क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह जीवन परिचय | Jasprit Bumrah Biography in Hindi

क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह जीवन परिचय (आयु, विकेट, जीवनी, वर्तमान टीम, ऊंचाई, परिवार) शादी पत्नी जाति कमाई, आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (Jasprit Bumrah Biography in Hindi) (Net Worth, Jersey number, wickets, height, age, caste, wife, wedding, gf, ICC World Cup 2023)

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम के द्वारा तगड़ी परफॉर्मेंस दी जा रही है, जिसकी बदौलत आज भारतीय टीम फाइनल में पहुंचकर प्वाइंट टेबल में सबसे ऊपर है। अभी तक अपनी अच्छी परफॉर्मेंस की बदौलत टीम ने प्वाइंट टेबल में टॉप पोजीशन बरकार रखी है। हालांकि यह पोजीशन ऐसे ही नहीं मिली है। इसमें टीम के गेंदबाजों का भी महत्वपूर्ण योगदान है, जिनमें प्रमुख नाम जसप्रीत बुमराह का आता है। चलिए इस पेज पर “जसप्रीत बुमराह की बायोग्राफी हिंदी में” पढ़ते हैं और जानते हैं कि “जसप्रीत बुमराह कौन है” और “जसप्रीत बुमराह की पत्नी का नाम क्या है।”

Jasprit Bumrah

क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह जीवन परिचय (Jasprit Bumrah Biography in Hindi)

नाम जसप्रीत बुमराह
निक नेमजेबी
जन्म 6 दिसंबर 1993
स्थान अहमदाबाद गुजरात
बॉलिंग स्टाइल राईट आर्म फ़ास्ट मीडियम
रोल बॉलर
आईपीएल टीम मुंबई इंडियन
कोचकिशोर त्रिवेदी
स्कूल/विद्यालयनिर्माण हाई स्कूल, अहमदाबाद
जाति पंजाबी
धर्मसिख
राशिधनु
राष्ट्रीयताभारतीय
गृहनगरअहमदाबाद गुजरात
आयु 29 साल
नेट वर्थ 29 करोड़
जर्सी नंबर 93
गर्लफ्रेंड राशी खन्ना
वजन68 किलो
छाती38 इंच
कमर30 इंच
बाइसेप्स13 इंच
हाइट 1.73 मीटर
आँखों का रंगकाला
बालों का रंगकाला
शौकम्यूजिक सुनना
पसंदीदा भोजनढोकला
पसंदीदा अभिनेताअमिताभ बच्चन
पसंदीदा क्रिकेटर्ससचिन तेंदुलकर, एबी डी विलियर्स, वीरेंद्र सहवाग, कोलिन क्रॉफ्ट, लसिथ मलिंगा, जहीर खान
वैवाहिक स्थितिविवाहित

जसप्रीत बुमराह का जन्म, उम्र, शिक्षा

जसप्रीत बुमराह का पूरा नाम जसप्रीत जसबीर सिंह बुमराह है। इनका निकनेम जेबी है। इनका जन्म साल 1993 में 6 दिसंबर के दिन भारत के गुजरात राज्य के अहमदाबाद शहर में हुआ था। यह भारतीय क्रिकेट टीम के एक मध्यम गति के तेज गेंदबाज हैं। जसप्रीत बुमराह भारतीय नागरिकता रखते हैं और इनकी राशि का नाम धनु है। साल 2023 के अनुसार इनकी उम्र 30 साल के आसपास में है। इन्होंने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई अहमदाबाद के ही निर्माण हाई स्कूल से पूरी की है।

जसप्रीत बुमराह का परिवार

जसप्रीत बुमराह का जन्म एक पंजाबी सिख परिवार में हुआ है। इनके पिताजी का नाम जसबीर सिंह है और इनकी माता जी का नाम दलजीत कौर है। इनके पिताजी की मौत तब हो गई थी, जब जसप्रीत बुमराह सिर्फ 7 साल के थे। वही इनकी माताजी दलजीत कौर एक स्कूल में प्रिंसिपल की पोस्ट पर है। इनकी एक बहन भी है जिसका नाम जूहीका बुमराह है। इनका कोई भाई नहीं है।

सप्रीत बुमराह के करियर की शुरुआत (Jasprit Bumrah Career)

