क्यों हुई नूंह में हिंसा, न्यूज़, मामला (Nuh Violence Reason in Hindi) Haryana Violence Case

क्यों हुई नूंह में हिंसा, नूंह केस क्या है, न्यूज़, मामला, कहानी, हिंसा का कारण, वायरल वीडियो, घटना, ताज़ा खबर, मोनू मानेसर (Nuh Violence Reason in Hindi) (Kaun hai Monu Manesar, Haryana Violence Case, Kya Hai, Violence Reason, Issue, Full Story, Incident, Viral Video, What Happened, News Today, Update, Details)

हरियाणा राज्य के नुह जिला में हालात काफी चिंताजनक बने हुए हैं। अभी तक मेवात में हुई हिंसा में तकरीबन 6 लोगों के मारे जाने की खबर है और 200 से भी अधिक लोग घायल हुए हैं। यह हिंसा तब हुई, जब बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के द्वारा ब्रजमंडल नाम की यात्रा को दर्जनों गाड़ियों के साथ मेवात इलाके में निकाला जा रहा था। इस यात्रा पर मेवात में रहने वाले मुस्लिम समुदाय के कट्टरपंथियों ने पत्थरों और तथा गोलियों से हमला कर दिया और कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। इस हिंसा की आग दूसरे जिले में ना फैले, इसके लिए गवर्नमेंट ने गुरुग्राम जिले की सभी मोबाइल सर्विस को बंद कर दिया है और अतिरिक्त बल को पैराशूट से भेज दिया गया है। हरियाणा सीएम के द्वारा लोगों से हिंसा से दूर रहने की अपील भी की गई है।

Nuh violence Reason

क्यों हुई नूंह में हिंसा (Nuh Violence Reason)

पुलिस अधिकारी के द्वारा बताया गया है कि, किसी अफवाह के फैलने की वजह से मेवात में यह हिंसा इतने बड़े पैमाने पर हुई। अफवाह के अनुसार गुड़गांव के पास में मानेसर में रहने वाला मोनू मानेसर इसी साल फरवरी के महीने में हरियाणा के ही भिवानी में दो मुस्लिम लोगों की हत्या में वांटेड है। उसके द्वारा हाल ही में एक वीडियो जारी किया गया जिसमें वह कह रहा था कि वह भी इस यात्रा में शामिल होगा। इसी बात से मेवात के मुस्लिम समुदाय के लोग काफी ज्यादा आक्रोशित थे।

गुरु ग्राम प्रशासन के द्वारा मंगलवार को सभी स्कूल को बंद करने का आदेश दिया गया है और पुलिस के द्वारा तकरीबन 20 लोगों को भी हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस के द्वारा जानकारी प्रदान की गई है कि जुलूस शुरू होने के तकरीबन 10 मिनट के बाद हिंसा होना प्रारंभ हो गया था। सोमवार को दोपहर 2:00 बजे जुलूस में शामिल बड़ी संख्या में लोग एडवर्ड चौराहे की तरफ जा रहे थे। इसी दरमियान उनके ऊपर दूसरे समुदाय की ओर से पथराव करना शुरू कर दिया गया था, जिसके बाद जुलूस में अफरा-तफरी मच गई। कुछ लोगों के अनुसार जुलूस में मौजूद लोग भड़काऊ नारे भी लगा रहे थे, जिसकी वजह से हिंसा की शुरुआत हुई।

क्या था वीडियो में? (Viral Video)

इंटरनेट पर अपलोड किए गए वीडियो में मोनू मानेसर के द्वारा कहा जा रहा है कि, वह इस ब्रिज मंडल यात्रा में हिस्सा लेने के लिए नूह पहुंचेगा साथ ही वह वीडियो में अन्य साथियों से भी इस यात्रा में बड़े पैमाने पर शामिल होने की अपील भी कर रहा है। अधिकारी के द्वारा कहा गया है कि इस वीडियो के ऑनलाइन अपलोड होते ही बहुत ही कम समय में यह काफी तेजी से वायरल हो गया और इसी से पूरा विवाद काफी अधिक गर्मा गया।

DSP के लगी गोली

हरियाणा में हो रही हिंसा में डीसीपी सज्जन दलाल के सिर में भी दंगाइयों की तरफ से मारी गई एक गोली लगी हुई है और गंभीर हालत में उन्हें वर्तमान के समय में गुड़गांव में मौजूद मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। इसके अलावा इंस्पेक्टर अनिल कुमार के पेट में भी गोली लगी हुई है और उनकी भी ट्रीटमेंट करवाई जा रही है।

