इंटरनेट क्या हैं, निबंध, लाभ, उपयोग Importance of internet in daily life Essay in hindi

इंटरनेट क्या है, निबंध, उपयोग, महत्व, हानि, पत्रकारिता क्या है, स्पीड टेस्ट, हिंदी अर्थ, खोज, लाभ, किसने की (Internet Kya Hai, Essay in Hindi) (Kise Kahate Hai, Visheshta, Janak, Full Form, Speed Test, Banking)

वर्तमान समय में इंटरनेट एक ऐसा शब्द हैं, जिससे सभी लोग परिचित हैं. इंटरनेट के बिना आज जीवन की कल्पना ही नहीं की जा सकती. तो इंटरनेट को किस प्रकार परिभाषित किया जा सकता हैं ?

Table of Contents

इंटरनेट क्या हैं [What is Internet]

इंटरनेट, सम्पूर्ण विश्व में फैला हुआ एक ऐसा नेटवर्क हैं, जिसके माध्यम से एक कंप्यूटर, विश्व के किसी भी अन्य कंप्यूटर से कनेक्ट हो सकता हैं. यह इंटर कनेक्टेड कंप्यूटर्स का नेटवर्क हैं.

इंटरनेट के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की प्रोटोकॉल तकनीकियों का उपयोग किया जाता हैं, जिससे विभिन्न कार्य किये जाते हैं. आज इंटरनेट के उपयोग को देखते हुए यह लगभग सभी शहरों और यहाँ तक की गाँवों में भी इसकी सुविधा उपलब्ध हैं.

Internet Essay

इंटरनेट की खोज किसने की

इंटरनेट की खोज करना किसी एक व्यक्ति की बात नहीं थी बल्कि इसकी खोज कई वैज्ञानिकों और इंजीनियरों द्वारा की गई। 1957 में शीतकालीन युद्ध के दौरान, अमेरिका ने एक तरकीब सुझाई और एक ऐसी तकनीक बनाने का निर्णय लिया जिसके बाद आप एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर को आसानी से जोड़ने में सक्षम हो सके। जिसका सुझाव हर किसी को अच्छा लगा और उन्होंने उसे पास कर दिया अब वो सुझाव आज के समय में काम आ रहा है। 1980 उसका नाम इंटरनेट रखा गया। इसको आजकल के समय में लोगों की लाइफलाइन कहा जाता है।

इंटरनेट क्रांति [Internet Revolution]

जिस प्रकार देश में फसलों का उत्पादन बढ़ाने के लिए हरित क्रांति आई थी, दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र को बढ़ाने के लिए श्वेत क्रांति चलाई गयी, उसी प्रकार इस सदी में जिस प्रकार से इंटरनेट का प्रयोग किया जाता हैं तो ऐसा लगता हैं, मानो वर्तमान समय ‘इंटरनेट क्रांति’ का है क्योंकि इसके क्षेत्र में नित नये आविष्कार और सुविधाएँ जिस गति से आ रही हैं, तो इसका विकास सुदूर क्षेत्रों तक भी हो जाएगा. इसके अलावा 3G और 4G जैसी सुविधाएँ भी इस क्षेत्र में क्रांति का आभास कराती हैं.

इंटरनेट महत्व (Impotence)

इंटरनेट के जरिए आप कही भी बैठे हो वहां से पूरी दुनिया की चीजें सर्च कर सकते हो। इससे आप किसी बीमारी, किसी जगह तरह-तरह के खाने और भी कई चीजों के बारे में पता कर सकते हो। क्योंकि ये आपको हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराता है।

इंटरनेट सुविधा की उपलब्धता (Internet service provider)

इंटरनेट का उपयोग इसके लिए बनाये गये विभिन्न ब्राउज़र्स द्वारा किया जा सकता हैं, जैसे -: विंडोज एक्सप्लोलर, गूगल क्रोम, मोज़िला फायरफॉक्स, आदि. जो संस्था उपभोक्ताओं को इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराती हैं, उसे इंटरनेट सर्विसेज प्रोवाइडर्स [ISP] कहते हैं. भारत में यह सुविधा देने वाली कुछ बड़ी कंपनियां हैं -:

  • बी.एस.एन.एल.,
  • वोडाफोन,
  • एयरटेल,
  • आईडिया,
  • एयरसेल.

