रणबीर कपूर का जीवन परिचय, फिल्म ‘एनिमल’ | Ranbir Kapoor Biography and Upcoming Movies List in Hindi

रणबीर कपूर का जीवन परिचय, जीवनी बायोग्राफी, आने वाली फिल्म, वाइफ का नाम, शादी कब हुई, उम्र कितनी है, मूवी, एज, आलिया भट्ट, पिता, परिवार, फॅमिली, धर्म, जाति, हाइट (Ranbir Kapoor Biography and Upcoming Movie List in Hindi) (Age, Height, Net Worth, New Movie, Animal Look, Wife, Wedding, Marriage, Sister, Family, Father, Upcoming Movies)  

रणबीर एक बेहतरीन कलाकार हैं, जिन्होंने बिना अपने परिवार की सहायता के एक स्टार्डम हासिल किया हुआ है और अपना नाम बॉलीवुड में सफलतापूर्वक कायम किया हुआ है. 35 वर्ष के रणबीर फीमेल और मेल दो प्रकार की ऑडियंस  के बीच काफी प्रसिद्ध चेहरा भी हैं. इनकी प्रथम फिल्म साल 2007 में आई थी. इन्होंने अपनी प्रथम फिल्म के जरिए ही अपना नाम कामयाबी के साथ बॉलीवुड में स्थापित कर लिया था और इस समय ये बॉलीवुड के सबसे एक्सपेंसिव एक्टरों में से एक हैं.

Ranbir Kapoor | रणबीर कपूर

Table of Contents

रणबीर कपूर का जीवन परिचय (Ranbir Kapoor Biography in Hindi)

नाम (Name)रणबीर कपूर
निक नेम  (Nick Name)डब्बू और गंगलू
जन्मदिन (Birthday)28 सितंबर 1982
जन्म स्थान (Birth Place)मुंबई
राशि (Zodiac)तुला
नागरिकता (Citizenship)भारतीय
गृह नगर (Hometown)मुंबई
कहां से हासिल की शिक्षा (Education)

 

स्कूल का नाम

 

कॉलेज/यूनिवर्सिटी का नाम

 

 

बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल, मुंबई

 

एच.आर.कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स, मुंबई

धर्म (Religion)हिन्दू
जाति (Caste)पंजाबी
घर का पता (Home Address)पाली हिल, बांद्रा पश्चिम, मुंबई
भाषा का ज्ञान (Language)हिंदी, अंग्रेजी
शौक (Likes)फुटबॉल खेलना
पेशा (Occupation)एक्टर, प्रोडूसर और बिजनेसमैन
गर्लफ्रेंड के नाम (Girlfriends)सोनम कपूर

 

दीपिका पादुकोण (2007-2009)

कैटरीना कैफ (2012-2016)

 

बुरी आदतें (Bad Habits)स्मोकिंग और ड्रंकिंग
कुल संपत्ति (Net Worth)350 करोड़ के पास
ट्विटर पेज (Twitter Page)
फेसबुक पेज (Facebook Page)
इन्स्टाग्राम अकाउंट (Instagram Account)

रणबीर कपूर का जन्म, पिता, परिवार एवं बैकग्राउंड (Ranbir Kapoor Birth, Father, Background)

रणबीर कपूर का नाता फिल्म इंडस्ट्री के फेमस कपूर फैमिली से है और इनका जन्म इस परिवार में सन् 1982 में हुआ था. मुंबई में जन्मे रणबीर के पिता का नाम ऋषि है और वो भी अपने टाइम के काफी फेमस एक्टर थे, जबकि इनकी मां जिनका नाम नीतू है और वो भी एक समय की जानी -मानी एक्ट्रेस हुआ करती थी. इन दंपत्ति की कुल दो संताने हैं जिनमें से रणबीर छोटे हैं और उनसे बड़ी उनकी एक दीदी है, जिनका नाम रिद्धिमा है.

रणबीर के परदादा एक अभिनेता और निर्देशक हुआ करते थे और इनके ग्रैंडफादर भी बॉलीवुड के प्रसिद्ध एक्टर थे. इसके अलावा इनके चाचा ने भी बॉलीवुड में कार्य किया हुआ है. 