सप्रीत बुमराह ने अपना डेब्यू मैच 4 अप्रैल 2013 को मुंबई इंडियन्स की तरफ से रॉयल चैलेंजर बंगलौर के खिलाफ खेला जिसमे उन्होंने 32 रन देकर 3 विकेट लिए , इसके साथ ही ऐसे पहले ख़िलाड़ी बने जिसने अपने डेब्यू मैच में 3 विकेट झटके हो . उनके इसी प्रदर्शन के कारण वे सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बन गये . उनके शानदार परफॉरमेंस को ध्यान में रखते हुए ही इन्हें 2016 में भारतीय टीम में शामिल किया गया जिसमे खिलाड़ी को चोट लगने के कारण इन्हें मौका मिला . यह टी20 इंटरनेशनल सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ थी . जसप्रीत बुमराह ने अपना पहला एक दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 23 जनवरी 2016 को खेला जिसमे उन्होंने 10 ओवर में 40 रन देकर 2 विकेट झटके और अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखा .

जसप्रीत बुमराह खेलने का तरीका (Playing Style)

जसप्रीत बुमराह अपनी अजीबोगरीब बोलिंग फेंकने के स्टाइल से जाने जाते हैं। साल 2013 में यह मुंबई इंडियंस की आईपीएल टीम में शामिल हुए थे और उसके पहले यह फर्स्ट कैटिगरी घरेलू मैच खेला करते थे। जब जसप्रीत सिर्फ 7 साल के ही थे, तभी इनके पिता का निधन हो चुका था। इनके द्वारा गुजरात के लिए भी फर्स्ट कैटिगरी क्रिकेट खेला जाता है। एक बयान में इन्होंने कहा था कि, लसित मलिंगा के द्वारा इन्हें यॉर्कर बोलिंग करना सिखाया गया है।

जसप्रीत बुमराह का घरेलू क्रिकेट करियर

जसप्रीत के द्वारा अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर की स्टार्टिंग साल 2013 में अक्टूबर के महीने में करी गई। इन्होंने गुजरात बनाम विदर्भ के मैच में डेब्यू करते हुए शानदार गेंदबाजी की और 7 विकेट अपने नाम कर लिए। वही तगड़ी परफॉर्मेंस इन्होंने रणजी ट्रॉफी में भी दी। इसके बाद 2012-13 के सैयद मुश्ताक अली T20 ट्रॉफी को जीतने में भी गुजरात की टीम की इन्होंने काफी ज्यादा सहायता की। आईपीएल की मुंबई इंडियन की टीम के कोच जॉन राइट के द्वारा साल 2013 में पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान जसप्रीत बुमराह के टैलेंट को पहचाना गया। जसप्रीत 140-145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बॉलिंग कर लेते है।

जसप्रीत बुमराह का इंटरनेशनल करियर

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले पेस बॉलर जसप्रीत बुमराह है। यह रिकॉर्ड साल 2021 में भारत और इंग्लैंड की सीरीज के दौरान जसप्रीत ने बनाया था। इसके अलावा साल 2021 में आयोजित T20 वर्ल्ड कप में भारत और स्कॉटलैंड के मैच के दौरान उन्होंने 2 विकेट हासिल किए थे। इस प्रकार से भारतीय क्रिकेट टीम के लिए T20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 64 विकेट लेने वाले बॉलर भी जसप्रीत बुमराह है। भारतीय क्रिकेट टीम की कमान साल 2022 में इंग्लैंड दौरे के लिए जसप्रीत को दी गई थी, क्योंकि तब के समय में रोहित शर्मा कोरोना की चपेट में आ गए थे। इस प्रकार से जसप्रीत साल 1983 में वर्ल्ड कप जीतने वाले कप्तान कपिल देव के बाद पहले ऐसे फास्ट बोलेर बने, जिन्होंने भारतीय टीम की कमान संभाली। जसप्रीत बुमराह ने साल 2018 में 6 जनवरी के दिन आयोजित हुए भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के मैच में शामिल होकर टेस्ट में अपना डेब्यू किया था। इन्होंने वनडे मैच में अपना डेब्यू साल 2016 में 23 जनवरी को आयोजित भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के मैच में किया था। साल 2012 से यह गुजरात क्रिकेट टीम के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं।