इंटरनेट पत्रकारिता क्या है

इंटरनेट पत्रकारिता का आजकल काफी प्रचलन है। हर कोई इसपर ही काम करना पसंद करता है। इसके जरिए आप कहीं भी हो हर तरह की खबर आपके पास आसानी से पहुंच जाती है। आपको कुछ नहीं करना बस अपने फोन पर एप खोलकर किसी भी तरह की जानकारी जान सकते हैं। पत्रकारिता का सबसे अच्छा माध्यम बन गया है इंटरनेट इससे सबके काम भी आसान हो गए हैं। अब इसके जरिए आप घर पर बैठे भी अपने काम आसानी से कर सकते हैं।

इंटरनेट के उपयोग और आवश्यकता [Uses & Needs of Internet]

आज हम जिस तरफ नज़र डालें, उस ओर हमें इंटरनेट के उपयोग और आवश्यकता अनुभव होती हैं. इस प्रकार इसका महत्व बहुत अधिक हैं, जिन्हें कुछ बिन्दुओं में निम्न प्रकार दर्शाया जा सकता हैं -:

शिक्षा के क्षेत्र में आवश्यकता [Uses of Internet in Education] -:

इंटरनेट का शिक्षा के विकास में बहुत योगदान हैं. इसके लिए इसे हम निम्न प्रकार से समझ सकते हैं -:

  • परीक्षा देना :- GMAT, GRE, SAT, बैंकिंग एग्जाम और विभिन्न एंट्रेंस एग्जाम आजकल ऑनलाइन ही लिए जाते हैं.
  • ट्रेनिंग प्राप्त करना :- सॉफ्टवेयर, नेटवर्किंग, वेब टेक्नोलॉजी, कंपनी सेक्रेटरी, आदि कोर्सेज के लिए ऑनलाइन ट्रेनिंग की सुविधाएँ इंटरनेट के द्वारा ही उठाई जा सकती हैं.
  • दूरस्थ शिक्षा [Distance Learning] :- विभिन्न विश्वविद्यालयों [यूनिवर्सिटी] द्वारा घर बैठे शिक्षा प्राप्त करने का अवसर आपको इंटरनेट द्वारा ही प्राप्त होता हैं.

चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में [Internet uses for Medical field] -:

  • इंटरनेट के माध्यम से चिकित्सा क्षेत्र में भी बहुत आसानी हो गयी हैं, जैसे -:
  • किसी मरीज का रिकॉर्ड आसानी से मिल जाता हैं और उसके उपचार में सुविधा होती हैं.
  • हॉस्पिटल का मैनेजमेंट आसान हो जाता हैं.
  • विदेशों के चिकित्सकों द्वारा घर बैठे कम खर्च में परामर्श प्राप्त करना संभव हो पाया हैं.
  • नये आविष्कारों में भी मदद मिली हैं, आदि.

विस्तृत रूप से जानकारी प्राप्त करना [Large volume of Information] -:

इंटरनेट का उपयोग करके, हम किसी भी विषय के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, फिर चाहे वो क्षेत्र शिक्षा, चिकित्सा, तकनीकी अथवा कोई और क्षेत्र क्यों ना हो. इन सभी क्षेत्रों के भूतकालीन और वर्तमान समय की जानकारी आंकड़ों के साथ उपलब्ध करने का सबसे आसान साधन हैं – इंटरनेट. शिक्षा का महत्व पढने के लिए यहाँ क्लिक करें|

सूचना का अधिकार [RTI एक्ट] :-

इसमें हमे जानकारी लिखित रूप के साथ – साथ इंटरनेट के माध्यम से भी प्राप्त हो सकती हैं.

खबरों की जानकारी [Information about News] :-

संसार के सभी समाचार पत्र, मेग्ज़िन्स और जर्नल्स इंटरनेट पर आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं. आपको जिस भी संबंध में जानकारी चाहिए, वह टाइप कीजिये और आपके सामने वह खबर अथवा वह जर्नल उपलब्ध हो जाएगा.