रणबीर कपूर परिवारिक जानकारी (Ranbir Kapoor Family Information)

पिता का नाम (Father’s name)ऋषि कपूर
माता का नाम (Mother’s name)नीतू सिंह
बहन का नाम (Sister’s name)रिद्धिमा कपूर साहनी
पत्नी का नाम (Wife’s name)अलिया भट्ट
दादा का नाम (Grandfather’s Name)राज कपूर
परदादा का नाम (Great grandfather’s Name)पृथ्वीराज
चाचा का नाम (Uncle’s name)रणधीर कपूर
चचेरी बहन का नाम (Cousin’s name)करिश्मा कपूर और करीना कपूर

रणबीर कपूर की शिक्षा (Ranbir Kapoor Education)

रणबीर कपूर ने अपनी स्टार्टिंग एजुकेशन महाराष्ट्र राज्य के बॉम्बे स्कॉटिश नामक स्कूल से प्राप्त की है. जिसके बाद इन्होंने मुंबई में स्थित एच.आर.कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से अपनी आगे की शिक्षा हासिल की. इस कॉलेज से पढ़ाई करने के बाद इन्होंने न्यू यॉर्क में जाकर वहां के विजुअल आर्ट्स स्कूल में एडमिशन ले लिया था और वहां से फिल्म मेकिंग और ली स्ट्रासबर्ग थिएटर एंड फिल्म इंस्टीट्यूट से एक्टिंग का कोर्स किया था.

रणबीर कपूर की जिंदगी से जुड़ी निजी जानकारी (Ranbir Kapoor Personal Information)

  • रणबीर कपूर का असल नाम रणबीर राज कपूर है और उनका ये नाम उनके ग्रैंडफादर के नाम पर रखा गया है.
  • रणबीर नेजल देविएटेड सेप्टम नामक बीमारी से पीड़ित है, जिसके कारण ये तेज बात करते हैं और खाना भी काफी फास्ट खाते हैं.
  • जब ये बच्चे थे, तो उस वक्त एक बार बाथरूम में भागते समय ये गिर गए थे. जिसके कारण इनके चेहरे पर चोट लग गई थी और उस चोट का निशान इनके फेस पर अभी भी है.
  • इनके खानदान में कोई भी पुरुष 10 वीं पास नहीं हैं और ये अपने खानदान के पहले ऐसे मेल सदस्य हैं जिनके पास स्नातक की डिग्री है.
  • इन्होंने एक्टिंग सीखने के लिए ली स्ट्रासबर्ग इंस्टीट्यूट और विजुअल आर्ट्स स्कूल को इसलिए चुना था, क्योंकि इनके पसंदीदा अभिनेता ऍल पचिनो ने भी इन्हीं जगहों से ही पढ़ाई की हुई है.
  • रणबीर को श्री 420, लाइफ इज ब्यूटीफुल और 3 इडियट फिल्में काफी पसंद है, जबिक इन्हें टीवी श्रृंखला में ट्रेवल और लिविंग देखना काफी पसंद है.

– रणबीर को घूमने के लिए इटली, न्यूयॉर्क और वेनिस देश काफी पसंद हैं और ये इन देशों में अक्सर घूमने के लिए जाया करते हैं.

– रणबीर को ऑटोबायोग्राफीस  और बायोग्राफीस पढ़ने का काफी शौक है और इनकी पसंदीदा पुस्तक का नाम हेवियर दन हेवन हेवियर है जबकि पसंदीदा बायोग्राफी कर्ट कोबेन है.

–  रणबीर कई एक्टर की ( शाहरुख खान, ऋतिक रोशन और संजय दत्त) काफी अच्छी नकल भी किया करते हैं.

रणबीर कपूर का लुक (Ranbir Kapoor’s Look)

रणबीर कपूर बॉलीवुड के सबसे स्मार्ट अभिनेताओं में से एक हैं और नीचे इनके लुक के बारे में जानकारी दी गई है.

