं हाथ से तेज गति की गेंदबाजी कर लेते हैं और इनकी गेंद फेंकने की स्पीड 140 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसके अलावा यह काफी अच्छी Reverse Swing भी कर लेते हैं। साल 2013 में पाकिस्तान के खिलाफ जनवरी के महीने में इन्होंने अपने वंडे करियर की स्टार्टिंग की थी और उस मैच में इन्होंने 4 ओवर मैडन डाली थी। इसके अलावा साल 2013 में इन्होंने अपने टेस्ट मैच के करियर की शुरुआत वेस्टइंडीज के खिलाफ की थी और 5 विकेट मैच में लिए थे।

मोहम्मद शमी का क्रिकेट करियर

असम के खिलाफ इनके द्वारा रणजी ट्रॉफी में अपना डेब्यू किया गया था और मैच में इन्होंने 3 विकेट भी हासिल किए थे। इसके बाद इन्होंने कुछ मैच में अच्छी परफॉर्मेंस दी। साल 2012-13 के रणजी सीजन में इन्होंने अच्छी परफॉर्मेंस दी। इस सीजन में मोहम्मद शमी ने हैदराबाद के खिलाफ मैच में 10 विकेट हासिल किए थे और एक दूसरे मैच में इन्होंने मध्य प्रदेश के खिलाफ हैट्रिक सहित 11 विकेट हासिल किए थे। पाकिस्तान के खिलाफ इनके द्वारा पहला वनडे मैच खेला गया था और इन्होंने इस मैच में लगातार 4 ओवर मैडन डाली थी‌। वही जब यह न्यूजीलैंड दौरे पर थे, तब इन्होंने 28.72 की औसत से 7 विकेट हासिल किए थे। साल 2014 के एशिया कप में इन्होंने 9 विकेट हासिल की थी और इस प्रकार से यह इंडिया के तीसरे सबसे तेज 50 विकेट हासिल करने वाले बॉलर बन गए थे। साल 2015 में आयोजित हुए वर्ल्ड कप के सिर्फ 7 मैच में इन्होंने 17 विकेट हासिल कर लिए थे। वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में इन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच खेला था, जिसमें इन्होंने 9 विकेट लिए थे। इसके अलावा बताना चाहते हैं कि, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अच्छी परफॉर्मेंस देने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ मैच में इन्हें शामिल किया गया था, परंतु यहां पर यह ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए और 73.20 की औसत से यह सिर्फ 5 विकेट ही हासिल कर सके, परंतु इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर इन्होंने 3 मैच में 15 विकेट हासिल कर लिए।

मोहम्मद शमी आईपीएल

कोलकाता नाइट राइडर्स के द्वारा इन्हें साल 2011 के आईपीएल के सीजन के लिए अपनी टीम में शामिल किया गया और साल 2012 में यह चैंपियन टीम का हिस्सा भी रहे। वहीं साल 2014 में मोहम्मद शमी को दिल्ली डेयरडेविल टीम के द्वारा खरीद लिया गया, परंतु चोट लगने की वजह से यह साल 2015 के आईपीएल के सीजन में टीम में शामिल नहीं हो सके।

मोहम्मद शमी का ओडीआई करियर

डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छी परफॉर्मेंस की बदौलत इन्हें पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुन लिया गया। साल 2014 में यह 50 वनडे में 50 विकेट लेने वाले तीसरे सबसे तेज इंडियन प्लेयर बन गए। वहीं भारत और इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज की बात करें तो 3-1 की हार के पश्चात भारत ने वनडे सीरीज में 3-1 से जीता हासिल की, जिसमें शमी ने 24.16 में 8 विकेट हासिल किए थे। वही पांचवें वनडे मैच में इन्होंने अच्छी गेंदबाजी की। भारतीय टीम का मुकाबला साल 2014 में वेस्टइंडीज से हुआ था। इस मैच में शमी ने 17.40 पर 10 विकेट हासिल किए थे। वही सीरीज के दूसरे वनडे मैच में इन्होंने 9.3 ओवर में 36 रन दिए थे और 4 विकेट हासिल किए थे।

मोहम्मद शमी का घरेलू क्रिकेट करियर

साल 2010 में इन्होंने फर्स्ट श्रेणी में असम के खिलाफ अपना पहला मैच खेला था। इसमें इन्होंने 3 विकेट हासिल किए थे और इन्होंने आगे वाले मैच में भी अच्छी परफॉर्मेंस दी थी। साल 2012-13 की रणजी ट्रॉफी के दौरान हैदराबाद के खिलाफ इन्होंने पहली पारी में 36 रन पर 4 विकेट हासिल किए थे और दूसरी पारी में 71 रन देकर के 6 विकेट हासिल किए थे और फिर बंगाल की टीम के लिए इन्होंने 6 गेंद मे नाबाद 15 रन बनाए थे और 4 विकेट से मैच को जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी। इसके बाद इंदौर में मध्य प्रदेश के खिलाफ हुए मैच में इन्होंने पहली पारी में 79 रन देकर 7 विकेट लिए थे और दूसरी पारी में 72 रन देखकर 4 विकेट इन्होंने ले लिए थे।

मोहम्मद शमी आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में प्रदर्शन (ICC World Cup 2023)

वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी बन गए हैं। वर्ल्ड कप साल 2023 के मैच में मोहम्मद शमी लगातार अच्छी परफॉर्मेंस दे रहे हैं। बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मैच में मोहम्मद शमी ने 57 रन देकर 7 विकेट चटकाए! उनके इस दमदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने एक बड़ी महत्वपूर्ण जीत दर्ज कर, इस वर्ल्डकप में अब तक खेले गए सभी मैच में जीत हासिल करने का सिलसिला जारी रखा

मोहम्मद शमी की नेटवर्थ (Net Worth)

साल 2023 के आंकड़े के अनुसार मोहम्मद शमी की टोटल प्रॉपर्टी 47 करोड रुपए के आसपास में है। इनकी कमाई का मुख्य जरिया क्रिकेट सीरीज है। मोहम्मद शमी ने अपने गृह नगर अमरोहा, उत्तर प्रदेश में 150 बीघा में एक बढ़िया हाउस बनाया हुआ है। इस घर की कीमत 12 करोड़ से लेकर के 15 करोड रुपए के आसपास में है। इसके अलावा इन्होंने अलीनगर में भी एक घर बनवाया हुआ है। इन्होंने इस घर की खरीदारी साल 2015 में करी थी और घर का नाम अपनी पत्नी हसीन जहां के नाम पर हसीन रखा था। इसके अलावा इन्होंने ऑडी, बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज, जैगवार एफ टाइप और टोयोटा फॉर्च्यूनर भी खरीदी हुई है।

होमपेजयहां क्लिक करें

FAQ

Q : मोहम्मद शमी के कितने बच्चे हैं?

Ans : 1

Q : मोहम्मद शमी की उम्र कितनी है?

Ans : 33 साल

Q : मोहम्मद शमी की पत्नी का नाम क्या है?

Ans : हसीन जहाँ

Q : शमी का धर्म क्या है?

Ans : इस्लाम

Q : मोहम्मद शमी का जन्म कब हुआ था?

Ans : 9 मार्च, 1990

अन्य पढ़ें –

More on Deepawali

Similar articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here