जिन्दगी में हर पल नयी उम्मीद लाये यही दीपावली की टीम की कामना हैं. युही अपना साथ हमें देना आपके साथ की सदा ही हमें लालसा हैं. Happy New Year कहें कुछ नए अंदाज से इसलिए कुछ हिंदी कवितायेँ आपके लिए पेश की हैं.
नव वर्ष पर स्लोगन मेसेज 2024 | Naya Saal Slogan in Hindi
बादल की गर्जना से शुरू हुआ नया साल
बीत गया लम्हों को लपेटे पुराना काल
अब लगाकर नए पंख, उड़ेंगे नयी उड़ान
बीती यादों को अलविदा कह, बनायेंगे नयी पहचान
ख़ुशनसीबी हैं ये मेरी दोस्तों
जो साथ निभाया तुमने मेरा यार
खिल उठता हैं दिल मेरा
याद कर बीते लम्हों का प्यार
—————————————————
बीते सपने बीती यादों का बनाकर घरौंदा
खट्टे मीठे पलों से भरा यादों का बरांदा
लेकर आया 2024 नए गीतों का मल्हार
नए सपनो और अरमानो का विशेष उपहार
—————————————————–
शुभ हो यह नया साल आपका
उड़ान भरे हर पल आपका
जैसे आसमान में उड़ती पतंग
वैसे नव वर्ष की सजे हर एक तरंग
————————————————–
नए कागज पर डलेगी नयी स्याही
होगा हौसलों से नये पल का आगाज़
तमन्ना हैं हर पल बने आपका खास
यही हैं मेरे दिल से निकली आवाज
निर्मल स्वच्छ हैं नदी का जल
ऐसा ही हो नव नर्ष का हर पल
——————————————-
नव वर्ष जैसे नया ताला
जिसमे भरे चाबी ऊपर वाला
करते हैं हम उस ईश्वर से पुकार
देना मेरे दोस्त को खुशियाँ अपार
————————————————————–
जब बैठेंगे हम चार
तभी होगा पार्टी का मजा यार
छेड़ेंग पुरानी बातों के तार
बनायेंगे हर पल को यादगार
—————————————————-
कट जाएगा सफ़र तेरे साथ ओ मेरे साथी
ये साल भी युही खुशनुमा बीतेगा मेरे साथी
बस तू युही हौसला बनाये रखना
मैं साथ हूँ तेरे हर दम ये याद रखना
नया दिन, नया हर साज होगा
जिन्दगी का हर लम्हा यादगार होगा
बस तू युहीं मेरे साथ रहना
मेरे दिल की हर धड़कन पर तेरा ही नाम होगा
होम पेज | यहाँ क्लिक करें |
अन्य पढ़े :