जसप्रीत बुमराह का आईपीएल करियर

मुंबई इंडियन के द्वारा साल 2013 में आयोजित हुए आईपीएल के लिए 19 साल के जसप्रीत बुमराह को अपनी टीम में शामिल किया गया और इस प्रकार से जसप्रीत ने साल 2013 में आईपीएल का डेब्यू मैच खेला। इन्होंने अपने पहले ही मैच में बेंगलुरु के खिलाफ 3 विकेट हासिल किए। हालांकि इस सीजन में इन्हें सिर्फ 2 मैच खेलने का ही मौका मिला था। साल 2014 में इन्हें मुंबई इंडियन ने 1 करोड़ 40 लाख रुपए की कीमत में खरीद लिया, परंतु इस सीजन में इनकी परफॉर्मेंस ज्यादा अच्छी नहीं रही। इन्होंने 11 मैच में सिर्फ 5 विकेट ही लिए। 2015 में भी आईपीएल में इनकी परफॉर्मेंस ज्यादा अच्छी नहीं रही। हालांकि 2016 में इन्होंने आईपीएल में अच्छी परफॉर्मेंस दी और 14 मैच में 15 विकेट हासिल किए। वही साल 2017 के आईपीएल के सीजन में इन्होंने 20 विकेट हासिल किया।

इनके शुरुवाती प्रदर्शन जिनसे ये सभी की नज़रों में आये :

  • अपने पहले मैच में मुंबई इंडियन्स की तरफ से रॉयल चैलेंजर बंगलौर के खिलाफ 32 रन देकर 3 विकेट झटके .
  • विजय हजारे ट्रोफी के लिए शानदार प्रदर्शन किया और उस सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने .
  • सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी सीरीज के मैच में पंजाब के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाई और मैन ऑफ़ द मैच भी हासिल किया .

जसप्रीत करियर डिटेल्स संक्षिप्त में

19 वर्ष के जसप्रीत बुमराह ने रातोरात अपने खेल से कई क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया , जब इन्होने अपने पहले टी20 में 3-32 फिगर के साथ RCB के खिलाफ प्रदर्शन किया . जसप्रीत को मुंबई इंडियन्स ने आईपीएल 6 में ख़रीदा था . अपनी असामान्य गेंदबाजी एक्शन के साथ , गुजरात से आये दाएं हाथ के मध्यम गति के गेंदबाज , बुमराह ने  2012-13 से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में महाराष्ट्र के खिलाफ अपने टी -20 करियर की शुरुआत की .और इनके उम्दा प्रदर्शन के चलते इन्हें मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब भी मिला . इन्होने फाइनल में 3/14 के आंकड़े के साथ गुजरात को पंजाब के खिलाफ मिली जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई .इसी अच्छे प्रदर्शन के चलते इन्हें आईपीएल में जगह मिली और इन्होने मुंबई इंडियन्स के साथ कांट्रेक्ट बनाया . इनके अच्छे फॉर्म के कारण MI ने इन्हें वर्ष 2014 में फिर से इन्हें 1.2 करोड़ के साथ टीम में शामिल किया . 19 वर्षीय गुजरात के इस खिलाड़ी के खेल के अंदाज ने कई दिलो में अपनी जगह बनाई . हालाँकि इन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक्स्ट्रा में रखा गया था लेकिन मोहम्मद शमी को चोट लगने के कारण जसप्रीत को टीम में जगह मिली .अपने पहले आईपीएल मैच के कारण इन पर सलेक्टर की नजर पहले से ही थी जिस कारण उन्हें मौका मिला और इसी के कारण ये लगातार MI के लिए आईपीएल खेले | जसप्रीत बुमराह आने वाले दिनों में कैसा प्रदर्शन करते हैं इसे जानने के लिए सभी की निगाहे इन पर टिकी हुई हैं . इनके जस्बे को देख यह अनुमान हैं कि यह आने वाले दिनों में एक बेहतरीन गेंदबाज के रूप में उभर कर सामने आयेंगे .

