नाना पाटेकर की जीवनी | Nana Patekar Biography In Hindi

नाना पाटेकर की जीवनी (Nana Patekar Biography In Hindi) 

नाना पाटेकर एक महान कलाकार हैं और इन्हें इनके दमदार अभिनय के लिए जाना जाता है. इस अभिनेता ने हिंदी फिल्मों के साथ साथ कई मराठी फिल्मों में भी काम कर रखा है. इन्होने तीन श्रेणियों में फिल्मफेयर पुरस्कार जीत रखे हैं.

Nana Patekar

नाना पाटेकर की जीवनी (Nana Patekar Biography In Hindi) 

नाम (Name)विश्वनाथ पाटेकर
उप नाम  (Name)नाना
जन्मदिन (Birthday)1 जनवरी, 1951
जन्म स्थान (Birth Place)रायगढ़, म‍हाराष्‍ट्र
नागरिकता (Citizenship)भारतीय
गृह नगर (Hometown)म‍हाराष्‍ट्र
शिक्षा (Education)स्नातक
धर्म (Religion)हिंदू
भाषा का ज्ञान (Language)हिंदी, अंग्रेजी
पेशा (Occupation)अभिनेता
लंबाई (Height)5’7
वजन (Weight)76 किलो
राशि (Zodiac Sign)मकर
  
कुल संपत्ति (Net Worth)लगभग 49 करोड़


नाना पाटेकर के परिवार के बारे में जानकारी (Family Information)

पिता का नाम (Father’s Name)गजानंद पाटेकर
माता का नाम (Mother’s Name)दिनकर पाटेकर
भाई का नाम (Brother’s Name)अशोक पाटेकर और दिलीप पाटेकर
पत्नी का नाम (Wife’s Name)नीलकंठी पाटेकर (तलाक हो चुका है)
बच्चों का नाम (Children’s Name)मल्हार पाटेकर

  नाना पाटेकर का जन्म और परिवार (Birth Details And Family Details)-

  • महाराष्ट्र में जन्मे नाना मराठी परिवार से आते हैं और इनके माता पिता के कुल तीन बेटे हैं.
  • नाना के पिता अपने समय में एक कपड़ा व्यापारी हुआ करते थे, जबकि इनकी मां एक गृहिणी थी. नाना की पत्नी का नाम नीलकंठी है, जो कि बैंक में कार्य किया करती थी और इस दंपत्ति का एक बेटा भी है. हालांकि कहा जाता है कि इनके दो बेटे हुआ करते थे, मगर इनके एक बेटे की मृत्यु हो गई थी.

नाना पाटेकर की शिक्षा (Education) –

इनका बचपन मुंबई शहर में बिता हुआ है और इन्होंने इसी शहर के समर्थ विद्यालय से अपनी शिक्षा ग्रहण कर रखी है. वहीं 12 वीं कक्षा पास करने के बाद इन्होंने मुंबई के सर जे जे इंस्‍टीट्यूट ऑफ अप्‍लाईड आर्ट में दाखिला लिया था और इस कॉलेज से अपनी डिग्री प्राप्त की थी.

नाना पाटेकर  की निजी जिंदगी से जुड़ी जानकारी-

  • इस अभिनेता को खाना बनाने का काफी शौक है और ये अक्सर अपने परिवार और अपने दोस्तों के लिए तरह तरह के व्यंजन बनाते हैं.
  • ये काफी गुस्सैल मिजाज के व्यक्ति हैं और कहा जाता है कि कई बार फिल्म की शूटिंग करने के दौरान इनकी बहस अपनी फिल्म के डायरेक्टर से हो जाती थी.
  • इनका बेटा भी एक अभिनेता है और नाना ने अपने बेटे की मदद अभिनेता बनने में बिल्कुल नहीं की, क्योंकि इनका मानना था कि इनके बेटे को अपने दम पर ही अभिनेता बनना चाहिए.

नाना पाटेकर का फिल्मी करियर (Film career) –

नाना पाटेकर द्वारा की गई प्रथम फिल्म

इस अभिनेता ने अपने जीवन की प्रथम फिल्म सन् 1978 में की थी और इनकी इस फिल्म का नाम गमन था. ये फिल्म मुजफ्फर अली द्वारा निर्देशित की गई थी. इस फिल्म में इन्होंने फारूक शेख और स्मिता पाटिल के साथ कार्य किया था.

नाना पाटेकर द्वारा की गई टॉप फिल्में (Nana Patekar Top Movies list) –

संख्याफिल्म का नामकिस साल आई है फिल्मफिल्म में निभाए गए किरदार का नामकिसके द्वारा निर्देशित की गई थीफिल्म के निर्मातासह-कलाकार
1आज की आवाज़1984जगमोहन दासरवि चोपड़ाबी आर चोपड़ाराज बब्बर और

 

स्मिता पाटिल

2अंकुश1986रविएन चंद्रएन चंद्रमदन जैन
3मोहरे1988अब्दुलरघुवीर कुलअपा दांडेकरमाधुरी दिक्षित
4सलाम बॉम्बे1988बाबामीरा नायरमीरा नायरइरफान खान, शफीक सैयद
5

 

   

परिंदा1989अन्नाविदू विनोद चोपड़ाविदू विनोद चोपड़ाजैकी श्रॉफ,

 

अनिल कपूर,

माधुरी दिक्षित

6प्राहर1991मेजर चौहाननाना पाटेकरसुधाकर बोकाडेमाधुरी दिक्षित,

 

