Maldives Controversy News 2024: जानिए मालदीव्स के इन मंत्रियों ने भारत के खिलाफ ट्वीट पर क्या कहा, जिससे हो रहा है विवाद

वर्तमान समय में मालद्वीप चर्चा का विषय बना हुआ हैं, क्योंकि मालद्वीप के तीन मंत्री ने हमारे भारत देश के माननीय प्रधानमंत्री के बारे में ऐसी टिप्पणी की है, जिसकी वजह से उन्हें मालद्वीप सरकार ने सस्पेंड कर दिया है, यह इसलिए हुआ जब हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी लक्षद्वीप का अपना दौरा कर रहे थे, और वहाँ पर आनंद पूर्वक रहकर और वहाँ की कायाकल्प के बारे में अपने भारत देश के लोगों से शेयर कर रहे थे, उसी बीच मालद्वीप चर्चा का विषय बनने लगा हैं, चलिए हम आपको यह बता देते है, कि मॉलद्वीप के वो तीन मंत्री कौन है, क्या करते हैं।

Maldives Controversy News

Maldives Controversy News 2024

मालद्वीप देश की बात करें तो इस देश की जो GDP हैं, वह टूरिज्म पर आश्रित है, और भारत देश के नागरिकों द्वारा यहाँ पर टूरिस्ट बन कर हर साल आने से इनके टूरिज्म में ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिलती हैं, भारत देश से ही वहाँ पर टूरिस्ट बन कर वहाँ के वातावरण और प्रकृति के सौंदर्य का आनंद लेने के लिए जाते हैं, मगर इस समय मालद्वीप की चर्चा इसलिए हो रही हैं,  क्योंकि बहुत से भारतीय लोग वहाँ छुट्टी मनाने के लिए जाने वाले थे। उन्होंने अपनी फ्लाईट कैंसल करना शुरू कर दिया और लक्ष्यदीप जाने के लिए बुकिंग स्टार्ट हो गई हैं। इससे इस बार देखने को यह मिल सकता है, कि मालद्वीप  की GDP जो है, वह कम हो जायेगी।

मालद्वीप की मंत्रीमरियम शिऊना

हाल ही में मालद्वीप की मरियम शिऊना वहाँ की मौजूदा मंत्री हैं, जो चर्चा में बनी हुई हैं,उन्हें मालद्वीप का युवा अधिकारिता सूचना और कला मंत्रालय में उप मंत्री के रूप में कार्य करती है, और यह माले सिटी कौंसिल की प्रवक्ता भी है। मालद्वीप की यह महिला मंत्री ने एक विवाद खड़ा कर दिया हैं माननीय प्रधानमंत्री जी को नकारात्मक टिप्पणी किया हैं। जिसकी वजह से उनका देश और मंत्री पद दोनों मुश्किल में पड़ गए उन्होंने सोशल मीडिया X पर PM मोदी की लक्ष्यदीप यात्रा को लेकर उन्हें विदूषक और कठपुतली कहा था। जिसे कुछ समय बाद यह ट्रेंड करने लगा और फिर इन्हें अपना यह ट्वीट डिलीट करना पड़ा मगर वर्तमान समय की सरकार ने इन्हें बर्खास्त कर दिया हैं, क्योंकि मौजूदा सरकार यह सोचने लगी हैं कि वर्तमान का टूरिज्म खतरे में पड़ गया हैं।

मालद्वीप की मंत्रीमालशा शरीफ़

मालशा शरीफ़ ने भी कुछ ऐसा ही किया था, जिसकी वजह से मालदीव की वर्तमान सरकार ने इन्हें भी सस्पेंड कर दिया हैं। यह भी मालद्वीप का एक मंत्रालय संभालती हैं, उन्होंने भी भारत देश के माननीय प्रधानमंत्री को नकारात्मक टिप्पणी करके अपने आप को और अपने पद को खतरे में डाल दिया हैं।

मालद्वीप की मंत्रीमहज़ूम माजिद

महज़ूम माजिद ने यह बताया कि भारत हमें निशाना बना रहा हैं, उन्होंने यह पोस्ट X पर लिखते हुए कहा उन्होंने यह भी लिखा कि पर्यटन में मालद्वीप के साथ प्रतिद्वंदिता करने के लिए भारत को बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा और जैसे ही इन्होंने यह पोस्ट लिखा उसके बाद इनकी इस पोस्ट के कारण ही इन्हें भारत के लोगों द्वारा और इनके टूरिज्म को बॉयकॉट करने की मुहीम स्टार्ट हो गई जिसके कारण मालद्वीप की सरकार को एक बड़ा कदम उठाना पड़ा और इन्हें बर्खास्त करना पड़ा हैं।

पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोहिल की भारत के प्रति प्रतिक्रिया

मालदीप के जो पुराने राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोहिल थे, उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए भारत के प्रति मालदीप के अधिकारियों द्वारा घृणास्पद भाषा की पूरी तरह से निंदा की हैं। उन्होंने यह भी कहा हैं, कि भारत हमेशा से मालद्वीप का एक अच्छा मित्र हैं। जिसने हमेशा से मालदीप का सहारा दिया हैं, और भारत का एक बड़ा हिस्सा टूरिज्म के रूप में हमें हमारे राजस्व के बढ़त में योगदान प्रदान करता है। जिससे मालदीप की GDP में टूरिज्म के जरिए बड़ी मात्रा में इजाफा देखने को मिलता हैं।

माननीय प्रधानमंत्री जी ने शेयर किया लक्ष्यद्वीप यात्रा का अनुभव

हाल ही में हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा लक्ष्यदीप जनवरी दो और तीन में गए थे और लक्ष्यदीप में रुकने के बाद वहाँ के अनुभव को लोगों के बीच में शेयर किया और बताया कि हमारा लक्ष्यदीप भी एक अच्छा पर्यटन स्थल बन सकता हैं, और उन्होंने समुद्र के अंदर भी स्विमिंग का अनुभव शेयर किया हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने स्नॉर्कलिंग के अनुभव को भी लोगों के बीच में शेयर किया यदि आप पर्यटन के लिए कहीं पर भी जाते हो तो आपके पर्यटन में एक बार लक्ष्यदीप भी होना चाहिए। और लोगों से यह आग्रह किया गया कि उत्साह पूर्वक यहाँ पर भी आप आनंद ले सकते है।

#Boycott Maldives Trend

सलमान खान अक्षय कुमार और क्रिकेट जगत के भगवान सचिन तेंदुलकर द्वारा लक्ष्यदीप के बारे में पूरी तरह से माननीय प्रधानमंत्री जी को सपोर्ट किया गया। और जो भी मॉलद्वीप के मंत्रियों द्वारा नकारात्मक प्रतिक्रिया दी गई हैं, उसकी निंदा की गयी है। वर्तमान समय की सरकार मालद्वीप में है, उन्हें अपने इन मंत्रियों को बर्खास्त करना पड़ा  और वर्तमान समय के मालद्वीप के राष्ट्रपति के द्वारा माफी मांगी गई हैं। फिर लोगों द्वारा बायकाट मालदीप ट्रेंड करने लगा और वहाँ की टिकटों को भी लोग कैंसल करने लगे और लक्ष्यदीप की टिकटों बुक करने लगे।

आशा करता हूं हमारे द्वारा जो लेख लिखा गया हैं, वह आपको पसंद आया होगा हमने पूरी कोशिश की है, कि आपको इस खबर से भी अवगत कराया जाए।

यदि आप इस खबर से संबंधित कुछ प्रश्न पूछना चाहते है, तो हमारे कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट करके पूछ सकते हैं और यदि हमारा यह लेख आपको पसंद आया हो तो आप अपने मित्र एवं रिश्तेदारों के साथ शेयर करके उन्हें भी इस खबर के बारे में जानकारी प्रदान कर सकते है।

होमपेजयहां क्लिक करें

FAQ

Q : मालद्वीप के वह तीन मंत्री कौन हैं, जो बर्खास्त किये गये हैं?

Ans : मरियम शिऊना, मालशा शरीफ़, महज़ूम माजिद।

Q : मालद्वीप के वर्तमान समय के राष्ट्रपति कौन हैं?

Ans : मोहम्मद मुइज़्ज़ू हैं।

Q : मालद्वीप की अर्थव्यवस्था किस पर आश्रित हैं?

Ans : टूरिज्म पर।

Q : मालद्वीप में सबसे ज्यादा पर्यटक कहां से जाते हैं?

Ans : भारत से

Q : मालद्वीप विवाद के बाद क्या अब लक्षद्वीप में पर्यटन बढ़ेगा?

Ans : जी हां बिलकुल

Video

अन्य पढ़ें –

Leave a Comment