पुलिस चौकी को लगाई आग

हिंसा शुरू होने के पश्चात यह खबर भी सामने आई कि मेवात के पास में मौजूद नलखेड़ा शिव मंदिर में तकरीबन 2500 लोग दर्शन करने के लिए गए थे। वह वहीं पर फंस गए, क्योंकि वहां पर दूसरे समुदाय के लोगों के द्वारा मंदिर की तरफ निशाना करके फायरिंग भी की जा रही थी और लगातार भड़काऊ धार्मिक नारेबाजी भी की जा रही थी। पुलिस अधिकारी के द्वारा बताया गया कि पुलिस थाने में भी तोड़फोड़ की गई थी और गुरुग्राम से तकरीबन 50 किलोमीटर दूर स्थित एडवर्ट चौराहे पर भी मौजूद एक पुलिस चौकी में आग लगा दी थी।

भड़काऊ नारे लगे

नूह में निवास करने वाले नासिर के द्वारा बताया गया कि धार्मिक जुलूस में जो लोग शामिल थे, उनके द्वारा बड़े पैमाने पर लगातार भड़काऊ नारे लगाए जा रहे थे। वही फिरोजपुर झिरका में रहने वाले इकबाल खान का आरोप है कि, जुलूस में जो लोग शामिल थे, पहले उनके द्वारा राहगीरों पर हमला किया गया था और इसी के पश्चात मस्जिद से जो लोग निकल रहे थे, उन्होंने भी जवाबी कार्रवाई की जिसके पश्चात हालात कंट्रोल से काफी अधिक बाहर हो गए।

कौन है मोनू मानेसर (Monu Manesar)

मोनू मानेसर हरियाणा के गुरुग्राम के पास में मौजूद मानेसर नाम की जगह पर रहता है, जो गौ रक्षा दल चलाता है। इसके द्वारा बड़े पैमाने पर गौ तस्करों से गायों को छुड़ाया जाता है और गौ तस्करों को पुलिस के हवाले किया जाता है। इसकी टीम में बहुत सारे लोग शामिल है, जो इसके एक फोन कॉल पर तुरंत ही दिन है या रात कभी भी गौ रक्षा के लिए हाजिर हो जाते हैं। यह लव जिहाद और लैंड जिहाद जैसे मुद्दों पर भी खुलकर अपनी बात रखता है।

नूंह हिंसा की ताज़ा खबर (Nuh Violence Latest News)

नूह में हिंसा के 2 हफ्ते बाद मोबाइल इंटरनेट सेवा शुरू कर दी गई है. आपको बता दें कि 31 जुलाई को हुई हिंसा के बाद नूंह में 8 अगस्त तक मोबाइल एवं इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई थी. इसके बाद इस फैसले को 13 अगस्त तक बढ़ा दिया गया था. और अब नूंह में बस सेवाएं भी शुरू कर दी गई हैं जिसके बाद लोगों को काफी राहत मिली है. हालांकि पुलिस की पैनी नज़र हर समय और हर जगह पर बनी हुई है. पुलिस ने लोगों से ये अपील भी की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें. आशा करते हैं कि अब नूंह के हालात धीरे-धीरे बेहतर हो रहे हैं.

नूंह में अधूरी ब्रजमंडल यात्रा 28 अगस्त को निकलेगी

हालही में खबरे आ रही है कि हरियाणा के नूंह में विश्व हिन्दू परिषद द्वारा 31 जुलाई को निकलने वाली ब्रजमंडल यात्रा अब 28 अगस्त को निकालने का निर्णय लिया गया है. यह यात्रा पहले जिस मार्ग से निकलने वाली थी उसी मार्ग से निकाली जाएगी. विश्व हिन्दू परिषद द्वारा यह भी कहा गया है कि यात्रा जरुर निकलेगी चाहे प्रशासन इसकी अनुमति दे अथवा न दें. आपको बता दें कि 28 अगस्त को श्रावण मास का अंतिम सोमवार है और इसी दिन यह यात्रा निकाली जाएगी.

होमपेजयहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल जॉइन करेंयहां क्लिक करें

FAQ-

Q: नूह हिंसा का कारण क्या है?

ANS: दूसरे समुदाय के द्वारा विश्व हिंदू परिषद की ब्रज मंडल यात्रा को रोकने के लिए यह हिंसा हुई।

Q: मोनू मानेसर कौन है?

ANS: यह दो मुस्लिम व्यक्ति की हत्या का आरोपी है।

Q: क्या मेवात और नुहू जिला दोनों एक ही है?

ANS: जी हां दोनों एक ही है।

Q: अभी तक नूह हिंसा में कितने लोगों के मारे जाने की खबर है?

ANS: तकरीबन 7 लोगों की मृत्यु हुई इस हिंसा में हुई है।

Q: नूह जिला कौन से राज्य में पड़ता है?

ANS: हरियाणा

अन्य पढ़ें –

More on Deepawali

Similar articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here