रंग (color)गोरा
लम्बाई (Height)6’ 0 फीट इन्च
वजन (Weight)78 किलो
बॉडी साइज (Body Measurements)छाती (Chest Size) –  42 इंच

 

कैमर (Waist Size) –  32 इंच

बिसेप्स (Biceps Size) – 15 इंच

जूतों का नंबर (Shoe Size) – 10 इंच

रणबीर कपूर का फिल्मी करियर (Ranbir Kapoor’s Career)

साल 2007 में आई थी पहली फिल्मी

  • रणबीर ने मूवी में एक्टिंग करने से पहले निर्देशक के तौर पर काम करना प्रारंभ किया था और इन्होंने 2005 में आई ब्लैक मूवी में संजय लीला भंसाली के अधीन होकर कार्य किया था.
  • इस मूवी में इनकी मेहनत को देखकर संजय लीला भंसाली ने इन्हें अपनी नेक्स्ट फिल्म के लिए साइन कर लिया था और इस तरह से रणबीर को उनके करियर की प्रथम मूवी मिली थी, जिसका नाम सांवरिया था.
  • सांवरिया मूवी में इनके किरदार का नाम राज था, जिसको एक लड़की से प्यार हो जाता है और जिस लड़की से इन्हें प्यार होता है उसका नाम सकीना (सोनम कपूर) होता है. ये मूवी एक लव ट्रायंगल मूवी थी.
  • ये मूवी 45 करोड़ की बनी थी लेकिन महज 39 करोड़ का व्यापार करने में सफल हुई थी और इस तरह से रणबीर के करियर की प्रथम मूवी असफल रही थी.

रणबीर कपूर की पहली फिल्म के बारे में जानकारी (Ranbir Kapoor’s First Film)

मूवी का नामसांवरिया
किस साल रिलीज हुई9 नवंबर 2007
निर्देशितसंजय लीला भंसाली
प्रोडूसेड्संजय लीला भंसाली
कलाकाररणबीर कपूर, सोनम कपूर, सलमान खान औररानी मुखर्जी
बजट45 करोड़
कितनी कमाई की39 करोड़
हिट या फ्लॉपफ्लॉप

रणबीर कपूर के द्वारा की गई फिल्में (Ranbir Kapoor’s Films)

सन् 2007 से बॉलीवुड इंडस्ट्री में पैर रखने के बाद रणबीर ने कई मूवीज में कार्य किया हुआ है और इनकी साल 2007 से लेकर साल 2017 तक आई फिल्मों के बारे में नीचे इनफार्मेशन दी गई है.

फिल्म का नामरिलीजिंग डेटफिल्म के निर्माता का नामफिल्म के निर्दशक का नामसहकलाकार
बचना ए हसीनो15 अगस्त 2008आदित्य चोपड़ासिद्धार्थ आनंददीपिका पादुकोने,

 

मिनिशा लांबा और

कुणाल कपूर

वेक अप सिड2 अक्टूबर 2009करण जौहरआयन मुखर्जीकोंकोना सेन शर्मा

 

और अनुपम खेर

अबज प्रेम की गज़ब कहनी6 नवंबर 2009रमेश एस तोरानीराजकुमार संतोषीकटरीना कैफ

 

और

उपेन पटेल

रॉकेट सिंह: सेल्समेन ऑफ़ दी ईयर11 दिसंबर 2009आदित्य चोपड़ाशिमित अमीनरणबीर कपूर और

 

गौहर खान

राजनीति4 जून 2010प्रकाश झाप्रकाश झाअजय देवगन,

 

कटरीना कैफ

अर्जुन रामपाल

मनोज वाजपेयी और नाना पाटेकर

अंजना अंजनी1 अक्टूबर 2010साजिद नडियादवालासिद्धार्थ आनंदप्रियंका चोपड़ा
रॉकस्टार11 नवंबर 2011ढिल्लिन मेहताइम्तियाज अलीरणबीर कपूर,

 

नर्गिस फाखरी और

शम्मी कपूर

बर्फी14 सितंबर 2012रोनी स्क्रूवाला और

 

सिद्धार्थ रॉय कपूर

अनुराग बसुप्रियंका चोपड़ा और

 

इलियाना डी क्रूज़

ये जवानी है दीवानी31 मई 2013हिरू यश जौहर और

 

करण जौहर

आयन मुखर्जी

 

 

दीपिका पादुकोने

 

आदित्य राय कपूर और

कल्कि कोचलिन

बेशर्म2 अक्टूबर 2013हिमांशु मेहरा और

 

संजीव गुप्ता

अभिनव कश्यपरणबीर कपूर,

 

