अनिल कपूर का जीवन परिचय व आने वाली फ़िल्में | Anil Kapoor Biography and upcoming movie in hindi

अनिल कपूर का जीवन परिचय व आने वाली फ़िल्में ( Anil Kapoor Biography and upcoming movie in hindi) (Updated Feb 2019)

अनिल कपूर 3 दशक से फिल्म इंडस्ट्री के संग जुड़े हुए हैं और अभी भी कई सारी फिल्मों में अभिनय कर रहे हैं. अनिल कपूर ना केवल एक उम्दा कलाकार है, बल्कि ये एक प्रोड्यूसर भी हैं और इन्होंने कई फिल्में बना भी रखी हैं. अनिल कपूर के परिवार का नाता शुरू से ही बॉलीवुड इंडस्ट्री के साथ रहा है, लेकिन इसके बावजूद भी अनिल कपूर को इस इंडस्ट्री में अपना करियर बनाने के लिए काफी स्ट्रगल करना पड़ा था और आज अपने इसी स्ट्रगल की बदौलत ही इन्होंने भारतीय मूवीज्स के अलावा इंटरनेशनल मूवीज्स में भी काम कर रखा है.

anil kapoor

Table of Contents

अनिल कपूर का जीवन परिचय

नाम (Name)अनिल कपूर
निक नेम  (Nick Name)मिस्टर इंडिया और लखन (फिल्मी नाम)
जन्मदिन (Birthday)24 दिसम्बर, साल 1956
अनिल कपूर की आयु (Age)62 वर्ष (Till Feb 2019)
जन्म स्थान (Birth Place)मुंबई
राशि (Zodiac)मकर
नागरिकता (Citizenship)भारतीय
गृह नगर (Hometown)मुंबई
कहां से हासिल की शिक्षा (Education)

 

स्कूल का नाम

 

कॉलेज/यूनिवर्सिटी का नाम

 

 

आवर लेडी ऑफ परपेचुयर सुक्कुर हाईस्कूल, मुंबई

 

सेंट जेवियर्स कॉलेज, मुंबई

धर्म (Religion)हिन्दू
कास्ट (Cast)पंजाबी
घर का पता (Home Address)31 श्रीनगर, 7 रोड, जेवीपीडी स्कीम, मुंबई
भाषा का ज्ञान (Language)हिंदी, अंग्रेजी
शौक (Likes)पेंटिंग,ट्रैवलिंग और कसरत करना
पेशा (Occupation)एक्टर और प्रोडूसर
प्रसिद्ध डायलॉग (Dialogue)झकास
बुरी आदतें (Bad Habits)ड्रिंकिंग
कुल संपत्ति (Net Worth)120 करोड़ के पास
ट्विटर पेज (Twitter Page)https://twitter.com/AnilKapoor?ref_src=twsrc%5Egoogle%7Ctwcamp%5Eserp%7Ctwgr%5Eauthor
फेसबुक पेज (Facebook Page)https://www.facebook.com/anilskapoor/ 
इन्स्टाग्राम अकाउंट(Instagram Account )https://www.instagram.com/anilskapoor/?hl=en

अनिल कपूर का जन्म और परिवार (Birth and Family)-

  • इनका जन्म सन् 1956 में महाराष्ट्र राज्य के मुंबई शहर में हुआ था और इनके पिता एक प्रोड्यूसर हुआ करते थे और इनके पिता सुरिंदर कपूर ने अपने समय में कई फिल्म बनाई हुई हैं.
  • इनके माता पिता निर्मल और सुरिंदर की कुल चार संतान हैं, जिसमें से तीन बेटे और एक बेटी हैं. अनिल अपने माता पिता की दूसरे नंबर की संतान हैं.
  • इनके बड़े भाई का नाम बोनी है और वो अपने पिता की तरह ही फिल्म निर्माण का कार्य करते हैं. जबकि इनके छोटे भाई का नाम संजय है और वो एक्टर हैं और इनकी बहन का नाम रीना कूपर है.
  • अनिल ने सन् 1984 में विवाह किया था और इनकी पत्नी का नाम सुनिता है जो कि एक कॉस्टियूम डिजाइनर है. इस विवाह से इन्हें तीन बच्चे हैं जिनमें से दो लड़की हैं और एक लड़का है.
  • इनकी बड़ी बेटी का नाम सोनम है और वो एक एक्टर हैं, इनकी दूसरी बेटी का नाम रिहा है और वो एक फिल्म प्रोड्यूसर है, जबकि इनके बेटे का नाम हर्षवर्धन है जो कि एक एक्टर हैं.