ऑनलाइन अथवा नेट बैंकिंग (Internet online banking) :-

यदि आज हमें बैंक का कोई काम हैं, तो उसके लिए हमें बैंक में जाकर लाइन में खड़े रहकर प्रतीक्षा करने की जरुरत नहीं हैं. हमें जरुरत हैं तो बस इस बात की कि हम ऑनलाइन बैंकिंग या नेट बैंकिंग की सुविधा अपने खाते [अकाउंट] में शुरू कराए और फिर इंटरनेट के माध्यम से हमारा बैंक संबंधी कोई भी काम, जैसे -: पैसे जमा करना, फण्ड ट्रान्सफर करना, बिल जमा करना, रिचार्ज करना, आदि घर बैठे आसानी से हो जाएगा.

ई – कॉमर्स (E-Commerce) :-

अब तो इंटरनेट का उपयोग बहुत ही बड़े स्तर पर व्यापार व्यवसाय में भी होने लगा हैं. बड़ी – बड़ी कम्पनियाँ अपने विभिन्न देशों में फैले बिज़नेस के फैसले लेने के लिए वीडियो कांफ्रेंसिंग करती हैं. इसकी उपयोगिता और सुविधा को देखते हुए इसे क़ानूनी मान्यता भी प्राप्त हैं. यदि हम कुछ बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों की बात करें, तो आज इनमें सबसे बड़ी कंपनी हैं – फ्लिपकार्ट, जिसे इसी क्षेत्र की एक दूसरी कंपनी अमेज़न द्वारा कड़ी टक्कर दी जा रही हैं.

एम –कॉमर्स [Mobile Commerce] :-

कंप्यूटर पर इंटरनेट का उपयोग तो बहुत पुराना हैं, परन्तु मोबाइल पर इंटरनेट की सुविधाओं की शुरुआत एक या दो दशक पूर्व ही हुई हैं. आज कंप्यूटर भले ही किसी के पास ना हो, परन्तु मोबाइल ना हो, ऐसा संभव नहीं हैं. मोबाइल के फायदे एवं नुकसान जानने के लिए यहाँ क्लिक करें| अतः मोबाइल के साथ इंटरनेट को जोड़कर इन दोनों ही व्यवसायों ने एक – दूसरे को कॉम्प्लीमेंट करते हुए अपना क्षेत्र बढ़ाया हैं. अपनी इस प्रकार बढ़ती उपयोगिता के कारण इन कम्पनियों को तो फायदा हुआ ही, साथ ही अंतिम उपभोक्ता [End Users] को भी बहुत फायदा हुआ हैं. इन कंपनियों द्वारा भी मोबाइल के लिए स्पेशल एप्स डिज़ाइन किये गये हैं और हर वो काम जो कंप्यूटर इंटरनेट द्वारा हो सकता था, अब स्मार्ट फोन पर मोबाइल इंटरनेट के द्वारा भी हो सकता हैं. कंप्यूटर पर लेख यहाँ पढ़ें|

संचार का साधन [Mode of Communication] :-

संसार का कोई व्यक्ति चाहे कहीं भी क्यों ना रहता हो, यदि हमें उससे संपर्क स्थापित करना हैं अथवा उस तक कोई सन्देश पहुँचाना हैं या उससे बातचीत करना हैं, कोई मीटिंग करनी हैं तो वो इंटरनेट के माध्यम से संभव हैं. इसके लिए ई–मेल भेजकर संदेश भेजना, स्काइप द्वारा वीडियो कालिंग करना, फेसबुक पर चैटिंग के माध्यम से बातें करना, व्हाट्स एप्प आदि जैसी सुविधाएँ उपलब्ध हैं.

मनोरंजन का साधन [Entertainment] :-

इंटरनेट का प्रयोग मनोरंजन के लिए भी व्यापक रूप से किया जाता हैं. इंटरनेट पर पूरे विश्व की फ़िल्में, सीरियल, जोक्स, कंप्यूटर गेम्स, सोशल मिडिया और न जाने क्या – क्या हमारे मनोरंजन के लिए उपलब्ध हैं.

ऑनलाइन फ्रीलांसर :-

इंटरनेट के माध्यम से एक बहुत अच्छा अवसर लोगों को प्राप्त हुआ हैं, जिससे वे घर बैठे इंटरनेट का उपयोग करके अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं और इसके साथ ही अपने हुनर के माध्यम से पैसा भी कमा सकते हैं.

डाटा शेयरिंग :-

इंटरनेट के माध्यम से आप किसी भी व्यक्ति या संस्था या किसी कंपनी को आवश्यक डाटा या कोई फाइल भेज सकते हैं. वर्क फ्रॉम होम जैसी कार्य प्रणालियों में इसी के माध्यम से कार्य किया जाया हैं.

