Boxing Day Test: आखिर क्या है बॉक्सिंग डे टेस्ट का इतिहास, क्यों हो रही है इसकी चर्चा और क्यों मनाते हैं बॉक्सिंग डे

पिछले लंबे समय से सोशल मीडिया, समाचार पत्र और न्यूज़ चैनल में एक चीज की काफी चर्चा हो रही है वह है बॉक्सिंग डे टेस्ट की। जी हां! आपने सही सुना। हम बात कर रहे हैं बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के बारे में, जो की ट्रेंडिंग टॉपिक में चल रहा है। ट्रेंडिंग टॉपिक होने के बावजूद कई लोग यह नहीं जानते हैं कि, आखिर इस टेस्ट को इतना खास क्यों माना जा रहा है। हो सकता है कि, यह सवाल आपके मन में भी आया हो कि, आखिर क्यों बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच की इतनी ज्यादा चर्चा हो रही है और आखिर इसका नाम कैसे पड़ा और इसकी इंपॉर्टेंस क्या है। सभी जानकारी आपको इसी आर्टिकल मे मिलेगी।

Boxing Day Test match

बॉक्सिंग डे क्या है

पूरी दुनिया में हर साल 25 दिसंबर के दिन क्रिसमस का त्यौहार बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। क्रिसमस के मौके पर लोग एक दूसरे के साथ मुलाकात करते हैं। वही सांता क्लोस के द्वारा छोटे-छोटे बच्चों को इनाम का वितरण भी किया जाता है। क्रिसमस के अगले दिन अर्थात 26 दिसंबर को ऐसे लोगों को गिफ्ट देने का चलन है जो त्योहार के दिन छुट्टी नहीं लेते हैं और काम करते हैं। इसी चलन की वजह से इसे बॉक्सिंग डे के नाम से जाना जाता है।

क्या है बॉक्सिंग डे का इतिहास

साल 1950-51 के आसपास में ऑस्ट्रेलिया में एसेज सीरीज में पहली बार बॉक्सिंग डे टेस्ट की स्टार्टिंग हुई थी। आप जानते ही हैं कि, टेस्ट मैच 6 दिन के होते हैं और बीच में एक दिन का ब्रेक भी लिया जाता है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच का यह मुकाबला 22 से लेकर के 27 दिसंबर के बीच में खेला गया था और मैच की शुरुआत होने के चौथे दिन बॉक्सिंग डे पड़ा था। 1980 के पश्चात ऑस्ट्रेलिया की टीम हर साल बॉक्सिंग डे पर टेस्ट खेलने मैदान में उतरती है।

बॉक्सिंग डे क्यों मनाया जाता है

बॉक्सिंग डे को कई वर्षों से यूके और आयरलैंड में एक सार्वजनिक अवकाश के रूप में मनाया जाता है। इस दिन क्रिसमस के तुरंत बाद, लोग अपने परिवार के साथ समय बिताते हैं। यूके में, नौकरीदारों को उपहार दिया जाता है और वे अपने परिवार के साथ खुशी और उपहारों का आनंद लेते हैं। इसी दिन को जर्मनी, हंगरी, नीदरलैंड, और पोलैंड जैसे कई यूरोपीय देशों में सेकंड क्रिसमस डे के रूप में मनाया जाता है।

बॉक्सिंग डे के दिन क्या होता है

यूके में, इस दिन लोग फुटबॉल मैच देखने के लिए जाते हैं, जो एक पुरानी परंपरा है। यदि कोई व्यक्ति मैच नहीं देख रहा है, तो वह खरीदारी करता है, क्योंकि इस दिन कंपनियां कई ऑफर प्रदान करती हैं। कई लोग क्रिसमस के दिन बहुत सारा खाना बनाते हैं और बॉक्सिंग डे के दिन इसे समाप्त करते हैं।

बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच 2023

बताना चाहते हैं की बॉक्सिंग डे पर चार टीमें टेस्ट मैच खेलने के लिए मैदान में उतरती है। इन चारों टीमों के नाम साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया है। हालांकि इस बार चार टीम नहीं बल्कि 6 टीम मैच खेलेंगी, क्योंकि दो टीम बढ़ चुकी है। यह दो टीम एक तो भारत है और दूसरी पाकिस्तान है अर्थात भारत और पाकिस्तान भी अबकी बार बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेलेंगे। हर साल अनिवार्य रूप से ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीम बॉक्सिंग डे पर टेस्ट मैच खेलने के लिए मैदान में जाती है और इस साल भी दोनों ही टीम के मुकाबले दर्शकों को देखने को मिलेंगे। बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत सबसे पहले हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान की टीम के साथ होगी। वहीं भारत की भिड़ंत साउथ अफ्रीका के साथ होगी। हमारी भारतीय टीम के द्वारा इस मैच से सीरीज की शुरुआत की जा रही है, वहीं पाकिस्तान तीन टेस्ट मैच की सीरीज के दूसरे मैच में खेलेगा।

सिडनी और सेंचुरियन में बॉक्सिंग डे टेस्ट

ऑस्ट्रेलिया की टीम के द्वारा सिडनी के क्रिकेट ग्राउंड का चुनाव बॉक्सिंग डे के लिए कर लिया गया है और हर साल जो मेजबान टीम होती है वह सिडनी में किसी न किसी टीम के साथ यहां पर 26 दिसंबर अर्थात बॉक्सिंग डे पर टेस्ट मैच खेलने के लिए उतरती है। इस प्रकार से आपने यह भी जाना कि, हर साल 26 दिसंबर को बॉक्सिंग डे मनाया जाता है। इसी प्रकार से साउथ अफ्रीका में सेंचुरियन को बॉक्सिंग डे टेस्ट के आयोजन के लिए सिलेक्ट किया गया है।

होमपेजयहां क्लिक करें

अन्य पढ़ें –

More on Deepawali

Similar articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here