अनिल कपूर के परिवार के बारे में जानकारी (Family Information)

पिता का नाम (Father’s Name)सुरिंदर कपूर
माता का नाम (Mother’s Name)निर्मल कपूर
बहन का नाम (Sister’s Name)रीना कपूर
भाई का नाम (Brother’s Name)बोनी कपूर और संजय कपूर
पत्नी का नाम (Wife Name)सुनिता कपूर
बेटियों का नाम (Daughter’s Name)सोनल कपूर और रिया कपूर
बेटे का नाम (Son’s Name)हर्षवर्धन कपूर
भतीजे (Nephews)अर्जुन कपूर और मोहित मारवा
भतीजी (Niece) जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर

अनिल कपूर की शिक्षा (Education)

अपनी शुरुआती शिक्षा पूरी करने के बाद इन्होंने ग्रेजुएशन करने के लिए मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज में दाखिला लिया था, लेकिन कम अटेंडेंस होने के कारण इन्हें इस कॉलेज से निकाल दिया गया था. जिसके कारण अनिल अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई को पूरा नहीं कर सकें थे और ये केवल 12 वीं पास ही हैं.

अनिल कपूर की जिंदगी से जुड़ी जानकारी (Personal Information)

  • अनिल कपूर का नाता एक पंजाबी परिवार से हैं और बांटवारे से पहले इनका परिवार पाकिस्तान में रहा करता था. लेकिन बांटवारो होने के बाद इनका परिवार भारत आ गया था.
  • अनिल के पिता सुरिंदर कपूर के पास उस समय अपना घर नहीं हुआ करता था, जिसके कारण वो अपने परिवार के साथ अभिनेता राज कपूर के गेराज में रहा करते थे.
  • अनिल के पिता मूवी प्रोड्यूसर बनने से पहले एक्टर शम्मी कपूर के असिस्टेंट निर्देशक हुआ करते थे. हालांकि कुछ समय बाद उन्होंने खुद से मूवी बनाने का काम स्टार्ट कर दिया था.
  • अनिल का बचपन मुंबई के चोल में बिता है. इतना ही नहीं अनिल के मुताबिक इन्होंने 13 वर्ष की आयु तक कभी जूते नहीं पहने थे और ये नंगे पैर ही सफर किया करते थे.
  • जिस वक्त अनिल अपना करियर फिल्मों में बनाने में लगे हुए थे, उसी वक्त इनकी मुलाकात अपनी पत्नी से हुई थी. अनिल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जिस वक्त ये सुनिता से मिले थे, उस वक्त इनके पास सुनिता को डेट पर ले जाने के लिए पैसे नहीं हुआ करते थे.

अनिल कपूर का लुक (Anil Kapoor’s Look)

61 साल के अनिल कपूर ने अपने आपको काफी अच्छे से मैंटेन करके रखा हुआ है और ये अभी भी काफी यंग दिखते हैं, इन्हें देखकर इनकी सही आयु बता पाना मुश्किल है.

रंग (color)गोरा
लम्बाई (Height)5’ 10 फीट इन्च
वजन (Weight)70 किलो
बॉडी साइज (Body Measurements)छाती (Chest Size) –  41 इंच

 

कमर (Waist Size) –  33 इंच

बाइसेप्स (Biceps Size) – 13 इंच

आंखो का रंग (Eye Colour)गहरा भूरा
बालों का रंग (Hair Colour)सफेद

अनिल कपूर का फिल्मी करियर (Anil Kapoor’s Career)

  • सन् 1971 से अनिल कपूर ने हिंदी फिल्मों में कार्य करना शुरू किया था. हिंदी फिल्मों में काम करने के अलावा इन्हें तेलुगू फिल्म, कन्नड़ फिल्म, मलयालम और अंग्रेजी भाषा की फिल्मों मे भी अभिनय कर रखा है.
  • साल 1980 में इनकी पहली तेलुगू फिल्म आई थी जिसका नाम वाम्सा वृक्षम था और साल 1983 में इनकी पहली कन्नड़ फिल्म भी आई थी जिसका नाम पल्लवी अनु पल्लवी था. वहीं साल 1997 में इनकी पहली मलयालम फिल्म आई थी.