डिंपल कपाडिया

7अंगार1992मजीद खानशशिलल के नायरशशिलल के नायरजैकी श्रॉफ,

 

डिंपल कपाडिया,

नाना पाटेकर

8टैक्सी नं. 92112006रघुमिलान लुथ्रियारमेश सिप्पी

 

रोहन सिप्पी

जॉन अब्राहम

 

समीरा रेड्डी

9वेलकम2007उदय शेट्टीअनीस बज़मीफिरोज नडियावालाफिरोज खान,

 

अनिल कपूर, अक्षय कुमार

10वेलकम बैक2015उदय शेट्टीअनीस बज़मीफिरोज नडियावालाअनिल कपूर, जॉन अब्राहम

 

 

  नाना पाटेकर  के साथ जुड़े विवाद (Controversy)-

संजय दत्त के साथ काम करने को किया मना –

नाना ने आर्म्स एक्ट के अंतर्गत सजा काट चुके अभिनेता संजय दत्त के साथ काम नहीं करने की बात कही थी और इन्होंने संजय दत्त को बार बार मिल रही पैरोल का भी विरोध किया था.

तनुश्री दत्ता से जुड़ा विवाद-

  • हॉर्न ओके प्लीज नामक फिल्म के एक गाने को शूट करने के दौरान तनुश्री दत्ता ने नाना के साथ किसी भी प्रकार का सीन करने से मना कर दिया था और बाद में इस अभिनेत्री ने इस फिल्म के निर्माता और डायरेक्टर सहित कई लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी.
  • इस अभिनेत्री का कहना था कि वो नाना के साथ सीन करने में कम्फर्ट नहीं हो रही थी, जिसके बाद इन्हें इस गाने से निकाल दिया गया था. वहीं इस विवाद के बढ़ने के बाद नाना ने मीडिया से कहा था कि तनुश्री उनकी बेटी है और उनको गलतफहमी हुई है.
  • अक्टूबर 2018 में तनुश्री ने मी टू मूवमेंट के अंतर्गत नाना पाटेकर पर योन शोषण आ आरोप लगाया है, कि दस साल पहले 2008 में एक फिल्म शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर ने उन्हे गलत तरह से छूने की कोशिश की थी.

नाना पटेकर को मिले अवॉर्ड (Awards) –

संख्य़ाअवॉर्ड का नामकिस साल मिलाकिस फिल्म के लिए मिलाकिस श्रेणी में मिला
1राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार1990परिंदासर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता
2राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार1995क्रांतिवीरश्रेष्ठ अभिनेता
3राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार1997अग्नि साक्षीसर्वश्रेष्ठ खलनायक


नाना पाटेकर के जीवन से जुड़ी जानकारी
(Interesting Facts)

  • ये जब 9 वीं कक्षा में थे तो उस समय पैसों की कमी के चलते इन्होंने फिल्म के पोस्टरों को पेंट करने का कार्य करना शुरू कर दिया था और इस कार्य के लिए इन्हें 35 रुपए दिए जाते थे.
  • नाना ने अपने राज्य के किसानों की मदद के लिए एक संस्थान शुरू की है और इस संस्थान के जरिए ये गरीब किसानों को पैसे दान किया करते है.
  • इस अभिनेता ने प्रहार नामक फिल्म को निर्देशित भी किया है, साथ में इन्होंने तीन फिल्मों में गाना भी गाया हुआ है.

नाना की लव स्टोरी (Affair)

इस बेहद कर्मठ छवि वाले अभिनेता का नाम अभिनेत्री मनीषा कोइराला और आयशा झुल्का के साथ जोड़ा जाता था और कहा जाता था कि इन्होने इन दोनों अभिनेत्रियों को डेट किया हुआ है. हालांकि इनके गुस्से और अन्यत्र चलते अफेयर के कारण मनीषा कोइराला इनसे अलग हो गई थी.

होम पेजयहाँ क्लिक करें

FAQ

Q- नाना पाटेकर का कहां और कब हुआ जन्म?

Ans- नाना पाटेकर का जन्म 1 जनवरी 1951 को मुंबई के मुरुद-जंजीरा में हुआ था।

Q- नाना पाटेकर की कौनसी है पहली फिल्म?

Ans- नाना पाटेकर की पहली फिल्म है परिंदा।

Q- क्या है नाना पाटेकर की पत्नी का नाम?

Ans- उनकी पत्नी का नाम है नीलाकांति पाटेकर।

Q- नाना पाटेकर को शाकाहारी खाना पसंद है या मांसाहारी?

Ans- उन्हें हर तरह का खाना पसंद है लेकिन वो उसे खुद घर पर बनाते हैं।

Q- फिल्म इंड्स्ट्री से क्यों दूर हुए नाना पाटेकर?

Ans- अपने निजी जीवन को समय देने के लिए वो हुए फिल्म इंड्स्ट्री से दूर।

अन्य पढ़े:

Karnika
कर्णिका दीपावली की एडिटर हैं इनकी रूचि हिंदी भाषा में हैं| यह दीपावली के लिए बहुत से विषयों पर लिखती हैं | यह दीपावली की SEO एक्सपर्ट हैं,इनके प्रयासों के कारण दीपावली एक सफल हिंदी वेबसाइट बनी हैं

More on Deepawali

Similar articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here