Who is Bharat Jain: भीख मांगकर बना करोड़पति, मुंबई में है उसका खूबसूरत घर

हम में से बहुत लोगों ने बस, ट्रेन या सड़कों पर भिखारी को भीख मांगते देखा है। उनकी गरीबी देखकर, लोग उन्हें पैसे दे देते हैं। लेकिन शायद आपको पता नहीं होगा कि कुछ भिखारी ऐसे भी हैं, जिनके पास बहुत पैसे होते हैं। जी हां, सच में। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि दुनिया का सबसे अमीर भिखारी भारत में ही है। आज हम आपको भरत जैन के बारे में बता रहे हैं, जो मुंबई में रहते हैं और बहुत पैसे वाले हैं।

Who is Bharat Jain
Who is Bharat Jain

कौन है भरत जैन

मुंबई में रहने वाले भरत जैन को दुनिया का सबसे ज्यादा पैसे वाला भिखारी माना जाता है। जी न्यूज़ के अनुसार, वह विश्वभर में इस खिताब के लिए जाने जाते हैं। भरत जैन मुंबई की रास्तों पर भीख मांगते हुए मिलते हैं। वित्तीय कठिनाइयों की वजह से उन्होंने पढ़ाई पूरी नहीं की। उनकी शादी हो चुकी है और उनके परिवार में उनकी पत्नी, दो बच्चे, एक भाई और उनके पिता शामिल हैं।

करोड़पति भिखारी की कहानी

विश्व में कुछ लोग ऐसे हैं, जिन्होंने भीख मांगने से अपार धन संचय किया है। इस कड़ी में सबसे आगे भरत जैन का नाम उभर कर आता है। मुंबई के व्यस्त इलाकों छत्रपति शिवाजी टर्मिनस और आजाद मैदान में उनका भीख मांगने का नियमित काम है। आश्चर्यजनक रूप से, उनके पास मुंबई और पुणे में अनेक मूल्यवान संपत्तियां और दुकानें हैं। और तो और, भरत जैन के बच्चे एक प्रतिष्ठित कॉन्वेंट स्कूल में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।

भीख मांगकर बने करोड़पति व्यवसायी

भरत जैन, मुंबई में 1.20 करोड़ रुपये मूल्य के फ्लैट में निवास करता है। इसके साथ ही, उन्होंने अपने व्यवसाय की भी शुरुआत कर दी है। भीख मांगने के जरिए उन्होंने करोड़ों की संपत्ति इकट्ठी की है। परिवार के सदस्यों के बार-बार मना करने के बावजूद भी वह भीख मांगना नहीं छोड़ रहे हैं।

भरत जैन की पारिवारिक जानकारी

भरत जैन का परिवार उनकी पत्नी, दो बेटे, एक भाई, और पिता से मिलकर बना है। वह माहवार भीख मांग कर तकरीबन 75 हजार रुपये तक की रकम इकट्ठा कर लेते हैं। यदि प्रतिदिन की गणना की जाए तो उनकी आमदनी करीब 2,500 रुपये प्रतिदिन बैठती है, जो कि सालाना 9 लाख रुपये तक पहुँचती है। इस लिहाज से, भरत जैन की भीख मांगकर होने वाली कमाई एक औसत व्यक्ति की सालाना आय से भी ज्यादा है।

कितनी है भरत जैन की संपत्ति

भरत जैन के पास कुल संपत्ति की बात करें तो वो 8.50 करोड़ रुपये से भी अधिक है। इसमें उनकी भीख से होने वाली कमाई के साथ-साथ उनके व्यवसाय से आने वाली आय भी शामिल है। मुंबई के परेल इलाके में भरत का एक 2 BHK फ्लैट है। इसके अलावा, ठाणे में उनकी दो दुकानें हैं, जिनसे वो हर महीने तकरीबन 50,000 रुपये किराया कमाते हैं। भरत जैन की इस कमाई ने उनके परिवार के जीवन स्तर को काफी ऊंचा कर दिया है।

Other links –

More on Deepawali

Similar articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here