अनिल कपूर की प्रथम हिंदी फिल्म के बारे में जानकारी (First Hindi Film)- 

  • साल 1979 में इनकी प्रथम हिंदी फिल्म आई थी और इस फिल्म का नाम हमारे तुम्हारे था. इस फिल्म में अनिल ने उस वक्त के महान कलाकार संजीव कुमार और राखी के संग कार्य किया था. इस फिल्म में अनिल कपूर का रोल काफी छोटा सा था और इस फिल्म में इन्होंने विपन नाम के व्यक्ति की भूमिका अदा की थी.
  • हालांकि ‘हमारे तुम्हारे’ फिल्म अनिल की प्रथम हिंदी डेब्यू फिल्म नहीं थी, क्योंकि इन्होंने इस फिल्म से पहले एक और हिंदी फिल्म कर रखी थी, जिसका नाम “तू पायल मैं गीत’ था. ये फिल्म सिनेमा घरों में किन्हीं करणों के चलते प्रदर्शित नहीं की गई थी. इस फिल्म में अनिल ने शशि कपूर के बाल्यावस्था का किरदार निभाया था और जिस वक्त इन्होंने ये फिल्म की थी उस वक्त इनकी आयु 14 साल की थी.
  • ‘वो साथ दिन’ मूवी अनिल कपूर की प्रथम लीड रोल मूवी थी और इस फिल्म में इन्होंने प्रेम प्रताप सिंह नाम के व्यक्ति की भूमिका निभाई थी.

अनिल कपूर की पहली (बतौर लीड रोल) फिल्म के बारे में जानकारी (Anil Kapoor’s First Debut Film) –

मूवी का नामवो साथ दिन
किस साल रिलीज हुई23 जून, 1983
निर्देशक बापू
प्रोडूसर सुरिंदर कपूर और बोनी कपूर
कलाकारअनिल कपूर

 

पद्मिनी कोल्हापुर और

नसीरुद्दीन शाह

अनिल कपूर की सबसे प्रसिद्ध फिल्मों के बारे में जानकारी-

‘मशाल’ (1984)

‘मशाल’ फिल्म में अनिल को दिलीप कुमार और वहीदा रहमान के साथ काम करने का मौका मिला था और इस फिल्म में इन्होंने एक टपोरी का किरदार निभाया था. अनिल के इस रोल को काफी पसंद किया गया था और इस रोल के लिए इन्हें फिल्म फेयर अवार्ड भी दिया गया था.

कर्मा (1986)

अनिल ने मशाल मूवी में टपोरी व्यक्ति का किरदार इतने अच्छे से निभाया था कि इन्हें इनके करियर की अगली फिल्म ‘कर्मा’, इसी किरदार के चलते मिली थी. इस मूवी में भी ये एक टपोरी थे और ये मूवी काफी बड़ी हिट भी रही थी.

मिस्टर इंडिया (1987)

मिस्टर इंडिया फिल्म ना केवल अनिल कपूर के जीवन बल्कि बॉलीवुड की भी बेहतरीन फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में अनिल ने एक ऐसे व्यक्ति की भूमिका निभाई थी जो कि गायब हो जाता था और लोगों की मदद करता था. इस मूवी में इनके अलावा मुख्य किरदार में श्रीदेवी थी और श्रीदेवी और इनकी जोड़ी काफी हिट रही थी.

राम लखन (1989)

सन् 1989 में आई राम लखन फिल्म अनिल के जीवन की सबसे लोकप्रिय फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में इन्होंने लखन नाम के लड़के का रोल किया था. अनिल के अलावा इस फिल्म में और भी कई प्रसिद्ध चेहरे मौजूद थे. इस फिल्म की तरह अनिल की आई फिल्में तेजाब, जुदाई, नो एंट्री और रेस आदि भी काफी हिट रही थी.