पल्लवी शारदा,

ऋषि कपूर और

नीतू सिंह

रॉय13 फरवरी 2015भूषण कुमार,

 

दिव्य खोसला और

कृष्ण कुमार

विक्रमजीत सिंहअर्जुन रामपाल और

 

जैकलिन फर्नांडीज

बॉम्बे वेलवेट5 मई 2015विकास बहल और

 

विक्रमादित्य मोत्वेन

अनुराग कश्यपअनुष्का शर्मा और

 

करण जौहर

तमाशा27 नवंबर 2015इम्तियाज अलीसाजिद नडियादवालारणबीर कपूर और

 

दीपिका पादुकोने

ऐ दिल है मुश्किल28 अक्टूबर 2016अपूर्व मेहता,

 

हिरू यश जौहर और

करण जौहर

करण जौहरअनुष्का शर्मा,

 

ऐश्वर्या राय बच्चन और

फवाद खान

जग्गा जासूस14 जुलाई 2017सिद्धार्थ रॉय कपूर

 

अनुराग बसु और

रणबीर कपूर

अनुराग बसुकटरीना कैफ
संजू29 जून, 2018राजकुमार हिरानीअनुष्का शर्मा, दिया मिर्ज़ा, परेश रावल, विक्की कौशल, करिश्मा तन्ना, मनीषा कोइराला
लव रंजन नेक्स्ट19 अक्टूबर, 2018अकिव अलीअजय देवगन
शमशेरा 22 जुलाई 2022कर्ण मल्होत्रावाणी कपूर, संजय दत्त, रोनित रॉय
ब्रम्हास्त्र पार्ट वन: शिवा9 सितम्बर 2022अयान मुखर्जीअलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय
तू झूठी मैं मक्कार8 मार्च 2023लव रंजनश्रद्धा कपूर
एनिमल1 दिसंबर 2023संदीप रेड्डी वंगारश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, बॉबी देओल

रणबीर कपूर की सबसे प्रसिद्ध फिल्में (Ranbir Kapoor Famous Films)

‘ये जवानी है दीवानी’

  • साल 2013 में इस अभिनेता की आई मूवी ‘ये जवानी है दीवानी’ काफी सक्सेसफुल मूवी रही थी और इस फिल्म ने 398 करोड़ रुपए का व्यापार किया था.
  • इस मूवी को आयन मुखर्जी द्वारा डिरेक्टेड किया गया था और इस फिल्म को बनाने में लगभग 75 करोड़ रुपए का खर्चा आया था.
  • इस मूवी में इनके साथ दीपिका की जोड़ी भी थी और इनके अलावा इस मूवी में आदित्य राय कपूर और कल्कि कोचलिन भी थे.
  • ‘ये जवानी है दीवानी’ शीर्षक वाली इस मूवी के गाने भी काफी फेमस हुए थे. इस मूवी में माधुरी दीक्षित एक सॉन्ग में भी नजर आई थी. जिसमें इन्होंने रणबीर के साथ डांस किया था.

बर्फी

  • रणबीर की साल 2012 में आई ये फिल्म कमाई के मामले में काफी सफल रही थी और इस फिल्म ने 310 करोड़ रुपए का व्यापार किया था. जिसके साथ ही ये फिल्म रणबीर के करियर की दूसरी सबसे अधिकर व्यापार करने वाली फिल्म साबित हुई थी .
  • लगभग चालीस करोड़ की लागत से बनी इस मूवी को अनुराग बसु ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में रणबीर के अलावा प्रियंका चोपड़ा और इलियाना डी क्रूज़ भी अहम करैक्टर में थे.

राजनीति

  • साल 2010  में आई राजनीति फिल्म भी रणबीर कपूर के जीवन की काफी कामयाब मूवी साबित हुई थी और इस फिल्म ने 145 करोड़ रुपए की कमाई की थी. जिसके साथ ही ये फिल्म रणबीर के करियर की तीसरी सबसे अधिक व्यापार करने वाली मूवी साबित हुई थी.
  • प्रकाश झा द्वारा बनाई गई इस मूवी को बनाने में साठ करोड़ रुपए लगे थे और इस मल्टी स्टार्टर मूवी में अजय देवगन, अर्जुन रामपाल और मनोज वाजपेयी जैसे अभिनेता भी थे.