ऑनलाइन बुकिंग :-

आज अगर आपको कही जाना हैं, तो आप उस स्थान पर पहुंचकर बुकिंग करने की बजाय इंटरनेट के द्वारा बुकिंग करके जाना अधिक पसंद करते हैं, इससे आपके समय और साधन की तो बचत होती ही हैं, साथ ही आप अनावश्यक रूप से होने वाली परेशानियों से भी बच जाते हैं. इनमें ऑनलाइन ट्रेन और बस के टिकट की बुकिंग, फिल्म आदि के शो की बुकिंग, होटल बुकिंग, आदि शामिल हैं.

इंटरनेट के विशेषता / लाभ

इंटरनेट की विशेषताएं आजकल के लोग काफी अच्छे से बता सकते हैं क्योंकि आजकल के लोगों की पूरी जिंदगी और उनके कार्य जो इसपर निर्भर करते हैं। इसकी विशेषताएं कई हैं लाभ भी क्योंकि इसके जरिए हर कोई कई तरह के काम करना पसंद करता है। आजकल लॉकडाउन के समय इंटरनेट ही था जिसने लोगों की जिंदगी को संभाल रखा था। इसी के जरिए लोगों ने लॉकडाउन और कोरोना जैसी समस्या को दूर करने का सहारा बना दिया था। आजकल हर घर में हर किसी के फोन में आपको इंटरनेट  उपलब्ध होगा। जिसे आप कही भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

इंटरनेट से हानि

इंटरनेट से कई तरह के फायदे हैं, लेकिन नुकसान भी उतने ही हैं, क्योंकि इसी के कारण आप  कई तरह की समस्या के शिकार भी हो जाते हैं। जैसे- साइबर क्राइम इसके जरिए कोई भी आसानी से आपको ब्लैकमेल कर सकता है। इसी के कारण आपके लिए हानि से भरा होता है इंटरनेट। इसके कारण कई लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है साथ ही लोगों को ना जाने किस तरह की तकलीफ हुई है। इसलिए हानिकारक है इंटरनेट।

इंटरनेट स्पीड टेस्ट कैसे करें

इसके लिए एक लिंक दिया जाता है जिसके जरिए आप आसानी से इंटरनेट की स्पीड टेस्ट कर सकते हैं। www.speedtestokla  इसपर क्लीक करके आप अपनी इंटरनेट की स्पीड टेस्ट कर सकते हैं और साथ ही ये भी देख सकते हैं कि कितने कनेक्शन जोड़े गए हैं।

इस प्रकार आज बिना इंटरनेट के आप अपने काम की कल्पना भी नहीं कर सकते. इससे वर्तमान समय में इंटरनेट की उपयोगिता और आवश्यकता स्पष्ट होती हैं.

होम पेजयहाँ क्लिक करें

FAQ

Q : इंटरनेट की खोज किसने की ?

Ans : इंटरनेट की खोज वैज्ञानिकों और इंजीनियरों द्वारा की गई।

Q :  इंटरनेट की स्पीड कैसे कर सकते हैं टेस्ट ?

Ans : इंटरनेट की स्पीड आप peedtestokla  इस लिंक के जरिए टेस्ट कर सकते हैं।

Q : इंटरनेट की हानि क्या है ?

Ans : इंटरनेट से आप साइबर क्राइम के शिकार हो सकते हैं।

Q : इंटरनेट के क्या है फायदे ?

Ans : इंटरनेट का इस्तेमाल आप हर रूप में कर सकते हैं मोबाइल में कंप्यूटर आदि।

Q : इंटरनेट आजकल के समय में क्या है ?

Ans : आजकल के समय में इंटरनेट वो साधन है जिसके जरिए लोग अपनी प्रगति की ओर बढ़ रहे हैं।

अन्य पढ़े :-

Ankitahttps://www.ankitaagrawaldigital.co.uk/
अंकिता दीपावली की डिजाईन, डेवलपमेंट और आर्टिकल के सर्च इंजन की विशेषग्य है| ये इस साईट की एडमिन है| इनको वेबसाइट ऑप्टिमाइज़ और कभी कभी आर्टिकल लिखना पसंद है|

More on Deepawali

Similar articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here