अनिल कपूर द्वारा की गई कुछ हिट हिंदी फिल्मों के बारे में जानकारी (Anil Kapoor Top 20 Movie list)

संख्याफिल्म का नामकिस साल आई थी फिल्मफिल्म के निर्माता का नामफिल्म के निर्देशक का नामसहकलाकार
1कर्मा1986सुभाष घईसुभाष घईदिलीप कुमार,

 

नसीरुद्दीन शाह,

जैकी श्रॉफ,

अनुपम खेर और

श्रीदेवी

2मिस्ट इंडिया1987बोनी कपूरशेखर कपूरश्रीदेवी, अमृश पुरी
3तेजाब1988दिनेश गांधीएन चंद्रमाधुरी दिक्षित और

 

अनुपम खेर

4राम लखन1989अशोक घईसुभाष घईजैकी श्रॉफ,

 

डिंपल कपाडिया और

माधुरी दिक्षित

5किशन कन्हैया1990राकेश रोशनराकेश रोशनमाधुरी दिक्षित,

 

शिल्पा शिरोडकर और

अमृश पुरी

6घर हो तो ऐसा1990फिरोज नाडियाडवालाकल्पतरुमीनाक्षी
7जामाई राजा1990त्रिविक्रमा राव टीए कोडोडारामी रेड्डीहेमा मालिनी और

 

  माधुरी दिक्षित

8लम्हे1991यश चोपड़ा और

 

टी सुब्बारामी रेड्डी

यश चोपड़ाश्रीदेवी
9बेटा1992इंद्र कुमारइंद्र कुमारमाधुरी दिक्षित
10लाडला1994नितिन मनमोहनराज कंवरश्रीदेवी और रविना टंडन
      
      
      
      
      
      
      
      
      
      

अनिल कपूर द्वारा की गई हॉलीवुड की फिल्में (Anil Famous Hollywood Films)

अनिल कपूर ने ना केवल भारतीय सिनेमा बल्कि हॉलीवुड की कई फिल्मों में भी कार्य कर रखा है और इनके द्वारा की गई हॉलीवुड फिल्म स्लम डॉग मिलियनेयर ने एकेडमी अवार्ड भी जीत रख है.

संख्याफिल्म का नामकिस साल आई थी फिल्मफिल्म के निर्माता का नामफिल्म के निर्देशक का नामसहकलाकार
1स्लमडॉग मिलियनेयर2008क्रिश्चियन कोलसनडैनी बॉयलदेव पटेल,

 

फ्रीडा पिंटो,

मधुर मित्तल और

इरफान खान

2मिशन: इम्पॉसिबल घोस्ट प्रोटोकॉल2011टौम क्रूज़

 

जे जे अब्राहम और

ब्रायन बर्क

ब्रैड बर्डटौम क्रूज़,

 

जेरेमी रेनर,

साइमन पेग और

पाउला पैटन

324 (टी.वी सीरीयल)जोएल सरनो

 

रॉबर्ट कोचरन

किफर सुथरलैंड

अनिल कपूर की आनेवाली फिल्में ((Anil Kapoor Upcoming Movies List) (Last Updated Feb 2019)

  • एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा  (Ek Ladki ko Dekha Toh Aisa Laga)

हाल में अनिल कपूर की फिल्म “एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा” रिलीज़ हो गई है. फिल्म में पहली बार अनिल कपूर अपनी बेटी सोनम कपूर के साथ काम कर रहे है. यह एक पारिवारिक फिल्म है, फिल्म में अनिल-सोनम पिता और बेटी के किरदार में ही है. फिल्म की कहानी समलैंगिक संबंध के विषय के समर्थन में बनाई गई है, फिल्म लीग से हटकर है, अभी तक बॉलीवुड में इस विषय पर कोई बड़े स्तर पर फिल्म नहीं बनी थी.