ऐ दिल है मुश्किल

  • ऐ दिल है मुश्किल नाम की ये मूवी काफी चर्चित मूवीज में से एक थी और इस मूवी को जनता ने भी सराहा. करण जौहर के डायरेक्शन में बनी इस मूवी ने  237 करोड़ रुपए की कमाई की थी.
  • लगभग अस्सी करोड़ रुपए के बजट में बनी इस मूवी में रणबीर के साथ साथ अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय बच्चन भी थीं. रणबीर की इस मूवी के सॉन्ग भी काफी फेमस रहे थे.

रॉकस्टार

  • रॉकस्टार मूवी के जरिए ही पहली बार रणबीर कपूर को एक सीरियस एक्टर के तौर पर देखा गया था और इस मूवी ने काफी अच्छा व्यापार भी किया था और करीब 17 मिलियन की कमाई की थी.
  • इस मूवी को इम्तियाज अली ने बनाया था और इस मूवी में नर्गिस फाखरी और रणबीर अहम रोल में थे, जबकि इस मूवी के सॉन्ग को ए आर रहमान ने बनाया था. 

रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘Animal’ लुक

रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसमें रणबीर कपूर का लुक बहुत ही दमदार दिखाई दे रहा है. इस फिल्म में रणबीर कपूर के साथ रश्मिका मन्दाना, अनिल कपूर, बॉबी देओल, तृप्ति डिमरी, परिणीती चौपडा आदि भी शामिल है. इस फिल्म के निर्माता भूषण कुमार, कृष्णन कुमार, मुराद खेतानी, प्रणय रेड्डी वंगा आदि है. एवं इस फिल्म का निर्देशन संदीप रेड्डी वंगा द्वारा किया गया है. इस फिल्म में रणबीर कपूर एवं वायलेंट मैन का किरदार निभा रहे हैं जिसके अपने पिता के साथ संबंध सही नहीं है.

रणबीर कपूर की आने वाली फिल्म (Ranbir Kapoor’s Upcoming Movies List)

साल 2024, 2025 एवं 2026 रणबीर कपूर के लिए काफी अहम रहने वाला है क्योंकि इस साल इनकी कई सारी फिल्में रिलीज होने वाली हैं और इनकी अपकमिंग मूवीज के नाम इस प्रकार हैं

मूवी का नामकब रिलीज होगी मूवीनिदेशकसहकलाकार
रामायण पार्ट-1साल 2025साईं पल्लवी
ब्रम्हास्त्र पार्ट-2दिसंबर 2026अलिया भट्ट
ब्रम्हास्त्र पार्ट-3दिसंबर 2027अलिया भट्ट

रणबीर कपूर को मिले अवॉर्ड (Ranbir Kapoor Award)

रणबीर कपूर ने अभी तक लगभग 17 से ज्यादा फिल्मों में कार्य कर रखा है और इन मूवीज के लिए इन्होंने कई अवॉर्ड भी प्राप्त किए हुए हैं-

फिल्मफेयर पुरस्कार

 किस फिल्म के लिए मिलाकिस कैटेगरी में मिला अवॉर्डकिस साल मिला अवॉर्ड
1   सांवरियाबेस्ट मेल डेब्यू2008
2   वेक अप सिड, रॉकेट सिंह, अबज प्रेम की गज़ाब कहानी (एक साथ तीनों फिल्मों के लिए)क्रिटिक अवार्ड फॉर बेस्ट परफॉरमेंस2010
3   रॉकस्टारबेस्ट एक्टर 2012
4   रॉकस्टारक्रिटिक अवार्ड फॉर बेस्ट परफॉरमेंस2012
5   बर्फीबेस्ट एक्टर2013

अंतराष्ट्रीय भारतीय टीम फिल्म अकादमी पुरस्कार

 किस फिल्म के लिए मिलाकिस कैटेगरी में मिला अवॉर्डकिस साल मिला अवॉर्ड
1   सांवरियास्टार डेब्यू ऑफ़ द ईयर – मेल2008
2   रॉकस्टारहॉटेस्ट पेअर ऑफ़ द ईयर2012
3   रॉकस्टारबेस्ट एक्टर 2012
4   ये जवानी है दीवानीहॉटेस्ट पेअर ऑफ़ द ईयर2013
5   बर्फीबेस्ट एक्टर 2013

