क्रिकेटर संजू सैमसन का जीवन परिचय, शतक जड़ चौंकाया सभी को (Cricketer Sanju Samson Biography in Hindi)

क्रिकेटर संजू सैमसन का जीवन परिचय, जन्म कहां हुआ, उम्र, जाति, धर्म, पत्नी, वाइफ, जर्सी नंबर, ताज़ा खबर, कितने रन बनाएं, ओडीआई करियर, सैलरी, नेटवर्थ (Cricketer Sanju Samson Biography in Hindi) (Age, Birth, Caste, Salary per Month, Indian Team Salary, Century, Wife, IPL 2024 Price, Highest Score in ODI, Debut)

दुनिया के बेहतरीन खिलाडियों में से आज मैं अपने लेख के माध्यम से ऐसे खिलाडी के बारे में बात करूँगा जिसके बारे में भारतीय क्रिकेट टीम में हमेशा बात होती रहती हैं। उस महान खिलाडी का नाम संजू सैमसन हैं। संजू सैमसन भारतीय युवा टीम के लिए एक उभरता हुआ सितारा हैं, देखने को मिलते हैं। क्योंकि यह भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक अच्छे विकेटकीपर बैट्समैन हैं। अभी हाल ही में इनका सेलेक्शन उनडे क्रिकेट टीम में किया गया हैं। जिसके लिए यह  साउथ अफ्रीका मैच खेलने के लिए गये हैं। वहाँ पर अपनी बेटिंग से लोगों को प्रभावित किया क्योंकि वहाँ पर उन्होंने इतनी खतरनाक बेटिंग कि लोगों  बेटिंग देख कर हैरान हो गये साउथ अफ्रीका और इंडिया का मैच चल रहा था। तो वहाँ एक के बाद एक विकेट गिर रहे थे, मगर संजू सैमसन एक तरफ से विकेट को साधे हुए थे टीम के स्कोर को लड़ने भर का बना दिया।  चलिए इस महान खिलाडी के बारे में विस्तार पूर्वक वर्णन करते हैं।

Cricketer Sanju Samson Biography

संजू सैमसन का जीवन परिचय (Sanju Samson Biography in Hindi)

पूरा नामसंजू विश्वनाथ सैमसन
निक नामसंजू सैमसन
जन्म तिथि11 नवम्बर 1994
जन्म स्थान तिरुअनंतपुरम
पेशाक्रिकेटर
वर्तमान उम्र30 वर्ष
राशिकुम्भ राशि
धर्मईसाई
नागरिकताभारतीय
जर्सी नंबर 9
शौकगाना सुनना, क्रिकेट खेलना
पसंदीदा क्रिकेटरसचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली
विवाहित स्थितिविवाहित
IPL में किस टीम से खेलते हैं।राजस्थान रॉयलस
पसंदीदा खानासाउथ इंडियन खाना
सम्पतिअनुमानित 75 करोड़ हैं

संजू सैमसन कौन हैं

संजू सैमसन किसी भी व्यक्ति के द्वारा पहचान कराने के मोहताज नहीं है क्योंकि उन्हें भारत का प्रत्येक नागरिक उनके क्रिकेट के कारनामों से उन्हें जानता हैं। क्योंकि उनकी बेटिंग इतनी गजब की हैं कि लोग दूर-दूर से उनका मैच देखने के लिए आते हैं। संजू सैमसन भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यम क्षेत्र में उतरने वाले बैट्स मैन हैं। जो भारतीय टीम का एक उभरता हुआ सितारा हो सकता हैं। भले ही इनको भारतीय क्रिकेट टीम में कम मौका मिला हो मगर जब भी इन्हें मौका मिला इन्होंने अच्छा करने की पूरी कोशिश की हैं और अपनी  बेटिंग से लोगों का दिल जीता हैं। संजू सैमसन ऐसे खिलाडी हैं। जो बेटिंग के साथ -साथ विकेट कीपिंग भी करते हैं, और IPL में इनकी बेटिंग के तो सभी लोग दीवाने हैं। क्योंकि  जब यह बेटिंग करते हैं तो इनकी टेकनिक देखने वाली होती हैं एक सधा हुआ शॉट खेलते हैं। 