अनिल कपूर के किरदार को बहुत पसंद किया जा रहा है, बेटी के पिता के रूप में उन्होंने किरदार में जान डाल दी है. फिल्म कॉमेडी रोमांस से भरी हुई है. भारतीय जनता के बीच अभी भी इस सब्जेक्ट को लेकर असमंजस बना हुआ है, जिस वजह से फिल्म को उतना रिस्पोंस नहीं मिल रहा है. फिल्म की पहले दिन की कमाई महज 3.30 करोड़ थी, जो अनिल-सोनम की फिल्म के हिसाब से बहुत ही कम है. फिल्म में इसके अलावा जूही चावला, राजकुमार राव भी है.

इसके  अलावा अनिल कपूर की इसी साल टोटल धमाल नामक मूवी 22 फरवरी  2019 आने वाली है और ये एक कॉमेडी मूवी होगी.

अनिल कपूर के पास कुल संपत्ति (Total Assets and Net Worth )

अनिल कपूर ने हिंदी फिल्मों, अंतरराष्ट्रीय फिल्मों और कई विज्ञापनों में कार्य किया हुआ है और इनके जरिए काफी पैसे कमाए हुए है.

नेट वर्थराशि
प्रत्येक फिल्म के लिए मिलने वाली राशि (Movie Remuneration)3  से लकेर 4 करोड़
सलाना इनकम8 करोड़ के करीब
लक्जरी कारें (Luxury Cars)9 करोड़ (कुल 7 कारें)
कुल घरतीन (लगभग 35 करोड़ के)
आयकर  (Income Tax)
कुल नेट वर्थ (Net Worth)120 करोड़ रुपये

अनिल कपूर से जुड़ी रोचक बातें (Interesting Facts)-

  • कहा जाता है कि अनिल कपूर पुणे में स्थित फिल्म इंस्टिट्यूट में एडमिशन लेना चाहते थे और इन्होंने इस इंस्टिट्यूट में एडमिशन लेने के लिए रिटेन टेस्ट भी दी थी. लेकिन वो इस रिटेन टेस्ट में फेल हो गए थे जिसके चलते इन्हें इस इंस्टिट्यूट में दाखिला नहीं मिल सका था.
  • हमारे तुम्हारे मूवी में अनिल द्वारा किया गया अभिनय, यश चोपड़ा को काफी पसंद आया था और जिसके चलते उन्होंने अनिल को अपनी नेक्सट मूवी मशाल के लिए साइन कर लिया था.
  • वर्ष 1989 में आई चांदनी मूवी में लीड रोल के लिए पहले अनिल को चुना गया था, लेकिन बाद में ये मूवी ऋषि कपूर को दे दी गई थी.
  • अनिल कपूर पहले खूब स्मोकिंग किया करते थे, लेकिन साल 2007 में इन्होंने स्मोकिंग करना बंद कर दिया था. कहा जाता है कि इन्होंने अपनी बेटी सोनम के कहने पर स्मोकिंग छोड़ी है.

अनिल कपूर के साथ जुड़े विवाद (Controversy)-

अभय देओल के साथ जुड़ा विवाद  (Abhay Deol Controversy)

साल 2010  में अनिल कपूर द्वारा बनाई गई आयशा फिल्म को लेकर भी अनिल विवादों में घिर गए थे. दरअसल, इस मूवी के हीरो अभय देओल ने अनिल पर आरोप लगाया था कि, अनिल ने उन्हें इस मूवी के प्रमोशन से दूर रखा था. वहीं अभय के इन आरोप का जवाब देते हुए अनिल ने एक शो के दौरान कहा था कि अभय को हर तरह से हेल्प की आवश्यकता है.

रेलवे से मिला था नोटिस (Railway Notice)

24 सीरियल के दूसरे सीजन की प्रमोशनल एड की शूटिंग एक चलती ट्रेन में की गई थी और इसी एड की शूटिंग के दौरान अनिल कपूर चलती रेलवे के गेट के पास खड़े हो गए थे और इसके चलते रेलवे ने अनिल कपूर के प्रोडक्शन हाउस को नोटिस भेजा था. क्योंकि चलती रेल के गेट के पायदान पर खड़ा होना उलंघन माना जाता है.