ऊपर बताए गए अवॉर्ड के अलावा रणबीर को स्क्रीन पुरस्कार, स्टारडस्ट अवॉर्ड्स जैसे अवॉर्ड भी मिल रखें हैं

रणबीर कपूर के पास कुल संपत्ति (Ranbir Kapoor Total Assets)

रणबीर कपूर ने मूवीज और कई विज्ञापनों में कार्य कर काफी संपत्ति जोड़ रखी है और इनकी इसी संपत्ति के बारे में नीचे जानकारी दी गई है.

नेट वर्थराशि
फिल्म के लिए मिलने वाली राशि (Movie Remuneration)18 से लेकर 20 करोड़ तक
ब्रांड एम्बेसडर के तौर पर मिलने वाली राशि (Brand Endorsement Fee)5 करोड़
लक्जरी कारें (Luxury Cars)11 करोड़ (कुल 9 कारें)
आयकर  (Income Tax)22 करोड़
निवेश (Investments)78 करोड़
कुल नेट वर्थ (Net Worth)350 करोड़ रुपये

 रणबीर कपूर के पास कई जगहों पर प्रॉपर्टी भी है और हाल ही में इन्होंने अपने गृह नगर में खुद का एक नया फ्लैट भी बाय (BUY) किया है, जिसका प्राइस सोलह करोड़ रुपए के आस पास की है. इसके अलावा इनके पास मर्सिडीज, बेंटले, रेंज रोवर, ऑडी, फरारी जैसी लक्जरी कार भी हैं.

रणबीर कपूर से जोड़ी रोचक बातें (Ranbir Kapoor Interesting Facts)

  • रणबीर एक स्पोर्ट पर्सन भी हैं और इन्हें फुटबॉल खेलते हुए भी कई बार देखा गया है. साथ ही ये इंडियन सुपर लीग की एक फुटबॉल टीम के को-ओनर भी हैं. इस गेम्स के अलावा इन्हें क्रिकेट का भी शौक है.
  • रणबीर की पसंदीदा फुटबॉल टीम बार्सिलोना है, जबकि पसंदीदा प्लेयर लियोनेल मेस्सी है.
  • रणबीर ने दो साल तक तबला बजाने का प्रशिक्षण भी लिया है और इन्हें काफी अच्छा तबला बजाना भी आता है. साथ ही इन्होंने ‘रॉकस्टार’ फिल्म के लिए गिटार बजाने का भी प्रशिक्षण लिया था.
  • सांवरिया मूवी मिलने के बाद रणबीर ने कहा था कि उन्होंने ब्लैक मूवी में भंसाली के लिए कार्य इसलिए किया था क्योंकि उन्हें भंसाली को इम्प्रेस करना था. जिससे की उन्हें भंसाली अपनी मूवी के लिए साइन कर लें.
  • रणबीर ने दो तरह के टैटू बनवा रखे हैं जिनमें से पहला टैटू इनकी कलाई पर बना हुआ है और उस टैटू में इन्होंने ‘आवारा’ लिख रखा है. जबकि दूसरा टैटू सीधे हाथ में बनाया है और वो एक क्रॉस का साइन बनवाया है.                               
  • रणबीर अपनी मम्मी के काफी करीब हैं और ये कोई भी कार्य करने से पहले अपनी मम्मी की राय जरूर लिया करते हैं. इसके अलावा ये अभिनेता अभी भी अपनी मां से हर हफ्ते पॉकेट मनी भी लिया करते हैं.

रणबीर कपूर की पसंद एवं नापसंद (Ranbir Kapoor Likes and Dislikes)

रणबीर काफी साधारण इंसान हैं जिन्हें घर का खाना सबसे अधिक पसंद है और इनकी अन्य पसंदों के बारे में नीचे बताया गया है. 