संजू सैमसन का जन्म कहां हुआ, प्रारंभिक जीवन

इस महान शख्सियत का जन्म सन् 11 नवम्बर 1994 में हुआ था और जन्म स्थान तिरुअनंतपुरम हैं। अगर इनके प्रारंभिक जीवन की बात कर ले तो वह भी एक मध्यम श्रेणी के परिवार में हुआ था और इनका जन्म एक ईसाई परिवार में हुआ था। अगर देखा जाए तो संजू सैमसन महानतम की श्रेणी में इनका नाम लिया जाता है, क्योंकि बेटिंग से लोगों का दिल जीत चुके हैं। मगर अपने व्यवहार से भी लोगों का दिल जीता हैं, जब संजू सैमसन को खेलने का मौका नहीं मिल रहा था। तब बाहर सी उनके फैंस ने उनका पूरा सपोर्ट किया, उन्हें भी खेलने का मौका मिलना चाहिए तो इससे लगता हैं कि उनका व्यवहार  लोगों के प्रति अच्छा ही हैं।

संजू सैमसन पत्नी, बच्चे एवं परिवार  

पिता का नामविश्वनाथ सैमसन
मम्मी का नामलीजी
पत्नी का नामचारुलता
बच्चेज्ञात नहीं

इनकी माता का नाम लीजी हैं। पिता का नाम विश्वनाथ हैं। इनके पिता दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल के रूप में कार्यरत हैं. इनकी पत्नी का नाम चारुलता हैं, जिन्होंने 2018 में शादी की थी। संजू सैमसन साउथ इंडियन में एक जगह थिरुवानंतपुरम् है वही पर रहते थे। अपने बाल्यकाल में वह अपने माता-पिता के साथ वहीं पर रहे। माता पिता ने इनके क्रिकेट खेलने की पसंद को देखते हुए उन्हें स्टेडियम में भर्ती करा दिया और वह वहाँ पर बहुत अच्छे से मेहनत करके क्रिकेट खेलने लगे।

संजू सैमसन की शिक्षा

जैसा कि आप लोग जानते हैं कि साउथ इंडियन के लोग अपने सभी कार्यों में अच्छे होते हैं उसमें से संजू सैमसन भी अपने क्रिकेट की प्रतिभा के लिए तो जाने ही जाते हैं मगर वह पढ़ाई में भी बहुत अच्छे थे। क्योंकि उन्होंने अपनी पढ़ाई स्नातक तक पूर्ण की हैं और फिर क्रिकेट में मन लगने के कारण वह पूरी तरह से क्रिकेट खेलने लगे। इनके स्कूल का नाम सेंट जोसेफ हाई सेकेंडरी स्कूल तिरुवंतपुराम केरल से अपनी शिक्षा पूरी की हैं।

संजू सैमसन का लुक

ऊँचाई170 सेंटीमीटर
आँखों का रंगकाला
कमर30 इंच
बालों का रंगकाला
शरीरिक मापसीना 38 इंच
वजन62 किलो ग्राम

संजू सैमसन के लुक्स के बारे में बात करें तो वह काफी आकर्षित लगते हैं, क्योंकि उनका व्यक्तित्व ही आकर्षित हैं। इनकी हाईट 170 सेंटीमीटर के आसपास और इनका चेहरे का रंग थोड़ा दबा हैं आँखें काली हैं।

संजू सैमसन की संपत्ति (Net Worth)

एक रिपोर्ट से यह कहा जा सकता हैं कि उनकी संपत्ति अनुमानित 75 करोड़ के आसपास हैं क्योंकि वह IPL बहुत समय से खेल रहे हैं और इंटरनेशनल भी मैच खेले हैं इससे देखा जा सकता है कि उनकी संपत्ति इतनी हो सकती हैं।

संजू सैमसन कार कलेक्शन

अगर देखा जाए तो संजू सैमसन को महेंद्र सिंह धोनी की तरह गाड़ियों का भी शौख हैं उनके पास बहुत सी गाडिया हैं। दो पहिया से लेकर चार पहिया तक।

संजू सैमसन पसंदीदा खिलाड़ी

संजू सैमसन ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि उनके पसंदीदा प्लेयर सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, क्रिस गेल आदि हैं। बॉलर में वह जहीर खान को पसंद करते हैं। अगर देखा जाए तो विकेट कीपिंग भी उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को देख कर ही सिखाना शुरू किया था।

संजू सैमसन का प्रथम श्रेणी करियर

अगर देखा जाए तो संजू सैमसन को क्रिकेट में दिलचस्पी थी इसलिए उन्होंने अपने करिअर की शुरुआत बहुत छोटे से ही कर दी थी, उन्हें विकेट कीपिंग के साथ साथ एक अच्छा बैटर भी बनना था इसलिए उन्होंने करिअर की शुरुआत अपने बाल काल से ही शुरू कर दी थी उनका करिअर इस प्रकार हैं।

उन्होंने केरल टीम की ओर से मैच खेला और अपने पहले ही मैच में उन्होंने शतक जड़ दिया और उससे टीम की यह कप्तानी भी कर रहे थे।