बेटे का करवाया ब्रेकअप (Harshvardhan And Sapna Pabbi  Break-up)

कहा जाता है कि अनिल की वजह से हर्षवर्धन और ब्रिटिश मूल की अभिनेत्री सपना पब्बी का ब्रेकअप हो गया था. क्योंकि अनिल चाहते थे कि उनका बेटा अपना पूरा ध्यान अपने करियर की और दें ना कि लव लाइफ की तरफ .

अनिल कपूर की पसंदीदा चीजों के बारे में जानकारी (Likes) –

अनिल काफी साधारण जीवन जीना पसंद करते हैं और ये अपना ज्यादातर समय अपने परिवार के साथ बिताते हैं. वहीं इनकी पसंदीदा जगह लंदन है और इन्हें भारतीय खाना खूब पसंद है

पसंदीदा खाना (Favourite Food)बैंगन का भरता, चिकन, मछली, मूली पराठा, गुजराती खाना,
पसंदीदा अभिनेता (Favourite Actor)राज कपूर और चार्ली चैपलिन
पसंदीदा अभिनेत्री (Favourite Actress)रेखा, श्रीदेवी और कैटरीना कैफ
पसंदीदा गीत (Favourite Song)रॉक ऑन जिंदगी मिलेगी ना दोबारा”
पसंदीदा निर्देशक (Favourite Director)अनुराग बसु और संजय लीला भंसाली
पसंदीदा फिल्म (Favourite Film)परिन्दा, पुकार, विरासत, मिस्टर इण्डिया और खूबसूरत
पसंदीदा रंग (Favourite Colour)लाल, काला और सफेंद
पसंदीदा जगह (Place)लंदन

अनिल कपूर के लव अफेयर (Love Affair)

कहा जाता है कि अनिल कपूर का अफेयर उस समय की स्टार रहे चुकी माधुरी दीक्षित और किमी काटकर के साथ हुआ करता था. हालांकि ना कभी अनिल ने और ना कभी इन अभिनेत्रियों ने, अनिल के साथ किसी तरह के रिलेशनशिप में होने की बात कबूली है. इन अभिनेत्रियों के अलावा अनिल का नाम श्रीदेवी के साथ भी जोड़ा जाता था.

अनिल कपूर का स्वास्थ्य बीमारी (Anil Kapoor Health)

अनिल कपूर बॉलीवुड के सबसे फिट एक्टर्स में से एक है. 62 साल की उम्र में भी अनिल कपूर का जोश, उनकी ताजगी सभी को उनका दीवाना बना देती है. कुछ समय पूर्व पता चला था, कि अनिल कंधे में दर्द के चलते जर्मनी इलाज कराने गए है. अनिल ने अब एक इंटरव्यू के दौरान खुल कर अपनी इस बीमारी के बारे में बताया है. अनिल को सीधे हाथ के कंधे में कैलसीफीकेशन नाम की बीमारी हो गई है. इसमें कैल्शियम और उसके तत्व का थक्का जम जाता है, जिससे अत्यधिक दर्द होता है.

अनिल को हमेशा से अपने स्टंट करना खुद पसंद है, जो काफी रिस्की होता था. धीरे-धीरे उनकी परेशानी बढ़ गई और छोटी चोट ने बड़ी बीमारी का रूप ले लिया. अनिल इसका इलाज कराने अप्रैल में जर्मनी गए थे, तभी से उनका इलाज चल रहा है. वे लगातार वहां चेकअप के लिए भी जाते रहते है.

हम अनिल कपूर को बेहतर स्वास्थ्य और उनके आने प्रोजेक्ट के लिए ढेर सारी शुभकामनायें देते है.

होम पेजयहाँ क्लिक करें

अन्य पढ़ें –

Anubhuti
यह मध्यप्रदेश के छोटे से शहर से है. ये पोस्ट ग्रेजुएट है, जिनको डांस, कुकिंग, घुमने एवम लिखने का शौक है. लिखने की कला को इन्होने अपना प्रोफेशन बनाया और घर बैठे काम करना शुरू किया. ये ज्यादातर कुकिंग, मोटिवेशनल कहानी, करंट अफेयर्स, फेमस लोगों के बारे में लिखती है.

More on Deepawali

Similar articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here