पसंदीदा खाना (Favourite Food)इटालियन फ़ूड,चाइनीज,घर का खाना
पसंदीदा फल (Favourite Fruit)मौसम्बी और केला
पसंदीदा स्वीट डिश (Favourite Dessert)गुलाब जामुन और  मीठा दही
पसंदीदा एक्टर (Favourite Actor)ऋषि कपूर और डस्टिन हॉफमैन
पसंदीदा अभिनेत्री (Favourite Actress)काजोल, माधुरी दीक्षित और जेनिफर कोनेली
पसंदीदा सिंगर (Favourite Singer)ए.आर रहमान
पसंदीदा निदेशक (Favourite Director)अनुराग बसु और संजय लीला भंसाली
पसंदीदा रंग (Favourite Colour)लाल, काला, सफेंद

रणबीर कपूर से जुड़े विवाद (Ranbir Kapoor Controversies)

सलमान खान ने मारा था थप्पड़

जिस समय रणबीर कपूर फिल्मी जगत में अपने करियर की शुरुआत करने वाले थे, उस समय ही इनकी लड़ाई सलमान खान के साथ हो गई थी. कहा जाता है कि एक पार्टी के दौरान रणबीर ने कुछ अपशब्द बोल दिए थे, जिसके कारण इनको दंबग खान ने एक थप्पड़ मार दिया था और सलमान से थप्पड़ पड़ने के बाद ये पार्टी से चले गए थे. जिसके बाद इन दोनों के परिवार वालों ने इस मामलें को संभाला था.

इस हादसे के बाद इन दोनों अभिनेताओं को एक साथ ‘सांवरिया’ मूवी और ‘अजब प्रेमी की गजब कहानी’ मूवी में भी एक साथ कार्य करते हुए देखा गया था, लेकिन सलमान और रणबीर के बीच ये कड़वाहट अभी भी बरकरार है.

एक्स गर्लफ्रेंड ने उड़ाया था मजाक

कॉफी विद करण नामक शो में रणबीर पर उनकी एक्स ग्रर्लफ्रेंड ने कई कमेंट किए थे, जिसके कारण रणबीर की इमेंज पर काफी असर पड़ा था. इस विवाद के  बाद रणबीर के पिता को उनका बचाव करने के लिए सबके सामने आना पड़ा था.

माहिरा के साथ फोटो हुई थी वायरल

  • इनका नाम अक्सर कई गर्ल्स के साथ जोड़ा गया है और साल 2017 में इनकी एक तस्वीर भी वायरल हुई थी, जिसमें ये एक पाकिस्तानी अभिनेत्री के संग स्मोकिंग करते हुए दिखे थे.
  • जो एक्ट्रेस इनके संग थी उनका नाम माहिरा था और इन तस्वीरों के आने के बाद इन दोनों ने अपनी फोटो को लेकर अपनी सफाई भी पेश की थी.

रणबीर कूपर की गर्लफ्रेंडस (Ranbir Kapoor’s Girlfriends)

अवंतिका मलिक (Avantika Malik)

रणबीर का पहला क्रश अवंतिका मलिक थी और इन दोनों ने कुछ समय के लिए एक दूसरे को डेट भी किया था. कहा जाता है कि ये अक्सर अवंतिका से मिलने के लिए उनके ‘जस्ट मोहब्बत’ नामक सेट पर भी जाया करते थे. हालांकि कुछ टाइम बाद ये दोनों एक दूसरे से अलग हो गए थे और अवंतिका ने इमरान खान से विवाह कर लिया था.

सोनम कपूर (Sonam Kapoor)  

रणबीर की गर्लफ्रेंड की सूची में जो अगला नाम है वो सोनम का है. इन दोनों ने भी एक कुछ टाइम तक एक दूसरे को डेट किया हुआ है. लेकिन रणबीर का ये रिलेशनशिप भी ज्यादा टाइम तक चल नहीं पाया था और ये दोनों एक दूसरे से अलग हो गए थे और हाल ही में सोनम ने विवाह भी कर लिया है.

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)

दीपिका पादुकोण और रणबीर का रिलेशनशिप किसी से भी छुपा हुआ नहीं है और इन दोनों का भी रिलेशनशिप काफी मजबूत हुआ करता था. लेकिन इनका ये रिलेशनशिप केवल 2 वर्ष तक ही चल पाया था और ये दोनों साल 2009 में अलग हो गए थे. हालांकि ये दोनों अभी भी काफी अच्छे फ्रेंड्स हैं और इन्होंने एक साथ कई मूवीज में भी कार्य किया हुआ है.