  • इनकी उम्र जब 15 साल थी तभी उनका रणजी में केरल की तरफ से सेलेक्शन कर लिया गया था।
  • 2012 में मलेशिया में अंडर-19 एशिया कप में इन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व किया हैं।
  • 2013 में UAE में एशिया कप हुआ वहाँ पर पाकिस्तान के खिलाफ इन्होंने शतक जड़ कर साबित कर दिया कि वह भी एक अच्छे बतौर बैट्समैन हो सकते हैं।
  • संजू सैमसन ने घरेलू क्रिकेट में अच्छा परफॉर्मेंस किया हैं। जिससे उन्हें सभी लोग पसंद करते हैं। और वह खुद कहते हैं की मैं क्रिकेट के लिए ही बना हूँ।

संजू सैमसन का आईपीएल करियर

  • उन्होंने अपने IPL करिअर की शुरुआत कोलकाता नाइट राइडर से किया था 2012 में।
  • फिर उसके बाद उनका चुनाव किंग 11 पंजाब में एक विकेटकीपर बैट्समैन के रूप में कर लिया गया मगर चोटिल के कारण वो खेल नहीं पाए।
  • 2014 में उनको राजस्थान रॉयल्स ने 4 करोड़ की बोली लगाकर खरीद लिया था। और तब से राजस्थान के खेमे से खेल रहे हैं।
  • राजस्थान रॉयल्स की तरफ से उन्होंने अच्छा खेल दिखाया हैं और अपनी बेटिंग से लोगों का दिल जीत हैं।
  • राजस्थान की टीम के साथ खेलते हुए उन्होंने काफी रन भी बनाए हैं। और सतक भी बनाए हैं।
  • राजस्थान की टीम की ओर सी वह 2024 में भि खेलने के लिए तैयार हैं।

संजू सैमसन का इंटरनेशनल करियर

संजू सैमसन का इंटरनेशनल करिअर कुछ खास नहीं हैं क्योंकि इन्हें इंटरनेशनल मैच बहुत कम खेलने को मिले हैं तो अगर हम उनके इंटरनेशनल करिअर की बात कर ली तो अभी हाल ही में वह साउथ अफ्रीका में  वन डे मैच खेलने के लिए गये हैं। वहाँ पर उन्होंने शतक मार कर यह साबित कर दिया कि वह भी टीम के लिए मैच खेल सकते हैं वह भी इंटरनेशनल मैच खेलने के हकदार हैं।.

  • अपना T20 मैच का डेब्यू ज़िम्बाब्वे के खिलाफ किया था 2015 में।
  • वन डे मैच का डेब्यू श्री लंका के खिलाफ किया था 2021 में।
  • उन्होंने अपना आखिरी T20 मैच 2021 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था तब से उनको मौका नहीं मिला।

संजू सैमसन का शतक

हाल ही में 2023 के दिसंबर में साउथ अफ्रीका में हो रहे मैच में संजू सैमसन को नामित किया गया है। वहाँ पर खेलते हुए संजू सैमसन ने 100 मार कर यह साबित कर दिया कि वह भी बतौर विकेट बैट्समैन के रूप में उभर कर आ सकते हैं।

संजू सैमसन उपलब्धि

  •  संजू ने अपने IPL में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ खिलाडी का पुरस्कार दिया गया था।
  • और 2023 में इंडिया साउथ अफ्रीका मैच में उन्होंने शतक मारा तब उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

संजू सैमसन 2024 ताज़ा खबर

संजू सैमसन की 2024 के लिए चर्चा इसलिए हो रही हैं क्योंकि 2024 में T20 वर्ल्ड कप होना हैं। और उस वर्ल्ड कप में टीम को चयनित करना हैं और तभी संजू ने अपनी बैटिंग से यह साबित कर दिया कि वह भी T20 कप के लिए नामित होने के हकदार हैं इसलिए इनकी चर्चा पूरे देश में होने लगी अब देखा यह जाता हैं कि 2024 वर्ल्ड कप में इनका सेलेक्शन किया जाता हैं कि नहीं।

होमपेजयहां क्लिक करें

FAQ

Q : संजू सैमसन कौन हैं?

Ans : भारतीय क्रिकेटर।

Q : संजू सैमसन की पत्नी का क्या नाम है?

Ans : चारुलता।

Q : संजू सैमसन के पिता का क्या नाम हैं?

Ans : विश्वनाथ।

Q : संजू सैमसन 2023 में हो रही सीरीज इंडिया और साउथ अफ्रीका में सेलेक्शन हुआ हैं?

Ans : हाँ।

Q : संजू सैमसन की वर्तमान उम्र क्या हैं?

Ans : 30 वर्ष

अन्य पढ़ें –

More on Deepawali

Similar articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here