जसप्रीत बुमराह शादी

क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह 15 मार्च 2021 को संजना गणेशन के साथ शादी करने जा रहे हैं उनके विवाह की सारी तैयारियां गोवा में पूरी की जा रही है यह विवाह 14 और 15 मार्च को संपन्न किया जाएगा। संजना गणेशन साउथ की एक्ट्रेस है इन्होंने स्प्लिट्सविला के सातवें सीजन में काम भी किया है संजना गणेशन एक मॉडल के तौर पर भी काम करती हैं संजना जसप्रीत से उम्र में ढाई साल बड़ी है। अपनी शादी के बारे में जसप्रीत ने खुलकर सामने से जानकारी नहीं दी थी परंतु पिछले कुछ समय से उन्होंने बीसीसीआई मैली एप्लीकेशन डाली थी जिसके कारण कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थी और उनकी शादी से संबंधित नहीं आ पाए सामने आ रही थी सभी अफवाहों से अलग हटकर अब यहां जानकारी प्राप्त हुई है कि जसप्रीत की शादी 2021 मार्च में संजना गणेशन से होने वाली है।

जसप्रीत बुमराह 2023 वर्ल्ड कप परफॉर्मेंस

2023 वर्ल्ड कप में जसप्रीत बुमराह ने शुरुआत के 3 मुकाबले में ही 8 विकेट हासिल कर लिए थे। उन्होंने यह 8 विकेट सिर्फ 11.62 की बोलिंग एवरेज के साथ लिए हैं। इनका बोलिंग स्ट्राइक रेट वर्ल्ड कप में लगभग 20.25 रहा है। बुमराह ने वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा डॉट बॉल फेंकने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। उन्होंने इस वर्ल्ड कप में अभी तक 268 डॉट बॉल फेंकी है। इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में जसप्रीत छठवें नंबर पर है। उन्होंने अभी तक 8 मैच में 15 विकेट लिए हैं।

जसप्रीत बुमराह की कुल संपत्ति (Net Worth)

रिपोर्ट के अनुसार इनकी कुल संपत्ति 7 मिलियन डॉलर अर्थात 55 करोड रुपए है। इनकी कमाई का मुख्य जरिया इंडियन प्रीमियर लीग और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के द्वारा दी जाने वाली सैलरी है। जसप्रीत बीसीसीआई कांट्रैक्ट के ए प्लस ग्रेड वाले प्लेयर में शामिल है। हर साल 7 करोड़ की तनख्वाह इन्हें बीसीसीआई के द्वारा दी जाती है और 1 सीजन के लिए इन्हें 12 करोड रुपए मिलते हैं। इसके अलावा हर मैच खेलने की इनकी फीस लाखों में है। इनके पास मुंबई, पुणे और अहमदाबाद में बड़े घर हैं, जिसकी कीमत करोड़ों में है। एक टेस्ट मैच के बदले में 15 लाख रुपये, एक वनडे मैच के बदले में 6 लाख रुपये, एक T20 मैच के बदले में ₹300000 की फीस यह लेते हैं। विभिन्न बड़ी कंपनियों के लिए ब्रांड एंडोर्समेंट भी जसप्रीत करते हैं, जिनमें से कुछ के नाम ASICS, वनप्लस वियरेबल्स, ज़ैगल, सीग्राम का रॉयल स्टैग, नाव, dream11, कल्टस्पोर्ट, यूनिक्स, एस्ट्रोल, ड्रीम11, भारत पे है। जसप्रीत के पास 3 करोड़ की कीमत वाली मर्सिडीज़ 560, निसान जीटीआर, रेंज रोवर वेलार, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा जैसी गाड़ियां हैं।

होम पेजयहाँ क्लिक करें

FAQ

Q : जसप्रीत बुमराह कौन है?

Ans : इंडियन क्रिकेट टीम के मीडियम फास्ट बॉलर

Q : जसप्रीत बुमराह की पत्नी का नाम क्या है?

Ans : संजना गणेशन

Q : जसप्रीत बुमराह का धर्म क्या है?

Ans : सिख

Q : बुमराह का पूरा नाम क्या है?

Ans : जसप्रीत जसबीर सिंह बुमराह

Q : जसप्रीत बुमराह का घर कहां है?

Ans : अहमदाबाद, गुजरात, भारत

अन्य पढ़े :

  1. हार्दिक पंड्याय जीवन परिचय
  2. वीरेंदर सहवाग जीवन परिचय
  3. सानिया मिर्जा जीवन परिचय
  4. मेरी कॉम जीवनी
Karnika
कर्णिका दीपावली की एडिटर हैं इनकी रूचि हिंदी भाषा में हैं| यह दीपावली के लिए बहुत से विषयों पर लिखती हैं | यह दीपावली की SEO एक्सपर्ट हैं,इनके प्रयासों के कारण दीपावली एक सफल हिंदी वेबसाइट बनी हैं

More on Deepawali

Similar articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here