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif)

जिस वक्त रणबीर दीपिका के साथ रिलेशनशिप में थे उसी वक्त इनकी मुलाकात कैटरीना से हुई थी, जिसके बाद इन्होंने दीपिका के साथ अपना रिलेशनशिप तोड़ दिया था और कैटरीना के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने लग गए थे. लेकिन कैटरीना के साथ चले चार वर्ष के इस रिलेशनशिप को भी रणबीर ने साल 2016 में खत्म कर दिया था.

ऊपर बताई गई अभिनेत्रियों के अलावा रणबीर का नाम अमिषा पटेल और माहिरा खान के साथ भी जोड़ा गया था हालांकि रणबीर ने अपने इन रिलेशनशिप के बारे में कभी भी पुष्टि नहीं की है.

रणबीर कपूर की शादी (Ranbir Kapoor Wedding and Wife Name)

रणबीर कपूर पिछले कुछ साल पहले आलिया भट्ट को डेट करते नज़र आये थे, जिसके बाद वे एक दुसरे के साथ काफी समय बिताने लगे और फिर दोनों के बीच प्यार हो गया. हालही में 14 अप्रैल को रणबीर ने आलिया के साथ हिन्दू रीतिरिवाज के साथ शादी कर ली. शादी में रणबीर और आलिया के क्लोज फ्रेंड्स एवं फॅमिली को निमंत्रण दिया गया था.

रणबीर एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ एक अच्छे व्यक्ति भी हैं, जो कई तरह की चैरिटी से भी जुड़े हुए हैं और कई फाउंडेशन को दान भी दिया करते हैं और इनकी यही खासियत इनकी पर्सनालिटी को और मजबूत बनाती है.

रणबीर कपूर का बच्चे (Ranbir Kapoor Baby ) latest new update

रणबीर कपूर जल्द ही बनने वाले है पापा, अभी कुछ समय पहले ही रणबीर ने आलिया भट्ट से शादी की थी। कुछ वक्त पहले सुपर डांस सीजन 3 के सेट पर साल 2019 में अपनी फिल्म “गली ब्वॉय” को प्रमोट करने के लिए रणवीर सिंह और आलिया भट्ट पहुंचे हुए थे। इस कार्यक्रम में कंटेस्टेंट सक्षम काफी अच्छा डांस करते थे, साथ ही उसकी खूबी यह थी कि वह बेहतरीन नामों की स्पेलिंग भी बता दिया करता था। इस पर आलिया भट्ट ने रणवीर के नाम की स्पेलिंग बताने का टास्क उसे दिया। इस पर उसने RANVAE SING बताया, जिस पर रणवीर सिंह ने कहा कि फ्रेंच में मेरा नाम ऐसे ही लिया जाता है। इसके बाद आलिया ने अपना नाम पूछा तो सक्षम ने कहा अलमा। इस पर आलिया भट्ट ने कहा कि यह बहुत ही बढ़िया नाम है। अगर मेरी बेटी हुई तो मैं उसका नाम अलमा रखूंगी।

एक इंटरव्यू के दरमियान रणबीर कपूर ने कहा कि मैं शायद 8 नंबर का टैटू बनवाउंगा या फिर मैं मेरे बच्चे का जो नाम होगा, उसका टैटू बनवाउंगा। अब आलिया भट्ट के द्वारा अपने गर्भवती होने की खबर को अनाउंस किया गया है। ऐसे में देखना यह होगा कि आलिया अपने होने वाली संतान का नाम क्या रखती है और रणवीर संतान के नाम का टैटू बनवाते हैं या नहीं।

होम पेजयहाँ क्लिक करें
अन्य सेलेब्रिटी के जीवन परिचययहाँ क्लिक करें

FAQ

Q : रणबीर कपूर की शादी किससे हुई है ?

Ans :आलिया भट्ट से

Q : रणबीर कपूर के पिता कौन है ?

Ans : ऋषि कपूर

Q : रणबीर कपूर की वाइफ का नाम क्या है ?

Ans : आलिया भट्ट

Q : रणबीर कपूर की उम्र कितनी है ?

Ans : 39 साल

Q : रणबीर कपूर की हाइट कितनी है ?

Ans : 6 फुट

अन्य पढ़े:

Leave a Comment